आरपीएफ ने डाउन अमृतसर एक्सप्रेस से 677 पीस टेट्रा पैक बरामद, दो गिरफ्तार
आरा : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर डाउन अमृतसर पटना एक्सप्रेस के कोच नंबर एम-3 से कल रात्री आरपीएफ ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया तथा दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब माफिया प्रमोद कुमार पटना जिला के गर्दनीबाग थानान्तर्गत यारपुर मोहल्ला निवासी महेश चौधरी का पुत्र है जबकि दूसरा रजनीकांत नालंदा जिले के राजगीर थानान्तर्गत राजगीर पुरानी पेट्रोल पंप निवासी संजय प्रसाद का पुत्र है।
आरपीएफ के जवान ने प्रमोद कुमार के पास से 180 एमएल का 311 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद किया है, वही रजनीकांत के पास से 180 एमएल का 465 पीस टेट्रा पैक बरामद किया गया है। जिसकी मार्केट वैल्यू 85360 रुपया है। आरपीएफ थानाध्यक्ष सुमन कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डाउन अमृतसर-पटना एक्सप्रेस में छापेमारी कर दोनों युवक को शक के आधार पर जांच कर प्लास्टिक बोरे से विदेशी शराब बरामद की गयी है| होली पर्व के अवसर पर इसे यूपी से पटना लाया जा रहा था ताकि लोगों के बीच सप्लाई कर सकें। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक रिवाल्वर और तीन गोली बरामद किया
आरा : भोजपुर पुलिस ने बिगत 8 मार्च को संदेश थानान्तर्गत तीर्थ कॉल गांव के कब्रिस्तान के समीप स्टेट हाईवे 81 पर ट्रक चालक से हथियार के बल पर लूटपाट एवं गोली मारने में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अरविंद कुमार उर्फ भाड़ा नोनिया और जितेंद्र कुमार उर्फ तनिक है। दोनों आरोपी संदेश थानान्तर्गत तीर्थ कॉल गांव के है। अरविंद कुमार उर्फ भाड़ा के पास से एक देशी कट्टा, दो गोली एवं जितेंद्र कुमार उर्फ तनिक के पास से एक रिवाल्वर, एक इंसास राइफल की गोली बरामद की गई है।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। इस कांड में तीन और लोग लिप्त है। जिसका मुख्य सरगना अमित कुमार सिंह पिता मिथिलेश सिंह तीर्थ कॉल गांव का रहने वाला है। फरार चल रहे तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि लोकल व नया गिरोह होने की वजह से इन लोगों की पहेचान नहीं हो पा रही थी। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद फोटो जख्मी खलासी को भेजा गया। पहेचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की गई। दोनों पर एक आर्म्स एक्ट व दूसरा लूटपाट के दौरान गोली मारने का। आर्म्स एक्ट में पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है जबकि लूटपाट कांड में रिमांड पर लिया जाएगा।
अरविंद कुमार और भाड़ा नोनिया ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में 1 सप्ताह पहले इसी जगह ट्रक खलासी को पैसा लूटने के दौरान जांघ में गोली मारी गयी थी| इस संबंध में 8 मार्च 2022 को संदेश थाना में केस दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीर्थकौल निवासी अमित कुमार सिंह मुख्य सरगना है। अमित कुमार सिंह एवं उसके दो साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। पुलिस ने अमित कुमार सिंह के घर पर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से एक रिवाल्वर तथा दो गोली बरामद हुआ।
बता दें कि 8 मार्च की अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के एक ट्रक खलासी को गोली मार दी थी। गोली खलासी के पैर में लगी जिससे वह जख्मी हो गया था। जख्मी खलासी गुडु कुमार मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना अंतर्गत कुढ़ली गांव निवासी शोभित महतो का पुत्र है।
BDC पुत्र सहित पांच शराब तस्कर गिरफ्तार
आरा : भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को कटेया रोड में छापेमारी कर तीन मोटरसाइकिल पर लदे 229 लीटर देशी शराब समेत पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है|। पकड़े गये धंधेबाजों में बिहिया थानान्तर्गत कटेया गांव निवासी ईश्वर दयाल राम का पुत्र मेघा राम व अमराई नवादा गांव निवासी दिलीप साह का पुत्र बिट्टू साह के अलावा जगदीशपुर थानान्तर्गत छोटकी हरदिया गांव निवासी मेही यादव का पुत्र अवधेश यादव, बड़की हरदिया निवासी स्व. रामाकांत सिंह का पुत्र राकेश सिंह एवं कचईनिया गांव निवासी सुरेन्द्र यादव के पुत्र मनोज यादव है। पकड़े गये लोगों में एक महिला पंचायत समिति सदस्य का पुत्र भी शामिल है।
बिहिया थानान्ध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बाईकों पर सवार धंधेबाज भारी मात्रा में शराब लेकर असनी से बिहिया की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने कटेया रोड में तीन बाईकों पर सवार धंधेबाजों को धर दबोचा लिया। बाईकों पर शराब प्लास्टिक की थैलियों में पैक करके ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस ने बाईक समेत शराब को जब्त कर लिया। पकड़े गये सभी धंधेबाजों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट