प्रकृति के सन्निकट जीवन का संदेश दिया है भगवान श्रीकृष्ण ने
आरा : सनातन शक्तिपीठ संस्थानम् के तत्त्वावधान में जगदेव नगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के आज पाँचवे दिन रंगभरी एकादशी का उत्सव आयोजित किया गया। फूलों और प्राकृतिक साधनों से उत्सव मनाने का आह्वान करते हुए आचार्य भारतभूषण जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य पर व्रजमंडल में केसर मिश्रित दूध, दही, माखन और कई प्रकार के वन के पुष्पों से उत्सव मनाया गया।
व्रजवासी गोपियाँ हल्दी और तेल का मिश्रण एक दूसरे को तथा गाय, बछड़े, बछिया, वृषभ को लगाती हैं। बाजार की कृत्रिम और घातक रासायनिक रंगों तथा वस्तुओं का प्रयोग नहीं किया जाता। भगवान श्रीकृष्ण ने यमुना तट, गोवर्धन पर्वत और गोकुल महावन-वृन्दावन आदि वनों में रहकर तथा गोपालन, वेणुवादन व व्रजवासी बालकों के साथ विभिन्न लीलाओं को सम्पन्न कर प्रकृति के सन्निकट तथा इसके सर्वथा अनुकूल जीवन जीने का संदेश दिया है।
भगवान श्रीकृष्ण व्रजवासी बालकों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित कर उन्हें जीवन की हर चुनौतियों से दो-दो हाथ करने में दक्ष बनाते हैं। माखनचोरी लीला के द्वारा ग्वालबालों को माखन खिलाकर हृष्टपुष्ट बनाते हैं। पूरे व्रजमंडल में प्रेम और परस्पर सहयोग का सुन्दर वातावरण भगवान श्रीकृष्ण के कारण बना हुआ है जिससे कंस की सत्ता और सेना स्वयं नष्ट हो जाती है। कथा की पूर्णाहुति 16 मार्च को होगी। कल 15 मार्च द्वादशी को पूर्वाह्न 9 बजे से सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम भी आयोजित है।
कथा में संयोजक बृजबिहारी सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, श्रीकृष्णा प्रसाद गुप्ता, नागेन्द्र सिंह, जगदीप नारायण ओझा, रामनारायण पाण्डेय, मधेश्वर नाथ पाण्डेय समेत तमाम श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन-आरती में भाग लिया। श्रीमद्भागवत कथा में अनाईठ, विष्णु नगर, जगदेव नगर, बैंक कॉलोनी सहित स्टेशन, न्यू पुलिस लाइन, कतिरा आदि तमाम इलाकों से हजारों श्रोता भाग ले रहे हैं।
बच्चे को पिता ने मुंह से दिया ऑक्सीजन
आरा : भोजपुर से ऐसी खबर आयी जिसने सभी सरकारी दावों की हवा निकाल दी| एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे पिता अपने दुधमुंहे बच्चे को मुंह ऑक्सीजन दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पीरो अनुमंडल अस्पताल का है।
वायरल विडियो में देखा जा रहा है पिता अपने दुधमुंहे बच्चे की जान बचाने के लिए मुंह से ऑक्सीजन दे रहा है. वीडियो देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इस वजह से पिता गोद में लिए अपने बच्चे को ऑक्सीजन दे रहा है। वायरल वीडियो पीरो अनुमंडल अस्पताल का बताया जा रहा है।
आम तौर पर कोरोना महामारी में हर तरफ ऑक्सीजन की कमी के वजह से ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही थीं लेकिन आज ऐसा वीडियो सामने आना हैरत की बात है. वीडियो में बच्चे को गोद में लिए ये पिता कौन है और कहां का निवासी है, इसकी अभी पूरी पहचान नहीं हो पाई है।
बालू लदे ट्रैक्टर ने पूजा कर लौट रही महिला को रौंदा
आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर प्रखंड चांदी थानान्तर्गत अंतर्गत नासरीगंज छपरा स्टेट हाईवे पर पूजा कर घर लौट रही एक महिला को बालू लदे टैक्टर ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। वे डीएम और एसपी, खनन पदाधिकारी तथा डीटीओ घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे|
ग्रामीणों ने कहा कि लगातार इस रोड से ओवरलोड बालू लदे ट्रक एवं ट्रैक्टर का परिचालन बेरोकटोक चलता है जिससे आए दिन घटना का शिकार ग्रामीण होते हैं। मृतक चांदी चौक के रहने वाले सतीश सिंह के पत्नी मृतक गुड़िया देवी है। पुलिस पदाधिकारियों ने समझा-बुझा कर किसी तरह जाम हटवाया तथा शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्ट-मोर्तम करावाया|
दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी के घर कुर्की जब्त, विचाराधीन कैदी के मौत के बाद सड़क जाम
आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत कमालुचक दियरा इलाके में विगत दिनों अवैध बालू माफियाओं ने दो घाट संचालकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी| जिसमे 28 नामजद व 35 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आधा दर्जन बदमाश बालू माफियाओं को उसी वक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे पचरुखियां कला गांव के जेल में बंद कुख्यात बदमाश सत्येन्द्र पांडेय गिरोह के इनके पुत्र धीरज पांडेय, अंकित पांडेय, संजय पांडेय, शशिकांत पांडेय व राजू राय के घर पर पुलिस ने कुर्की जब्त की है जिसमें चौकी, गैस सिलेंडर, चुल्हा, लोहे के गेट, कुर्सी, जंगला सहित अन्य कई सामान जब्त किया है। इसी केस में फरार चल रहे मानाचक गांव के राजकुमार राय ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया|
कोइलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि कोईलवर के एक शराब धंधेबाज जो एफआईआर दर्ज फरवरी में हुआ था जो स्थानीय थाना में कांड संख्या 137/22 में पुलिस ने शराब धंधेबाज को दस फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गई।
एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में उसका आरा सदर अस्पताल मे पोस्टमार्टम कराया गया है। बाद में मृतक के परिजनों ने शव को कोईलवर 6 लेन थाना सड़क तिमुहानी पर रख आगजनी व जमकर बवाल काटा व सड़क जाम कर दिया है। हंगामा कर रहे लोगों ने मुआवजे व मृतक के आश्रितों को नौकरी मांग कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक सड़क मार्ग जाम रहा स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद थे।
भोजपुर एसपी ने उतरप्रदेश सीमावर्ती क्षेत्र का किया निरीक्षण
आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में होली पर्व के मद्देनजर शराब तस्करी व बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बिहार व उतरप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण किया। एसपी की आने का सुचना मिलते ही इन थाना व ओपी में नियुक्त कर्मी अपनी वेश भूषा की परवाह किये बिना निर्धारित नियमित कामो में मुस्तैद देखे गए।
एसपी ने कृष्णगढ़ थाना के साथ सिन्हा ओपी क्षेत्र के गंगा नदी के तटवर्तीय व ख़्वासपुर ओपी से सटे उतरप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस को शराब की तस्करी पूर्ण रूप से रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इसमें मनमानी करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर इसके विरुद्ध कठोर करवाई करने की बात बताई।
पुलिस ने वार्ड सदस्य के गोदाम से भारी मात्रा में शराब की बरामद
आरा : भोजपुर जिला के तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थानान्तर्गत चकियाँ गॉंव से पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। तरारी थानान्ध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चकियाँ पहुँची पुलिस ने चकियाँ गाँव स्थित जल नल के लिए बने कराकटनुमा गोदाम से ग्रामीर्णों की उपस्थिति में फुट्रीनुमा 229 पैकेट 180 ml का एव 750ml का एक रॉयल स्टेज अग्रेजी शराब जब्त किया गया है। समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हो पाई थी।इस मामलें में पुलिस छानबिन कर रही ह्रै ,ग्रामीणों के अनुसार यह गोदाम वार्ड सदस्य के जिम्मे है।
आरा रेलवे स्टेशन के वेटिंग रुम में मिला शव
आरा : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पुरूष वेटिंग रूम से बक्सर निवासी रिटायर आर्मी जवान का शव बरामद हुआ। रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। मृतक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थानान्तर्गत उमेदपुर गांव निवासी स्व. काशी सिंह के पुत्र नंद किशोर सिंह है।वह कुछ वर्ष पूर्व आर्मी से रिटायर हुए थे।
मृतक के परिजन ने बताया कि वे पेंशन लेने के लिए आरा आ आये थे। लेकिन घर नहीं लौटे। जिसके के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। सुबह उनकी पहचान के लोगों ने फोन पर सूचना दी कि उनके पिता आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पुरुष वेटिंग रूम में मृत अवस्था में पड़े है।
जिसके बाद मृतक के परिजन आरा रेल थाना पहुंचे और शव को देख कर उसकी पहचान की। पुलिस के अनुसार मृतक की मौत अत्यधिक उम्र एवं रुग्णता के कारण स्वाभाविक मौत होना है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।
चुनाव हारने पर नेताजी ने उखाड़ दी पूरी सड़क
आरा : भोजपुर जिले में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में हारने पर निवर्तमान प्रतिनिधि राम रेखा सिंह ने अपने कार्यकाल में बनी सड़क ही उखाड़ दी। 2015-16 में आरा सदर प्रखंड के भकुरा पंचायत अंतर्गत बारा और बसंतपुर गांव को जोडऩे के लिए मनरेगा से इस 300 मीटर लंबी ईंट सोलिंग कराई गई थी, जिसमें ग्राम पंचायत निधि से लगभग पांच लाख रुपये खर्च हुए थे।
बीते साल चार दिसंबर को सड़क उखाड़े जाने के बाद आरा सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार ने 10 दिसंबर को मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर पूर्व पंसस के विरूद्ध कार्रवाई करने का आदेश भी जारी किया है। परंतु आदेश के तीन माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। चुनाव में जीते जनार्दन गोंड ने बताया कि 24 नवंबर को हुए पंचायत चुनाव की मतगणना 26 नवंबर को हुई थी, जिसमें पंसस रामरेखा सिंह चुनाव हार गए थे। इसके बाद पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने चार दिसंबर को बारा-बसंतपुर के बीच बनी सड़क को उखाडऩा शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को दी। घटना से व्याप्त तनाव को देखते हुए चार दिनों तक पुलिस को कैंप करना पड़ा। अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में ग्रामीणों और पूर्व पंसस के बीच समझौता कराया गया। निवर्तमान पंसस रामरेखा सिंह ने बीडीओ के समक्ष स्वीकार किया कि चुनाव में हार के बाद गुस्से में उन्होंने सड़क का लगभग 50 से 60 मीटर हिस्सा उखाड़ दिया है, जिसे अब ठीक करा देंगे, लेकिन सड़क को उन्होंने अब तक दुरुस्त नहीं कराया।
भकुरा पंचायत क्षेत्र संख्या 22 के वर्तमान पंसस जनार्दन गोंड ने बीडीओ के पत्र का हवाला देते हुए इस मामले में अविलंब कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को विगत सात मार्च को लिखित शिकायत की है। जिसे जिलाधिकारी ने लोक शिकायत कोषांग भेजते हुए आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान ने बताया कि मनरेगा के तहत निर्मित सड़क को क्षतिग्रस्त करने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यह गंभीर बात है और इस बारे में पता कर वे शीघ्र कार्रवाई करेंगे।
बीबीगंज बैंक लूटकांड के लुटेरे गिरफ्तार
आरा : भोजपुर के गजराजगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीबीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की घटना का पुलिस ने मास्टर माइंड सहित छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बैंक से लूटे गये 3 लाख छह हजार रुपये कैश, ब्रिफकेश का टूटा ताला, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, तीन गोली और छह मोबाइल बरामद किये गये हैं। लूट में इस्तेमाल दोनों बाइक और लूट के पैसे से खरीदी गयी एक कार भी जब्त की गयी है।
गिरफ्तार लुटेरों में नगर थानान्तर्गत एमपी बाग के सुभाष उपाधयाय के पुत्र सूरज कुमार उपाध्याय उर्फ बाबा, जिला स्कूल वार्ड नंबर -10 निवासी स्व राम बाबू राम के पुत्र जैकी कुमार, नवादा थानान्तर्गत बहिरो निवासी जवाहर पासवान के पुत्र आनंद कुमार उर्फ भल्लू, श्याम किशोर पासवान के पुत्र रुपेश पासवान, मुफस्सिल थानान्तर्गत रामपुर गांव निवासी जीतेन्द्र पाण्डेय के पुत्र प्रवीण कुमार पांडेय उर्फ छोटू पाण्डेय और गीधा ओपी क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी अजय ठाकुर के पुत्र निखिल कुमार ठाकुर शामिल हैं। सभी को रविवार की रात शहर के अलहफीज कॉलेज के पास गिरफ्तार किया गया। इनमें तीन घटना जबकि तीन षड़यंत्र में शामिल थे। सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने सोमवार की शाम पत्रकारों से वार्ता के क्रम में बताया कि घटना के बाद एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम गठित कर लुटेरों की पहचान और धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में रविवार की रात सूचना मिली की लुटेरे अल हफीज कॉलेज के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिये जमा हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से लूटे गये तीन लाख छह हजार रुपये, लूट में इस्तेमाल हथियार, दोनों बाइक, मुंह बांधने वाला गमछा, ब्रिफकेश का टूटा ताला और मोबाइल बरामद किया गया।
बता दें कि पिछले सोमवार 7 मार्च को बीबीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण में धावा बोल अपराधियों ने 13 लाख रुपये लूट लिया था। बीबीगंज बैंक लूट कांड में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और लोकल इनपुट से पुलिस को सफलता मिली है। एसपी ने बताया कि बैंकों को सुरक्षा के लिहाज से निर्देश दिए गए थे। उसमें एक-दो कमियां थी हालांकि बैंक के अंदर और बाहर लगे पांचों सीसीटीवी काम कर रहे थे। घटना के दिन सीसीटीवी से लुटेरों का फुटेज मिल गया, जिससे अनुसंधान में काफी मदद मिली।
उन्होंने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आरा की ओर भागे थे। उसके आधार पर आरा के रास्ते और आसपास के इलाके के सभी सीसीटीवी के फुटेज की जांच की गयी। उसमें अपराधियों की पहचान कर ली गयी और तकनीकी आधार पर धरपकड़ शुरू की गयी। इसके लिये छापेमारी भी की जा रही थी। हालांकि घटना के बाद लुटेरे आरा से बाहर हरियाणा पंजाब झारखंड और यूपी भागे थे आरोपी,भाग गये थे। छह दिनों तक गिरफ्तारी नहीं होने से लुटेरे निश्चिंत हो गये और रविवार को आरा पहुंचे। तभी लोकल इनपुट और मोबाइल सर्विलांस से सभी के आरा आने की सूचना मिल गयी। उसके बाद सभी को दबोच लिया गया।
एसपी ने बताया कि बैंक लूटकांड का मुख्य केंद्र आरा रहा। साजिश से लेकर पैसे का बंटवारा तक आरा में ही हुआ। लुटेरे भी आरा शहर के ही रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि सूरज कुमार उपाध्याय उर्फ बाबा के इशारे पर आरा में लूट की साजिश रची गयी थी। आरा से ही रेकी की गयी और घटना के दिन भी वहीं से पांच लुटेरे बाइक से बीबीगंज गये थे। लूट की घटना के बाद सभी आरा में ही अपने अड्डे पर पहुंचे। वहां पैसे का सभी ने आपस में बंटवारा कर लिया। बताया जाता है कि सभी अपराधियों ने आपस में दो-दो लाख रुपये बांट लिया। उसमें छोटू ने डेढ़ लाख रुपए में अल्टो कार खरीद ली थी।
आरा शहर के एमपी बाग निवासी सूरज कुमार उपाध्याय उर्फ बाबा बैंक लूटकांड का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। वह पूर्व में भी लूट के मामले में जेल जा चुका है। एसपी ने बताया कि सूरज पिछले साल शहर में एक ज्वेलरी शॉप लूट मामले में जेल गया था। जेल से आने के बाद उसने सभी साथियों के साथ मिलकर बैंक लूट की साजिश रची थी। उसके बाद रेकी की गयी और घटना को अंजाम दिया गया। एसपी ने बताया कि अन्य लुटेरों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्हीं के बदौलत कांड के उद्भेदन में काफी मदद मिली। उन्होंने बताया कि बैंक के अंदर तीन अपराधियों ने प्रवेश किया था। बाकी तीन षडयंत्र में शामिल थे।
बैंक में डाका डालने से पहले लुटेरों ने बैंक की रेकी भी की थी। इसके तहत लुटेरों ने आरा से शाहपुर इलाके तक रेकी की थी| इसी क्रम में बीबीगंज स्थित बैंक की सुरक्षा को भी देखा था। एसपी विनय तिवारी ने लुटेरों से पूछताछ के बाद इसकी जानकारी दी। उनके अनुसार घटना की सीन रिक्रियेट करने के दौरान लुटेरों ने बताया कि रेकी के दौरान बैंक की पूरी गतिविधियों और भागने के लिये रास्ता देखा गया। उसके बाद बीबीगंज स्थित बैंक में डाका डालने की प्लानिंग की गयी। दो बाइक से पांच लुटेरे बीबीगंज पहुंचे। वहां दोनों बाइक सीसीटीवी से बचने के लिये बैंक से कुछ दूर पेड़ के समीप लगा दी। फिर सीसीटीवी से बचने के लिये पीछे के रास्ते बैंक तक पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम दिया गया।सूचना के अनुसार बैंक लूटेरे बैंक लूटने के बाद भागलपुर भी गये जहां नर्तकियों संग कर रहे थे मस्ती
चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत
आरा : पूर्व-मध्य रेल, हाजीपुर के दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कुल्हडिया, आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के समीप सोमवार की शाम ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत हो गयी|। इनमें एक शव की पहचान हो गई है| चारों शवों का पोस्टमार्टम रेल थाना पुलिस ने आरा सदर अस्पताल में कराया।
पहली घटना आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थानान्तर्गत बलुआ गांव निवासी स्व. बृज नंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र देवेंद्र सिंह है। वह पेशे से किसान थे और गांव पर ही रह कर खेती किया करते थे।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रविवार की शाम करीब सात बजे घर से यह कहकर निकले थे कि वह बिहिया जा रहे है। इसी बीच घटना घट गई। दूसरी घटना कुल्हड़िया स्टेशन के समीप अप लाइन पर रात संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के अप व डाउन लाइन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 35 वर्षीय एवं 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत किसी चलती ट्रेन से गिरकर कट जाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है। वही अज्ञात 30 वर्षीय युवक की मौत किसी चलती ट्रेन की चपेट में आने एवं सिर धड़ से कटकर अलग हो जाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है।
अस्पताल के महिला सिक्योरिटी गार्ड के साथ रेप
आरा : भोजपुर जिला के शाहपुर अस्पताल के महिला सिक्योरिटी गार्ड के साथ तीन की संख्या में बदमाशों ने मारपीट कर रेप भी किया| मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थानान्तर्गत इटवा एवं वीरपुर पथ पर सोमवार की देर शाम महिला सिक्योरिटी गार्ड अपने घर जा रही थी तभी सुनसान जगह पर इटवा गांव के तीन बदमाशों ने उन्हें पकड़कर मारपीट की तथा उनका बलात्कार भी किया।
शाहपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इटवा गांव से एक बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ के दौरान पूरी घटना की जानकारी ली गई। इधर महिला गार्ड के परिजनों द्वारा बताया गया कि सोमवार की दोपहर शाहपुर अस्पताल से छुट्टी के बाद वह अपने मायके भेड़िया गांव चली गई थी। और शाम के समय अपने मायके से ससुराल तेतरिया गांव पैदल ही जा रही थी।
इटवा व तेतरिया गांव के बीच कच्ची सड़क पर सुनसान जगह पर तीन की संख्या में रहें बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बदतमीजी करने लगे, महिला के विरोध करने पर मारपीट एवं उसके साथ जोर जबरदस्ती घटना को अंजाम दिया गया। स्थानीय पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पीड़ित महिला गार्ड को बेहतर इलाज एवं जांच के लिए शाहपुर से आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया।
वीर कुंवर सिंह विवि में 40 केंद्रों पर होगी स्नातक पार्ट वन की परीक्षा
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पार्ट वन, सत्र 2020-23 की परीक्षा के लिए कार्यक्रम के साथ केंद्रों की भी घोषणा कर दी। विवि प्रशासन आनर्स विषयों की परीक्षा विभिन्न 40 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो० अनवर इमाम ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा को लेकर सभी जिलों में केंद्र बनाया गया है। रोहतास जिले में कुल 17, भोजपुर जिले में 10, कैमूर जिले में सात और बक्सर जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आगामी 30 मार्च से परीक्षा शुरू होगी, जो पांच अप्रैल तक होगी। वहीं जेनरल विषयों की परीक्षा छह से 20 अप्रैल तक होगी। सब्सिडरी विषयोंं की परीक्षा छह अप्रैल से 20 अप्रैल तक होगी।
भोजपुर जिले में एचडी जैन कालेज, महाराजा कालेज, एसबी कालेज, एमएम महिला कालेज,, जेजे कालेज, टीएसआई महिला कालेज, अल हफीज कालेज आरा, जगदीशपुर में केके मंडल कालेज, एसएसबीएम कालेज, पीरो में बीएसस कालेज बचरी को केंद्र बनाया गया है। जबकि बक्सर में डीके कालेज डुमरांव, एसएम कालेज डुमरांव, केएनएस कालेज बक्सर, जेकेटी ला कालेज, पीसी कालेज, एमवी कालेज बक्सर, कैमूर जिले में जीबी कालेज, एमपी कालेज मोहनिया, जेएम कालेज सकरी कुदरा, आरएसडी कालेज भगवानपुर, एसवीपी कालेज भभुआ, एसएसएस महिला कालेज, बीजी कालेज भभुआ तथा रोहतास जिले में एसपी जैन कालेज, श्री शंकर कालेज, शेरशाह कालेज, जेजे कालेज डेहरीऑन सोन, पटेल कालेज, जीएन मिश्रा कालेज परसथुआ, जेएलएन कालेज डेहरी आसनसोन, महिला कालेज डालमियानगर, एसएन कालेज शाहमल खैरादेव, एएस कालेज बिक्रमगंज, वीर कुंवर ङ्क्षसह कालेज धारुपुर,आरएम देवी सीडी राय कालेज नोआव कोचस, रोहतास महिला कालेज सासाराम, आरकेएस कालेज डालमियानगर, आईटीएसएम कालेज, बिक्रमगंज, बीपीजेपीएसएम कालेज राजपुर, आरएस कालेज तिलौथू।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने जनरल पाठ्क्रम के लिए चारों जिले में एक -एक कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें आरा में अल हफीज कालेज, बक्सर में डा. केके मंडल, भभुआ में एमडीआरपीडीएम कालेज, रोहतास में शकुन्तलम इंस्टिट्यूट को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने होली के उपलक्ष्य में कार्यरत तृतीय व चतुर्थ वर्यीय कर्मचारी को अग्रिम राशि का भुगतान करेगा। इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है। कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने बताया कि सभी के घर में होली की खशी रहे। इसके लिए विवि प्रशासन ने कम वेतन पाने वाले तृतीय वर्ग के कर्मचारी को 40 हजार और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को 30 हजार रुपये की अग्रिम राशि आंतरिक स्रोत से देगा।
गड्ढे में डूबने से नाबालिक छात्र की मौत
आरा : भोजपुर जिला के कृष्णगढ़ थानान्तर्गत बभनगांवा गांव बधार स्थित एक गड्ढे में नहाने के दौरान एक नाबालिक छात्र की डूबने से मौत हो गई है । चिमनी भठ्ठा पर काम कर रहे मजदूरों की मदद से उसका शव गड्ढे से निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। मृतक बभनगावा गाव निवासी मो अनवर अंसारी का 11 वर्षीय पुत्र मो निरशाद आलम है। वह वर्ग चार का छात्र था।
मृतक अपने दो छोटे भाइयों के साथ उस गड्ढे में स्नान करने गया था । इसी दरम्यान गहरे पानी मे जाने से डूब गया । जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । आपको बता दे की ईंट बिक्री करने को लेकर ईंट भठ्ठा मालिको द्वारा अवैध तरीके से गढ्ढा कर उससे मिट्टी निकाली गयी है। जिससे इस क्षेत्र के चारो तरफ गहरा गढ्ढा हो गया है ।जिसके कारण कभी भी कोई और बड़ा हादसा हो सकता है।
सुई देने से नवविवाहिता की मौत
आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत लाला के टोला गांव में बिगत रात सुई देने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका आयर थानान्तर्गत आयर गांव निवासी मिथिलेश साव की 19 वर्षीया पत्नी रूबी देवी है। मृतका के पिता संजय साव ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री रूबी देवी की शादी वर्ष 2021 के नवंबर में आयर थानान्तर्गत आयर गांव निवासी मिथिलेश साव से की थी। कुछ दिन पूर्व तबीयत खराब होने के कारण वह मायके आई थी। जांच में उसे अपेंडिस की शिकायत निकली।
परिजन बड़हरा थानान्तर्गत सेमरिया गांव के सुंदर मार्केट की स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे भर्ती कर दो बोतल पानी चढ़ाया गया। उसके बाद ऑपरेशन के लिए डॉक्टर उसे ओटी में ले गये जहां ऑपरेशन से पहले डॉक्टर सुई दी। सुई देते ही महिला की हालत काफी बिगड़ गई और उसका दम फूलने लगा। डॉक्टर ने उसे ऑक्सीजन भी लगाया लेकिन जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सक ने उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया|
परिजनों ने इसकी सूचना बड़हरा थाना को दी। सूचना मिलते ही बड़हरा थाना पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। मृतका के पिता संजय साव ने उक्त चिकित्सक पर गलत सुई देने के कारण एवं इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उसके मौत होने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत चिकित्सक द्वारा इलाज के क्रम में लापरवाही बरतने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट