होलिया में उड़े रे गुलाल…, होली खेले दिगंबर मसाने में होली.. रंग बरसे भीगे चुनरवली.. 

0

पारंपरिक तरीके से होली मिलन समारोह का हो रहा आयोजन

नवादा : होलिया में उड़े रे गुलाल… रंग बरसे भीगे चुनरवाली.. जैसे गीतों के साथ होली मिलन का उत्सव मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय के अलावा अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करके लोग परंपरा के साथ होली का उत्सव मना रहे हैं। रंगों का त्यौहार होली लोगों के बीच आपसी सौहार्द और प्रेम का वातावरण बनाता है। विभिन्न संस्थानों के द्वारा लोग होली मिलन समारोह करके इसी परंपरा को जीवंत बना रहे हैं। नवादा शहर के कादिरगंज रोड स्थित श्री साईनाथ हॉस्पिटल में जन जीवक संघ आरएमपी के बैनर तले होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

swatva

होली मिलन उत्सव में जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक आरएमपी होली मिलन समारोह में भाग लेकर एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में लोगों ने शांति व भाईचारा का संदेश दिया। समारोह में तरह तरह के बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लोगों ने लुफ्त उठाया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रघुनंदन प्रसाद ने आए हुए ग्रामीण चिकित्सक आरएमपी को संबोधित किया।

प्रदेश सचिव डॉ विपिन कुमार सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि होली पर्व सदियों से चली आ रही परंपरा है हिंदू धर्म में इसका बड़ा महत्व है। व्यवस्थापक और श्री साईनाथ हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर ओम प्रकाश ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया. कार्यक्रम में डॉक्टर धनेश्वर प्रसाद, डॉ राजीव कुमार मिश्रा, लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार सहित कई अन्य ग्रामीण चिकित्सक आरएमपी मौजूद थे।

सृजन आर्ट्स में पारंपरिक हाली की रही धूम

शहर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था सृजन आर्ट्स सह शकुंतला मेमोरियल म्युजिक कॉलेज के कलाकारों द्वारा स्थानीय मिलन होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम हर्ष के द्वारा सरस्वती वंदना से की गयी। संस्था के निदेशक विजय शंकर पाठक ने बताया कि होली हमारे बेरंग जीवन में खुशियों का रंग भरती हैं, होली आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है यह त्योहार जाति-मजहब के भेद भाव, राग-द्वेष एवम आपसी बैर को खत्म करने वाला है।

दिव्या वाला, स्नेहा भारती, सुहानी के द्वारा होली गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विजय बाजार ब्रांच के पिंकी बरनवाल, निशा भगत, सारिका कुमारी, रानी कुमारी के द्वारा आज बिरज में होली रे रसिया पर लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को होली के रंग में रंग दिया। वादक के रूप में कार्यक्रम में कलाकारों का साथ नाल पर पवन कुमार सिन्हा,की बोर्ड पर अनिल कुमार विश्वकर्मा एवं पैड पर संदीप कुमार ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम में गुडिया रानी ने झुमका गिरा रे बरेली के बाजार गीत गाकर अपने साथ अनेक महिलाओं को झूमने पर विवश कर दिया।

आकाश ज्योति पब्लिक स्कूल में दिखा होली का उत्सव

शहर के नवीन नगर स्थित आकाश ज्योति पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का उत्सवी माहौल दिखा। स्कूल के निदेशक नीरज कुमार के नेतृत्व में शिक्षक, शिक्षिकाएं और विद्यार्थियों ने एक साथ मिलकर होली का उत्सव मनाया। स्कूल परिसर में आयोजित किए गए होली मिलन समारोह में विद्यार्थियों को मिलजुलकर प्रेम के साथ होली मनाने की सीख दी गई।

सह निदेशक रेबी कुमारी ने बताया कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे की सीख देता है। उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्यौहार सभी के जीवन में ख़ुशी के रंग बिखेरे. होली मिलन उत्सव में शिक्षक बृजेश कुमार, कुणाल कुमार, कमलेश कुमार, सुभाष कुमार, अमन कुमार, अमिषा कुमारी, बबिता कुमारी के साथ में विद्यार्थी आकाश, आराध्या, सूर्यवंशम, मनीष, कन्हैया, कुणाल, प्रिंस, पीयूष आदि विद्यार्थी खुशी के साथ होली उत्सव का हिस्सा बने।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here