रंगों के उत्सव में सराबोर हुए लोग, कई स्थानों पर हुई होली मिलन समारोह कार्यक्रम

0

नवादा : रंगों के उत्सव होली के आनंद लेने में लोग मशगूल दिखे. नवादा जिला मुख्यालय पर विभिन्न संस्थानों के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन करके उत्सव के साथ मनाया गया। साहू समाज, बरनवाल समाज, माहुरी समाज, स्वर्णकार समाज, आईटीआई संघ सहित अन्य संस्थानों में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समाज की महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में समारोह में भाग लेकर उत्सव को रंगीन बनाएं। समारोह में लोगों ने एक-दूसरे को लगाया रंग गुलाल लगाए।

माहुरी वैश्य सेवा सदन

लाईन पार मिर्ज़ापुर नवादा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माहुरी वैश्य मंडल, माहुरी वैश्य नवयुवक संघ एवं माहुरी वैश्य महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में पूरे धूम धाम से समाज के लोगों को अबीर लगा कर शुभकामना दी। समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहकर उत्साह के साथ समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया तथा एक साथ भोजन का आनंद लिए।

swatva

समारोह में संरक्षक संजय कुमार मुन्ना, मंडल अध्यक्ष विनोद भदानी, सचिव इंजीनियर रणजीत कुमार, कोषाध्यक्ष सह नवयुवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत कुमार, पंकज कुमार, बाल गोपाल, दीपक कुमार, प्रवीण कुमार, राजन कुमार, महिला समिति अध्यक्ष मन्जू देवी, सचिव सोनी भदानी, शोभा, सुकृती, सुधा भदानी, बिनीता कुमारी, वन्दना, खुशबू भदानी सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

स्वर्णकार समाज का होली मिलन समारोह

स्वर्णकार समाज होली मिलन समारोह का आयोजन रामवृक्ष प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में किया गया। होली मिलन समारोह में एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया गया। होली मिलन समारोह में गया के अशोक प्रसाद वर्मा, रामप्रवेश, बोधगया संगठन के कार्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।

एक दूसरे को रंग लगाते स्वर्णकार समाज के लोग।

महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इस होली मिलन समारोह में भाग लिया तथा एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया। जिला अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा के नेतृत्व में किए गए कार्यक्रम में राजकुमार वर्मा, कृष्णा प्रसाद, संतोष कुमार वर्मा, चंद्र साव, सीमा वर्मा, निशा वर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।

जिला तैलिक साहू सभा का होली मिलन समारोह

कारू साहू सदन इंदिरा चौक नवादा स्थित जिला तैलिक साहू सभा के प्रांगण में होली मिलन समारोह मनाया गया। अध्यक्ष जितेंद्र कुमार और संचालन अम्बिका प्रसाद के नेतृत्व में समारोह हुआ। कार्यक्रम में रंग गुलाल लगाकर लोगों से एकजुट होकर समाज के हित में काम करने का आह्वान किया गया। लोग होली के गीतों पर खूब उत्सव मनाए। डॉ. आरपी साहू, राजेंद्र विशाल, प्रो. महेश प्रसाद, पवन कुमार गुप्ता सहित लोगों ने अपने विचार रखें। होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी तैलिक बंधु एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

फागुन के गीत पर खूब नाचे, गाये, झूमें। समाज के सरंक्षक विशुनदेव बाबू ने समाज एकजुट होकर समाज को आगे ले जाने का संकल्प दिलाएं। सैकड़ो की संख्या में पूरे नवादा जिला से उपस्तिथ साहू समाज के बंधुओ ने अपना अपना विचार रखे। होली मिलन समारोह में डॉ. पुष्कर चंद्रा, पवन कुमार गुप्ता, प्रो महेश कुमार, अरविन्द कुमार गुप्ता, गौतम भारती, विनोद कुमार, रामचन्द्र साव, अरविंद गुप्ता, उत्तम कुमार, अरुण कुमार, श्रावण साव, किशोरी लाल नायक, आमोद साव, सत्येंद्र कुमार, किशोरी प्रसाद, रवि गुप्ता, हीरा लाल साव, संजय कुमार जर्मन, रविन्द्र कुमार गुप्ता, कंचन कुमार, शिव कुमार गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

अहिबरन पैलेस में बरनवाल समाज का हुआ होली मिलन

बरनवाल समाज का होली मिलन समारोह अहिबरन पैलेस में आयोजित किया गया। त्रिवेणी प्रसाद के नेतृत्व में किए गए होली मिलन समारोह कार्यक्रम में कृष्ण देव प्रसाद, शंभू देव लाल, अशोक कुमार, जवाहर प्रसाद, श्रवण बरनवाल, सविनय कुमार सहित बड़ी संख्या में समाज की महिला एवं पुरुष शामिल रहे।

बरनवाल समाज का होली मिलन समारोह

समाज के लोगों के द्वारा इस दौरान अंतराक्षी खेल का आयोजन हुआ। लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। होली के उत्सव में सभी सराबोर दिखे. समाज के सुनीता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, नवीन कुमार, यशराज, रमेश कुमार, रिंकू कुमार आदि सहित अनेक लोगों ने समारोह में भाग लिया।

आईटीआई संघ से जुड़े लोगों का होली मिलन समारोह

होली मिलन समारोह का आयोजन आईटीआई संघ के द्वारा किया गया। मौर्य आईटीआई परिसर में जिला भर के आईटीआई संचालकों और उनसे जुड़े लोगों के बीच होली मिलन समारोह की गई। संघ की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में आईटीआई संचालकों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल उड़ाए तथा होली के उत्सव की बधाई दी।

लोगों ने कहा कि होली का त्यौहार हमें एक दूसरे से जोड़ता है। उत्सव में बड़ी संख्या में आईटीआई से जुड़े शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहे। जिला में 27 से अधिक आईटीआई का संचालन प्राइवेट स्तर पर हो रहा है. इसके संघ से जुड़े सदस्यों ने होली मिलन समारोह के उत्सव में गीतों पर खूब आनंद किया।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here