Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

21 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले राजनगर में स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

मधुबनी : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को राजनगर प्रखंड अस्पताल के सामने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा व जिला पार्षद संजय राम ने किया।

उद्घाटन के बाद जनप्रतिनिधि व सिविल सर्जन के द्वारा द्वारा मेले में लोगों को मिल रही विभिन्न प्रकार के स्टालों का निरक्षण करने के साथ उपस्थित लोगों से भी मिल रही सुविधाओं से संतुष्टि की जानकारी ली गई। मेले में पिछले वर्ष कोरोना से संक्रमित मरीजों का ब्लड प्रेशर तथा शुगर की जांच की गई व उनकी हिस्ट्री ली गई।

सिविल सर्जन के द्वारा अस्पताल में जाकर कई मरीजों का उपचार किया गया। मेले में निजी चिकित्सक( होम्योपैथिक ) डॉक्टर नीरज पाराशर के द्वारा स्वेच्छा से मरीजों की जांच तथा इलाज किया गया। मेले के दौरान एक टीबी से संक्रमित मरीजों की भी पहचान की गई। मेले में आए मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। मेले के दौरान कई चिकित्सक सहित मधुबनी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक व छात्र उपस्थित रहे।

लोगों को मिल रही सुविधाओं का सिविल सर्जन ने लिया जायजा

सिविल सर्जन एवं जिला पार्षद के द्वारा उपलब्ध विभिन्न स्टालों का निरक्षण किया गया। उसमें टेलीमेडिसिन कैम्प, खून जांच केंद्र, टीबी जाँच, गर्भवती जांच, मलेरिया, कालाजार, गैर संचारी रोग, कोवीड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण के लिए लगाई गई स्टालों का निरक्षण किया।

स्वास्थ्य मेला में 22 प्रकार के विभिन्न स्वास्थ्य शिविर का लगाया गया कैम्प

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लोगों को सभी स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में 20 से 22 अप्रैल के बीच किया जा रहा है। इस दौरान आयोजित कैम्प में लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा के लाभ दिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य मेला में 22 अलग-अलग स्टाल लगाया जा रहा है।

इसमें ब्लड प्रेशर जांच, ब्लड शुगर जांच, रूटीन खून जांच, गैर संचारी रोगों की जांच, टीबी बीमारी के उपचार के लिए बलगम जांच, मलेरिया जांच, चर्म रोग सम्बन्धी जांच, कालाजार जांच, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, आंख जांच, दंत रोग की जांच, शारीरिक रोग की जांच, बच्चों व महिलाओं का नियमित टीकाकरण, कोविड जांच, कोविड-19 टीकाकरण, पोषण सम्बन्धी जानकारी, बच्चों के अन्नप्राशन सम्बन्धी गतिविधियां, टेलीमेडिसिन की सुविधा, परिवार नियोजन कॉउंसलिंग, योग द्वारा बीमारियों के उपचार की जानकारी दी जा रही है।

सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य मेला में लोगों को सभी प्रकार के बीमारियों की जांच के साथ ही आवश्यक उपचार व जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य मेला में भारत सरकार द्वारा चिन्हित लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है, जिससे कि लोग देश में कहीं भी जाकर अपने विभिन्न बीमारियों का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने के लिए लोगों को किया गया है जागरूक

आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार के बीमारियों के जांच व उपचार का लाभ उठाने के लिए लोगों को ग्रामीण स्तर पर जागरूक किया गया है। इसके लिए सभी आशा व आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा लोगों को मेला में उपलब्ध सभी प्रकार के जांच की जानकारी देते हुए उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया है। जागरूकता अभियान के कारण स्वास्थ्य मेला में बहुत से लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए विभिन्न बीमारियों का आसानी से इलाज करवाने का लाभ उठाया।

इस मौके पर राजनगर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० निरंजन जायसवाल, देसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० हरेंद्र लाल दास, डॉ० रंजन दास, डॉ० रामनिवास यादव, डॉ० संजीव कुमार, डॉ० संजीत कुमार, डॉ० आनंद मधुकर, आयुष चिकित्सक डॉ० डी.के. राय, डॉ० रामरूप, डॉ० डी.के. निराला, डॉ० मृत्युंजय कुमार, डॉ० सुनील कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेश कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, डब्ल्यूएचओ के समूह डॉक्टर आदर्श बर्गीज, लैब टेक्नीशियन इस्माहतुल्ला उर्फ गुलाब, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक प्रवीण कुमार, एसटीएलएस अमीरुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम: बच्चों को आज से दी जायेगी अल्बेंडाजोल की टैबलेट

मधुबनी : बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने तथा रक्त की कमी की समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य मधुबनी जिले में 22 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा 26 अप्रैल को माप अप दिवस का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यालय पर अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के सघन अनुश्रवण हेतु जिले में राज्य स्तरीय अनुश्रवण टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे के दौरान विभिन्न प्रखंडों में जाकर अनुश्रवण की जाएगी और सत्यापित प्रतिवेदन शिशु स्वास्थ्य को शाम को समर्पित करेंगे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एस.के. विश्वकर्मा ने बताया कार्यक्रम के तहत 1 से 19 वर्ष तक के जिले के 26 लाख से अधिक बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। बच्चों को कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल 400 एमजी खिलाई जाएगी। कार्यक्रम जिला अंतर्गत सभी सरकारी, निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पर संचालित किया जाएगा। अभियान मधुबनी सहित राज्य के 31 जिलों में होगा, जिसके लिए टैबलेट आवंटित किया गया है।

मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया बच्चों को जानकारी के बाद दवा खिलायी जाएगी। अल्बेंडाजोल की दवा सामने में खिलायी जायेगी। यह दवा खाली पेट में नहीं दिया जायेगा। एक से दो साल तक के बच्चों को आधा टैबलेट व उससे अधिक उम्र के लोगों को एक टैबलेट देनी है। कहा कि भारत सरकार के अभियान के तहत आंगनबाड़ी जाने वाले लक्षित 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों तथा स्कूल जाने वाले 6 वर्ष 19 वर्ष तक के बच्चों एवं स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को आशा कार्यकर्ता द्वारा गृहभ्रमण कर अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया बच्चों में कृमि संक्रमण अस्वच्छता तथा दूषित मिट्टी के संपर्क में आने से होती है। कृमि संक्रमण से बच्चों के पोषण स्तर तथा हीमोग्लोबिन स्तर पर दुष्प्रभाव पड़ता है, जिससे बच्चों में शारीरिक व बौद्धिक विकास बाधित होती है। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 द्वारा निर्गत निर्देश जैसे- सामाजिक दूरी, व्यक्तिगत स्वच्छता, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग आवश्यक होगा।

दवा का सेवन कराते समय बरतनी होगी यह सावधानी

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान बच्चों को दवा खिलाते समय कुछ सावधानी भी बरतनी होगी। जैसे कि अगर किसी बच्चों की कोई गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा और वह नियमित रूप से दवा खा रहा, कोई भी बच्चा सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ से बीमार है तो, उसे यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली को चूरा बनाकर पानी के साथ, 2 से 3 वर्ष को एक पूरी गोली चूरा बनाकर पानी के साथ तथा 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर खिलायी जानी है।

सिविल सर्जन ने बताया दवा खिलाते समय यह ध्यान रखा जाये कि बच्चे दवा को चबाकर खाएं। जिन बच्चों के पेट में कीडों की अधिकता होगी उनके द्वारा दवा का सेवन करने पर मामूली लक्षण सामने आयेंगे, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है। जैसे दवा खाने के बाद जी मचलालना, पेट में हल्का दर्द, उल्टी, दस्त और थकान महसूस होना, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। पेट में कीड़ा होने के कारण यह प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देगा। इस दौरान बच्चों को आराम की सलाह दें तथा उसे लेट जाने को कहें। 10 मिनट में समस्या स्वयं ही दूर हो जाएगी।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उद्देश्य

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य बच्चों के समग्र स्वास्थ्य पोषण की स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1 से 19 वर्ष की आयु के बीच के विद्यालय जाने से पहले और विद्यालय आयु के बच्चों (नामांकित तथा गैर नामांकित) को कीड़े समाप्त करने की दवा(कृमिनाशक) देनी है।

कृमि संक्रमण के लक्षण

-कृमि संक्रमण पनपने से बच्चे कुपोषित हो जाते हैं ।

-बच्चों के शरीर में खून की कमी हो जाती है।

-बच्चे हमेशा थकान महसूस करते हैं है

-बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास बाधित होता है।

-बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी हो जाती है।

कृमि संक्रमण से बचाव के उपाय

-नाखून साफ और छोटे रखें,

-हमेश साफ और स्वच्छ पानी ही पीऐं,

-खाने को ढक कर रखें

-साफ पानी में फल व सब्जियां धोएं

-अपने हाथ साबुन से धोए विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने के बाद

-घरों के आसपास साफ-सफाई रखें

-खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें।

आजादी का अमृत महोत्सव और बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती पर जगदीशपुर आरा में भाजपा मनाने जा रही विजयोत्सव

मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष शंकर झा ने प्रेसवार्ता करके बताया की दिनांक 23/04/2022 को जगदीशपुर आरा में अमर सवतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर भाजपा आयोजित विजयोत्सव में देश के गृह मंत्री अमित साह के अलावा गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कुशल संचालन में बिहार रचेगा इतिहास, जिसका गवाह बनने विदेशन से एनआरआई लोग भी जगदीशपुर पहुँच रहे हैं।

वहीँ भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर झा, मधुबनी सांसद डॉ० अशोक यादव, बिहार सरकार के मंत्री डॉ० रामप्रीत पासवान, पूर्व मंत्री सह विधायक विनोद नारायण झा, पूर्व मंत्री सह विधायक नितीश मिश्रा, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, विस्फी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर के नेतृव में जिले के 10 विधानसभा में लगातार किया जा रहा है। इस बैठक का उद्देश्य है, जिससे लोग मधुबनी से अधिक से अधिक विजयोत्सव में शामिल हो सके। वहीं, शोशल मिडिया पर भाजपा आईटी सेल की टीम और अन्य पदाधिकारी लगातार केम्पिंग कर रहे हैं। वहीं, जिलाध्यक्ष श्री झा ने बताया की पूरा भाजपा विजयोत्सव की तैयारियों वीर कुंवर मय हो गया है।

किसानों की समस्याओं का निदान कर सरकार उनकी सुरक्षा करें अन्यथा आंदोलन करना होगी मजबूरी : भाकपा माले

मधुबनी : जिले के भाकपा-माले जयनगर के जांच टीम द्वारा दुल्लीपट्टी के सैकड़ों किसानों का 75 एकड़ भूमि की अबैध तरीके से 16 अप्रैल को की गई अधिग्रहण पर दुल्लीपट्टी जाकर जांच पड़ताल से पता चला।

भाकपा-माले जयनगर के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने अपने टीम के द्वारा कराई गई जांच उपरांत कहा कि सरकार के द्वारा एसएसबी कैंप स्थापित करना देश व सुरक्षा हित में सराहनीय कदम है, तो दूसरी ओर किसानों को बिना सहमति तथा बिना मुआवजा के ही बलपूर्वक खेतों में लहलहाती फसल गेहूं रवि आदि लगे रहने के बावजूद जिला पदाधिकारी मधुबनी ने उक्त भूमि पर कब्जा करने का अपने ज्ञापांक-201 दिनांक 29 मार्च 2022 के तहत जिला के कई अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष अंचलाधिकारी अमीन को आदेश देते हुए।

आयुक्त दरभंगा कमांडेंट एसएसबी सहित कई अधिकारीयों को भूमि पर 16 अप्रैल को कब्जा संबंधित पत्राचार की है। जबकि दुल्लीपट्टी के किसानों का 2007 में अधिग्रहण की शुरुआत किया गया था। 136 किसानों को नोटिस 9-3-2007, नापी नोटिस 21-1-2009 को भूमि अधिग्रहण से संबंधित किसानों को जानकारी दिया गया था और भू-अर्जन विभाग मधुबनी के द्वारा कागज पर ही वर्ष 2012 को भूमि अधिग्रहण कर एसएसबी को सुपुर्द कर दिया गया है, जिसमें 6 किसान मुआवजा लेकर भूमि दे दिए हैं।

उक्त भूमि पर वर्षों से एसएसबी का कैंप बना हुआ है और शेष भूमि पर किसानों द्वारा लगातार फसलों उगते थे। किसानों का कहना है कि 2014 भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत और भूमि की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए चार गुना मुआवजा और परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग किया जा रहा है। तथा उक्त भूमि पर उच्च न्यायालय पटना में दर्ज की गई मुकदमा संख्या-18822/2012 के तहत उक्त भूमि की यथास्थिति बनाये रखने का का आदेश जारी किया गया है।

हमारी पार्टी जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा बिना किसानों की सहमति तथा उचित मुआवजा दिए बिना बंदूकों की नोक पर डरा धमकाकर अपमानजनक व्यवहार कर कई वर्षों बाद उक्त पर भूमि कब्जा करने का तीव्र निंदा करते हुए सरकार से मांग करती है। किसानों की बात पर गंभीरता पूर्वक लेते हुए किसानों की समस्याओं का निदान करते हुए उनकी सुरक्षा करें, अन्यथा भाकपा माले आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

कांग्रेस के प्रदेश नेता ने सरकार पर किया तीखा हमला

मधुबनी : बिहार प्रदेश कांग्रेस नेता व मधुबनी जिले के वरिष्ट नेता मजबूत संगठन कर्ता कृष्णकांत झा गुड्डू द्वारा बिहार में चल रही अराजक सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में बेपरवाह दिशाहीन शासन और भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशासन से परेशान लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम को मजबूर हो गए हैं। पूरे प्रदेश में सुसाशन की सरकार में बगैर चढ़ावा आप एक सनहा दर्ज नहीं करा सकते।

कोई बड़ी समस्या हो, तो फिर ईश्वर सहाय है। उसपे भी कमाल ये है कि आप सारे सबूतों के साथ सारी शर्तों को मान रहे हैं, और कहीं आपका विरोधी अधिक लक्ष्मी चढ़ा गया, तो गई भैंस पानी में। आए दिन लोग मारे जा रहे हैं, लाशों पे गर्म होती सियासत भी न्याय नहीं दिला पा रही। शराब बंदी कानून से पूरे समाज में बेरोजगार बने युवक बुरी तरह से शराब तस्करी को अपनी जीविका बना रहे हैं, जो उन्हें एक ऐसे दलदल में ले जा रही है, जिससे निकलना मुश्किल ही नही नामुमकिन से है।

श्री झा ने आगे कहा आय दिन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान जहरीली शराब से लुटते परिवार को देख मुवावजे तक सीमित सरकार का रवैया घृणित जिद्द के कारण मौत, हत्या, भ्रष्टाचार बढ़ा रही सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से मेरा आग्रह है की सिर्फ बात ऊपर करने के लिए जो आपने जिद्द पकड़ी है। उससे बिहार का भविष्य, राजस्व, भविष्य, वर्तमान अंधकार की और अग्रसर है। इसे बचाईए क्योंकि अब आपके सहयोगी भी आपके इस सिस्टम और फैसले का बार-बार विरोध कर रहे हैं।

एडीजी ने एसपी के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई जरूरी निर्देश

मधुबनी : अपर पुलिस महानिदेशक कमल किशोर सिंह पहुंचे। मधुबनी समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी डॉ० सत्य प्रकाश के साथ समीक्षा बैठक की। विभिन्न कोषांग के अभिलेखों का जायजा लिया थाना में दर्ज होने वाली प्राथमिकी एवं डिस्पोजल की संख्या के बारे में थाना वार जानकारी ली।

एडीजी ने एसपी से थाना भवन एवं वहां मौजूद सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली जर्जर भवन एवं अन्य जरूरी सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र भेजने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यालय डीएसपी प्रभाकर तिवारी, सदर डीएसपी राजीव कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी नेहा कुमारी मौजूद थे।

पुलिस कार्यालय में समीक्षा के बाद वे टाउन थाना का निरीक्षण किया थाना सिरिस्ता सहित विभिन्न अभिलेख का निरीक्षण करने के बाद सीसीटीएनएस कार्यालय पहुंचे। वहां मौजूद टाउन इंस्पेक्टर अमित कुमार एवं सीसीटीएनएस कर्मी से अभिलेख ऑनलाइन करने की स्थिति के बारे में पूछताछ की। इसके बाद आगंतुक कक्ष का अवलोकन किया।

एडीजी ने बताया कि विधि व्यवस्था तथा आपराधिक घटनाओं में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। पुलिस अफसर एवं कर्मियों को उपलब्ध सुविधा एवं आवश्यकता के बारे में जानकारी ली गई है। पुलिस महानिदेशक को शीघ्र जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर बॉर्डर क्षेत्र में जॉइंट पेट्रोलिंग

मधुबनी : नेपाल में आगामी 13 मई को होने वाले स्थानीय चुनाव और चुनाव से पूर्व नामांकन को लेकर जयनगर भारत-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में अभियान के तहत एसएसबी बिहार पुलिस प्रशासन नेपाल के एपीएएफ पुलिस टीम के द्वारा जॉइंट पेट्रोलिंग किया गया।

बॉर्डर क्षेत्र में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एसएसबी कमला समवाय बीओपी के एसआई जी.डी. शेर सिंह, एसआई जी.डी. ओम प्रकाश, एसएसबी के महिला-पुरूष जवानों जयनगर थाना पुलिस के पदाधिकारी एसआई वीपीन कुमार सिंह, बीएमपी के पंकज कुमार, भगवान यादव, कुंदन कुमार, नेपाल एपीएएफ के एसआई कमल श्रेष्ठ, पूर्णा राउत, जवान सुदीप बुद्धाकोटी, पबन देव, ओम प्रकाश यादव, नेपाल पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राम चौधरी, दीपक यादव समेत प्रशासन टीम के कई जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में जॉइंट पेट्रोलिंग की गई। पेट्रोलिंग के दौरान पिलरों की सुरक्षा को लेकर निरक्षण भी किया गया।

संयुक्त पेट्रोलिंग से पूर्व एसएसबी, पुलिस, नेपाल एपीएफ़ और नेपाल पुलिस पदाधिकारियों जवानों की आपसी समन्वय बैठक हुई। बैठक में नेपाल में आगामी महीने के 13 मई को होने वाले महानगरपालिका नगरपालिका गाऊ पालिका स्थानीय चुनाव और चुनाव से पूर्व होने वाले नामांकन के मद्देनजर विचार विमर्श कर विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी साझा की गई। आपसी समन्वय बना कर क्षेत्र में शांति विधि व्यवस्था बनी रहे पर बल दिया।

इस बैठक में अभियान के तहत क्षेत्र में 24 घण्टे निगरानी गश्ती कर जॉइंट पेट्रोलिंग करने, पिलरों की सुरक्षा, सघन चेकिंग वाहन चेकिंग, सूचना का आदान प्रदान कर असामाजिक तत्वों अफवाह फैलाने वालों और आने जाने लोगों यात्रियों पर पैनी नजर रखने, सामानों जाँच करने अपराधियों और असमाजिक तत्वों अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर धर पकड़ करने, हथियारों जाली नोटों मानव तस्करी शराब समेत मादक पदार्थो प्रतिबंधित सामग्री दवाओं की तस्करी पर लगाम रोक नकेल कसने और धर-पकड़ करने पर रणनीति समन्वय बना का कार्य किया जायेगा।

तस्करों असामाजिक तत्वो अपराधियों की सूची साझा कर इससे पूर्व भी एसएसबी के द्वारा बॉर्डर क्षेत्र में करवाई की गई हैं। ये अभियान के तहत करवाई जारी रहेगी, जो कि अभियान के तहत जारी रहेंगी। पिछले सप्ताह ही एसएसबी मुख्यालय में भारत-नेपाल के अधिकारियों की जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की समन्वय बिडीसीसी की बैठक हुई थी, जिसमें कई निर्णय लिये गये थे। नेपाल में होने वाली चुनाव को लेकर प्रशासन एलर्ट मोड पर है।

कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, कहा सरकार के गलत नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई

मधुबनी : जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी द्वारा आज शहर में केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण बढ़ती कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, घटती अर्थव्यवस्था के खिलाफ जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्याओं में कार्यकर्ताओं ने जनजागरण, प्रतिरोध मार्च निकालकर शहर के व्यस्तम चौक स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा आज देश, प्रदेश में कमरतोड़ महंगाई के कारण आमजनों को जीना दूभर कर दिया है। दिन-प्रतिदिन डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, दलहन, तेलहन, दूध, दवाई, कपड़ा, मकान बनाने की सभी सामग्री एवं किसानों के खाद एवं यंत्र के साथ साथ शिक्षा के लिए सभी उपयोगी बस्तुओं में बेतहाशा मूल्य बृध्दि कर दिया है।

जिससे गरीब-गुरबा, किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान सभी फटेहाली की जिंदगी जीने को विवश हो गया है। प्रो० झा ने कहा कि आज शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को नौकरी नही मिल रही। बेरोजगारी दर पच्चास वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दी है। केंद्र सरकार की सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठान में नौकरी पर रोक लग हुई है।

वहीं देश के अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। देश कर्ज के जाल में फंसता जा रहा है और मोदी सरकार चैन की नींद में सोई हुई है। अपने पूंजीपति मित्रों को लगातार फायदा पहुंचाने के लिए बैंकों का ऋण माफ कर रही। वहीं किसान आत्महत्या करने को विवश है। इन ज्वलन्त मुद्दों से आमजनों का ध्यान भटकाने के लिए देश मे धार्मिक उन्माद को बढ़ावा दिया जा रहा है। नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। मोदी सरकार की संकुचित विचारों के कारण आज देश संकट से घिर गई है।

इस कार्यक्रम में अमानुल्लाह खान, विजय कुमार राउत, ज्योति झा, मनोज कुमार मिश्र, आकिल अंजुम, रणधीर सेन, अजहर खुर्शीद गुड्डू, रामचन्द्र साह, जय कुमार झा, शिवचन्द्र झा, कौशल किशोर चौधरी, मो० अब्दुल दैयाम हासिम, विजय सिंह, लालू प्रसाद यादव, मो० सबीर अहमद, नबेन्द्र झा, नवल किशोर झा, प्रो० कृष्ण कुमार झा, तृप्ति नारायण यादव, मिहिर कुमार झा, सुशील झा, वालेशश्वर पासवान, अशोक प्रसाद, कृष्ण कुमार झा मालिक, सुनील कुमार झा, अनिल चन्द्र झा, परमेश्वर पंडित, श्रीराम मंडल, आलोक झा, मोहन कुमार, विनय झा, मो० किताबुद्दीन, मुकेश कुमार झा पप्पू, कुसुम कांत झा, मनोज कुमार साफी, निर्भय कांत चौधरी, मुरलीधर झा, राजीव शेखर झा, संजीव झा, वकील सदय, सुरेन्द्र यादव सुनील ठाकुर, शंकर झा, कन्हैया लाल झा, मो० मकबूल रहमान अनिल कुमार झा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट