गृह मंत्री के दौरे के पहले पुलिस ड्राईवर को मारी गोली
आरा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जगदीशपुर में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर बाबू कुँवर सिंह के विजयोत्सव में शामिल होने भोजपुर आ रहे है| इसे लेकर भोजपुर जिला प्रशासन हाई अलर्ट की स्थिति में है| बावजूद इसके अपराधियों ने एक पुलिस वाले को ही निशाना बनाया|
भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थानान्तर्गत फतेहपुर नहर के पास देर रात हथियारबंद अपराधियों ने सिकरहट्टा थाना के प्राइवेट ड्राइवर को गोली मार कर घायल कर दिया| घायल ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जख्मी सिकरहट्टा थानान्तर्गत चंदा गांव निवासी पशुराम सिंह के 27 वर्षीय बेटे सोनू कुमार उर्फ नीलेश कुमार है|
सिकरहट्टा थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी सोनू करीब तीन साल से सिकरहट्टा थाना में प्राइवेट ड्राइवर का काम कर रहा है। सोनू ने बताया कि पुलिस को इस घटना की सूचना पहले ही दी गई थी कि फतेहपुर नहर के समीप तीन बाइक सवार अपराधी घर लूटने की योजना बना रहे है।
सूचना पाकर स्थानीय थाना के गश्ती ड्यूटी पर तैनात एसआई अरविंद कुमार, तीन होमगार्ड जवान विजय सिंह, पुरुषोत्तम राय, राम कुमार के साथ वह फतेहपुर नहर के समीप पहुंचे। तभी पुलिस को देखकर दो अपराधी भाग गए जबकि पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया। उसी दौरान पकड़े गए उक्त अपराधी ने प्राइवेट ड्राइवर को गोली मारकर फरार हो गया।
नियमानुसार थाने में प्राइवेट चालक रखने पर सख्त रोक है। मुख्यालय का भी आदेश है। बावजूद निजी चालक को रखा गया था। अब गोली लगने के बाद पुलिस पदाधिकारी निजी चालक रखें जाने की बात से पल्ला झाड़ रहे हैं।
अपराधियों ने युवक को मारी गोली
आरा : भोजपुर जिले के तरारी थानान्तर्गत तरारी ब्लॉक के फतेहपुर बाजार में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली मारी गई है, वह ड्राइवर है. चंदा गांव का रहने वाला जख्मी युवक बोलोरो गाड़ी चलाता है.
इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। बारात के दौरान असामाजिक तत्वों के जुटने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। तभी अपराधी बोलेरो ड्राइवर को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस) इस घटना की छानबीन में जुटी है।
नेपाली नागरिक की आरा के समाजसेवियों नें की मदद
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के करमन टोला स्थित निजी क्लीनिक में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने नेपाली नागरिक के टूटे कूल्हे का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है। डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि उक्त मरीज नेपाल निवासी जंग बहादुर सिंह है। वह विगत 1 माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हो गया था। हादसे में उसके पैर के कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। तब से वह आरा सदर अस्पताल में भर्ती था।
आरा रोटी बैंक के सदस्यों ने उक्त मरीज को देखा। उसके बाद सीएस एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को पत्र लिखकर उसका ऑपरेशन निजी क्लीनिक में करवाने की अनुमति मांगी। सीएस की सहमति मिलते ही उसका ऑपरेशन डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता के निजी क्लिनिक में किया गया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है। उसका ऑपरेशन निःशुल्क किया गया।
बता दे कि वह शहर धरहरा स्थित निजी स्कूल में प्राइवेट सिक्योरिटी गॉर्ड का काम करता है। बीत 20 मार्च को वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव में अपनी मुंहबोली बेटी और दामाद से मिलने जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने बारा बसंतपुर गांव के समीप उसे ठोकर मार दिया।
वारदात को अंजाम देने जा रहे हथियार लिए दो गिरफ्तार
आरा : भोजपुर पुलिस ने हथियार और गोली के साथ बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किय है। दोनों को एसएच 81 पर संदेश थानान्तर्गत अभयपुरा गांव में छापेमारी देर रात अखगांव बाजार के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से पकड़ा गया। इनमें संदेश थाना क्षेत्र के अभयपुरा गांव निवासी राजू कुमार और लालू शर्मा उर्फ रविश शर्मा शामिल हैं।
हालांकि इनका तीसरा साथी भाग निकला। इनके पास से एक देसी पिस्टल, चार गोली व दो मोबाइल बरामद किये गये हैं। कार भी जब्त कर ली गयी है। पुलिस के अनुसार दोनों ने बाइक चोरी के धंधे में शामिल होने की बात स्वीकार की है। दोनों किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। दोनों ने पूछताछ में तीसरे साथी का नाम भी बताया है। वह भी उसी गांव का रहने वाला राहुल कुमार है।
वहीं हथियार बरामदगी को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसमें राजू कुमार, लालू शर्मा उर्फ रविश शर्मा और राहुल कुमार के साथ कार मालिक को भी आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष दीपक झा के अनुसार तीसरे आरोपित राहुल और कार मालिक की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। दोनों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बताया जा रहा है कि नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे पर अखगांव बाजार के समीप एएसआई मनोज तिवारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की जा रही थी। उस दौरान एक आल्टो कार को जांच के लिये रोका गया। पुलिस को देख कार में सवार एक व्यक्ति तो अंधेरे का लाभ उठा कर चैता टोला की ओर भाग निकला जबकि कार में बैठे दो अन्य को पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान राजू कुमार के पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन में लोड तीन गोली और मोबाइल बरामद किया गया। वहीं लालू शर्मा उर्फ रवीश शर्मा के पास से एक गोली और और एक मोबाइल बरामद किया गया। उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि भोजपुर जिले में बाइक चोरी करने के बाद पटना और छपरा मे बेचते हैं।
गृहमंत्री के आगमन को लेकर 23 अप्रैल को जगदीशपुर की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों पर रोक
आर : 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर जगदीशपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का कडा इंतजाम किया है।पुलिस विभाग ने 23 अप्रैल को जगदीशपुर की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है।
भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बाबू कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर एक दिन के लिए यात्री बस एवं वैसे निजी वाहन जिन्हें बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव में भाग नहीं लेना है जीरोमाइल से जगदीशपुर की तरफ नहीं जायेंगे। ठीक उसी प्रकार पीरों से जगदीशपुर, बिहिया से जगदीशपुर एवं मालियाबाग से जगदीशपुर आने वाले यात्री एवं निजी वाहन का आगमन बंद रहेगा। इसको लेकर रूट में परिवर्तन किया गया है।
देशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत हरिपुर-मानाचक पथ से पुलिस ने तीन बाइक पर लदे एक सौ सतर लीटर देशी शराब एवं तीन बाइक जब्त की है साथ ही दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि धंधेबाज भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाज बड़हरा थानान्तर्गत काजीचक गांव के विकास कुमार व मटुकपुर गांव के मुन्ना कुमार है।
पुलिस को सूचना मिली कि रोजाना शराब धंधेबाज हरिपुर-मानाचक सड़क से शराब का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत शराब धंधेबाज को गिरफतार करने के लिए जाल बिछा दिया। हालांकि पुलिस को देख शराब धंधेबाज बाइक छोड़कर भागने लगे जिसमें पुलिस ने खदेड़ कर दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया तथा तीन बाइक,एक सौ सतर लीटर देशी शराब की। एक शराब धंधेबाज चकमा देकर भागने में सफल हो गया।
खनगांव बालू घाट पर लोहे के पुल से ट्रक पलटा
आरा : भोजपुर जिला के चांदी थानान्तर्गत खनगांव स्थित एक अवैध बालू घाट पर बालू का अवैध उत्खनन करने के लिए नदी की धारा रोक कर बने अवैध लोहे के पुल के टूट जाने से एक ओवरलोड बालू लदा ट्रक सोन नदी में जा गिरा। हादसा ओवरलोड बारह चक्का ट्रक के लोहे के पुल से गुजरने के दौरान हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी के बीच से बालू का अवैध उत्खनन करने के लिए नदी की धारा रोक कर उसमे लोहा का कामचलाउ पुल बनाया गया है ताकि नदी के बीच से बालू का अवैध उत्खनन किया जा सके। जबकि नियमतः नदी की धारा को रोकना गैरकानूनी है।इसके साथ ही यह भी बताया कि जिस घाट पर उक्त हादसा हुआ है वह घाट भी गैरकानूनी रूप से चल रहा है। प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई थी लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नही हुई।
मिली जानकारी के अनुसार एक 12 चक्का ओवरलोड बालू लदा ट्रक नदी में बने पुल से पार कर रहा था तभी ज्यादा लोड होने की वजह से पुल धराशायी हो गया और ट्रक नदी में गिर गया।जान बचाने के लिए सोन नदी में चालक व खलासी कूद पड़े और डूबने लगे जिनको स्थानीय लोगो ने किसी तरह बचाया।
आपको बता दें कि पुलिस की नाक के नीचे ही अवैध खनन व परिचालन करने के लिए लोहे का पुल बनाया गया है। लेकिन पुलिस व खनन विभाग सब जानते हुए इस मामले को अंजान बने हुए हैं।
भाकपा माले 53 वा स्थापना दिवस मनाया गया
आरा : भाकपा माले का 53वा स्थापना दिवस आरा के मगहिया टोली में मनाया गया| सर्वप्रथम झंदोतोलन कर जनवादी क्रांति में शहीद साथियों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी और ‘भाकपा माले जिंदाबाद जनवादी क्रांति में शहीद साथियों अमर रहे नक्सलबाड़ी नहीं मरा है नहीं मरेगा नक्सलबाड़ी लाल सलाम’ नारे भी लगाए गए|
स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए भाकपा माले के नेता अधिवक्ता वार्ड पार्षद अमित कुमार गुप्ता उर्फ़ बंटी ने कहा कि आज भाकपा माले का 53 वी वर्षगांठ है और आज ही के दिन पार्टी की स्थापना हुयी थी| आज ही विश्व के महान नेता कॉमरेड लेनिन का 152 वा जन्मदिवस की है| स्थापना काल से ही भाकपा माले गरीब गुरबा छात्र नौजवान किसान मजदूर व्यवसाई प्रगतिशील बुद्धिजीवी अल्पसंख्यक समुदाय महिलाओं के सम्मान के सवाल पर लगातार लड़ती रही है।
गंगा जमुनी तहजीब के लिए सामाजिक न्याय के लिए समानता के लिए इसमें भाकपा माले के हजारों हजार कार्यकर्ता और नेता इसके लिए शहीद हो गए और आज लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ शिक्षा रोजगार खेती-किसानी निजीकरण के खिलाफ खड़ा होने की जरूरत है| उन्होंने भाकपा माले और वामपंथी ताकतों को मजबूत करने का आह्वान किया| स्थापना दिवस में शामिल प्रमुख लोगों में लाल बाबू राम दीपू राम प्रेम कुमार रमेश राम बिंदेश्वरी राम रवि राम हीरामन राम शंभू कुमार सुनील कुमार राम सुजीत कुमार राम मोहम्मद दानिश बिट्टू सहित दर्जनों पार्टी सदस्य व समर्थक शामिल हुए।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट