15 मार्च : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

डी.बी. कॉलेज में होली स्नेह मिलन समारोह में शिक्षकों ने एक दुसरे को दी शुभकामनाए

मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की अनुषांगिक इकाई डी.बी. कॉलेज, जयनगर में अतिथि शिक्षक संघ के द्वारा फूलों की होली खेलकर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया गया।

स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार ने कहा कि, होली प्रेम और सद्भावना का त्योहार है। इस अवसर पर आपसी कटुता को भुलाकर प्रेम पूर्वक रंगोत्सव को मनाना चाहिए। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० शैलेश कुमार सिंह ने शुभकामना देते हुए कहा कि, रंगोत्सव के पावन पर्व पर सामाजिक समरसता के साथ स्नेह, प्रेम और भाईचारा का संचार करें। उन्होने कहा कि, रंगोत्सव सादगी और सद्भावना का त्यौहार है। इसे हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हुवे एकता का मिशाल कायम करें। इस दौरान संघ के सचिव डॉ० रमण कुमार ठाकुर ने कहा कि, यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है, साथ ही रसिया गाकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

swatva

रंगोत्सव में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य डॉ० नंद कुमार, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० उमेश कुमार सिंह, डॉ० बुद्धदेव प्रसाद सिंह, संघ के अध्यक्ष डॉ० शैलेश कुमार सिंह, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया, उपाध्यक्ष डॉ० आनंद कुंवर, सचिव डॉ० रमण कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष डॉ० कुमार सोनू शंकर, डॉ० मो० मिन्हाजुद्दीन, डॉ० सुनील कुमार सुमन, डॉ० रंजना, डॉ० अखिलेश कुमार सिंह, डॉ० प्रभात झा, कृष्णानंद झा, सुधांशु शेखर सहित दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपास्थित रहें।

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आयुष्मान मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण

मधुबनी : देश में गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए आयुष्मान जिला कार्यवयन इकाई द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जरूरतमंदों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर तथा प्रधानमंत्री आरोग्य मित्रों को प्रशिक्षण समस्तीपुर के आईटी प्रबंधक सलमान खुर्शीद, जिला आईटी प्रबंधक प्रभाकर रंजन व डीपीसी कुमार प्रियंजन के द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य का जिला स्तर पर कर्मियों को कुशल बनाना है। इसी संदर्भ में कोविड केयर सेंटर में जिले से 31 आरोग्य मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के उपरांत हेल्थ केयर सेक्टर स्किल काउंसिल (एचएसएससी) द्वारा मूल्यांकन किया गया. जिसमें सफल प्रतिभागियों को एचएसएससी द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायगा। प्रशिक्षण के लिए जिला आईटी प्रबंधक द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें सभी प्रतिभागियों को जोड़ा गया है इस व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से संबंधित लर्निंग मटेरियल उपलब्ध कराया गया तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका समाधान ग्रुप के माध्यम से प्रतिभगियों को किया जायगा।

इस बाबत डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के निर्देशानुसार मधुबनी जिला में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कार्यरत सभी प्रधानमंत्री आरोग्य मित्रों का प्रशिक्षण एवं हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा मूल्यांकन किया गया।

पात्र लाभार्थियों का बनता है गोल्डन कार्ड

केंद्र सरकार ने सितंबर 2018 को गरीबी से परेशान लोगों के नि:शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इसमें सोशल इकनॉमिक कॉस्ट सेंसेज 2011 (सेक डेटा) के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को लाभ दिलाने के लिए पात्र माना गया था। बीओसीडब्ल्यू के पंजीकृत मजदूरों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसी के तहत लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रियरंजन ने बताया कि जिले भर में आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी अस्पताल सहित 5 प्राइवेट अस्पताल पंजीकृत हैं। इसमें लाभार्थी को लाभ लेने व गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जिलांतर्गत,

•मधुबनी मेडिकल कॉलेज

•क्रिब्स हॉस्पिटल

•हरसन हॉस्पिटल

•मां उग्रतारा नेत्रालय

•आस्था सर्जिकल अस्पताल

सूचीबद्ध हैं एवं सभी सरकारी अस्पतालों में भी योजना का लाभ। दिया जा रहा है। साथ ही योग्य निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया भी की जा रही है।

पात्र लाभार्थी को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज

डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया कि यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे सफल बनाने में सभी की सहभागिता अनिवार्य है। पात्र लाभार्थी को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही उन्होंने जिले के योग्य अस्पतालों से आग्रह किया है कि इस योजना से जुड़े तथा गरीब तबके के लोगों को इस योजना का लाभ दिलाएं। इस दौरान डीपीसी कुमार प्रियरंजन, आईटी प्रबंधक उपस्थित रहे।

एचआईवी व टीबी को लेकर समन्वय बैठक

मधुबनी : जिले में एचआईवी की रोकथाम व जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चला रहा है। जिसके तहत सभी गर्भवती महिलाओं एवं टीबी के मरीजों का एचआईवी टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों में एचआईवी टेस्ट किट उपलब्ध कराया गया है। जिले की सौ फीसदी गर्भवती महिलाओं व टीबी मरीजों को एचआईवी टेस्ट कराने को कहा गया है।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए, जिले के काउंसलर एसटीएस एसटीएल एस के साथ हुई समन्वय बैठक आयोजित की गई.बैठक सदर अस्पताल के एएनएम सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ डॉक्टर एसीएमओ डॉ आर के सिंह ने बताया स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर अमल की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों में टेस्ट किट उपलब्ध है। सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।

एचआईवी/टीबी के मरीजों को बेहतर उपचार देने के साथ एड्स की जांच की जाए जिसके के तहत स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा टीबी के मरीजों का पहचान करेगी साथ ही जिन्होंने एचआईवी टेस्ट नहीं कराया है इसके बाद सभी मरीजों को जागरूक पर एआरटी सेंटर पर जांच के लिए लाया जाएगा टीबी के मरीज को एचआईवी एड्स की जांच के लिए जागरूक पर एआरटी सेंटर पर लाया जाएगा। सीडीओ डॉक्टर जीएम ठाकुर ने बताया जिले में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जो टीबी होने के बाद भी अपना एचआईवी टेस्ट नहीं कराते हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग ऐसे मरीजों की पहचान करेगा जहां जांच के दौरान अगर कोई मरीज एचआईवी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका इलाज कराया जाएगा उसकी रिपोर्ट गोपनीय रखी जाएगी।

एड्स शरीर की रोग प्रतिरोधक छमता को कम कर देता है

एड्स स्त्री-पुरुष दोनों को होता है। हमारे शरीर में होने वाले जीवाणुओं के संक्रमण से लड़ने के लिए व्हाइट ब्लड सेल्स होते हैं, जिससे शरीर हानिकारक जीवाणुओं के प्रभाव से सुरक्षित रहता है। शरीर की जीवाणुओं से लड़ने की अपनी इस स्वाभाविक शक्ति को इम्यूनिटी सिस्टम कहा जाता है। एड्स के वायरस इन व्हाइट ब्लड सेल्स को भी क्रियाहीन करके हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति को कम कर देते हैं, जिससे वायरस से लड़ने की हमारे शरीर की शक्ति खत्म हो जाती है और रोग शरीर में अपना अधिकार जमा लेता है। यही कारण है कि इसे इम्यून डेफिशिएंसी यानी रोग प्रतिरोधक शक्ति का कम होना कहते हैं।

एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को सरकार द्वारा दिया जाता है सहायता राशि 

एचआईवी नियंत्रण एवं कंट्रोल एक्ट 2017 के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी देते हुए डीआईएस सचिन पासवान ने लोगों से एचआईवी से सम्बंधित कलंक व भ्रांतियों को दूर करते हुए सुरक्षात्मक तरीके से इलाज करवाने और तमाम तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने की जानकारी दी। बताया कि सरकार द्वारा 2017 में एचआईवी नियंत्रण एवं कंट्रोल एक्ट पारित किया गया है जिसके द्वारा सभी एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति व बच्चों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है। इसमें उन्हें बताया गया कि बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार व शिल्पकार योजना के तहत एचआईवी संक्रमित श्रमिकों को चिकित्सा के लिए सरकार द्वारा 25 हजार रुपये सहायता राशि दी जाती है।

बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना के तहत 18 वर्ष से ऊपर के एचआईवी संक्रमित व्यक्ति जो नियमित ए.आर.वी. दवा सेवन करते हैं उन्हें 1500 रुपये प्रतिमाह भरण पोषण के लिए प्रदान किया जाता है। परवरिश योजना के तहत जन्म से 18 वर्ष के एचआईवी पॉजिटिव बच्चों को 1000 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को अंत्योदय अन्न योजना द्वारा बीपीएल परिवारों में अति गरीब परिवार के लोगों को रुपये 2/- प्रतिकिलो की दर से 14 किलो गेंहू और रुपये 3/- प्रतिकिलो के दर से 21 किलो चावल कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए संक्रमित व्यक्ति को एआरटी सेंटर अधिकारी, आईसीडीएस सीडीपीओ, श्रम विभाग अधिकारी से सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

जनमानस को रोग के प्रति जागरूक करना जरूरी

आईसी कम डीआईएस सचिन कुमार पासवान बताया ने कहा कि जागरूकता ही एचआईवी संक्रमण के मामलों को रोकने का एकमात्र तरीका है। इसलिये ये जरूरी है कि रोग के कारण, लक्षण व इसके प्रसार की संभावनाओं के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जाये। एचआईवी व एड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार कठिन प्रयास किये जा रहे हैं। बहुद हद तक हम इसमें कामयाब हुए हैं। उन्होंने कहा कि एचआईवी व एड्स सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा न होकर हमारे समग्र विकास से जुड़ा मुद्दा है। इसलिये हमें हर स्तर पर इसके खतरे व इससे जुड़ी चुनौतियों के प्रति आम लोगों को जागरूक करते हुए इस पर प्रभावी नियंत्रण के उपाय करने होंगे।

होली एवं शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक, प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने का मिला आश्वासन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय के टीपीसी भवन में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल, डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने की। होली और शब-ए-बारात के दौरान विधि-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने को लेकर प्रखंड के सभी मुखिया, सरपंच और अन्य गणमान्य लोगों को बैठक में आमंत्रित किया गया था।

एसडीओ ने कहा होली का पर्व गले से गले मिलने और आपसी कटुता को भुला भाईचारा बढ़ाने का पर्व है। इस बार होली और शब-ए-बारात एक साथ मनाया जा रहा है। लोग समझदार हो गये हैं, फिर भी सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं पर नजर रखी जा रही है। जिले की 140 किमी इलाका नेपाल की खुली सीमा से लगती है। प्रशासन इन इलाकों में ड्रोन और ट्रैक्टर की मदद से शराब की खोजबीन के लिए लगातार अभियान चला रही है।

वहीं, डीएसपी अरूण कुमार सिंह ने कहा समाज में कुछ ऐसे भी लोग है, जिन्हें पर्व-त्योहार और धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। समाज में अशांति फैलाना ही उनका मकसद होता है। प्रशासन ऐसे लोगों पर नजर रख रही है। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। किसी प्रकार की कोई घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन को खबर करने का आग्रह किया।

वहीं, थाना अध्यक्ष बिस्फी ने कहा कि डीजे पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है। इसके लिए 27 डीजे मालिक को नोटिस भेजा गया है। इस बैठक बीडीओ मनोज कुमा, सीओ श्रीकांत सिन्हा, बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय, बीएसओ मुकेश कुमार, पतौना ओपी प्रभारी प्रहलाद शर्मा, औंसी ओपी प्रभारी हरिद्वार शर्मा, वशिष्ठ नारायण झा, बिमल यादव, मो० रहमत आलम, अमरेश कुमार झा, सरपँच राजू ठाकुर, मो० एनायतुल्ला, मो० हसनैन, शांति देवी, मो० शबाउद्दीन, प्रेम चन्द्र झा, हीरालाल यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

महागठबंधन के मेराज आलम ने कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में किया अपना नामांकन

मधुबनी : जिला में स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटा से विधान परिषद के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया चल रही है। महागठबंधन से राजद समर्थित एमएलसी प्रत्याशी मोहम्मद मेराज आलम ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।नामांकन होने के बाद बाहर निकले सैकड़ों समर्थको ने जीत की अग्रिम बधाई देते हुये उन्हें माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान उत्सहित समर्थको ने लालू यादव जिंदाबाद,तेजस्वी यादव जिंदाबाद, मेराज आलम जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाये। इसके बाद नगर के हवाई अड्डा में बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने एमएलसी प्रत्याशी मेराज आलम के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर उपस्थित नगर विधायक समीर महासेठ, लौकहा विधायक सह जिलाध्यक्ष भारत भूषण मंडल, पूर्व विधायक फैयाज अहमद, पूर्व विधायक सीताराम यादव, राजकुमार यादव सहित कई अन्य ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का मिथिला की परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत किया। उन्हें भेट स्वरूप मिथिला पेंटिंग दिया गया।

जनसभा में आये हजारों महागठबंधन के कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनताओं को संबोधित करते हुये तेजस्वी यादव ने कहा की हम हर समाज के लोगो को साथ लेकर चलते है। एमएलसी चुनाव मेराज आलम लड़ रहे है या तेजस्वी यादव। लालू यादव लड़ रहे है इस बात को समझना होगा, किसी भी भ्रम में नहीं रहे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को भारी मतों से महागठबंधन के एमएलसी प्रत्याशी मोहम्मद मेराज आलम को वोट देने की अपील करते हुये नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने राजद के बागी प्रत्याशी के बारे में जमकर कटाक्ष करते हुये कहा की पार्टी ऐसे उम्मीदवार पर कारवाई कर रही है। पार्टी के खिलाफ काम करनेवाले कार्यकर्ता को चिन्हित कर रही है, उन पर भी जल्द कारवाई की जाएगी। उन्होंने अपने सभी विधायक, पूर्व विधायक एवं अन्य को संबोधित करते हुये कहा की जिस तरह आप अपना चुनाव लड़ते है। उसी तरह राजद समर्थित एमएलसी प्रत्याशी मेराज आलम के पक्ष में काम करें। यह मधुबनी का सीट हमें दे, पार्टी सबको सम्मानित करेगी।

सभा के मंच से ही वो गुलाब यादव पर जमकर बरसे। तेजस्वी यादव कहा कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, उनका भ्रम जल्द ही टूट जाएगा। पार्टी के बदौलत एमएलए बने, लोकसभा टिकट हमने दिया, और आज पार्टी की बदौलत कोई चेयरमैन बने हैं। चेतावनी देते हुए मंच से ही तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका साथ जो राजद नेता, कार्यकर्ता देंगे, सभी का दरवाजा सिर्फ 6 वर्ष नही हमेशा के लिए राजद में बंद हो जाएगा। तेजस्वी यादव ने गुलाब यादव के तरफ इशारा करते हुए कहा जो लोग उसके के साथ घूमेगा, उसके खिलाफ पार्टी करवाई करेगी। इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

कृष्ण मोहन शर्मा बने मिथिलावादी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के सिंगिया पश्चिमी पंचायत के कृष्ण मोहन शर्मा को बिस्फी प्रखंड मिथिलावादी पार्टी प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है। श्री शर्मा लगातार पिछले 6 वर्षों से मिथिला स्टूडेंट यूनियन से जुड़े रहे हैं। कृष्ण मोहन शर्मा के प्रखंड अध्यक्ष बनने पर पंचायत मुखिया अमरेश कुमार झा, प्रदीप कुमार झा, दीपक कुमार, केशव कुमार मिश्रा मिथिलेश कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

कोचिंग संचालन पर लगा शादी की नियत से लड़की अपहरण करने का आरोप

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी का शादी की नीयत से अपहरण करने की मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर कोचिंग संचालक विकास कुमार मंडल के खिलाफ बिस्फी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

पिता द्वारा दर्ज एफआईआर में कपिलेश्वर से अपहरण करने का आरोप है।इस बबात बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आगे की कार्रवाई एवं छानबीन की जा रही है।

मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किये गए दिलीप सिंह

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के स्थानीय दतुआर ग्राम निवासी, समाजसेवी एवं खजौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व पार्टी प्रत्याशी दिलीप कुमार को मिथिलावादी पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत यादव द्वारा जारी पत्र में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए उनसे दलीय हित में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का आग्रह किया गया है।

इधर दिलीप कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने से खजौली विधानसभा सहित जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिलीप कुमार के पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने से मधुबनी जिला ही नहीं पूरे मिथिलांचल में पार्टी को मजबूती मिलेगी।इधर उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनयन पर पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।

जनजीवक कल्याण संघ के द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर

मधुबनी : जिले के हरलाखी में सदियों से चली आ रही मिथिलांचल के प्रसिद्ध मध्यमा परिक्रमा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन जीवक कल्याण संघ के द्वारा परिक्रमा यात्रियों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा दे रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को नेपाल के औरही स्थान से भगवान मिथिला बिहारी व किशोरी जी की डोला लेकर पहुंची साधु महात्माओं के लिए तेरहवीं पड़ाव करुणा गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया, जहां बीमार जरूरतमंद श्रद्धालुओं ने प्राथमिक उपचार के बाद निःशुल्क दवाइयां ली और जन जीवक परिवार को साधुवाद दिया।

चिकित्सा शिविर का उद्घाटन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० रविन्द्र ठाकुर, प्रदेश संगठन सचिव डॉ० मुनिदेव सिंह, प्रदेश युवाध्यक्ष डॉ० गुड्डू कुमार सिंह, जिला पर्यवेक्षक डॉ० अमर राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि हमारा यह संगठन वर्ष 2005 से ही परिक्रमा यात्रियों का निःशुल्क चिकित्सीय सेवा देती आ रही है, और आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय क्षेत्र के कलना, फुलहर, करुणा और विशौल चारों जगहों पर शिविर लगाया जाता है। यह सेवा आस्था के प्रतीक है।

इस मौके पर डॉ० रागिनी कुमारी, डॉ० मोहन चौधरी, डॉ० प्रकाश चंद्र साह, डॉ० राम सर्वार्थ यादव, डॉ० संजीव साह, डॉ. डी एन लाल कर्ण, डॉ० मुस्तुफा, डॉ० जय किशोर, डॉ० राम हिर्दय ठाकुर, डॉ० शंकर सिंह, डॉ० घुरण मंडल, डॉ० कामेश्वर साह समेतसंघ के अन्य ग्रामीण चिकित्सक सेवा में लगे हुए है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here