एमएलसी चुनाव नामांकन के लिए लल्लू मुखिया ने समर्थकों के साथ किया पटना कूच
बाढ़ : बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही है। एमएलसी चुनाव को लेकर कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने अपना नामांकन दाखिल कराने के लिये अपने समर्थकों एवं क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये जनप्रतिनिधियों के काफिलों के साथ बाढ़ के गौरक्षणि स्थित पैट्रोलपंप के निकट से पटना रवाना हो गये।
बाढ़ के गुलाब बाग निवासी युवा नेता कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एमएलसी स्थानीय प्राधिकार के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल करेगें। मंगलवार की सुबह से ही गुलाब बाग के पास स्थित उनके आवास एवं पेट्रोल पंप पर उनके समर्थकों तथा विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की भीड़ होने लगी और काफी संख्या में भीड़ जुट गई। इसके बाद लल्लू मुखिया बाढ़ से पटना के लिये रवाना हो गये।
समर्थकों एवं पंचायतों के प्रतिनिधियों ने लल्लू मुखिया जिन्दावाद के जोरदार नारा बुलंद करते हुये पटना के लिये कूच कर गये। लल्लू मुखिया ने मीडियाकर्मियों से कहा कि हम पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं का निपटारा करने के लिये अपनी सारी ताकत लगा देगें। वैसे भी हम यहां के आमजनों की समस्याओं को दूर करने के लिये हर हमेशा प्रयासरत रहते हैं। हमें मतदाताओं का काफी समर्थन मिला हुआ है। सर्वविदित है कि पिछले विधान सभा चुनाव में कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने राज्य में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सर्वाधिक वोट प्राप्त कर चुके हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट