आरा स्टेशन से कुख्यात तस्कर 554 गोलिया और दो हथियार के साथ गिरफ्तार
आरा : बिहार एसटएफ ने पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत आरा रेलवे स्टेशन से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का फर्जी आई कार्ड के साथ दो अंतरराजीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है| गृह मंत्रालय से जारी किए जाने वाले बीएसएफ के जाली आईकार्ड को हथियार तस्कर ने खुद से बनाया और उसका गलत इस्तेमाल कर रहा था। गिरफतार हथियार तस्कर की पहचान विक्की तिवारी एवं बिरमन तिवारी के रूप में हुयी है। इन दोनों के बास से एक रेगुलर डीबीबीएल गन, 7.62MM की एक पिस्टल, 554 ज़िंदा गोली, एक मैगजीन, बीएसएफ का जाली आईकार्ड, आर्म्स का 2 जाली लाइसेंस, कैश 700 रुपए और 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार विक्की तिवारी भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के तहत वार्ड नंबर 7 के बड़ी समन का रहने वाला है जबकि बिरमन तिवारी रोहतास जिले के नोखा के गम्हरिया में वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है। एसटीएफ के अधिकारी के अनुसार ये दोनों ही काफी लंबे वक्त से हथियार और गोलियों की तस्करी कर रहे हैं। इनके पास से आर्म्स का दो फर्जी लाइसेंस मिला है। इसमें एक जम्मू काश्मीर और दूसरा नागालैंड का है।
हथियार के फर्जी लाइसेंस के आधार पर ही दोनों तस्कर हरियाणा और पंजाब से बड़ी खेप में गोलियों की खरीददारी करते हैं। फिर बिहार के अलग-अलग जगहों पर इसकी सप्लाई करते हैं। फिलहाल इन दोनों को आरा में ही रखा गया है। एसटीएफ के साथ ही भोजपुर पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। बीएसएफ के फर्जी आईकार्ड का इस्तेमाल ये कब से कर रहे थे, बरामद हथियार और गोलियों की खेप की सप्लाई कहां करने वाले थे, वो कहां जा रहे थे।
बिहार के अंदर और दूसरे राज्यों में इनके कनेक्शन में कौन-कौन लोग हैं? ऐसे कई सवाल हैं जिनकी जानकारी ली जा रही है| आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही एसटीएफ ने भोजपुर के बिहियां में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो नकली आईडी कार्ड के अलावा राइफल, गोली और अन्य सामान भी बरामद हुए थे। नकद राशि और हथियार के दो जाली लाइसेंस भी तस्करों के पास से मिले थे।
बाल-बाल बचे राजद के प्रदेश महासचिव
आरा : भोजपुर जिला के इसाढ़ी-बरनाव रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को साढ़े दस बजे के करीब अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता पर गोली चलाई| हालाँकि वे वे बाल-बाल बच गए| गोली उनकी हेलमेट को छू कर निकर गयी|
मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता सुरेश पहलवान (पूर्व जिला पार्षद) मंगलवार को ईट भाठा चिमनी पर से मोटरसायकिल से घर की तरफ लौट रहे थे तभी इसाढ़ी-बरनाँव रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने जान मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, इससे पहले की राजद नेता संभल पाते एक गोली चेहरे के पास से निकल गयी।
घटना के बाद अपराधी भाग निकले। राजद नेता सुरेश पहलवान ने कहा कि दो आपाची बाइक पर छः की संख्या में सवार अपराधियों ने मेरे उपर लगभग चार राउंड फायरिंग की परंतु ईश्वर की कृपा एवं जनता के आशीर्वाद से वे बाल बाल बच गए। उन्होंने ने पुलिस से मांग की है कि अपराधियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।
ससुराल में दामाद की डूबने से मौत
आरा : भोजपुर जिला के नारायणपुर थानान्तर्गत छपरापुर गांव स्थित पोखरा में डूबने से ससुराल आये दामाद की मौत हो गई। मंगलवार की शाम नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गये। मृतक मूल रूप से रोहतास के बिक्रमगंज थानान्तर्गत मदैना गांव निवासी स्व.रघुवंश सिंह के 45 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह थे। वह कुछ सालों से यूपी के सोनभद्र जिले के ओड़ी मोड़ थानान्तर्गत अनपरा बाजार में अपना मकान बनाकर रहते थे। वहीं पर प्राइवेट जॉब भी करते थे।
नारायणपुर थानाध्यक्ष नीता कुमारी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को उनके ससुराल छपरापुर गांव में बड़े साले की बेटी की शादी थी। उसमें भाग लेने वह ससुराल आये थे। मंगलवार की शाम वह कुछ लोगों के साथ पोखर में नहाने चले गए। इस दौरान पानी अधिक गहरा होने के कारण वह उसमें डूब गए। इससे उनकी मौत हो गई।
दहेज उत्पीड़न के मामले में पति गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिला के कृष्णगढ़ थानान्तर्गत घांघर गाव में दहेज के लिए एक विवाहिता को उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। इसके विरुद्ध विवाहिता अंजली देवी ने पति राकेश सिंह सहित सास,ससुर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच करने के दौरान पति को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है की मेरी शादी विगत वर्ष 2017 में हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार हुआ था था| शादी के समय घरवालों ने सामर्थ्य के तहत उपहार में कई समान दिया गया था| शादी के बाद ससुराल में पति ,सास व ससुर दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल के लिए हमे प्रताड़ित करते रहते है। इन लोगो द्वारा अपने माता पिता से बाइक मांगने का हमेशा दबाव बनाया जाता है।
माता पिता से बाइक नही मांगने पर पति राकेश सिंह नशे के हालत में रोजाना हमारे साथ गाली गलौच देने के साथ मारपीट करता है। पुलिस को आवेदन मिलते ही छानबीन शुरू करने के साथ ही पीड़ित महिला के पति को शराब के नशे में चूर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बेलगाम स्कार्पियो ने बाइक सवार दम्पति को रौंदा
आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत कोईलवर-डोरीगंज पथ के भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के समीप एक बेलगाम स्कार्पियो ने बाइक सवार दम्पति को रौंद दिया जिससे बाइक सवार पति पत्नी और उनके दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए।घटना के बाद चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कुल्हड़िया बाजार के समीप सकड्डी चकिया निवासी संतोष कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपनी ससुराल छपरा जिले के डोरीगंज थानांतर्गत दयालचक से कुल्हड़िया स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी बीच मनभावन होटल से थोड़ा पहले बबुरा कोईलवर लिंक हाइवे पर भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के समीप कोईलवर की ओर से जा रही बेलगाम स्कार्पियो ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी|
टक्कर के बाद बाइक सवार संतोष उसकी पत्नी संजू 8 वर्षीय बेटा आकाश और 6 वर्षीय बेटी शिवानी सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। रास्ते से गुजर रहे राहगीर और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और जख्मियों को पीएचसी कोइलवर पहुचाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मियों को सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया है।
ससुराल में पत्नी को विदाई कराने आए पति की पिटाई
आरा : भोजपुर जिला के कृष्णगढ़ थानान्तर्गत सरैंया गाव में पत्नी को ससुराल में विदाई कराने आए दामाद को घरवाले व उसकी पत्नी ने नकद रुपये छीनकर तथा मारपीट कर जख्मी कर दिया| इसके विरुद्ध संदेश थानान्तर्गत रामपुर पंडुरा गाव निवासी उमेश सिंह के पुत्र रवीश कुमार सिंह ने पत्नी सपना देवी,ससुर जवाहर महतो,साला जयप्रकाश व किशन महतो, सास सबिता देवी ,पत्नी की बहन राधिका देवी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है| पुलिस मामले की जांच कर रही है|
दर्ज प्राथमिकी में पति ने कहा है की सोमवार के दिन वह अपनी पत्नी का विदाई कराने सरैंया गाव निवासी जवाहर महतो के घर आया था| विदाई के बात सुनते ही पत्नी सहित उसके घरवाले आगबबुला हो गएऔर हमको मारपीट कर जख्मी करने के साथ पॉकेट से नगद पांच हजार रुपये छीन लिया ।
कृष्णागढ़ थाना इंचार्ज अरविंद कुमार ने बताया की पीड़ित के पत्नी द्वारा पूर्व में दहेज उत्पीड़न की मामला दर्ज कराया गया है जो न्यायालय में लंबित है। ऐसे पुलिस इस घटना व जांच अनुसंधान कर रही।इस घटनाक्रम में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार करने में जुट गयी है।
रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन से कट एक की मौत
आरा : पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत भोजपुर जिला के कोईलवर रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ व्यक्ति की डाउन प्लेटफार्म से अप प्लेटफार्म पर जाने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी|
कुछ लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति कोईलवर के टेंपो स्टैंड से टेंपो से उतर कर और ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर चढ़ा था। वही डाउन प्लेटफार्म से अप प्लेटफार्म पर आने के लिए रेलवे लाइन की ट्रक को क्रॉस कर रहा था तभी आरा की ओर से आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आने से उसकी मौत हो गयी|
कोईलवर के रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एवं ट्रैक पर निगरानी रखने वाले शत्रुघन कुमार चौकीदार ने बताया कि डाउन प्लेटफार्म से अप प्लेटफार्म पर पार कर रहे थे इसी दरमियान हुआ हादसा हुआ हादसा की जगह पोल संख्या 578/42 बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो पायी है| आरपीएफ ने अभी तक शव को अपने कब्जे में नहीं लिया है। टिकेट मास्टर द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भी मृतक का छत-विछत शरीर अभी तक रेल ट्रैक पर ही पडा हुआ है|
आपको बता दूं कि कोईलवर नगर वासियों के द्वारा कितनी बार रेलवे क्रॉसिंग करने के लिए एक फ्लाइट ब्रिज निर्माण करने के लिए कहा गया लेकिन अभी तक नहीं हो पाया ओवरफ्लाई ब्रिज अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट