Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

16 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

राजद के बागी उम्मीदवार ने किया नामांकन

नवादा : जिला में राजद विधिवत दो फाड़ हो गया। अशोक यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ढोल-नगाड़े के साथ नामांकन किया। राजद के अंदरूनी घमासान के बीच बागी अशोक यादव ने विधान परिषद के लिए नामांकन किया। मंगलवार की दोपहर अपने समर्थकों के साथ पर्चा भरने कलेक्ट्रेट पहुंचे। ढोल-नगाड़े की थाप और लौंडा डांस के साथ राजद के बागी उम्मीदवार नामांकन के लिए पहुंचे थे।

उत्साही कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में घुस गए। बाद में उन्हें बाहर निकाला गया। इधर, कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल की थाप पर कार्यकर्ता झूमते रहे। वहीं लोग पारंपरिक लौंडा डांस का आनंद लेते रहे। राजद के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे। जिले में लगातार यह चर्चा का विषय था कि अशोक यादव नामांकन करेंगे या नहीं?लेकिन आज इस चर्चा पर अशोक यादव ने विराम लगा दिया।

24 सीट पर होने वाली विधान परिषद चुनाव में नवादा के सीटों पर अलग नजारा देखने को मिल रहा है। अशोक यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव की देखरेख में चुनाव मैदान में उतरे हैं और हमारी विजय सुनिश्चित है। इस क्रम में लौंडा डांस देखने को ले नगर में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिला। सभी लोगों ने लौंडा डांस का खूब आनंद उठाया।

गांवों में अब नहीं दिखती पहले वाली होली, ढोलक की थाप की आबाज हुई खत्‍म

नवादा : रंगों का उत्सव होलीकादहन के कुछ घंटे शेष बचे हैं, परंतु अब तक जिले में कहीं ढोलक,झाल, करताल व मजीरे की आबाज नहीं सुनाई और दिखाई पड़ रही है। रंग गुलाल लगाने की अब केवल औपचारिकता रह गई है। विकृति आ जाने से अब लोग होली से परहेज करने लगे हैं। घर-घर गांवों में टोलियों का घूम कर होली गायन और पकवान का आनंद लेने का मजा खत्म हो गया है।

सरस्‍वती पूजा से ही दिखने लगता था होली का उत्‍साह

होली का महोत्सव सरस्वती पूजा के बाद ही शुरू हो जाता था जो पूरे एक महीने तक गांवों की गलियों में ढोलक की थाप पर देर रात तक होली गाया जाता था। जिले के नामचीन लोगों में बलराम पाण्डेय , दामोदर प्रसाद सिंह, राम तनिक सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, डा. रामबहादुर उर्फ काका, नथुनी गुरुजी, रामनंदन यादव, राम बहादुर मिश्र, शोभाकांत झा, महेश्वर सिंह बाबा, लक्ष्मी चौधरी आदि लोगों की चर्चा होली आते ही शुरू हो जाती है। चूंकि इन लोगों का होली में बहुत बड़ा योगदान होता था।

बुद्ध‍िजीवी वर्ग बढ़-चढ़कर लेता था हिस्‍सा

समाज के बुद्धिजीवी वर्ग होली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। नाच गान की व्यवस्था की जाती थी। गांवों में  होली के दिन गांव के मुखिया, सरपंच एवं बड़े-बड़े गिने-चुने लोग मजलिस लगाते थे। गांव में टोली घूमा करती थी। आज के समय में सब कुछ खत्म हो गया। रंग गुलाल लगाने की परंपरा भर केवल रह गई है।

19 मार्च को मनाई जाएगी होली

इस बार होली का त्‍योहार 19 मार्च को मनाया जाएगा। होलिका दहन 17 मार्च को ही देर रात में किया जाना है। पूर्णिमा तिथि 18 मार्च को दाेपहर तक रहने के कारण होली 19 मार्च को मनाने की बात ज्‍योति‍षाचार्य और पंडित बता रहे हैं। गांवों में होल‍िका दहन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बावजूद कहीं कोई उल्लास दिखायी नहीं दे रहा है। लोग परंपरा को आगे बढ़ाने में लगे हैं।

जिले में अफसरों व आमजनों के लिए अलग-अलग कानून

नवादा : कहते हैं कानून सबके लिए समान है। लेकिन पुलिस इसे अलग-अलग नजरिए से देखती है। अफसरों और आमजनों के लिए अलग-अलग कायदे हैं। अगर आमजन पर प्राथमिकी हो तो फौरन उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। वहीं अगर दर्ज प्राथमिकी में आरोपित कोई अफसर है तो उस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जाती है। कुछ ऐसा ही सोमवार को नगर थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में सामने आया।

एक अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ अश्लील व्यवहार व मारपीट के गंभीर आरोपों में घिरे विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार नगर थाने में शांति समिति की बैठक में मौजूद रहे। सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद बैठक को संचालित कर रहे थे और जेई बगल की कुर्सी पर बैठे थे।

नामजद आरोपित होने के बावजूद जेई को गिरफ्तार नहीं किया गया। इसे लेकर लोगों में कई प्रकार की चर्चा थी। लोगों का कहना है कि यदि किसी आम व्यक्ति पर प्राथमिकी होती तो पुलिस गिरफ्तार करने से तनिक नहीं हिचकती। लेकिन जेई को अफसर होने का लाभ दिया गया और सम्मानपूर्वक कुर्सी दी गई।

लोगों का यह भी कहना है कि ऐसी बात नहीं है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अफसर या सरकारी कर्मी फरार या भूमिगत नहीं होते हैं। फिर नामजद आरोपित को इतनी छूट क्यों दी गई। विधि के जानकारों का कहना है कि पुलिस में इतनी शक्ति निहित है कि मामले की जांच कर आरोपित को गिरफ्तार करे।

क्या है दर्ज प्राथमिकी में आरोप

अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला शहर के एक मोहल्ले में काम करती है। घटना के वक्त वह घर में काम कर रही थी। तभी विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अंबुज कुमार व सहायक अभियंता सुजीत कुमार विभागीय कर्मियों के साथ वहां पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर महिला पहुंची और घर के मालिक के नहीं होने की जानकारी दी। तब अधिकारियों ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व मारपीट करते हुए अश्लील हरकत की। घर की मालिक पहुंची तो उसके साथ धक्का-मुक्की की गई, जिससे उसका सिर फट गया। इसे लेकर घर में काम करने वाली महिला ने दोनों अधिकारियों व कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कहते हैं अधिकारी

सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि केवल प्राथमिकी दर्ज होने से कोई आरोपी नहीं हो जाता है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में जांच चल रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में बीईओ व पंचायत सेवक हुए आमने सामने

नवादा : जिले के नारदीगंज पंचायत शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग के दौरान बीईओ व पंचायत सचिव आमने सामने हो गये। जिससे अजीबो गरीब स्थिति बनी रही। मामला पेश पंचायत की शिक्षक नियोजन से जुड़ा हुआ है। इस पंचायत में सात सीट पर नियोजन होना है।बुधवार को इंटर विद्यालय नारदीगंज में शिक्षक नियोजन काउंसलिंग के लिए शिविर आयोजित हुआ।

आयोजित शिविर में बीईओ कुमुद नारायण को विभाग के माध्यम से पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस बीच कई अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे, तब बीईओ ने पंचायत शिक्षक नियोजन ईकाई के सचिव सह पंचायत सचिव की अनुपस्थिति में एक पंजी पर आये हुए अभ्यथियों का हस्ताक्षर कराना शुरू कर दिया। 16 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के लिए नियोजन पंजी पर हस्ताक्षर बनाकर इत्मीनान हो गये, और कई अभ्यथी बाजार चले गये,तो कई परिसर में ही रुके रहें। इस बीच 12 बजकर 15 मिनट पर पंचायत शिक्षक नियोजन ईकाई के सचिव सह पंचायत सचिव शिवनंदन प्रसाद यादव काउंसलिंग कराने के लिए पहुंचे, तो उन्हें जानकारी मिली कि बीईओ ने एक पंजी पर अभ्यर्थियों का हस्ताक्षर बना लिए हैं।

उन्होंने हतक्षेप किया,कहा कि 11 बजकर 15 मिनट पर जिला से काउंसलिंग करने का आदेश मिला है, तब आदेश मिलने के बाद काउंसलिंग कराने के लिए आये है, उसके बाद उन्होंने अपना पंजी पर अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कराने के उपरांत हस्ताक्षर बनाया, जिसमे 20 अभ्यर्थियों ने हस्ताक्षर किया। उसके बाद काउंसलिंग करना बंद करा दिया। इसी बीच कई अभ्यर्थी जो बाहर घूम रहे थे,उन्हें मालूम हुआ कि पंचायत सचिव दूसरे पंजी पर काउंसलिंग करा रहें हैं। पंचायत सचिव ने सपष्ट कहा कि काउंसलिंग करने की अवधि पूरी हो गई है,अब काउंसलिंग नहीं होगा,वंचित रहने वाले में अभ्यर्थियों में सुभाष कुमार,अंजू कुमारी,पूजा कुमारी,चितरंजन कुमार सक्सेना है।

बताया जाता है वंचित अभ्यर्थी ने पहले पंजी में हस्ताक्षर किए हैं। इस सम्बंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने कहा मामला संज्ञान में आया है,लिखित शिकायत मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई होगी। बीईओ पर्यवेक्षक हैं,उन्हें पंजी पर अभ्यर्थियों का हस्ताक्षर कराने का अधिकार नहीं है। पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई का सर्वेसर्वा पंचायत सचिव होता है, उनकी पंजी मान्य होगा।

होली को रंगीन बनाने में जुटे 2 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, शराब बरामद, मोटरसाइकिल जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर समेकित जांच चौकी से वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो युवक को धर दबोचा है। थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया की उत्पाद जांच चौकी से वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा मे विदेशी शराब के साथ दो मोटरसाइकिल से शराब ले जा रहे दो युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

शराब के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के लखमोहना निवासी मन्टु सिंह के पुत्र रोहन कुमार दूसरा रजौली थाना क्षेत्र के ग्राम अम्मा निवासी गौतम सिंह के पुत्र गौरव सिंह के रुप में की गयी है। दोनों के पास से कुल 12 बोतल विदेशी शराब 9 बोतल केन वियर बरामद किया है और एक मोटरसाइकिल जप्त किया है। दोनो गिरफ्तार युवक व जब्त मोटरसाइकिल पर पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

भूमिहार महिला समाज ने मनाया होली मिलन समारोह, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं

नवादा : भूमिहार महिला समाज की ओर से बुधवार को शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्मारक भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री डॉ. पूनम शर्मा तथा बिहार विधान परिषद के चुनाव लड़ रही कांग्रेस नेत्री निवेदिता सिंह मौजूद थीं।

होली मिलन के मौके पर बोलते हुए डॉ. पूनम शर्मा ने कहा कि भूमिहार समाज की महिलाओं द्वार होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जो काफी खुशी की बात है। महिलाओं को बढ़-चढ़कर ऐसे कार्यों में भाग लेना चाहिए। मौके पर उन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कहा कि भाईचारे के बीच होली मना कर इस त्यौहार का आनंद उठाना चाहिए।

कांग्रेस नेत्री व विधान पार्षद प्रत्याशी निवेदिता सिंह ने भी भूमिहार महिला समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि महिलाएं आगे बढ़ चढ़कर ऐसे कार्यों को सफल बना रही है। भूमिहार महिलाएं आगे आएं तो राजनीति में भी अवसर बन सकता है।

मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गौरी रानी ने सभी महिलाओं का स्वागत किया तथा रंग गुलाल लगाकर बधाई दी। कार्यक्रम में वर्षा रानी, पुष्पा कुमारी, संगीता सिन्हा, बेबी सिन्हा, जीवन कुमारी, मनोरमा देवी, संजू, नूतन, कुमकुम, खुशबू, बबीता, रीना, बिंदु, माही, मुस्कान सहित 50 से अधिक की संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल थे।