शांति समिति की बैठक में त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील
नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में होली त्योहार को शांतिपूर्ण और साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तरीय सम्मानित शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई। उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों से फिडबैक प्राप्त किया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी रोस्टर के अनुसार सभी 187 पंचायतों में विशेषकर महादलित टोलों में नशाबंदी को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
पूर्व में जिस स्थल पर होली पर घटना हुई वहां पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि होली को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाना है। अपने क्षेत्र में सभी नागरिकों को इसको शेयर कर दें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शांति रहेगी तो विकास तीव्र गति से होगा।
उन्होंने बताया कि सरकार से स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए 15 करोड़ का फंड प्राप्त हुआ है। इससे 12 बेड का आईसीयू, डिजिटल पायथोलोजी लैब आदि का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि होली पर विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए बाहर से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल आ रहा है। सादे लिवास में भी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। होलिका दहन के समय में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। शांति समिति के सदस्य भी अपने-अपने क्षेत्रों में लागातार निगरानी करेंगे। विभिन्न पंचायतों के संबंध में असमाजिक तत्वों की सूची प्राप्त हुई है जिसपर लागातार छापामारी की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम ने शांति समिति की बैठक में बोली कि कहीं से भी घटना घटेगी तो संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जबरदस्ती किसी पर रंग, अबीर नहीं लगाना है। अश्लील/उत्तेजक होली गाने पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। सभी डीजे संचालक संबंधित थाना में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रशासन सतर्क है। कोई भी शराब का सेवन नहीं करे। शांति व्यवस्था कायम करने में सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है। यह होली दो साल के बाद बड़े पैमाने पर मनायी जा रही है।
झुमटा के प्रतिनिधित्व करने वाले 05 व्यक्तियों का नाम, मोबाईल नम्बर और आधार नम्बर जमा करना होगा। शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि होलिका दहन 17 मार्च को रात्रि 12ः10 बजे से शुरू होगा। सब-ए-बारात और होली के अवसर पर सभी गाडि़यों का सघन जॉच किया जायेगा। लहेरियाकट बाइकर चलाये जाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। जिले के सभी बॉडर्र एरिया में 24 घंटे निगरानी की जा रही है। सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है।
शांति समिति की बैठक में पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद, डॉ0 श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, उपेन्द्र कुमार एसडीपीओ, श्री मुकेश कुमार साहा एसडीपीओे पकरीबरावां, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, जीतेन्द्र पासवान जिला कोषाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष लोजपा, मो0 शकील अहमद, शत्रुहन प्रसाद शर्मा, मो0 नन्हु, हरिकृपाल, मो0 इम्तियाज अंसारी, मो0 अनु अहमद, मो0 मसीहउद्दीन, अफरोजा खातुन आदि सामाजिक/शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
दिव्यांगों का ऑफलाइन यूआइडी कार्ड निर्माण की तिथि निर्धारित
नवादा : जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में ऑफलाइन प्रमाणिकृत दिव्यांगजनों का न्क्प्क् कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है। यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के मद्देनजर अगस्त 2022 तक सभी प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों को शत्-प्रतिशत यूडीआईडी देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर दिनांक 23.03.2022 से 30.03.2022 तक की तिथि निर्धारित की गई है।
हिसुआ प्रखंड कार्यालय परिसर एवं नरहट प्रखंड कार्यालय परिसर में 23.03.2022 को, अकबरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर एवं कौआकोल प्रखंड कार्यालय परिसर में 24.03.2022 को, वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर एवं काशीचक प्रखंड कार्यालय परिसर में 25.03.2022 को, नवादा सदर प्रखंड कार्यालय परिसर एवं नारदीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में 26.03.2022 को, मेसकोर प्रखंड कार्यालय परिसर एवं गोविन्दपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में 28.03.2022 को, रजौली प्रखंड कार्यालय परिसर एवं सिरदला प्रखंड कार्यालय परिसर में 29.03.2022 को एवं पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय परिसर एवं रोह प्रखंड कार्यालय परिसर में 30.03.2022 को ऑफलाइन प्रमाणिकृत दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु आवशयक दस्तावेज यथा – दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, फोटो एवं उनकी विवरणी दिव्यांगजनों से प्राप्त किये जायेंगे।
आवासीय एवं पहचान से संबंधित भारत सरकार/बिहार सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र यथा-मतदाता पहचान पत्र, विद्यालय पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार, पैन कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि अथवा किसी सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होंगे। शिविर में प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों के यूडीआईडी बनाने हेतु वांछित दस्तावेजों का सत्यापन शिविर में प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन साक्तिकरण कोषांग, नवादा द्वारा किया जायेगा।
यूडीआईडी बनाने हेतु अंतिम रूप से पोर्टल पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा जिसके लिए प्रति लाभार्थी शुल्क दस रूपये निर्धारित है। वैसे प्रमाणीकृत दिव्यांगजन जो शिविर में आने में असमर्थ हैं, उनका आवेदन विकास मित्र द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नवादा में समर्पित किया जायेगा।शिविर का समय पूर्वा0 10ः00 बजे से अप0 05ः00 बजे तक होगा। शिविर स्थल पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।
विधान परिषद् चुनाव के लिये नामांकन के अंतिम दिन तक 10 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
नवादा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत प्रेस नोट के आलोक में निर्वाचन कार्यक्रम संचालित हो रहा है। 16 मार्च 2022 बुधवार को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है। 03ः00 बजे अप0 तक अबतक कुल 10 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकण पत्र चार सेट में यश पाल मीणा जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी को हस्तगत कराया।
14.03.2022 को श्रीमती निविदिता, कांग्रेस पार्टी, दिनांक 15.03.2022 को श्री श्रवण कुमार कुवाहा राजद (राष्ट्रीय जनता दल), मो0 शमीम उद्दीन निर्दलीय, श्री अशोक कुमार निर्दलीय, दिनांक 16.03.2022 को श्री अशोक कुमार निर्दलीय, श्री राजनिति कुमार पासवान निर्दलीय, श्री श्रवण कुमार निर्दलीय, श्री मनीष कुमार रंजन निर्दलीय, श्री सलमान रागीव जदयू (जनता दल यूनाईटेड), श्री अशोक कुमार निर्दलीय जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के पास नामांकण दर्ज कराया गया।
नाम निर्देशन की संवीक्षा की तिथि 17 मार्च 2022 निर्धारित है और अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2022 सोमवार है। मतदान की तिथि 04 अप्रैल 2022 सोमवार को होगी, मतदान का समय 08ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः00 बजे अप0 तक निर्धारित है, मतगणना की तिथि 07 अप्रैल 2022 बृहस्पतिवार निर्धारित है। 11 अप्रैल 2022 सोमवार को निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करा लिया जायेगा। सभी उम्मीदवारों को आर्दश आचार संहिता के बारे में जानकारी दी गयी है।
होली व शब-ए-बारात को ले 243 स्थानों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान
नवादा : होली त्योहार और शब-ए-बारात को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है । होली का त्योहार इस वर्ष 17 मार्च से 20 मार्च 2022 तक मनाया जायेगा। होली त्योहार को शांतिपूर्ण तथा भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। होली और शब-ए-बारात को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जिलाधिकारी यश पाल मीणा एवं एसपी डीएस सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत जिले के 243 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर अपने दायित्व का निर्वहण करने का निर्देश दिया है। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त फोटो, व्हाट्सएप नम्बर पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असमाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित है। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। जिले में विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से होली मनाने के लिए जिले में बाहर से काफी संख्या में सीआरपीएफ, महिला बटालियन के साथ आये हैं। सादे लिबास में पुलिसकर्मी शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे। सभी पदाधिकारियों को पूरी तरह चौकस रहने का निर्देश दिया गया है।
विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह व मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार रहेंगे। सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में शांतिपूर्वक होली पर्व संपन्न कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की हैं। जिले की हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है।
जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ0 कारी प्रसाद महतो व इंस्पेक्टर रामवचन कुमार रहेंगे। नियंत्रण कक्ष 17 से 20 मार्च 2022 तक 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा। सभी शिफ्टों में कई पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। नियंत्रण कक्ष के लिए दंगा नियंत्रण कंपनी, वज्रवाहन की प्रतिनियुक्ति की गई है। अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अग्निशाम दस्ता को हर समय तैयार रखेंगे, ताकि आपात स्थिति में ससमय नियंत्रण किया जा सके। विद्युत संबंधी समस्या से निबटने के लिए फ्यूज काल सेंटर की स्थापना की गई है।
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जीवन रक्षक दवाओं के साथ, एंबुलेंस को चिकित्सा दस्ता के साथ नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करें। साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे चिकित्सा दल सक्रिय और सजग रहेंगे। जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में 17 से 20 मार्च 2022 तक मेडिकल कैम्प लगाया जायेगा। उत्तेजक और अश्लील होली गायन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। सभी मोटरसाईकिल और गाडि़यों को सघन जांच करने का निर्देश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी सार्वजनिक भवनों, नदी, जंगल, खेत-खलिहान आदि में सघन जांच अभियान चलायें। सभी ठिकानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है। सभी एसडीएम व एसडीपीओ तथा उत्पाद अधीक्षक को 24 घंटे संदिग्ध स्थलों पर छापामारी करने का निर्देश दिया गया है
पांच साल के गमशुदा बच्चे की लाश शौचालय की टंकी से बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के ज्यूरी से 48 दिनों से लापता 5 वर्षीय बच्चे की लाश निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी में मिली। लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ज्यूरी गांव के मोहम्मद वाहिद के 5 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अबू तालिब के रूप में हुई है जो विगत 28 जनवरी से लापता था।
लाश देखने से प्रतीत हो रहा है कि बच्चे की हत्या कई दिन पूर्व कर लाश को टंकी मे फेंक दिया गया है। परिजनों ने बताया कि उसके अपहरण की प्राथमिकी पकरीबरावां थाने में दर्ज कराई गई थी। मोहम्मद अबू के पिता ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही उनका बच्चा आज तक बरामद नहीं हो सका और आज उसकी लाश बरामद हुई।
उन्होंने कहा कि वो इस मामले में कई बार थानों का चक्कर काटते रहे मगर पुलिस ने केवल इस मामले में अनुसंधान जारी की बात कही। इस दौरान वह नवादा पुलिस कप्तान से भी कई बार मिले वहां से भी अनुसंधान जारी रहने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि एसपी से उन्होंने गुहार लगाई थी कि इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया जाए ताकि उनके बच्चे की जल्द से जल्द बरामदगी की गुहार लगायी थी लेकिन परिणाम ढाक का तीन पात साबित हुआ।
परिवार कई दिनों तक थाने और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काटता रहा मगर उन्हें कुछ सफलता हासिल नहीं हुई। एक सप्ताह से ज्यादा दिन पूर्व किसी अज्ञात नंबर से फिरौती के लिए फोन भी मृतक के पिता के मामा पर आया था, जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी थी और गुरुवार को जब गांव के बच्चे घर के समीप खेल रहे थे तो शौचालय की टंकी में एक लाश की बात ग्रामीणों को बताई गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने उस बच्चे की पहचान की।
घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को शौचालय की टंकी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भिजवाया। लाश मिलने के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है और गम का माहौल भी कायम हो गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पुलिस की कार्रवाई किस तरह से चल रही थी कि 48 दिन के बाद भी बच्चे का कोई अता पता नहीं लगा सकी?
जाम छलकाना पड़ेगा महंगा, ब्रेथ एनालाइजर से हो रही जांच
नवादा : होली को ले जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है। अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नही। पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अगर आप चोरी-छिपे शराब पी रहे हैं तो शराबियों को पकड़ने के लिए ब्रेथ एनालाइजर से विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस मुंह सूंघ रही है। ऐसे में अगर आपने शराब पी रखी है तो कार्रवाई होनी तय है।
नगर थानाध्य्क्ष विजय सिंह के अनुसार ब्रेथ एनालाइजर मशीन का उपयोग हर चौक-चौराहों के साथ महत्वपूर्ण पथों पर किया जाएगा। शक होने पर वाहन चालक के मुंह के गंध की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की जाएगी। इससे शरीर में अल्कोहल की मात्रा पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि जिले में पुलिस प्रशासन होली पर होने वाले हुड़दंग को लेकर अलर्ट मोड पर है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। ऐसे में होली पर्व में शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस काफी एक्टिव मोड में काम कर रही है। पुलिस की ओर से लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
चार लीटर शराब के साथ गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बुधवार की देर शाम इंटर विद्यालय के पास जंगल से शराब लेकर आ रहे धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एक युवक के जंगल की ओर से शराब लेकर अकबरपुर की ओर आने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आलोक में अनि मो सहरोज अख्तर के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया. इंटर विद्यालय के पास खेत की ओर से आ रहे युवक को पकड़ थैले की तलाशी में चार लीटर महुआ शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान पचरुखी गांव के महेश रविदास के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
विद्यालय से चावल की हुई चोरी
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्णा भदौर से 26 बोरे में रखा 13 क्विंटल चावल की चोरी हो गई।घटना की शिकायत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामबालक चौधरी ने थाने में दर्ज करायी है।
प्रभारी चौधरी ने बताया कि विद्यालय के दो कमरों में चावल रखा हुआ था।एक कमरे में मध्याह्न भोजन का चावल था और दूसरे कमरे में वितरण का चावल रखा था।शनिवार 12 मार्च को विद्यालय बंद होने तक सब कुछ ठीक था।सोमवार 14 मार्च के दस बजे जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि जिस कमरे में वितरण का चावल रखा था,उसका ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है।अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा हुआ 13 किवंटल चावल गायब है। घटना के बाद थाने में आवेदन दिया गया है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि चावल चोरी होने का आवेदन प्रभारी प्रधाना ध्यापक द्वारा मिला है, एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।जिसका कांड संख्या 66/2022 है। उन्होंने कहा जल्द ही चोरी मामला का उद्भेदन कर लिया जायेगा।