Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सेवा भाव से करे काम : पप्पू यादव

सद्भावना चौक स्थित एम हेल्थ केयर सेंटर का किया गया शुभारंभ

नवादा : स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सेवा भाव से काम करें। दवाएं लोगों के जीवन बचाने का काम करता है। उक्त बातें पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने शहर के सद्भावना चौक स्थित एम हेल्थ केयर सेंटर की शुरुआत करते हुए कही। पप्पू यादव ने फीता काटकर सेंटर की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य में लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए इस प्रकार की दवा दुकानों की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम संचालक शैलेश कुमार के द्वारा जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का भव्य स्वागत किया गया। आयोजक ने दुकान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यहां पर उचित दाम में एक ही छत के नीचे सभी दवाएं उपलब्ध हो पाएगी। जानकारी हो कि पप्पू यादव जिला के अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया है। रजौली में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन, खेल प्रतियोगिता की शुरुआत आदि कार्यक्रमों का हिस्सा बने।

विधानसभा में स्पीकर के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण

पप्पू यादव ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष के साथ बातचीत की है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकतंत्र में सदन की मर्यादा सर्वोपरि है, ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री के द्वारा ही सदन की मर्यादा को अपमानित करना संविधान का अपमान है। उन्होंने देश और राज्य के राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में इस मौके पर जितेन्द्र प्रताप जीतू, राजू यादव, बीरेंद्र राज, अरविंद मिश्रा, ब्रजेश राय आदि मौजूद रहे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट