23 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

नकली जैस्मिन तेल का भंडाफोड़, भारी मात्र में तेल बरामद, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड मुख्यालय बाजार में मार्कोट्रेड यूनियन कम्पनी की टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर नरहट चांदनी चौक बाजार की दो दुकानों से भारी मात्रा में नकली जैस्मिन तेल और खाली बोतल एवं रैपर बरामद किया है।

इस मामले में शैलेश कुमार पिता मुसाफिर वर्मा और उपेंद्र प्रसाद पिता स्व तुलसी महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों नरहट चांदनी चौक का रहने वाला बताया जाता है। जानकारी थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने दिया है।

swatva

उन्होंने बताया कि नरहट बाजार के दो दुकानों में नकली तेल बनाया जा रहा है। सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में शैलेश कुमार की दुकान से मैरिको कम्पनी का 10 लीटर जैसमीन तेल का खाली बोतल और 90 एमएल का रैपर लगा हुआ 2052 पीस बरामद हुआ है।

उपेंद्र प्रसाद के दुकान से मैरिको कम्पनी का जैस्मिन तेल भरा हुआ 90 एमएल 1220 पीस और मैरिको कम्पनी के जैस्मिन तेल का रैपर 30856 पीस जोड़ा आगे पीछे लगा हुआ बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद नकली तेल और रैपर के मामले में गिरफ्तार दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले कि पूर्व में नरहट में नकली आयुर्वेदिक दवा बनाने का भंडाफोड़ किया गया था। जिसमें भारी मात्रा में नकली आयुर्वेदिक दवा बरामद किया गया था। नकली दवा कारोबार स्थानीय पोस्टऑफिस के मदद से सप्लाई का खुलासा हुआ था। पूर्व में नकली आयुर्वेदिक दवा बनाने का भंडाफोड़ और नकली जैस्मिन तेल बनाने का भंडाफोड़ से लोग अचंभित है। लोगों ने पुलिस प्रसाशन से नकली सामानों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की है।

नल जल योजना में करोड़ों रुपए खर्च हो जाने के बावजूद धरातल पर लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना विफल है। नल जल योजना में करोड़ों रुपए खर्च हो जाने के बावजूद धरातल पर फ्लॉप साबित होकर रह गई है।

अधिकारियों एवं ठेकेदार के द्वारा पंचायत में हर घर नल जल का योजना में सरकारी राशि की लूट खसोट एवं बंदरबांट करने में कोई कसर बाकी नहीं रखा गया है।करोड़ों रुपए पानी की तरह बहने के बावजूद भी इसका सीधा लाभ आमजन को नहीं मिल रहा है।

रजौली प्रखंड कई पंचायतों में सरकारी कर्मी के द्वारा लूट खसोट संस्कृति के कारण यह योजना धरातल पर दम तोड़ रही हैं। कई पंचायतों में सिर्फ दिखाने के लिए इसका उद्घाटन किया गया या चालू किया गया है। स्थिति ऐसी है कि लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई पंचायतों में तो अभी तक पानी का टंकी भी नहीं लगा है तो कई जगहों पर कनेक्शन ही अधूरा है।विभागीय संचिका के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में इस योजना के मद में करोड़ों की निकासी कर ली गई है।

बता दे की योजना को लेकर सरकार ने कई तरह के विभागीय फरमान भी अधिकारी को जारी किए हैं लेकिन स्थिति जस की तस है। सरकार के द्वारा दिए गए फरमान में साफ कहा गया था कि हर हाल में जलापूर्ति हर घर तक सुनिश्चित किया जाए। बावजूद इसके धरातल पर यह सिर्फ शोभा की वस्तु तो कहीं सपना बनकर रह गया है।

अनुमंडल मुख्यालय के सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था नहीं, चापाकल भी खराब : लोगों की बढ़ी परेशानी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली नगर मुख्यालय में सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था नहीं होने और चापाकल खराब होने से लोग बोतल बंद पानी पीने को मजबूर हैं। प्रचंड गर्मी और धूल भरी हवाएं चलने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो चुका है। गर्मी का मौसम इन दिनों चरम पर है।मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। सुबह 08 बजे के बाद से चल रही गर्म धूल भरी हवाओं की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं।

सूर्य की तेज किरणों की वजह से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।खासकर स्कूल से लौटने के दौरान छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10 बजे के बाद ही छुट्टी होती है। ग्रामीण इलाकों में स्कूल से पैदल दूरी तय कर घरों तक पहुंचने के दौरान छात्रों को गर्म हवाओं और सूरज की तेज किरणों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावक अब स्कूलों में छुट्टी की मांग करने लगे हैं।

मौसम के बदले मिजाज की वजह से बीमारियों की आशंका बढ़ गई है। अस्पताल में मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। सार्वजनिक जगहों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है। नगर प्रशासन द्वारा भी अब तक प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीण इलाकों से शहर आने वाले लोगों को पेयजल के लिए काफी भटकना पड़ रहा है। मजबूरी में बोतलबंद पानी की खरीदारी कर प्यास बुझानी पड़ रही है।

शहर में लगे अधिकांश सरकारी चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं। रजौली नगर मुख्यालय में ना चापाकल की कोई व्यवस्था ना शौचालय की। ऐसे में कई किलोमीटर दूर से रजौली मुख्यालय बाजार सामान खरीद करने आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कुख्यात इंट्री माफिया अरुण मुखिया पटना से गिरफ्तार

नवादा : जिला खनन विभाग की टीम पर हमले का आरोपी कुख्यात इंट्री माफिया अरुण कुमार विश्वकर्मा उर्फ अरुण मुखिया को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। पटना के फुलवारी इलाके से गिरफ्तारी हुई। 138 दिनों बाद गिरफ्तारी संभव हो सकी।

मुफस्सिल थाना कांड संख्या 344/21 दिनांक 5.12.21 में गिरफ्तारी की गई है। खनन विभाग की टीम पर हमला कर जब्त ट्रक को जबरन छुड़ा ले जाने के मामले में अरुण मुखिया और उसके गुर्गे को आरोपित किया गया था। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था।

इस प्रकार के कुल सात मामले रजौली, अकबरपुर और मुफस्सिल थाना में उसके खिलाफ दर्ज है। एसपी डीएस सांवलाराम ने बताया कि भट्ट अपार्टमेंट से गिरफ्तारी की गई है। दो मोबाइल की जब्ती की गई है। इसकी गिरफ्तारी नवादा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी। डीआईयू टीम की इस गिरफ्तारी में बड़ी भूमिका रही।

बता दें कि झारखंड सहित अन्य प्रदेशों से बिहार की सीमा में आने वाले ओवर लोड वाहनों की अवैध इंट्री कराने वाले सक्रिय गिरोह में एक का संचालन अरुण मुखिया द्वारा किये जाने की बात पुलिस करती है।

शिक्षकों व बच्चों ने निकाली शिक्षा जागरुकता रैली

नवादा : सदर प्रखण्ड के संकुल संसाधन केंद्र सह मध्यविद्यालय ओढ़नपुर में चेतना सत्र के बाद शिक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ राजू रंजन कुमार ने की। रैली विद्यालय के पोषक क्षेत्र अमौनी, आमीपुर और ओढ़नपुर होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची जहाँ बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिकता, नैतिकता और कर्तव्यनिष्ठा का सबक सिखाया गया।

रैली में शामिल बच्चे जहाँ-तहाँ रुक-रुक कर शिक्षा अभियान गीत गाये और आकर्षक नारों से ग्रामीणों को प्रभावित किया। रैली में श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारी अवधेश कुमार, नंदकिशोर बाजपेयी और शम्भु विश्वकर्मा के अलावे शिक्षक संध्या आर्या, मनोज पासवान, शीलम कुमारी एवं अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद थे।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्थानीय विधायक विभा देवी , एमएलसी अशोक कुमार और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है जिसका सुफल है कि सरकारी विद्यालयों में न केवल पठन-पाठन का बेहतरीन माहौल बना है बल्कि बच्चे की उपस्थिति में आश्चर्यजनक रूप से बढ़ोतरी हुई है। समय से शिक्षकों का आना , चेतना सत्र और कक्षा कार्य में गुणवत्ता झलकने लगी है ।

अस्पताल परिसर में हथकड़ी लेकर खुलेआम घूमता रहा बंदी

नवादा : सदर अस्पताल में लापरवाही का आलम उस वक्त देखने को मिला जब एक बंदे खुलेआम हथकड़ी लेकर परिसर में घूमता नजर आया। घटना शुक्रवार की रात की बताई जाती है। बंदी पिंटू यादव कौवाकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव का रहने वाला बताया जाता है।

जानकारी के मुताबिक पिंटू यादव 8 अप्रैल को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में उसने सिर में चोट लगने की शिकायत की, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस वक्त से पिंटू सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है। परंतु रात में हथकड़ी लेकर खुलेआम अस्पताल परिसर में घूमते हुए लोगों की नजर पड़ी तो लोग अचंभित रह गए। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद फिर से उसे कस्टडी में ले लिया गया और वार्ड में पकड़कर लाया गया।

लोहे की चोरी करने गये नाबालिग की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के अमहरा गांव के विजय यादव के एकलौते पुत्र 10 वर्षीय मतला की मौत शनिवार की करीब ग्यारह बजे पुल के नीचे दबने से हो गया. सूचना के बाद परिवार व गांव में मातम छा गया. पुलिस के आने या सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मृतक गांव के बाहर श्मशान के पास जर्जर पुराने पुल से छड़ की चोरी करने गया था। इस क्रम में ईंट का बड़ा टुकड़ा सर पर आ गिरा जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबतक लोग बचाव में आ पाते मौत हो चुकी थी। सूचना के आलोक में पहुंचे परिवार के सदस्य शव को घर लेकर चलते रहे। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक एकलौता पुत्र बताया गया है।

कड़ी धूप, लू व गर्म हवा से बचने के उपायों को अपनाना जरूरी

नवादा : बढ़ती गर्मी के साथ गर्म हवाओं का चलना काफी नुकसानदेह है। ऐसे में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा एवं प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार ने राज्य के गर्मी प्रभावित इलाकों में लू व गर्म हवाओं से बचाव के लिए आवश्यक एडवाइजरी जारी किया है।जिलों से प्रत्येक दिन लू व गर्म हवाओं से प्रभावित मरीजों के आंकड़ों की मांग भी की गई है।

सामान्यतः गर्मी के दिनों में तेज धूप और लू थपेड़ों से लोग परेशान होते हैं। इसका प्रतिकूल प्रभाव मानव शरीर पर भी पड़ता जो कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है। इस संबंध में सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में वर्णित उपायों का पालन कर गर्म हवाओं व लू के प्रतिकूल प्रभावों से काफी हद तक बचा जा सकता है।

गर्म हवाओं और लू से बचने के लिए क्या करें:-

चिकित्सक डा प्रभाकर कुमार सिंह ने बताया, जिले में लू व गर्म हवाओं का चलना जारी है। गर्म हवायें व लू मनुष्यों के साथ जानवरों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। ऐसे में अपने पालतु जानवरों का भी ख्याल रखें। उन्हें छायेदार स्थानों पर रखें, समय-समय पर पानी पिलाते रहें। वहीं, ऐसे में गर्म हवाओं व लू से बचने के लिए निम्न उपाय करें :-

-जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

-जितनी बार हो सके पानी पीयें, बार-बार पानी पीयें।

-सफर कर रहें हों तो अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

-घरों से बाहर खाली पेट न निकलें।

-ढीले-ढाले व सूती कपड़ों का उपयोग करें।

-सिर ढंकने के लिए गीले गमछे का प्रयोग करें।

-अधिक तापमान में परिश्रमी कामों से बचें।

-आसानी से पचने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें।

-मौसमी फलों यथा- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि के सेवन को प्राथमिकता दें।

-शरीर में तरल की मात्रा बनाये रखने के लिए घर में बने पेय पदार्थों जैसे- लस्सी, छाछ, नमक-चीनी का घोल, नींबू-पानी, आम का पन्ना, शर्बत आदि का उपयोग करें।

-गर्म पेय पदार्थों एवं प्रोटीनयुक्त भोजनों के सेवन से बचें।

-विश्वसीनय सूत्रों से मौसम पूर्वानुमान एवं तापमान परिवर्त्तन संबंधी अद्यतन जानकारियों से अवगत होते रहें।

-रात्रि विश्राम के लिए हवादार कमरों का उपयोग करें।

-तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर या निकटम उपलब्ध चिकित्सकों से सम्पर्क करें।

लू लगने पर क्या करें : लू से प्रभावित व्यक्ति के प्राथमिक तौर पर बचाव के निम्न उपाय करें :-

-लू से प्रभावित व्यक्ति को छांव में लिटायें, हो सके तो शरीर पर तंग कपड़ों को ढीला करें या हटा दें।

-ठंडे गीले कपड़ों से शरीर को पोछें या ठंडे पानी से नहलायें।

-शरीर का तापमान कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।

-गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।

-प्रभावित व्यक्ति को ओ.आर.एस./नींबू-पानी नमक चीन का घोल, छाछ या शर्बत पीने को दें, जिससे शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सकें।

-प्रभावित व्यक्ति यदि पानी की उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

-हालात में आवश्यक सुधार न आये तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में ले जायें।

मंत्री ने किया विकास कार्यों की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार की अध्यक्षता में समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने मंत्री श्रवण कुमार को साल, बुके, महात्मा भगवान बुद्ध की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिले में संचालित ग्रामीण विकास योजना की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा मंत्री को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से फीडबैक दिया।

मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पौधारोपण ,आगनबाडी केंद्र भवन निर्माण, जल जीवन हरियाली ,जीविका, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की विस्तृत समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की प्रगति से मंत्री महोदय संतुष्ट हुए.उन्होंने कहा कि कार्य में और तेजी से प्रगति लाने की आवश्यकता है ,इसके लिए उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।

जिले में आवास प्लस योजना के लिए 80460 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ,जिसके विरुद्ध में 67282 लाभुकों को उनके बैंक खाता में अकाउंट वेरीफाई किया गया है। आवास योजना निर्माण के लिए प्रथम किश्त 39222 लाभुकों को प्रदान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला का लक्ष्य 32069 है, जिसमें जियो टैग 1991 और लाभुकों के अकाउंट्स वेरीफाई की स्वीकृति 1969 को दी गई है। प्रथम आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि 31924 व्यक्तियों को प्रदान की गई है। अभी तक 30254 आवास पूर्ण किया गया है, जिसका प्रतिशत पंचानवे है। आवास प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में सबसे अधिक नवादा 98%, वारसलीगंज 97% और नारदीगंज भी 97% निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

मनरेगा के माध्यम से 79 चेक डैम निर्माण लक्ष्य के विरुद्ध 76 पूर्ण हो गया है.एक चेक डैम के निर्माण पर पांच से ₹10 लाख रुपए की लागत आती है। वन प्रमंडल के द्वारा 864 चेक डैम का निर्माण किया गया है। जीविका के कार्यों की समीक्षा में डी पी एम पंचम लाल दांगी ने बताया कि जिले में 23544 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है जिसमें 2,80,018 महिलाओं को जोड़ा गया है।

बिहार सरकार के द्वारा जीविका के बेहतर कार्य और महिलाओं को अधिक से अधिक भागीदारी और उनके जीवन निर्वाह के लिए 34 करोड़ 58 लाख रुपए अनुदान दिया गया है। मंत्री महोदय ने कहा कि नवादा जिले से कोई स्पेशल विशेष प्रोडक्ट का निर्माण करें जिसे बिहार के नवादा को देश इसको जाने। उन्होंने विभिन्न जिलों में किए गए विभिन्न कार्यों के संबंध में अधिकारियों को फीडबैक दिया।

सतत जीविकोपार्जन योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने नवाचार के कार्यक्रम कराने पर बल दिया। मशीन चालित 40 जाता के माध्यम से सत्तू और आटा का मशीन लगाने का निर्देश दिया जिस पर मात्र ₹50 हजार लागत लगती है, इससे काफी संख्या में महिलाओं को जीविकोपार्जन में सहायता मिलेगी। मंत्री महोदय ने मछली पालन एलईडी बल्ब का निर्माण, बकरी पालन, पोल्ट्री फार्म आदि निर्माण कराने का निर्देश दिया जिससे कि अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ा जा सके।

डीपीएम ने बताया कि नीरा के उत्पादन के लिए जिला में 7337 घरों का सर्वे किया गया था जिसमें सभी 630 के द्वारा कार्य किया जा रहा है ।अभी प्रतिदिन 36583 लीटर नीरा का उत्पादन हो रहा है। नीरा को ताड़ के पेड़ से निकालने वाले को ₹35 प्रति लीटर की दर से भुगतान किया जा रहा है ।150 एमएल का बाजार ₹10 है। नीरा अत्यंत उपयोगी और स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ है जिसको हर वर्ग के द्वारा सेवन किया जा रहा है।

मंत्री ने रोजगार सेवक को सेवा मुक्त करने का दिया निर्देश

नवादा : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को दोपहर बाद अचानक नारदीगंज पहुँचे, और प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर डीआरडीए निदेशक,जिला मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। निरीक्षण के उपरांत मंत्री ने प्रखंड में चल रहे मनरेगा कार्यक्रमों की जानकारी प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शिव शंकर चौरसिया से लिया।

तदोपरांत मनरेगा योजना के तहत कराये गये कार्यो का निरीक्षण करने की बात कही गई। जिसपर मनरेगा पीओ ने असमर्थता जताई, तब मंत्री ने पीओ को जमकर फटकार लगाते सही तरीके से कार्य करने की नसीहत दिया। साथ ही ओड़ो व इचुआकरना पंचायत के रोजगार सेवक जितेन्द्र कुमार पर वितीय अनियमितता समेत अन्य गंभीर आरोप को देखते मंत्री ने रोजगार सेवक को सेवा मुक्त करने का आदेश दिया।

मंत्री श्री कुमार ने मनरेगा कार्यालय पहुँचने पर ओड़ो व इचुआकरना पंचायत में वितीय वर्ष 2021-22 का पीसीसी, वृक्षारोपण के अलावा पोखर व तालाब की खुदाई हुई है, उसका अवलोकन कराने के लिए कहा गया। तब पीओ ने योजना का निरीक्षण करने में असमर्थता जताई, वही रोजगार सेवक के माध्यम से योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का अभिलेख प्रस्तुत नहीं कराया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने पीओ को फटकार लगाते हुए सही तरीके से कार्य करने की नसीहत दी और रोजगार सेवक को सेवामुक्त करने का निर्देश दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जब मंत्री ने मनरेगा योजना का निरीक्षण करने की बात कही,तो पीओ ने प्रखंड कार्यालय के समीप नदी में बनें गाइडबाल को दिखाने की बात कही तब मंत्री बिफर पड़े. उन्होंने कहा मैं अपने मर्जी से योजनाओं का निरीक्षण करेंगे,नहीं की आपलोगों की मर्जी से होगा। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह परमा पंचायत की मुखिया दार्शनिया देवी के प्रतिनिधि रामाधीन चौहान उर्फ प्रधान,मुखिया शशिभूषण कुमार उर्फ बेनु यादव समेत अन्य मौजूद रहें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here