बीडीओ ने आवास राशि से जबरन वसूली पर प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया आदेश
नवादा : पीएम आवास की राशि में लाभुकों से कमीशनखोरी को लेकर वार्ड सदस्य के पति पर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने नारदीगंज थाना में मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है। उन्होंने ने बताया कि नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत में पीएम आवास निर्माण के लिए लाभुकों को राशि आवंटित हुआ है। लाभुकों से कमीशनखोरी की शिकायत मिली थी,मामले की जांच किया गया।
जांचोपरांत पाया गया कि इस पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य रानी देवी के पति श्याम सुंदर चौधरी के द्वारा पीएम आवास के लाभुकों से कमीशनखोरी में रुपये वसूल किया गया है। कहा गया मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष को आवेदन भेजा गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि बीडीओ के आवेदन के आलोक में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज़ किया जायेगा।
सनद रहे कि इस मामले को लेकर समाचार पत्रों में 17 अप्रैल को पीएम आवास योजना में अवैध वसूली की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था, तब अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया, और आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है,वैसे गंभीरता से जांच किया जायेगा तो कई लोगों का चेहरा बेनकाब होगा।
उपभोक्ता फोरम ने परिवादी पर लगाया जुर्माना
नवादा : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने परिवादी पर ही जुर्माना लगाया। परिवादी के आरोप को गलत व झुठा मुकदमा ठहराते हुए 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है तथा विपक्षी बैंक को आरोपमुक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार परिवादी प्रवीण चन्द्र राय ने भारतीय स्टैट बैंक, मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक व लिपिक मनीष कुमार के विरूद्ध उपभोक्ता आयोग में परिवाद संख्या- 39/2019 दायर किया था। परिवादपत्र के अनुसार परिवादी इंटर विद्यालय, चंडीनामा, काशीचक में लिपिक पद पर कार्यरत है।
विद्यालय प्रधानाध्यपक के द्वारा विपत्र राशि 6 हजार 7 सौ 50 रूपये का भुगतान करने का आदेश जारी किया था। किन्तु उक्त विपत्र ट्रेजरी होते हुए विपक्षी बैंक के पास पहुॅचा। जहॉ विपक्षी बैंक ने उक्त राशि परिवादी को नगद भुगतान न कर 6750/- रूपये का बैंकर चेक अरविन्द प्रेस के नाम से जारी किया गया था। परिवादी उक्त राशि का नगद भुगतान के लिये बैंक प्रबंधक व वरीय पदाधिकारी से सम्पर्क किया। किन्तु बैंक ने परिवादी को नगद भुगतान नही किया। परिवादी ने विपक्षी बैंक पर सेवा में त्रुटी का आरोप लगाते हुए भुगतान की गई राशि सहित मानसिक, अर्थिक व शारीरिक क्षति के रूप् में 43500/- रूपये का मॉग किया था।
उभयपक्षों के अधिवक्ताओं के दलील को सुनने क बाद आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद सदस्य डा0 पूनम शर्मा व मिथिलेश कुमार ने पाया कि परिवादी विपक्षी बैंक का उपभोक्ता नही है और ना ही विपक्षी बैंक के द्वारा सेवा में त्रुटी की गई है। आयोग ने अपने निर्णय में यह भी उल्लेख किया है कि परिवादी ने नाजायज लाभ लेने के लिये वाद दायर किया तथा न्यायालय का समय बर्बाद किया। इसी कारण न्यायालय ने परिवादी पर 5 हर्जाना रूपये का जुर्माना लगाया। वह राशि विपक्षीगण को प्राप्त कराया जायेगा।
वारिसलीगंज के अपसढ़-बेलदरिया बगीचे से गिरफ्तार नौ साइबर अपराधी भेजे गए जेल
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में साइबर ठगी का धंधा काफी तेजी से फैल रहा है। पुलिस समेत अन्य कई राज्यों की पुलिस क्षेत्र के दर्जनों गांवो में छापेमारी कर प्राथमिकी के नामजद धंधेबाजों की गिरफ्तारी कर अपने साथ ले जा चुकी है। बाबजूद धंधे पर कोई विशेष असर नहीं पड़ रहा है।
इसी कड़ी में एसपी डीएस सांवलाराम के निर्देश पर में पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में सोमवार को थाना क्षेत्र के अपसढ़ बेलदरिया गांव स्थित बगीचे में छापेमारी कर करीब एक दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाई थी। मौके पर उपयोग में लाये जा रहे दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन की बरामदगी हुई थी। जिसमें जांच के दौरान तीन लोगों को निर्दोष पाते हुए थाने से छोड़ दिया गया था। शेष बचे 09 सायबर जालसाजों को जेल भेज दिया गया।
बता दें कि जिले में बढ़ते साइबर क्राइम को जड़ से नष्ट करने की खातिर नवादा पुलिस ने कमर कस लिया है। जिसके तहत सोमवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ पंचायत की बेलदरिया गांव के बगीचे में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, जिला पुलिस की टीम, काशीचक, शाहपुर ओपी, पकरीबरावां, धमौल ओपी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 09 साइबर ठगों को ठगी का धंधा करते गिरफ्तार किया था। इन ठगों के पास से कुल 25 मोबाईल सेट बरामद किया गया था। जिसमें10 छोटा नोकिया कंपनी का मोबाइल फोन के साथ ही15 मोबाइल एंड्रॉयड मोबाईल फोन जप्त किया गया।
इस बाबत मंगलवार को पकरीबरावां के पुलिस उपअधीक्षक मुकेश कुमार साहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एसपी के निर्देश और मिल रही सूचनाओं के आधार पर पहले वेरिफाई करवाया गया, उसके बाद पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर सोमवार की दोपहर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की अपसढ़ बेलदरिया गांव के बधार स्थित बगीचे में छापेमारी की गई। इस दौरान बगीचे में बैठकर साइबर अपराध से जुड़े जालसाज देश के विभिन्न हिस्सों के लोगो को मोबाईल फोन के माध्यम से राशि ठगते 09 लोगो को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। बाद में सघन पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने विभिन्न ठगी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों में अपसढ़ बेलदरिया ग्रामीण हरिश्चन्द्र कुमार, मंगल कुमार, राजेश कुमार, शिवशंकर कुमार, अजित कुमार सभी ग्राम पोस्ट अपसढ़-बेलदरिया तथा शाहपुर ओपी क्षेत्र के संतीश कुमार, हिसुआ के रविया ग्रामीण डब्लू कुमार, मानपुर थाना क्षेत्र के गेवलबिधा निवासी गरीबन चौहान एवं शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र के रौदी निवासी गौतम कुमार ने गहन पूछताछ में ठगी के धंधे से जुड़े होने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। बाद में पुलिस ने थाना कांड संख्या 158/22 दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
पुलिस द्वारा बताया गया की साइबर ठग देश के विभिन्न प्रदेशों के लोगो का मोबाईल नम्बर एकत्रित कर विभिन्न प्रकार का ईनाम देने या जीतने के अलावे कोरोना काल में आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति करने, मोबाइल टावर लगवाने, गैस एजेंसी तथा पेट्रोल पंप आबंटित करवाने, नौकरी लगवाने, परीक्षा में सेटिंग करने आदि का झांसा देकर भोले भाले लोगो से राशि को बैंक खाता में मंगाकर ठगी करते हैं।
पूर्व जिला पार्षद अर्जुन राम का हार्ट अटैक से हुआ निधन
नवादा : पूर्व जिला पार्षद और भाजपा नेता रहे अर्जुन राम का निधन हो गया। झारखंड के बोकारो में मंगलवार की रात उनका निधन हुआ।हार्ट अटैक से निधन हुआ है। बताया गया कि वे भतीजी की शादी में शामिल होने बोकारो गए थे। अचानक तबीयत खराब हुई। परिजन तत्काल अस्पताल ले गए, जहां निधन हो गया।
स्वर्गीय राम रोह प्रखंड के दिरमोबारा गांव के निवासी थे। जिला पार्षद भी रहे थे। बहु इन दिनों मुखिया हैं। खुद 2015 का चुनाव भाजपा के टिकट पर और 2020में निर्दलीय रजौली सुरक्षित सीट से लड़े थे, सफलता नहीं मिली थी। असमय निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर कायम हो गया है।
पार्थिव शरीर को बोकारो से गांव लाया जा रहा है।पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, संसद प्रतिनिधि शशि भु षण कुमार बबलू सहित अन्य नेता-कार्यकर्ताओं ने निधन पर शोक जताया है।