22 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

भाकपा-माले को फासीवाद बिरोधी प्रतिरोध के शक्तिशाली केंद्र के रूप में स्थापित करने का लिया संकल्प : ध्रुव कर्ण

मधुबनी : नगर क्षेत्र के अंतर्गत माले नगर अबस्थित पार्टी के जिला कार्यालय में कामरेड लेनिन की 152वीं जयंती एवं भाकपा-माले के 53वां बर्षगांठ पर सबसे पहले पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के बाद मधुबनी नगर पार्टी संयोजक बिशंम्भर कामत की अध्यक्षता में हुई संकल्प दिवस को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि आज देश सबसे ख़तरनाक दौर से गुजर रहा है।

मंहगाई आसमान छू रही है, और गरीबों मजदूरों और किसानों की आमदनी घट गई है। रोजगार के अवसर कम हो गये है, जिससे सत्तर फीसदी लोगों की जिंदगी बेहाल हो गई है। कारपोरेट घरानों की लूट-खसोट काफी बढ़ जाने और जनता का ध्यान जन मुद्दों से हटाने के लिए मोदी सरकार और भाजपा देश में साम्प्रदायिक बिद्धैष फैलाकर बिरोधी आवाज को दबाने के लिए फासीवादी शासन कायम कर दिया है। इसलिए हम तमाम पार्टी सदस्यों को फासीवाद के खिलाफ संघर्ष चलाने के लिए भाकपा-माले को मजबूत बनाना है।

swatva

फासीवाद-बिरोधी, प्रतिरोध की ताकत के रूप में माले को बिकसीत करना है। कार्यक्रम को हरी कामत, शंकर साह, बीरेंद्र पासवान, अरबिंद पासवान, नुसी ठाकुर, शंभू साह ने संबोधित किया, जबकि 50 से अधिक कामरेडों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में उपेंद्र साह सहित कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के परसाही पश्चिमी पंचायत के परसाही गांव के बीते दिन मो० शमशुल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंद्रगोईत को तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने 36 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने इस बाबत प्रेसवार्ता कर बताया की इस बड़ी कामयाबी के पीछे हमारी टीम ने काफी मेहनत किया है। इस टीम का नेतृत्व खुद डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने किया।

वहीं, इस टीम मे खुटौना थाना धनंजय कुमार, लौकहा थाना संतोष मण्डल, लौकही थाना सुरेंद्र कुमार ने बड़ी चालाकी से नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार। डीएसपी श्री शर्मा ने कहा आगे हमारी जांच चल रही है, जल्द से जल्द और बाकी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसकी जानकारी जल्द दिया जाएगा। आगे इस तरह की घटना नहीं हो इसके लिए भी हम टीम गठित कर दिए है, और जगह जगह छापामारी की जा रही है।

पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के बैरबोना गांव में गुप्त सूचना के आधार पर सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शराब की एक बड़ी खेप राधेश्याम के घर से बरामद हुआ। इस शराब को पिकअप में डाला जा रहा था। उसी बीच सर्किल इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ पहुँच शराब जब्त किया।

इस टीम में खुटौना थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार और नरहैया ओपी प्रभारी सुनील कुमार झा की संयुक्त टीम ने धावा बोलकर पिकअप और एक मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लिया। हालांकि शराब तस्कर फरार होने में सफल हुआ, पर उसकी खोजबीन जारी है। जब्त किए शराब में 266 कार्टुन ऑफिसर ब्लू ब्रांड के रूप में बरामद किया गया है।

रमजान के जुम्मे पर की गई नमाज अदा, अमन की दुआएं मांगी

मधुबनी : शहर में रमजान के जुम्मे की नमाज शुक्रवार को पढ़ी गई। इसके लिए रोजेदारों ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। ऐसा माना जाता है कि रमजान के जुम्मे की नमाज को अदा करने से दुआएं कबूल होती है। खुदा रोजेदारों पर रहमतों की बारिश करता है, और लोगों में प्यार और भाईचारा बढ़ाता है।रमजान के पाक महीने के जुम्मे की नमाज विभिन्न मस्जिदों व दरगाहों में अता की गई।

इस्लाम धर्म का पाक महीना रमजान धीरे-धीरे आधा पूरा होने की ओर बढ़ने लगा है। सुबह के वक्त मस्जिदों से सहरी करने के लिए ऐलान हुआ। लोगों ने अपने बिस्तरों को छोड़ा और फिर मुंह-हाथ धोकर सहरी की। फिर फजर की अजान होने पर नमाजी नमाज अदा करने के लिए मस्जिद पहुंचें और अल्लाह के आगे हाथ फैलाकर सबकी सलामती के लिए दुआ मांगी। रमजान के महीने में रोजेदार पूरा दिन इबादत में गुजार देते हैं।इस दौरान वह कुरान की तिलावत करते हैं।

वहीं,अब सहरी के बाद हर एक रोजेदार को इफ्तार के वक्त का इंतजार है, जब वह रोजा खोलेंगे। रमजान के महीने में रोजेदार पूरा दिन इबादत करते हैं, और कुरान शरीफ की तिलावत में लगे रहते हैं। इस महीने में वह अपने गुनाहों के लिए ऊपर वाले से माफी मांगते हैं, और खुद के सही राह पर चलने के लिए दुआ मांगते हैं।

रमजान इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना है, ऐसे में लोगों इस महीने में बुरे कामों को करने से बचते हैं, और खुद को अल्लाह की इबादत में लगाए रखते हैं। लोगों को किसी की बुराई करने,चोरी करने या किसी भी गलत काम से दूर रहने को कहा जाता है। रमजान का महीना पूरा होने पर लोग ईद का त्योहार मनाते हैं, इसे मीठी ईद या ईद उल फितर कहा जाता है। इसके लिए जमकर तैयारियां की जाती हैं।

कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच मास्क का इस्तेमाल बेहद जरूरी : डॉ० कुणाल कौशल

मधुबनी : कोरोना के नये केस बढ़ने के साथ चौथी लहर की आशंका बढ़ गयी है। ऐसी स्थिति में संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना आवश्यक है।सदर अस्पताल मधुबनी के कोविड-19 के नोडल ऑफिसर डॉ० कुणाल कौशल ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है।

बताया संक्रमण के मामले कम होने से लोग लापरवाह होने लग गए तथा मास्क का नियमित प्रयोग करने से परहेज करने लगे हैं। वहीं कई लोग टीके की दूसरी डोज लेने के बाद निश्चिंत हो गए कि संक्रमण हमें नहीं हो सकता। उन्होंने बताया ऐसा नहीं है टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी मास्क का नियमित प्रयोग करना अनिवार्य है। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क के इस्तेमाल को सबसे उपयोगी माना गया है।

मास्क पहनने के फायदे

•मास्क पहने पर आप खुद के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा करते हैं।

• भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से पहले संक्रमण के बचाव के लिए मास्क बेहद जरूरी है।

•मास्क से कोविड के साथ-साथ टीबी और इन्फ्लूएंजा जैसी अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों के प्रसार को रोकने में भी मदद मिलती है।

•कोविड-19 मुख्य रूप से श्वसन बूंदों के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। जब आप खांसते, छींकते हैं, बात करते हैं तो श्वसन की बूंदें हवा में चली जाती हैं। फिर ये बूंदें आपके आस-पास के लोगों के मुंह या नाक में जा सकती है । मास्क संक्रामक वायरल कणों से युक्त श्वसन बूंदों का प्रसार कम करने में मदद कर सकता है।

•स्वस्थ व्यक्ति को भी मास्क पहनना चाहिए, क्योंकि कोविड -19 वाले लोग जिनमें कभी भी लक्षण विकसित नहीं हुए वे मास्क ना पहनकर अन्य लोगों में वायरस फैला सकते हैं।

•यदि आप संक्रमित हैं लेकिन लक्षण नहीं दिखा रहे हैं, तो मास्क पहनने से आपके आस-पास के लोगों की रक्षा करने में मदद मिलती है।

•मास्क पहनना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जब आप उन लोगों के साथ घर के अंदर होते हैं। जिनके साथ आप नहीं रहते हैं और जब आप कम से कम 6 फीट अलग रहने में असमर्थ होते हैं, क्योंकि कोविड-19 मुख्य रूप से उन लोगों के बीच फैलता है, जो एक-दूसरे के निकट संपर्क में हैं।

•कपड़े का मास्क भी आपको कुछ सुरक्षा प्रदान करता है।

ऐसे बदलावों को देखते ही बदलें अपना मास्क

मास्क लगाए हैं और यदि अपने मास्क में इनमें से कोई भी परिवर्तन देखते हैं, तो इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए:

•यदि आपका मास्क गीला हो गया हो।

•मास्क पसीने से भीग गया हो

•मास्क पर धूलकण जम गए हों

•मास्क आपके चेहरे पर ठीक से फिट नहीं बैठ रहा हो

•आपके मास्क का इलास्टिक खराब हो गया हो.

कोविड अनुरूप व्यवहार है जरूरी

डॉ० कौशल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क  जरूरी है। इसके अलावा भीड़भाड से बचाव आवश्यक है। वहीं कोरोना से रक्षा के लिए हाथ एवं शरीर को स्वच्छ रखना आवश्यक है। इन उपायों के द्वारा हम संक्रमण से बचाव कर सकते। किसी प्रकार का संदेह होने पर लोगों को निकट के सरकारी अस्पताल में जाकर जांच करानी चाहिए। वहां निःशुल्क रूप से कोरोना वायरस जांच की सुविधा उपलब्ध है। वहीं जांच उपरांत रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिकित्सक से उपचार की सुविधा का लाभ उठायें।

पोल सहित गिरा हाईटेंशन तार, 6 मजदूर बाल-बाल बचे

मधुबनी : शहर में नाला निर्माण के दौरान 33 केवी लाइन का करंट प्रवाहित पोल गिर गया। शहर में नाला निर्माण के दौरान 33 केवी लाइन का करंट प्रवाहित पोल गिर गया। इसमें नाला निर्माण एजेंसी बुडको के करीब आधा दर्जन मजदूर बाल-बाल बच गये। घटना शहर में भच्छी के समीप देर रात करीब 12 बजे की है। 33 केवी लाइन का पोल कोसी फीडर पर गिर गया था।

स्थानीय बताते हैं कि जिस समय पोल गिरा उस समय उसके नीचे करीब आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। संयोग था कि वे सभी लोग इस घटना में बाल-बाल बच गये। इस घटना के कारण रात में करीब तीन घंटे तक पूरे शहर की बिजली बाधित रही। बिजली बंद होते ही विद्युत कार्यपालक अभियंता इकबाल अंजुम, एसडीओ राकेश रंजन, जेई अनिल कुमार सहित बिजली विभाग की पूरी टीम रात में ही वहां पहुंच गये। काफी मशक्कत के बाद सुबह करीब तीन बजे बिजली आपूर्ति चालू की गई।

पत्नी और बेटी के साथ किया मारपीट, भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी पुलिस ने महमदपुर से पत्नी और पुत्री को कमरे में बंद और हाथ बांधकर मारपीट कर प्रताड़ित करने के आरोप में महमदपुर गांव निवासी रौशन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रौशन सिंह के खिलाफ उसकी पत्नी संगीता देवी के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने बेनीपट्टी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है।

बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरी शादी कर चुका है। विरोध करने के कारण आरोपी पति वादिनी व पहली पत्नी और बेटी के साथ अक्सर मारपीट व प्रताड़ित करता था। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि कांड अंकित कर आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पे एंड यूज़ शौचालय बना शोभवस्तु, अवैध वसूली करते हैं इसके कर्मी

मधुबनी : जिला कभी राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में दूसरे पायदान पर रहकर प्रसिद्धि हासिल करने बाली मधुबनी रेलवे स्टेशन आज बदनाम होते हुए नजर आ रही है। वर्ष-2018 में भारत स्वच्छता अभियान के सर्वेक्षण में मधुबनी रेलवे स्टेशन का दूसरा स्थान मिला था। ऐसे तो मिथिला पेंटिंग को लेकर जिला विश्व में प्रसिद्ध है। लेकिन स्टेशन पर निर्मित मुफ्त शौचालय में कई सालो से ताला लटका पड़ा है, हालांकि पे एंड यूज़ शौचालय का निर्माण किया गया। लेकिन वहा यात्रियों से निर्धारित दर से ज्यादा अवैध वसूली किया जाता है, जिससे यात्री खुले में ही मूत्र त्याग करते है। बदहाल स्थिति ऐसे कि गंदगी से तरह तरह के बीमारियों को खुलेआम निमंत्रण दिया जा रहा है।

वहीं, रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री संजीव पासवान, आनंद कुमार, अविनाश कुमार, पवन प्रभाकर ने बताया की पे एंड यूज़ शौचालय में अवैध रूप से पैसा लिया जाता है, जबकि मूत्रनालय मुफ्त है और शौचालय का 2 रुपया चार्ज है। लेकिन वहा पर मौजूद कर्मी द्वारा अवैध रूप से मूत्रनालय का भी 5 रुपए और शौचालय का 10 रुपए लिया जा रहा है। इस बाबत मौके पर मौजूद कुछ यात्रियों ने बताया की हमसे इस समस्या को स्टेशन प्रबंधक को भी लिखित रूप में अवगत करा दिया है। अब देखने की बात है की दोषी कर्मचारी के खिलाफ कारवाई और विधि-व्यवस्था कब तक ठीक होगी?

बता दें कि ये समस्या अब आम हो गयी है। अधिकतर यात्री इसको अपनी परेशानी नही मानते हैं, और अनदेखा ओर अनसुना कर अपने गंतव्य को निकल जाते हैं। कई बार यात्रियों से जबरन अवैध वसूली की जाती है, तो कई बार यात्रियों के विरोध पर पे एंड यूज़ शौचालय के कर्मी अपनी मनमानी रोक देते हैं। पर फिर कुछ समय बाद उक्त कर्मी वापस से अपनी मनमानी पर उतर जाते हैं।

जिस कारण यात्री भी बेबस होकर यत्र-तत्र मलमूत्र और मूत्र विसर्जन कर देते हैं, जिससे गंदगी के साथ इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि इसके लिए सीधे जिम्मेदार वो पे एंड यूज़ शौचालय के कर्मी हैं, पर कहीं-न-कहीं हमलोग भी कम दोषी नही हैं।बरहाल जो भी हो पर अब इस लिखित शिकायत के बाद इस्तिथि कब और कब तक सुधरती है, ये देखने वाली बात होगी।

उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन

मधुबनी : जिले के बिस्फी के दूल्हा पंचायत में उप-स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन प्रमुख रीता देवी एवं बिस्फी प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार राय ने बताया कि स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है, जिसमे यहां सभी तरह का इलाज किया जा रहा है।वही आयुष्मान भारत के तहत हुई इलाज किया जाएगा, जिसका लोग फायदा उठाएं और अपने परिवार का यहां लाकर जांच करवाएं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी डॉ० मेराज अकरम ने कहा कि यहां सभी तरह का इलाज किया जा रहा है, एवं दवा भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मीयों में हेल्थ मैनेजर रजा उल रहमान, सुनील मिश्र, डॉ० हैदर अली, मदन यादव, दक्षेश कुमार, खुर्शीद अहमद, आराधना कुमारी, बीसीएम इरशाद आलम, लैब टेक्नीशियन मोहम्मद नाजिम, डॉक्टर कमाल हैदर सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग जांच को मौजूद थे।

थाना दिवसर पर सात मामलों की हुई सुनवाई, मौके पर हुए कई मामले निष्पादित

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। भूमि विवाद से संबंधित कुल सात मामलों की सुनवाई हुई, जिसकी अध्यक्षता सीओ एवं थाना अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर चहुटा के ममता देवी और राजकुमार दास, और घाटभटरा के अनिल यादव और महादेव यादव के बीच भूमि विवाद को मौके पर ही निष्पादन किया गया। इसके अलावे दो विवाद में एक पक्ष थाना पर उपस्थित नही हुआ।

वही अशोक कुमार सिंगिया गांव के रामगुलाम राम और शिवचन्द्र साह विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष को बुलाया गया था। लेकिन एक पक्ष के नहीं आने के कारण विवाद पर सुनवाई टाल दी गयी। इस थाना दिवस के मौके पर सीओ श्री कांत सिन्हा, बिस्फी थाना प्रभारी राजकुमार राय, एएसआई हरेन्द्र सिंह, उदय सिंह अंचल के वरीय लिपिक रमेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को छोड़ माकपा में हुए शामिल

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्या होती निवासी प्रोफ़ेसर हरिनारायण शाह ने आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला महासचिव छोड़कर भाजपा के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव एवं बाबूलाल महतो कुशवाहा के समक्ष माकपा में शामिल हो गए।

मौके पर हरिनारायण शाह ने कहा कि आज देश के कम्युनिस्ट पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो गरीब मजदूर दलित अल्पसंख्यक एवं कमजोर लोगों के उत्थान के लिए कार्य करती है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि आज समाज के अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति को आगे लाने के लिए मैं माकपा के साथ हमेशा खड़ा हूँ। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।

भाकपा माले 53वीं स्थापना दिवस एवं कॉ० लेनिन का 152वीं जयन्ती मनाया गया

मधुबनी : जिले में भाकपा माले जयनगर के द्वारा पार्टी के 53वीं स्थापना दिवस एवं कॉमरेड लेनिन के 152वीं जयंती जय नगर बस्ती पंचायत के राजपूताना टोला में मनाया गया। इस मौके पर कॉमरेड कासिन्द्र यादव ने पार्टी का झंडा तोलन किए स्थल पर केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी लेख को पढ़ा गया।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने पार्टी के क्रांतिकारी विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी हमेशा गरीब मजदूर दलित अल्पसंख्यकों के हित में और सामंती उत्पीड़न के खिलाफ लड़ती आ रही है, लेकिन आज मोदी सरकार के कार्यकाल में गरीब दलित मजदूर अल्पसंख्यक को पर हमला जारी है। देश में बढ़ रहे महंगाई बेरोजगारी निजी करण चरम सीमा पर है, तो दूसरी ओर मोदी सरकार उक्त समस्या पर लगाम लगाने के बदले संप्रदायिक हिंसा फासीवादी हमला देश पर थोपने का काम कर रहे हैं। इसके खिलाफ आज संकल्प लेने की जरूरत है।

इस मौके पर कामरेड लेनिन के तस्वीर पर माला अर्पण करते हुए पार्टी निर्माण में शहीद एवं दिवंगत कॉमरेड को श्रद्धांजलि अर्पित किए। सभा को चलितर पासवान, महेश्वर पासवान, कासिन्द्र यादव, तस्लीम, मनोज कुमार, चंदन राय, नथूनी पासवान, इस्लाम, महेंद्र पासवान, लक्षण पासवान, रघुनी पासवान, फूलो देवी, सावित्री देवी, मीना देवी, बच्ची देवी सहित अन्य कई लोगों ने संबोधित किया।

विधायक समीर महासेठ द्वारा दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम भाई-भाई का दिया संदेश

मधुबनी : विधानसभा के आरजेडी विधायक सह प्रवक्ता समीर महासेठ द्वारा रमजान-उल-मुबारक के पाक महीने को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के रोजेदारों के लिए नगर स्थित अपने निवास स्थान आर.के. मैरैज हॉल के परिसर में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया गया।

रोजा इफ्तार पार्टी के बाद मुस्लिम भाईयो के लिए विधायक समीर महासेठ ने नमाज अदा करने का भी प्रबंध किया था। जहाँ रोजा इफ्तार के बाद मुस्लिम भाईयो ने नमाज अदा किया। सबसे खास बात यह देखी गई की इफ्तार पार्टी में सैकड़ों मुस्लिम भाईयो के साथ बड़ी संख्या में हिन्दू भाईयो ने भी शिरकत कर भाईचारे का बड़ा संदेश दिया।

इस मौके पर विधायक समीर महासेठ ने कहा हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हम है भाई-भाई। सभी मिलजुलकर रहे, किसी के बहकावे में नहीं आए। उन्होंने कहा हम सब ने समाज व देश में अमन, चैन, शांति और भाईचारा का माहौल कायम रखने की दुआ मांगी। रमजान का महीना भाईचारे का संदेश देता है।

वहीं रोजेदारों ने विधायक द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी की सराहना करते हूए बताया की रोजा रखने से भाईचारे के साथ हमलोगों का स्वास्थ्य भी काफी अच्छा हो जाता है। पाचन-तंत्र बिल्कुल सही हो जाता है, जिससे कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है।

आपको बता दे की माह-ए-रमजान रहमत व बरकत की बारिश का ऐसा महीना है, जिसमें हर तरफ इबादत का सिलसिला चलता है। रमजानुल मुबारक का महीना मुसलमान के लिए सबसे अफजल महीना है।यह महीना भाईचारे और इंसानियत का पैगाम भी देता है। रोजा सिर्फ दिन भर भूखा रहने का नाम नहीं, बल्कि रोजा इंसान को इंसान से प्यार करना सिखाता है।

रोजा गरीब भाइयों से मोहब्बत करने का जज्बा पैदा करता है। भीषण गर्मी और जिस्म को झुलसा देने वाली धूप के बावजूद रोजेदार अपनी इबादत में जुटे रहते हैं। उनकी इबादत के सामने मौसम की तल्खियां भी कोई असर नहीं डाल पाती हैं।रमजान का महीना बहुत ही मुकद्दस महीना है, इस महीने जितना हो सके नमाज और अपने गुनाहों की तौबा करते रहे।

वृक्ष लगा कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया युवाओं ने

मधुबनी : जिले के जयनगर में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए मुखिया पति अनिल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने अपने जयनगर बस्ती पंचायत में वृक्ष लगाया। इस मौके पर बस्ती पंचायत के मुखिया पति अनिल सिंह, समाजसेवी रामकुमार सिंह, वार्ड सदस्य पप्पू मंडल, युवा समाजसेवी विवेक ठाकुर, अधिवक्ता सुमन सिंह एवं अन्य कई युवा मौजूद थे।

इस मौके पर मुखिया पति अनिल सिंह ने बताया कि पेड़ लगाकर पूरे विश्व को प्रदूषण मुक्त विश्व बनाने का संकल्प लिया है। आज समाज को पेड़ लगाने के प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ लगाने से सौ पुत्रों का लाभ मिलता हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण कर देने मात्र से हमारा उत्तरदायित्व समाप्त नहीं हो जाता है, उसे बचाना भी हमारा उद्देश्य उत्तरदायित्व है। पर्यावरण संरक्षण में हम अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। इस मौके पर युवा समाजसेवी विवेक ठाकुर ने आम और खास सभी लोगों से देश को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान देने की अपील की।

150 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार

मधुबनी : जिले के हरलाखी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गंगौर कैम्प के एसएसबी जवानों ने बाइक समेत 150 बोतल शराब को जब्त कर मधुबनी उत्पाद विभाग को सौंप दिया है। हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में सफलता हासिल कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम पार्टी कमांडर हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, गौरव कुमार व रमेश चंद बेहरा संयुक्त रूप से सीमा स्तंभ संख्या-290 के समीप ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान नेपाल से शराब लेकर आ रहे तस्कर एसएसबी को ड्यूटी पर तैनात देख, बाइक समेत शराब को छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर वापस नेपाल भाग गये। इस बाबत कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर करनैल चंद ने बताया कि शराब तस्करी करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्रवाई हो रही है।

फीता काटकर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया प्रमुख व चिकित्सक ने, 325 मरीजों को मिला लाभ

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड में कन्या प्राथमिक विद्यालय बिरपुर के प्रांगण में शुक्रवार को आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ मेले का विधिवत उद्घाटन बासोपट्टी प्रखंड प्रमुख रामप्यारी देवी, बासोपट्टी पूर्व प्रमुख विरेन्द्र यादव, बासोपट्टी पीएचसी प्रभारी डॉ० सीताराम महतो, सर्जन विशेषज्ञ डॉ० राहुल रंजन, डॉ० अरुण मंडल, डॉ० ओ.पी गुप्ता, पंचायत के उप-मुखिया बेचन पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस स्वास्थ्य मेला में डॉ० सुमंत कुमार, डॉ० सुरेन्द्र कुमार, डॉ० नरेश कुमार, डॉ० रंजना कुमारी, डॉ० महालक्ष्मी कुमारी, डॉ० रौशन कुमार, डॉ० नियाज अहमद समेत कई एएनएम व जीएनएम ने अपनी सेवा दी। स्वास्थ्य मेला में जांच संबंधित 19 अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था, जहां प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ों मरीजों ने अपनी समस्याओं को नि:शुल्क जांच व परामर्श के साथ आवश्यक दवाओं का लाभ लिया।

स्वास्थ्य मेला में निशुल्क पंजीकरण, पूछताछ, एएनसी जांच, आयुष्मान भारत एवं एनसीडी, बच्चों का स्क्रीनिंग, आंख जांच, पैथलॉजिकल जांच, कोविड जांच व टीकाकरण, गर्वबती महिलाओं का जांच, एचआईवी परामर्श, परिवार नियोजन परामर्श, यक्ष्मा नियंत्रण परामर्श, मलेरिया नियंत्रण आदि का स्टॉल लगाया गया था। वहीं सभी आवश्यक दवाओं के साथ मेला स्थल पर एम्बुलेंस की सुविधा थी। स्वास्थ्य मेला में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक जरूरतमंद मरीजों की भीड़ उमड़ी रही।

शराबी पुत्र से तंग आकर पिता ने ही कराया अपने बेटे को गिरफ्तार

मधुबनी : जिले में शराब के कारण अजीबोगरीब मामले आएदिन आते रहते हैं। ऐसा ही एक वाक्या जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र का है, जहाँ शराबी पुत्र से तंग आकर उसको पुलिस में शिकायत के बाद गिरफ्तार करवा दिया।

मामला हरलाखी थाना है, जहां की पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार की है।गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मांगपट्टी गांव निवासी सरोज यादव के रूप में की गयी है। इस संबंध में गिरफ्तार युवक के पिता शिव शरण यादव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम युवक शराब के नशे में गाली-गलौज व मारपीट कर रहे थे, जिसकी शिकायत उनके पिता ने पुलिस से की। जिसके बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई राम प्रवेश यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हए दलबल के साथ मौके पर पहुंची और हिरासत में ले लिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि चिकित्सीय पुष्टि के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मिथिला वाहिनी ने एकदिवसीय धरना उपरांत जिला पदाधिकारी मधुबनी को अट्ठारह सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

मधुबनी : मिथिला वाहिनी के जिला इकाई, मधुबनी द्वारा समाहरणालय, मधुबनी के सामने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया। जिसकी अध्यक्षता शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मदन श्रीवास्तव ने किया। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा ने कहा कि सभी राजनीतिक दल और नेता को सिर्फ चुनाव लड़ने और पद पाने से मतलब है, जबकि पद पाने के बाद सभी लोग जनसमस्या और स्थानीय समस्या से मुंह मोड़ लेते हैं।

मिथिला वाहिनी अपने उद्देश्य गुलाबीमय मिथिला को पूरा करने में लगी हुई है, इसी के तहत आज मिथिला वाहिनी के द्वारा पहली बार धरना कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि मधुबनी शहर और जिले से संबंधित संवेदनशील और गंभीर समस्या है, मिथिला वाहिनी उन समस्याओं का समाधान हो। इसके लिए संबंधित पदाधिकारी से वार्ता से लेकर अगर उग्र आंदोलन तक करना पड़े, तो इसके लिए तैयार है। इसी क्रम में आज मधुबनी समाहरणालय के सामने मिथिला वाहिनी के जिला इकाई द्वारा एकदिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया, जिसके संयोजक रत्नेश श्रीवास्तव, सह संयोजक राजेश कुमार झा के संयोजन में कार्यक्रम किया गया।

मिहिर झा ने कहा कि लोगों की परेशानी और उसमें कुछ पदाधिकारी तथा कर्मचारियों के लापरवाही और शिथिलता के कारण जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु आज धरना कार्यक्रम के माध्यम से जिला पदाधिकारी मधुबनी को अट्ठारह सूत्री मांगों को लेकर एक माग पत्र सौंपा गया जिसमें प्रमुख मांग है।

जो निम्न हैं :-

1). शहरी क्षेत्रों में पानी के लिए मचे हाहाकार को देखते हुए खटाई में पड़े नल-जल योजना को अतिशीघ्र चालु करवाया जाय।

2). विद्युत विभाग के द्वारा लगाए गए प्रीपेड मीटर के बाद से उपयोग से अधिक बिजली बिल उपभोक्ता से वसुलने की जांच करवाई जाये तथा उसे ठीक करवाई जाये।

3). जिला के प्रत्येक कार्यालय पर मिथिला अक्षर में लिखावट किया जाय।

4).जिले में बंद पड़े अनेकों कल कारखानों को शुरू करवाने की दिशा में पहल किया जाय।

5). जिले में बढ़ रहे अपराध पर पूर्णत: अंकुश लगवाई जाते।

6). पण्डौल औधौगिक क्षेत्र के बियाडा की जमीन जो आवासीय और ट्रेडिंग के रुप में प्रयोग किया जा रहा है, उस पर कार्रवाई करते हुए वापस लिया जाए तथा नये उधोग लगाने हेतु दिया जाए।

7). सरकारी प्रखंड कार्यालयों में बंद हुए आधार कार्ड सेंटर को फिर से चालू करवाया जाए।

8). काली मंदिर परिसर, बाल उद्यान, तालाब इन सबों को अतिक्रमण मुक्त कर अच्छे से रखरखाव कर आम जनता के हित में उपयोगी बनाया जाए।

9). बढ़ती मंहगाई को देखते हुए वृद्धा और समाजिक सुरक्षा पेंशन को चार सौ से बढाकर दो हजार करने हेतु संबंधित विभाग को लिखा जाए।

10). युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिले संबंधित विभाग को निर्देश दिया जाए।

11). निजी विद्यालयों द्वारा कर रहे मनमानी के कारण अभिभावकों को हो रहे शोषण और धन उगाही पर रोक लगायी जाय, साथ ही अन्य मांगों पर भी ध्यान रखकर समाधान हेतु पहल किया जाय।

इस धरना कार्यक्रम में अमित कुमार ठाकुर, दिगम्बर मिश्र, राम साह, राम प्रसाद साफी, सुधांशु ठाकुर, छोटु झा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वहीं, धरनास्थल पर मिथिला वाहिनी के महत्त्वपूर्ण मांगो को ग्राम रक्षा दल के प्रदेश संयोजक राम प्रसाद राउत द्वारा अपने समर्थकों के साथ आकर समर्थन किया। मिथिला वाहिनी के द्वारा जिला प्रशासन को एक महीने का समय दिया गया है, अगर इस अवधि के अंदर संबंधित मांग पुरी नहीं होती है, तो मिथिला वाहिनी इसके लिए उग्र आंदोलन और प्रर्दशन करने पर मजबूर होगी।

पृथ्वी को संरक्षित करने का दिया संदेश, पेड़-पौधे धरती के लिए जरूरी

मधुबनी : पृथ्वी दिवस के अवसर पर सहयोगी संस्था के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान किशोरों, युवाओं, महिलाओं ने धरती को सुरक्षित और संरक्षित बनाये जाने पर अपने विचार और जानकारी साझा की। ​विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये 150 से अधिक प्रतिभागियों ने इस मौके पर अपने विचार चित्रकारी, स्लोगन, गीत, वीडियो व लेखनी के माध्यम से व्य​क्त किये। पृथ्वी दिवस के अवसर पर सहयोगी संस्था द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में पर्यावरण के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों करने और आगे आने का आह्वान किया गया।

पर्यावरण का बचाव मानव कल्याण के लिए जरूरी

सहयोगी संस्था की निदेशिका रजनी ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा का सीधा सारोकार मानव अस्तित्व की सुरक्षा से जुड़ा है। पृथ्वी हमारी सुरक्षा के लिए प्रत्येक स्तर पर कोशिश में जुटी है। हमारा अस्तित्व पेड़-पौधे, धरती, हवा एवं नदियाँ की मौजदूगी से ही संभव है। इसलिए यह हमारा भी नैतिक दायित्व है कि हम पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति सचेत हों। पृथ्वी का मुख्य स्वरूप निर्माण से जुड़ा है। इसलिए पृथ्वी को माँ की उपमा दी गयी है। इस लिहाज से यह भी जरूरी है कि महिलाओं के प्रति संवेदनशील हों एवं उनके अधिकारों की रक्षा के लिए भी आगे आएं।

प्रतिभागियों ने साझा किए अपने विचार

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन ने असुंतलन उत्पन्न कर दिया है। जंगलों की निर्बाध कटाई, कंक्रीट जंगलों का निर्माण, प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग पर्यावरण को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहा है। पृथ्वी की जलवायु मनुष्य एवं अन्य जीवों के लिए प्रतिकूल होने लगा है, और ग्लोबल वार्मिग का कारण बन रहा है।

प्राकृतिक आपदाओं के रूप में हमें इसकी चेतावनी भी मिलती रहती है, लेकिन दूरदर्शिता का अभाव और लोभ धरती को संकट की ओर ले जा रहा है। प्रतिभागियों ने का कि धरती को सुरक्षित-संरक्षित बने रहने के लिए पेड़-पौधे का रोपण एवं संरक्षण अत्यन्त आवश्यक है। प्लास्टिक एवं खेतों में डाले जाने वाले केमिकल्स के प्रयोग को रोकना भी आवश्यक होगा। इससे हमारी पृथ्वी बची रहेगी और अन्य जीव-जन्तुओं का जीवन भी बचा रहेगा।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here