23 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

धूमधाम से मनाया गया वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव

मधुबनी : नगर के भूप नारायण सिंह कॉलोनी स्थित एक निजी होटल के सभागार में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव दीप प्रज्ज्वलित कर और बाबू वीर कुंवर सिंह के तैलचित्र में पुष्प अर्पित कर किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर कुंवर सिंह मंच के प्रमंडलीय सयोजक देवेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मुन्ना चौधरी ने किया। उन्होने अध्यक्षता करते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह के संघर्ष और प्राकर्म की गाथा सुनाते हुए कहा की 1857 का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम भारत के इतिहास में अजादी की पहली लड़ाई के नाम से जाना जाता है।

इस पहली लड़ाई के वीर योद्धा थे 80 साल के वीर कुंवर सिंह। इन्होंने भोजपुर की धरती पर अंग्रेजी शासकों के छक्के छुड़ा दिए थे। अंग्रेजों की लाख कोशिश के बावजूद भी भोजपुर लंबे समय तक स्वतंत्र रहा, इसलिए 23 अप्रैल का दिन उनके विजयोत्सव के रूप में मनाया जाता है। वही कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधान पार्षद और जदयू नेता विनोद कुमार सिंह ने बाबू वीर कुंवर सिंह को याद करते हुए कहा की वीर कुंवर सिंह आजादी के महानायक थे। असल में आजादी की बिगुल वही से फुकी गई थी।

swatva

वर्षो की गुलामी और अँग्रेजी शासन की कुरर्ता उस समय अपने चरम पर थी, तब बाबू वीर कुंवर सिंह ने उस अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ तलवार उठाई और आजादी के नारे को बुलंद किया। पूर्व विधान पार्षद ने जगदीशपुर में अयोजित गृह मंत्री के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा की अगर यह कार्यक्रम गृह मंत्री दिल्ली में करते, तो बाबू वीर कुंवर सिंह के बारे में पूरे देश को जानने को मिलता और इससे पूरे बिहार में और खुशी का माहौल बनता।

वही कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ समाजसेवी बैजू सिंह ने कहा की बाबू वीर कुंवर सिंह न सिर्फ क्षत्रिय समाज बल्कि पुरे बिहार और देश के गौरव है। इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विमल कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सन्नी सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सन्नी सिंह ने बिहार सरकार के मांग करते हुए कहा की वीर कुंवर सिंह जयंती पर प्रदेश भर में छुट्टी होना चाइए।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित निवर्तमान वार्ड पार्षद मनीष सिंह, रनवीर कुमार सिंह, बचनू मण्डल, अविनाश कुमार सिंह, गॉड सिंह, संजीव सिंह, सुमित कुमार सिंह, अमित सिंह, सुमन सिंह, प्रेम सिंह, आदित्य सिंह, अमन सिंह, विकास राठौर, गौरव सिंह, लक्की सिंह, शशि सिंह, पंकज सिंह, प्रभात कुमार सिंह, गोलू सिंह, ऋषिकेश सिंह, राकेश कुमार सिंह, हरेराम योगाचार्य और दर्जनों वीर कुंवर सिंह मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एसडीएम बन गए शिक्षक, पेश की अनूठी मिसाल

मधुबनी : ऊपर की इस तस्वीर में ये जो शिक्षक आपको सरकारी विद्यालयों में पढ़ाते नजर आ रहे हैं, वो दरअसल कोई शिक्षक नहीं बल्कि मधुबनी के सदर एसडीओ अश्वनी कुमार हैं। आज जब अचानक क्षेत्र भ्रमण पर वो निकले, तो स्कूल पहुंचकर छात्रों के बीच क्लास रूम में जाकर गणित पढ़ाने लगे। छात्रों को भी काफी अच्छा लगा। कुछ देर तक ऐसा लगा की एक शिक्षक मग्न होकर छात्रों को पढ़ा रहा हैं।

छात्र भी मग्न होकर पढ़ रहे थे। वाकई इस तरह के दृश्य काफी कम देखने को मिलता हैं। एसडीओ मधुबनी ने एक नजीर पेश किया हैं। यह काफी उत्कृष्ट और अविश्वसनीय क्षण रहा इस वर्ग में पढ़े रहे छात्र/छात्रों को हमेशा अपनी पूरी जिदंगी में ये दृश्य याद रहेगा की एक दिन हम लोग क्लास में बैठकर पढ़ रहे थे, तब अचानक एसडीओ सर आए और हमलोगों को गणित पढ़ाने लगे। यह वाक्या उन सभी शिक्षको के लिए एक प्रेरणा देगी, जो शिक्षक के रूप में समाज के बीच अपनी सेवा दे रहे हैं।

वे शिक्षक जो स्कूल में पढ़ाते हैं, उन्हें अपनी पूरी दृढशक्ति से अपना कर्तव्य का निर्वाहन करना चाहिए और बच्चो को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। इस तरह की वाक्या के बाद उम्मीद हैं, यह दृश्य उन सभी शिक्षको और छात्रों के लिए प्रेरणादायक होगी।

स्कूल स्कूल होता हैं, चाहे वह प्राइवेट स्कूल हो या सरकारी स्कूल सभी एक समान हैं और उसमे पढ़ने वाले सभी बच्चे भी एक समान हैं। यदि समाज में सरकारी स्कूलों के प्रति सभी शिक्षक ऐसी ही पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें, तो पूरे देश के भीतर और नीति आयोग की रिपोर्ट में भी बिहार की शैक्षणिक गुणवत्ता का डंका बजेगा और हम सभी को अपने राज्य, गांव, जिला और प्रदेश पर गर्व होगा।

माकपा पार्टी के जिला कमिटी की हुई बैठक, दो दिवसीय जयनगर में होगा आयोजित

मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमिटी जयनगर की बैठक कॉमरेड उपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में संपन हुआ। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा है कि 25 मई 22 तक आँगनवाड़ी लम्बित बहाली प्रकिया पूरा करना सुनिश्चित करें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अन्यथा प्रदर्शन किया जाएगा।

वहीं, बैठक में 16 मई 2022 को अनुमंडल कार्यालय पर बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी जयनगर, किसानों के निजी जमीन से बालू खनन करने पर प्रसाशन द्वारा बेवजह परेशान करने के सवालों को लेकर टैक्टर, बैल गाड़ी से आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस बैठक में पार्टी जिला कमिटी सदस्य सह वरिष्ठ किसान नेता राम जी यादव, जिला कमिटी सदस्य शशिभूषण प्रसाद, पवन कुमार यादव, उमाशंकर प्रसाद, उर्मिला देवी, कृष्ण देव यादव, कुमार राणा प्रताप सिंह उपस्थित थे।

दो दिवसीय एमएसयू का राष्ट्रीय अधिवेशन डी.बी. कॉलेज में हुआ शुरू

मधुबनी : आज दिनांक 23 अप्रैल 2022 को मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन का दो दिवसीय 4था राष्ट्रीय अधिवेशन डी.बी. कॉलेज, जयनगर में आयोजन किया गया है। अधिवेशन के प्रथम दिन, प्रथम सत्र के में कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप मैथील, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन मैथील, मिथिलावादी पार्टी के संयोजक संतोष मिश्रा और राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अनुपम झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

दूसरे सत्र में संगठन के विचारधारा, राजनीतिक रास्तों एवं कार्य करने के बारे में स्पष्टता दिया गया, जिसमें वक्ताओं के रूप में महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम झा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और जिला परिषद धीरज कुमार झा, दरभंगा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार और पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार उपस्थित थे। एमएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन ने कहा की एमएसयू ने जो मिथिलावाद का अलख जगाया है, उससे मिथिलावादी पार्टी सशक्त राजनीतिक विकल्प देगी।

वहीं, एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन आगामी 2024-2025 के चुनावी लड़ाई में मिथिलाबाद का चेहरा प्रमुखता से आगे आयेगा, जिसके लिए अभी से सभी कार्यकर्ता को कम से कम 12 घण्टा संगठन के लिए काम करना होगा। वहीं, एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन मैथील ने कहा कि इस बार मिथिला स्टूडेंट यूनियन अन्य जिला जो मिथिला क्षेत्र मे आते है, उन सभी जिला मे दरभंगा मधुबनी के तरह ही इन सभी जिला में भी एमएसयू इसी तरह मजबूत होगी।

वहीं, एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप मैथील ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा 5 अगस्त 22 को मिथिला में बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार दिलाने के लिए मधुबनी में एक बड़ा आनंदोलन किया जाएगा। वहीं, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुपम झा ने कहा कि मिथिला आंदोलन में महिला को आगे लेकर आयेंगी और इस लड़ाई में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ के संगठन को मजबूत करेगी। वहीं, एमएसयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रिये रंजन पांडे न कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन इस बार मजबूती से सभी नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम का चुनाव मजबूती से लड़ेगा और पंचायती चुनाव के तरह ही इस चुनाव मे भी मिथिलावाद का झंडा मजबूत होगा।

वहीं, एमएसयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धीरज कुमार झा ने कहा कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में क्षेत्र के तमाम सामाजिक और सांगठनिक गतिविधियों से सरोकार रखने वाले नौजवानों के सँग मिथिला क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने सम्बंधित जैसे विषयों पर गहन वैचारिक, रणनीतिक, एवं राजनीतिक विमर्श का उद्देश्य मिथिला का सम्पूर्ण विकास है। इस कार्यक्रम के आयोजक ऋषि कुमार जिला कॉलेज प्रभारी ने कहा कि आज राष्ट्रीय इकाई का अधिवेशन डी.बी. कॉलेज, जयनगर आयोजन हुआ आये सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार आने वाले समय में मिथिला में केवल मिथिलावाद चलेगा यहां से हमलोग संकल्प लेते हैं।

वहीं, एमएसयू के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा ने कहा कि आगामी आने वाले सभी पंचायतों में अपना व्हाटसअप ग्रुप बनाया जायेगा। जिससे हमारे संगठन का नीति, हमारा विचारधारा आम लोगो तक इस माध्यम से पहुचायेंगे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन मधुबनी जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमन ने किया। इस कार्यक्रम मे संगठन के प्रवेश झा, जय प्रकाश झा, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष नीतीश मिश्रा, मयंक विश्वास, अभिजीत कश्यप, सुमित मौबेहटिया, नीरज भारद्वाज, गोपाल, अमित, शशि, कृष्णा पंडित, नवीन सोनी, अरविंद कुमार, अनिश चौधरी और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here