Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

14 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

ग्रामीणों को अग्नि आपदा पर प्रशिक्षण दिया गया

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के फुलहर पंचायत मनोहरपुर में अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी रामेश्वर पासवान और ग्राम रक्षा दल मधुबनी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास के नेतृत्व में ग्रामीणों को अग्नि आपदा पर प्रशिक्षण दिया गया। इस क्रम में हरलाखी के दर्जनों ग्राम रक्षा दल सदस्यों और ग्रामीणों को अग्निशमन पदाधिकारी के द्वारा आग से जुड़ी विषयों पर जानकारी दी गयी।

इस दौरान आग कैसे लगती है और आग को बढ़ावा को चीज से होती हैं, आग को कैसे रोका जाय। बिजली से लगे आग पर कैसे काबू पाया जाए और प्राथमिक स्तर पर कैसे अपने परिवार और समाज को अगलगी आपदा के दौरान मदद कर सकेगें आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

विशेष कर आग लगने के कारणों एवम बचाव कैसे किया जाय इस विषयो पर ग्राम रक्षा दल सदस्यों और ग्रामीणों को विस्तार से अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया, साथ ही मॉक ड्रिल कर ऐसी घटना के दशा में बचाव के उपयोगों की जानकारी दी गयी। इस मौके पर ग्राम रक्षा दल सदस्य शैलेन्द्र पासवान, कमल भगत, रमेश साह, राम नारायण साह, अमरनाथ यादव, रंजीत मंडल और मौके पर सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

10 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के बिस्फी पतौना ओपी क्षेत्र के जगवन गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 10 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान मोहन साह के रूप में हुई हैं।

ओपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक शराब धंधेबाज के द्वारा बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार करने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर तत्क्षण छापेमारी कर गिरफ्तार धंधेबाज के घर छापेमारी की गई। जहाँ से 10 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत को भेज दी गई है। इस मौके पर एएसआई राजेश कुमार शर्मा सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

आशा दिवस पर कार्यशाला आयोजित

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय पीएचसी के सभागार में आशा दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आशा कार्यकर्ताओं को परिवार कल्याण से संबंधित जानकारी दी गई।अस्थायी साधन सामग्री; जैसे कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां इसीपी इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बारे में बिस्तार से बताया गया।

इस कार्यशाला में एचएम रेजाउर रहमान, युनिसेफ के अविनाश झा, बीसीएम इरशाद अली, अराधना झा, रीता कुमारी, राहिला तबस्सुम, कबिता देवी शीला देवी सहित आशाओ ने भाग लिया।

निक्षय दिवस टीबी उन्मूलन व जागरूकता के लिए मीडिया कार्यशाला का आयोजन

मधुबनी : केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा टी बी उन्मूलन के लिए तथा मिल रही सुबिधाओं की सामुदायिक स्तर पर पहुंच सुनिश्चित करने एवं टी-बी के प्रति जनजागरूकता को बढ़ाने के शुरुआत की गयी है। जिले मे टी-बी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2025 तक देश से टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें जिले के सभी प्रखंडों में प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टी-बी के मरीजों के इलाज की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है। जहां पर वह अपना इलाज करा सकते हैं। इसके साथ उनको निशुल्क दवा भी दी जाती है जो नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। इससे टीबी के मरीजों को काफी सहूलियत होती है।

देश के साथ जिले को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प है और इसीलिए टीबी रोग की रोकथाम के विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। टीबी रोगी सघन खोज अभियान(ACF) में टीबी के लक्षण मिलने पर उसके बलगम की जांच की जाती है साथ ही टीबी रोग पर नियंत्रण करने के लिए लोगों को सावधानियां बताते हुए जागरूक करने का प्रयास भी किया गया है। टीबी के मरीजों को उचित खुराक उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से निक्षय पोषण योजना चलायी गयी है। जिसमें टीबी के मरीजों को उचित पोषण के लिए 500 रुपये प्रत्येक महीने (6माह तक )दिए जाते हैं। यह राशि उनके खाते में सीधे पहुंचती है।

सरकार की मंशा है कि टीबी के मरीजों में 2025 तक 90% की कमी लायी जा सके। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया टीबी मरीजों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए पूरे विश्व में 25% टीबी के मरीज भारत में ही हैं. जिसके उन्मूलन के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. किसी भी कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मीडिया की भूमिका अहम होती है इसीलिए सोमवार को एएनएम छात्रावास में टी-बी उन्मूलन व जागरूकता के लिए सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

टीबी आरोग्य साथी एप

सिविल सेर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मरीजों के लिए नई पहल करते हुए टीबी आरोग्य साथी ऐप लॉन्च किया है lक्षय रोग से ग्रसित मरीजों का टीबी आरोग्य साथी ऐप मददगार है टीबी के मरीज टी-बी आरोग्य साथी मोबाइल ऐप को व्यवहारिक रूप में प्रयोग कर इस ऐप के माध्यम से रोगी न सिर्फ अपनी प्रगति रिपोर्ट देख सकेंगे बल्कि टीबी से संबंधित समस्त जानकारी भी उन्हें प्राप्त होगी। इससे मरीज अपनी आईडी डाल निश्चय योजना द्वारा मिलने वाली राशि की स्थिति भी देख सकते हैं एवं दवा की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां टीबी से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध है एप में एनटीईपी के तहत पंजीकृत रोगियों के लिए यह डिजिटल रिकार्ड तक पहुंचने के लिए एक पोर्टल की तरह कार्य करता है। इसके अंतर्गत टीबी परीक्षण और उपचार विवरण विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंच और उपचार या किसी भी जानकारी के लिए अनुरोध किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त टीबी से संबंधित समस्त जानकारी टी-बी जांच एवं उपचार की नजदीकी सुविधा टीबी के जोखिम का आकलन करने के लिए स्क्रीनिंग टूल पोषण संबंधी सहायता एवं परामर्श आदि जैसी जानकारी भी ली जा सकती है।

एसीएमओ डॉ आर के सिंह ने बताया टी-बी बीमारी का पता लगाने के लिए अभी तक मरीजों का बलगम लिया जाता था और इसके बाद बलगम की जाँच होती थी अब इसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाईटेक कर दिया गया है अब इंसानों की आवाज से बीमारी का पता लगाया जा सकता है स्वास्थ विभाग द्वारा फील्डिं ऐप लांच किया गया है ऐप्स से स्वास्थ्य कर्मी इंसान की खासी की आवाज रिकॉर्ड करते हैं ऐसे लोगों की आठ बार आवाज रिकॉर्ड किया जाता है जिसके बाद इसे जांच के लिए भेजा जाता है

संक्रमित के परिवार के अन्य सदस्य भी कराएं टीबी का जांच के यर इंडिया के महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया जिस व्यक्ति को टीबी हो उनके परिवार में अन्य लोगों को भी 180 टेबलेट खानी चाहिए तथा अपनी जांच करवाएं चुकी टीबी का अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकता है।

जिले में उपलब्ध ट्रूनट मशीन

सीडीओ डॉक्टर जीएम ठाकुर ने बताया जिले में 8 स्वास्थ्य संस्थानों पर ट्रूनट मशीन से जांच की जाती है जिसके तहत बिस्फी, बाबूबरही, बेनीपट्टी, जयनगर, पंडोल, फुलपरास में मशीन स्थापित कर जांच शुरू की जा चुकी है जिससे मात्र 1 से 2 घंटे में जांच रिपोर्ट पता चल जाता है।

जिले मे टीबी के मरीज की संख्या

जिले में चिन्हित टीबी मरीजों की संख्या 3867 है जिसमे सरकारी संस्थानों से 1955 तथा प्राइवेट संस्थानों से 1912 मरीजों को चिन्हित किया गया है जिसमे 2956 मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत भुगतान किया जा चूका है और शेष मरीजों को जल्दी ही राशि उनके खाते के माध्यम से भुगतान प्रक्रियाधीन है वर्त्तमान में 70,41000 का भुगतान किया गया है

टीबी उन्मूलन के लिए सामुदायिक स्तर पर चलने वाले अभियान

•मंदिर व मस्जिद से माईकिंग कर जागरूकता अभियान

•जीविका महिलाओं के समूह मे सहभागिता सुनिश्चित कर टीबी के प्रति जागरूकता अभियान

•स्कूलों में टीबी पर प्रतियोगिता का आयोजन

•मंगलवार को टीबी ट्यूजडे मनाया जा रहा है

•आशा आंगनबाडी घर घर मरीजों को कर रही स्क्रिनिंग

•समाज सेवी, धार्मिक व जनप्रतिनिधि से टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता कार्यक्रम के लिए अपील

•समुदाय स्तर पर टीबी फ्री इंडिया नामक डॉक्यूमेंट्री फिल्म जगह जगह दिखाई जा रही है ताकि टीबी का उन्मूलन किया जा सके

टी- बी रोग के लक्षण

•लगातार 2-3 हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना

खांसी के साथ खून का आना

•छाती में दर्द और सांस का फूलना

•वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना

•शाम को बुखार का आना और ठंड लगना

•रात में पसीना आना

मौके पर डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉक्टर आदर्श वर्गीज, के यर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा, डीपीसी पंकज कुमार, सीफार के डिविजनल कोऑर्डिनेटर प्रोग्राम अमन कुमार, डिविजनल मीडिया अजय कुमार, अनिल कुमार, इस्माहतुल्ला उर्फ गुलाब सहित मीडिया कर्मी, एसटीएस उपस्थित थे।

जयनगर थाना क्षेत्र में लगातार अपराधियों का बोलबाला, थानाध्यक्ष की लापरवाही :- कुमार राणा प्रताप सिंह

मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सी०पी०आई०(एम) लोकल सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह जिला कमिटी सदस्य रामजी यादव, शशिभूषण प्रसाद, लोकल कमिटी सदस्य उपेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से जयनगर थाना क्षेत्र में लगातार। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज जयनगर के अन्दर आपराधिक मामलों में लगातार वृद्धि से आज आम लोग भयभीत हैं। साथ ही अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं।

विदित हो कि आज दिनांक 14 मार्च 22 को मारवाड़ी मुहल्ला जयनगर बाजार में दिन दहाड़े अपराधियों ने अपराध को अंजाम देने के लिए फायरिग की लेकिन असफल रहे, जिससे साफ जाहिर है कि हमारी पुलिस निकम्मी एवं आलसी हो गयी। यदि यह रफ्तार जारी रहा, तो पार्टी उग्र जनांदोलन करने पर विवश हो जायेगी। अतएव यथाशीघ्र अपराध एवं अपराधी पर रोक लगे।

जयनगर में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े गोली मारकर लाखों की लूट, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

मधुबनी : जिले के जयनगर में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस के शिथिलता के कारण अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जयनगर थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित शिवम् सिनेमा के नजदीक हथियार से लैस दो अज्ञात नकाब पोश हमलावरों ने रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज में कार्यरत दो कर्मियों के साथ छीना झपटी करते हुए पर गोली चलाते हुए रुपया भरा बैग लेकर फरार हो गया।

गोली बारी की घटना से घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान दरभंगा लालबाग निवासी 50वर्षीय मो० वशीम सदर एवं 40 वर्षीय मो० इरफान बताया जा रहा है। हालांकि घटना से घायल मो० इरफान का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों के सुचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को एक जिन्दा कारतूस एवं तीन खोका बरामद मिला है। घटना से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। जांच में पुलिस जुट गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मो० वशीम सदर एवं मो० इरफान दोनों रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी में कार्यरत हैं, और रोज की तरह आज जयनगर के विभिन्न प्राईवेट सेक्टरों से पैसा वसूल कर दोनों व्यक्ति जयनगर एसबीआई शाखा में राशि जमा करने जा रहा था। उसी क्रम में हथियार से लैस नकाबपोश दो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर रुपये भरा बैग छिनने की कोशिश की।

काफी समय तक अपराधियों एवं दोनों व्यक्तियों के बीच नोकझोंक चला एवं अपराधियों के द्वारा चलाए गोली से मो इरफान के सर को छू कर गोली निकल गया। जबकि अपराधियों ने मो० वशीम सदर को पिस्तौल के बट से सर पर मार कर जख्मी कर लगभग आठ लाख रुपये भरा बैग लूट कर फरार हो गया। इसी नोकझोंक में मो० इरफान अपने पास रुपये भरा बैग को लूटने से बचा लिया।

राम मन्दिर निर्माण के उद्देश्य से शुरू इस अभियान में सैकड़ों व्याख्यान विभिन्न प्रदेशों में हो चुकी है आयोजित

मधुबनी : अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के उद्देश को लेकर संस्कृत भारती के तत्वावधान में पूरे देश में गृहे गृहे रामायणम् अभियान की शुरुआत की गई, जिसके मद्देनजर देश के विभिन्न प्रांतों में लोगों से अपने अपने घरों में रामायण का पाठ कर रामायण पर आधारित दर्जनों विशिष्ट व्याख्यानमाला का आयोजन कर राम के आदर्श चरित्रों से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

इसी अभियान के तहत संस्कृत भारती बिहार प्रांत के तत्वावधान में रविवार को वाल्मीकि रामायण के उत्तरकांड के पूर्वार्ध में ‘ सीतापरित्यागे रामहृदयम् ‘ विषय पर व्याख्यान आयोजित की गई, जिसमें बिहार सहित देश के अन्य राज्यों से सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रसारण आनलाइन भी किया गया।

मुख्य वक्ता बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० इन्द्रनाथ झा ने कहा कि प्रजा की भावनाओं का पालन करते हुए राजाराम ने भद्र नामक सेवक से प्रजा की उस भावना को सुनकर राम ने सभी तरह से सीता के पक्ष में अपनी भावना रखते हुए उन्होंने अपने अनुज लक्ष्मण को सीता को गंगा के पार बाल्मीकि आश्रम के निकट परित्याग करने का आदेश दिया था। हलांकि सीता ने सभी प्रकार की परीक्षा उत्तीर्ण कर वापस लौटी। आज भी भारतीय संस्कृति में सीता का सच्चरित्र दूसरे के लिए प्रेरणादायक बन हुई है।

व्याख्यानमाला कार्यक्रम की शुरुआत नीतू तिवारी के ध्येयमंत्र से हुई। संस्कृत में सीता स्वयंवर गीत सुलोचनाकुमारी वर्मा ने प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत संस्कृतभारती के प्रांतमंत्री डॉ० रमेश कुमार झा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सह मंत्री डॉ० रामेश्वरधारी सिंह ने किये।

कार्यक्रम में क्षेत्र मंत्री प्रो० श्रीप्रकाश पांडेय, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ०रामसेवक झा, शिक्षण प्रमुख देव निरंजन, डॉ० त्रिलोक कुमार झा, सत्यनारायण भट्ट, श्रीगणेश भट्ट, उमा महेश्वर, राजेश मिश्र, पद्मा, वर्षा कुलकर्णी, शच्चीनाथ झा, प्रवीण कुमार झा, अमरनाथ झा, महेश ठाकुर, जयनाथ झा, आयुष आनंद, प्रिंस कुमार झा, विनय कुमार झा, चंदन कुमार, रवि झा, विष्णु कुमार झा आदि सम्मिलित थे। इस कार्यक्रम का संचालन संपर्क प्रमुख डॉ० दीप्तांशु भास्कर ने किया। शान्तिपाठ से कार्यक्रम की सम्पूर्ति हुई। डॉ० रामसेवक झा ने बताया कि रामायण के शेष बचे हुए अध्यायों को रामनवमी से पूर्व पारायण कर इस अभियान को विराम दी जाएगी।

बीपीआरओ के मिलीभगत से 5 वर्षों में अब तक जांच के बाद भी नहीं हुआ नल जल योजना कार्य

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखण्ड के जीपीएस (बीपीआरओ) से 5 वर्ष में बिस्फी प्रखंड में कई पंचायत के नल जल योजना की स्थिति बदहाल है। जिस पर जीपीएस चंद्रेश प्रसाद एवं जेई के द्वारा जांच कई पंचायतों का जांच तो किया गया, लेकिन उस पर वर्षो बीत जाने के बाद न तो कार्य पूर्ण हुआ और नही तो कोई कार्रवाई हुई। न तो पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं संलिप्त पदाधिकारी पर अब तक कोई कार्रवाई हुई और न ही जांच के बाद भी हुआ तो केवल पैसों की बंदरबांट।

गौरतलब है कि जीपीएस, बीपीआरओ पर शिक्षक नियोजन बहाली में धांधली करने की मामला प्रकाशित हुई, जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू के गई। जांच उपरांत जीपीएस बीपीआरओ, बीईओ सहित कई अधिकारी पर गांज गिरते गिरते बच गए और जिसके बाद नियोजन रद्द कर दिया गया।

वही जानकारी के मुताबिक कई अधिकारियों पर शो-कॉज भी किया गया था, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई तो नही हुई, लेकिन माफीनामा से काम तो चल गई। लेकिन पुनः एक बार शिक्षक नियोजन की तिथि निर्धारित की गई है और फिर वही जीपीएस, बीपीआरओ को शिक्षक नियोजन में प्रतिनियुक्ति की जाती है, तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। यह एक पैसों की बंदरबांट का खेल चलती आ रही है, जिसका साक्ष्य साथ हैं जिसमे प्रखण्ड के कई पदाधिकारी एवं शिक्षको का मिलीभगत हैं।

हालांकि जिला पदाधिकारी के द्वारा पुनः होने वाला शिक्षक नियोजन को गम्भीरता से लेते हुए सख्ती से कई निर्देश भी जारी किए है, लेकिन बिचौलियों के द्वारा अभी भी पैसो लूटने को तैयार बैठे है।

जीसीसी के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पिपरौन की टीम विजयी, रोमांचक फाइनल मुकाबले को देखने उमड़ी हजारों खेल प्रेमियों की भीड़

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में जीसीसी क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पिपरौन की टीम ने मधुबनी टीम को हराकर शील्ड कप पर अपना कब्जा जमा लिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम ने निर्धारित 20 ऑवर में 8 विकेट की नुकसान पर 165 रन बनाया। जबकि जवाब में उतरी पिपरौन की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज तीन विकेट के नुकसान पर 17.5 ऑवर में मधुबनी टीम को पराजित कर दिया।

इस मौके पर मधुबनी जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव के हाथों विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड कप प्रदान किया गया। वहीं गांगे राय क्रिकेट क्लब की ओर से विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये पुरुस्कार के रूप में दिया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और दोपटा से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इस मौके पर अतिथि के रुप में सुरसंड के बीडीओ देवेन्द्र ठाकुर, राजद युवा नेता विजय मार्शल, खिरहर पंचायत के मुखिया कृष्ण मोहन चौधरी, गंगौर के पूर्व मुखिया विन्दा प्रसाद महतो, सरपंच धनिक लाल यादव ,पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव महतो, विद्यालय प्रधानाध्यापक विमल यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक गंगा प्रसाद यादव, संजय कुमार यादव, राम दिनेश यादव समेत गांगे राय क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष नरेश यादव, कोषाध्यक्ष राहुल आर्यन, सहयोगी मुकेश यादव, अशोक यादव, राकेश कुमार शानु, मुन्ना यादव, अशोक साह समेत अन्य सभी सदस्य मौजूद थे। वहीं रोमांचक फाइनल मुकाबला को देखने हजारों खेल प्रेमियों का भीड़ उमड़ी हुई थी।

जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में विधान परिषद चुनाव पर हुई चर्चा

मधुबनी : जिले के खजौली पार्टी कार्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय प्राधिकार कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव पर चर्च की गई। इस बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से पार्टी के घोषित प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु वार्ड स्तर पर सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करने की बात कही।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार में तेजी से जो विकास हो रहा रहा है। उसका लाभ जदयू एवं एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को मिलेगा। इस मौके पर गंगा प्रसाद सिंह, आनन्द कुमार मंडल, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राम उदगार सिंह, राम शोभित मंडल, राजेन्द्र मंडल, राम हृदय यादव, सियाराम महतो, लक्ष्मण पंडित, डॉ. प्रभात कुमार, पवन कुमार सिंह, राम चरित्र सिंह आदि उपस्थित थे।

जिले में खराब चापाकल की होगी मरम्मत

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मधुबनी व झंझारपुर क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित खराब चपाकलों की मरम्मती कार्य हेतु मरम्मती दलों को समाहरणालय, मधुबनी से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।बताते चलें कि जिले में गर्मी की शुरुआत होते ही जल स्तर नीचे जा रहा है। जिससे पेय जल की समस्या देखी जा रही है। ऐसे में मधुबनी जिले के सभी क्षेत्रों के अवस्थित खराब पड़े मरम्मती योग्य चापाकलों की मरम्मती के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य हेतु लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडलवार मरम्मती दल का गठन किया गया है।

अवर प्रमंडल मधुबनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत रहिका, पंडौल एवं राजनगर प्रखंड, अवर प्रमंडल जयनगर अंतर्गत जयनगर, बासोपट्टी, कलुआही, खजौली एवं हरलाखी प्रखंड, अवर प्रमंडल बेनीपट्टी अंतर्गत बेनीपट्टी, मधवापुर एवं बिस्फी प्रखंड, अवर प्रमंडल झंझारपुर अंतर्गत झंझारपुर, मधेपुर एवं लखनौर प्रखंड, अवर प्रमंडल फुलपरास अंतर्गत फुलपरास एवं घोघरडीहा प्रखंड, अवर प्रमंडल बाबूबरही अंतर्गत बाबूबरही, अंधराठाढी एवं लदनिया प्रखंड तथा अवर प्रमंडल लौकही अंतर्गत लौकही एवं खुटौना प्रखंडों को शामिल किया गया है।

खराब पड़े चापाकलों की सूची जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, मधुबनी एवं विभागीय कनीय अभियंता/ सहायक अभियंता के माध्यम से प्राप्त की जा रही है। गौरतलब है कि इस कार्य को भली भांति संपादित करने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या- 06276-296190 जारी की गई है। इस दूरभाष संख्या पर भी खराब चापाकलों की सूचना दी जा सकती है।

भाड़ी मात्रा में देशी विदेशी शराब समेत तीन बाईक के साथ तीन गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के देवधा थाना पुलिस के द्वारा गस्ती के दौरान भाड़ी मात्रा में शराब समेत तीन बाईक के साथ तीन शराब धधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के द्वारा थाना क्षेत्र में गस्ती के दौरान उसराही तीनमुहानी रेलव गुमती के समीप से तीन बाईक पर लदे बोरियों में रखें शराब की बोतलों के साथ तीन शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।

जब्त शराब में 180 बोतल नेपाली देशी और 99 बोतल अंग्रेजी नेपाली बोतल शराब कुल 54 लीटर शराब बरामद किया गया। वही शराब तीन बाईक के साथ गिरफ्तार आरोपी रहिका थाना क्षेत्र के सुगौना कटराही निवासी कमलेश पासवान, दुर्गेश पावसन एवं कलुआही थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर निवासी सजंय पासवान बातया जाता हैं। मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया हैं।

सुमित कुमार की रिपोर्ट