डीएम ने किया कौआकोल में शराब मामले की जांच, दिया निर्देश
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने होली का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने एवं मद्य निषेध को पूर्ण रूप से अनुपालन करने के लिए सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित प्रखंड कौआकोल के पंचायतों का निरीक्षण किउ। उन्होंने कौआकोल प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र महुलिया टांड़, रेहड़ी टोला, आदि स्थानों पर स्थानीय ग्रामीणों से मद्य निषेध का फीडबैक प्राप्त किया।
ग्रामीणों ने बताया कि सीमा पार से कुछ लोग शराब पीकर आ जाते हैं और एक गैंग है जो शराब का यदा-कदा परिवहन करता है। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग निगरानी समिति बनाएं और ऐसे असामाजिक तत्वों की सूचना स्थानीय पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी को दें। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि ऐसे स्थानों पर लगातार 24 घंटे निगरानी करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिला का बॉर्डर लालपुर पंचायत के गुआ घोघरा स्थल का निरीक्षण किया। मद्य निषेध से संबंधित स्थानीय लोगों से फीडबैक प्राप्त किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां किसी घर में शराब नहीं बनता है। लेकिन झारखंड सीमा से कुछ लोग अवैध कार्य करते हैं। तत्काल जिलाधिकारी ने अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे स्थानों पर लगातार 24 घंटे निगरानी करना सुनिश्चित करें। स्थानीय लोग भी स्थानीय स्तर पर निगरानी करें।
उन्होंने लालपुर पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया को निर्देश दिया कि घोघरा पर सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी प्रखंड के जंगली क्षेत्रों में घंटों तक स्थानीय लोगों से मद्य निषेध के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया एवं पूर्ण शराबबंदी को लागू करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा किस तरफ से संबंधित किस प्रकार सूचना मिलती है तो थानाध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी आदि को ससमय सूचित करें।
सूचना प्राप्त होते ही अधिकारी तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी राजीव रंजन, एसडीसी सुनील कुमार चांद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्रीमती अंजली कुमारी अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस कस्टडी से फरार महिला गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना से रविवार को महिला कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई थी। इसके बाद पुलिस के होश उड़ गये थे। सूचना के बाद पकरीबरांवा डीएसपी मुकेश कुमार साह ने तुरंत टीम का गठन कर छापेमारी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि फरार होने के बाद तुरंत इस मामले पर संज्ञान लिया गया और महिला की गिरफ्तारी की गई है। घंटे बाद कौआकोल पुलिस ने भवर कोल डैम के निकट से देवंती देवी को फिर से गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि शनिवार को कौआकोल पुलिस ने बाजार से जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के दीपाकरहर गांव निवासी दयमंती देवी दातुन बेचने के आड़ में शराब की धंधा करती थी जिसे दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला को फिर से गिरफ्तार कर लिया।
सूचना संग्रह को सर्वोच्च प्राथमिकता दे अधिकारी – एसपी
नवादा : एसपी डीएस सांवलाराम ने जिलेवासियों से होली और शब ए बरात को सद्भावना के साथ मनाएं जाने की अपील की है. एसपी ने सभी थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को होली त्यौहार को शांतिपूर्ण ,भाईचारे के वातावरण में मनाने के साथ साथ मद्य निषेध का पूर्ण अनुपालन और विधि व्यवस्था संधारण के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूचना संग्रह को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। सभी चौकीदारों को सूचना संग्रह के लिए सक्रिय कराएं और सभी इस आशय का प्रमाण पत्र देगें कि उनके क्षेत्र में कहीं से भी शराब का निर्माण या सेवन नहीं हो रहा है। होली एवं शबे बारात त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ कराने के लिए सभी क्षेत्रों में लगातार छापामारी करना सुनिश्चित करें।
बॉर्डर पर भी पैनी नजर बनाए रखें.जंगलों में संदिग्ध स्थानों पर शराब के भट्ठी को ससमय नष्ट कर दें। सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि एक्साइज के साथ मिलकर लगातार घने जंगलों , पहाड़ों एवं नदियों के किनारे छापामारी करना सुनिश्चित करें. बॉर्डर पर 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया गया. पहाड़ के साथ साथ सभी घने जंगलों में भी 24 घंटे नजर रखने का निर्देश दिया।
सवा एकड़ में लगी अफीम की फसल किया गया नष्ट
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित परतौनिया गांव के बधार में रविवार को उत्पाद विभाग व पुलिस टीम के सहयोग से करीब सवा एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट की गई। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार नक्सल क्षेत्र में की जा रही अफीम की खेती को नष्ट किया गया है। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि सूचना तंत्र के द्वारा जानकारी मिली थी कि रजौली थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में भारी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही है।
सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्यवाई हेतु पहले पुलिस बल को भेजा गया। सत्यापन होते ही रजौली डीएसपी एवं थाना को सूचना दी गई। तत्पश्चात टीम बनाकर खेतों में लगी फसल को नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि टीम में उत्पाद विभाग की ओर से इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद, रामप्रीति कुमार व आदित्य कुमार के अलावे एसआइ गुड्डू कुमार तथा रजौली थाने की ओर से टीम में अनुसंधान इकाई थानाध्यक्ष एसआइ सतीश कुमार व पीएसआइ धीरज कुमार के अलावा उत्पाद विभाग में प्रतिनियुक्त एएसआइ निरंजन सिंह के नेतृत्व में बीएमपी जवान के अलावे होमगार्ड के जवानों के सहयोग से सभी फसल को नष्ट कराया गया है।
अफीम के फूल को आग के हवाले किया गया।वहीं अफीम की खेती करने वाले जमीन मालिक का पता लगाने हेतु अंचलाधिकारी एवं चौकीदार को निर्देशित किया गया है। मादक पदार्थ अफीम की खेती एवं तस्करी करने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खेती करने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हालांकि इस मामले में मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
गौरतलब हो कि अफीम की खेती नक्सली के द्वारा कराया जाता है। जिससे मोटी रकम की प्राप्ति होती है और नक्सलियों का संगठन चलाने में यह राशि सहयोग करती है। बताया जा रहा है कि नशीले पदार्थ अफीम की खेती अधिक लाभ कमाने की लालच देकर नक्सलियों के द्वारा कराया जाता है।
जंगली क्षेत्र की जमीन मालिकों को प्रलोभन दिया जाता है। इसकी खेती करने से जल्द ही आप लोग अमीर हो जाओगे। कई बार किसानों को सही जानकारी नहीं होने के कारण नक्सली एवं माफिया आगे बढ़कर जमीन मालिकों को सभी जरूरी संसाधन खेती करने के लिए मुहैया करा देते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जंगली क्षेत्रों में पीएलएफआइ एवं स्थानीय माफिया को जंगल क्षेत्र में हथियारों के साथ घूमते हुए देखा गया था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मादक पदार्थ की खेती में इन लोगों का भी सहयोग प्राप्त है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मादक पदार्थ की खेती करने वाले लोगों के खिलाफ एफआइआर कराई जाएगी।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें त्यौहार:- सदर एसडीपीओ
नवादा : आने वाली होली और शब ए बारात के मद्देनजर नगर थाना परिसर में सदर डीएसपी उपेन्द्र प्रसाद के द्वारा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों समुदाय के गण्यमान्य लोग शामिल हुए और सभी लोगों ने मिलजुल कर पावन त्यहार को शांतिपूर्ण होली एवं शब ए बारात को मनाने की बात कह।
बैठक अध्यक्षता करते हुए सदर डीएसपी उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि आप सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ होली एवं शब ए बारात त्योहार आपसी सौहार्द के बीच मनाये। भाईचारा का मिशाल कायम करे और शराब के कारोबारी और सेवन करने वालो पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। स्थानीय लोगो ने कहा कि इस बार होली पर्व क्षेत्र में 17 से 18 तक है. जबकि शब ए बारात 18 की रात्रि को होगी।
बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि रंगों का त्यौहार होली एवं शब-ए-बारात आपसी भाईचारे का पर्व है जिसे लोगों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्व के आड़ में शांति भंग करने वाले व्यक्ति किसी भी सूरत में बख्से नही जाएंगे। उपद्रवी तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। नगर थाना अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि होलिका दहन में सरकारी सड़क का प्रयोग नही होगा.डीजे किसी भी स्थिति में प्रयोग नही होगा। जो रंग नही खेलना चाहते उन्हें जबरन रंग नही दें
तेज रफ्तार का कहर : बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर रुप से घायल
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर केंदुआ गांव के समीप तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। मौके पर घटनास्थल पर दो की मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के डीह रजौली निवासी स्व दिलकेश्वर चौधरी के पुत्र विकास कुमार एवं सुनील चौधरी की पत्नी शबनम देवी के रूप में हुई है.जख्मी की पहचान उसी गांव के संतोष कुमार के रूप में की गयी है।
बताया जाता है कि विकास अपनी चाची शबनम देवी और चचेरे भाई संतोष कुमार को बाइक पर बैठाकर किसी काम से नवादा जा रहा था तभी केंदुआ गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई।घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जप्त करते हुए दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पर्व में हुड़दंग मचाने वाले पर होगी कार्रवाई-बीडीओ
नवादा : रंगों का त्योहार होली व शबे बरात को लेकर सोमवार की दोपहर के बाद नारदीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने की। आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए।
बैठक में होली का त्योहार व शबे बरात को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
अधिकारियों ने कहा आगामी 17 मार्च को होलिका दहन,18 मार्च को शबे बारात,19 को रंगों का पर्व होली है। उसके बाद 20 मार्च को होली पर्व को लेकर झूमटा भी लोग निकालेंगे। पर्व में हुड़दंग मचाने वाले पर कार्रवाई होगी,डीजे बजाने पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध होगा। अगर ऐसा करते हैं तो डीजे जब्त करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई किया जाएगा।लोगों ने कहा कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का बड़ा कारण बनता है,इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया ,उन्होंने इस पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। साथ ही यह भी कहा कि कार्रवाई होने की स्थिति में किसी की बात नहीं सुनी जाएगी। वहीं दूसरी ओर शबे बरात को लेकर अवैध पटाखे की दुकान सील किया जा रहा है। पर्व को लेकर जगह जगह दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किया गया है।इसलिए आपलोग आपसी भाईचारे को बनाकर सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाये. उपस्थित जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के द्वारा प्रशासन को सहयोग करने के बात कही है।
मौके पर उपस्थित सीओ अमिता सिन्हा, एएसआई अनिल कुमार, मुखिया अजय पंडित, मुखिया दिनेश कुमार, पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह,सरपंच नागेंद्र कुमार सिन्हा, तनवीर आलम, सरपंच प्रवेश रविदास, मोहम्मद एजाज कादरी, मोहम्मद मोनाज़िर, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद कमर उद्दीन, धनन्जय कुमार, विपिन भारती समेत अन्य मौजूद रहें।
युवतियों के रोजगार के लिए नियोजन शिविर का आयोजन
नवादा : ग्रामीण युवतियों को सीधे रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जीविका के सौजन्य से सोमवार को नारदीगंज स्थित जीविका कार्यालय में रोजगार शिविर का आयोजन किया गया।अधिकारियों ने कहा इस शिविर को फॉक्सकॉम ग्रुप के भारत एफ आई एच कंपनी श्रीसिटी चेन्नई के सहयोग से किया गया। यह कंपनी एमआई और रेयलमी मोबाइल के असेबलिंग का कार्य करता है। रोजगार शिविर का शुभारंभ जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक देवेंद्र कुमार मिश्रा व रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता के संबोधन के साथ शुरू हुआ।
मौके पर कंपनी के कैरियर ट्री के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने युवतियों का काउंसलिंग किया।बीपीएम श्री मिश्रा ने बताया कि जीविका द्वारा युवतियों को सीधे रोजगार मुहैया करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया।बताया गया कि शिविर में चयनित युवतिया मोबाइल असेंबल का कार्य करेगी। कंपनी द्वारा 8 घंटे कार्य के लिए ग्रास वेतन कुल 12,647 रूपये दिया जाएगा।
जिसमे पीएफ, ई एस आई, रहने और भोजन का भुगतान करने के बाद उनके हाथ में मासिक 10,300/-वेतन दिया जाएगा। रोजगार प्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा महिला दिवस पर युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से अवसर की आज़ादी के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में कुल 15 युवतियों को नियोजन पत्र (प्रस्ताव पत्र) दिया गया।
उन्होंने बताया कि चयनित युवतियां होली बाद 24 मार्च को कंपनी में योगदान करेगी। पूर्व में भी प्रशिक्षण के बाद इसी कंपनी में 35 युवतियों का नियोजन किया गया है। ऐसा यह पहली बार है की जीविका कार्यालय द्वारा युवतियों को सीधे नौकरी की सुविधा दी जा रही है। मौके पर कार्यालय सहायक शशि कुमार, रोजगार साधन सेवी सुभाष चन्द्र, शालू कुमारी व अन्य उपस्थित रही।
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का आमरण अनशन स्थगित
नवादा : प्राइवेट स्कूल एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद जमाल मुस्तफा से मिलकर बातचीत किया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि कल दिनांक 15 मार्च 22 से आरटीआई का पैसा स्कूलों को हर हाल में रिलीज किया जाएगा आश्वासन के बाद एसोसिएशन की आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि आमरण अनशन का कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष श्री निवास कोषाध्यक्ष पंकज कुमार महासचिव धर्मेंद्र प्रसाद सिंह सचिव मनोज कुमार मिश्र अभिभावक विजय कुमार आदि सम्मिलित थे।
स्टेशन परिसर में चलाया गया चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 का अवेयरनेस प्रोग्राम
नवादा : रेलवे स्टेशन परिसर मे तटवासी समास न्यास के सी०एल०एफ०जे० के द्वारा स्टेशन परिसर में अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया.चलाए गए चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 का अवेयरनेस प्रोग्राम में तटवासी समास न्यास के सी०एल०एफ०जे० के समन्वयक हर्ष राज ने मौके पे मौजूद यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान अपनों बच्चो के प्रति सजग रहे।
साथ ही असहाय व असुरक्षित बच्चो को अगर देखते है तो तत्काल 1098 फोन करके उनका मदद करे। उन्होंने बच्चों को बाल हिंसा से संबंधित विभिन्न नियमों के बारे में बताया जिसमें बाल श्रम, भिक्षावृत्ति आदि के लिए प्रेरित करने पर चाइल्ड लाइन से शिकायत करने को प्रोत्साहित किया।
चाइल्ड लाइन के काउंसलर आर्यन मोहन के अध्यक्षता में ट्रेन के आवागमन में वैसे बच्चों पर नज़र रखा गया जो कि भुले-भटके हो या फिर अकेले में यात्रा कर रहे हो एवं रेलवे के जी०आर०पी० से अपील किया कि अगर ऐसे बच्चे मिले तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 पर इसकी सूचना दें या फिर ऑफिशियल नंबर 8271335594,7050012016 पर सूचना दे। प्रोग्राम में चाइल्डलाइन के काउंसलर आर्यन मोहन, टीम सदस्य राजा कुमार, नेहा कुमारी, वर्षा रानी एवं तटवासी समास न्यास सी०एल०एफ०जे० के समन्वयक हर्ष राज एवं सदस्य विभूति कुमार,मो० अनवर हुसैन मौजूद रहें।