भागलपुर : दिन-प्रतिदिन शराबबंदी कानून में समीक्षा कर इसे कठोर कानून बताया जा रहा है। लेकिन, इसका सकारात्मक परिणाम अपेक्षित रूप से सामने नहीं आ रहा है। हाल के दिनों में दर्जन भर लोग कथित रूप से जहरीली शराब का सेवन करने की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां जहरीली शराब पीने से अलग-अलग क्षेत्र के 5 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि दो दिन पहले सभी ने एक शादी समारोह में शराब का सेवन किया था। जिसके बाद शराब पीने वाले लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और देखते-देखते 4 लोगों की मौत हो गई है।
इसके अलावा अलीगंज मुहल्ले में भी जहरीली शराब पीने से 2 लोग बीमार हो गए। जिसमें से एक की मौत हो गई है, वहीं एक शख्स की आंखों की रोशनी चली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने जांच के लिए एडीएम और एसडीएम को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल भेजा है।