19 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

गेहूं का फसल जलकर खाक

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश पंचायत की पसई गांव के किसान ललन सिंह के खेत में कटी गेहूं का फसल आग लगने से खाक हो गया। अग्निदेव ने किसान के आशा अरमान पर पानी फेर दिया,फसल जलकर राख हो गया। घटना रविवार की दोपहर के बाद घटी।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला।एक ओर चिलचिलाती धूप और लू के कारण सभी ग्रामीण अपने अपने घरों में थे।उसी समय खेत से आग की लपटें उठने लगी।अचानक किसी ग्रामीण की नजर उस पड़ गई।और उन्होंने आग लगने का हल्ला किया।घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण दौड़ पड़े,औऱ आग बुझाने के लिए पहुंचे, तब तक खेत में कटी गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।

swatva

पीड़ित ने बताया घटना में 7 कट्ठा खेत में गेंहू लगा हुआ था,फसल काटकर खेत में रखा हुआ था,अचानक उसमें आग लग गया,जिससे फसल जलकर राख हो गया।ग्रामीण कहते हैं कि घटना में किसान ललन सिंह को लगभग 20 हजार रुपए की क्षति हुई है।पीड़ित परिवार ने सीओ को आवेदन देकर क्षति पूर्ति का मांग किया है।इस मामले पर किसान ललन कहते हैं कि तकरीबन एक एकड़ में गेहूं का फसल लगा हुआ था,प्राकृतिक आपदा के कारण खेत में कटी हुई गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। सभी आशा अरमान अग्निदेव ने छीन लिया।

एक ओर मजदूरों का अभाव है। बहुत मुश्किल से मजदूर मिला था,और उससे गेहूं की कटनी की गई थी,कहा गया एक एकड़ गेहू की कटनी व दौनी कराने में तकरीबन 65 सौ रुपये खर्च होते हैं। वही हार्वेस्टिंग मशीन से 2 हजार रुपये खर्च होता है। किसान कहते हैं कि मजदूरों का प्रखण्ड क्षेत्र से पलायन हो गया है, अधिकांश मजदूर रोजी रोटी के लिए ईंट भट्ठा पर अन्य प्रदेश चले गये है, वही कई ऐसे भी श्रमिक है,जो प्राइवेट फार्म में काम कर रहें हैं,ऐसा प्रखंड में रोजगार नही मिलने से हो रहा है।

सरकार मनरेगा योजना चला रही है और मजदूरों को 100 दिन काम देने की गारंटी भी है,वावजूद वैसा नहीं हो रहा है,इस योजना का कार्य जनप्रतिनिधियों व इससे जुड़े कर्मियों के माध्यम से रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से काम कर मजदूरों का हक छीन रहें हैं।कहा गया मजदूरों के अभाव में गेहूँ की कटनी प्रभावित हो रहा है, औऱ अधिक मजदूरी देकर काम करवाने की विवशता है। वही हार्वेस्टिंग मशीन भी प्रखंड में तीन चार ही हैं, जिस कारण समय पर गेंहू का फसल कट पाना मुश्किल हो रहा है।

इस सम्बंध में बीएओ अमरनाथ मिश्रा कहते हैं कि तेज धूप व गर्मी है,किसान अपने खेत में लगा तैयार गेहूं का फसल को काट कर अपने खलिहान में रख कर दौनी कर घर लेकर चले आये, ताकि उनका उत्पादित फसल सुरक्षित रह सकें। उन्होंने कहा खेत में पराली जलाना कानूनन अपराध है।पराली जलाने वाले किसान को सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जायेगा। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा आग लगने पर 9065881505 पर तत्काल सूचना दें,ताकि आग से बचाव किया जा सकें।

उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की पिछले दिनों भी हुई है,जिससे किसान का आर्थिक रीढ़ टूट गया है। 8 अप्रैल को जानकी बिगहा में जगदीश यादव व भुनेश्वर यादव के 7 कट्ठा में लगा गेंहू फसल जला,15 अप्रैल को कहुआरा सराय में रामबिलास प्रसाद के खलिहान में 10 हजार नेबारी,16 अप्रैल को दरियापुर गांव बधार में सतेन्द्र यादव व हंडिया के किसान का एकड़ खेत मे लगा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया है।

बैंक में कार्यरत लेखपाल के स्थानांतरण के बाद दी गयी विदाई

नवादा : जिले के नारदीगंज बाजार दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मसौढा में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बैंक में कार्यरत लेखपाल रवि साहू को उपस्थित लोगों ने सम्मान पूर्वक विदाई दिया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुष्पमाला व अंगवस्त्र समेत अन्य सामग्री को देकर भावभीनी विदाई दी।

कहा गया लेखपाल रवि वर्ष 2017 में बैंक में योगदान दिया था। इनका स्थांतरण जिले के रजौली प्रखंड के हरदिया ब्रांच में हुआ है। इस दौरान लोगों ने उनके कार्यो की काफी सराहना की। मौके पर बैंक कर्मी मनोज कुमार, श्रवण कुमार, ब्रजेश कुमार विद्यर्थी, संजय कुमार सतीश कुमार मिश्रा, राज प्रियदर्शी, आनन्दी कुमार, मनीष कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

बांछनीय समिति गठन को ले बैठक

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता के अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में वांछनीय समिति के गठन के लिए बैठक हुई। जिला आयुष समिति के गठन से संबंधित मेमोरेंडम ऑफ एसोसियेशन/रूल्स एण्ड रेगूलेशन के संचालन मेन्यूअल अनुमोदित कराने से संबंधित बैठक में समीक्षा हुई।

वांछनीय समिति के रिक्त प्रपत्र को सभी सदस्यों के द्वारा भरकर समिति के गठन के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। समिति में 08 सदस्य होते हैं, जिसमें जिला पदाधिकारी-सह-जिला आयुष समिति नवादा, उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष जिला आयुष समिति नवादा के होते हैं। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सदस्य, असैनिक शल्य चिकित्सा-सह-मुक्त चिकित्सा पदाधिकारी सदस्य के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अग्नि सुरक्षा को ले डीएम ने किया मापदंडों का पालन करने का आह्वान

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने आम जनता से अग्नि सुरक्षा के लिए निर्धारित मापदंडों का पालन करने का आह्वान किया है। जिले वासियों के नाम एक संदेश में उन्होंने कहा कि ग्रीष्म काल में विभिन्न क्षेत्रों में अग्निकांड की संभावना काफी बढ़ जाती है। आग की छोटी सी चिनगारी भी एक क्षण में ही अनियंत्रित होकर बड़ी आग में परिवर्तित होकर जान माल की काफी हानि कर जाती है। अतः हर व्यक्ति के स्तर पर अपेक्षित सर्तकता आवशयक है।

अग्निकांड की आपदा से बचाव के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अनुपालन करना जरूरी है। रसोई घर को यथासंभव अग्निरोधक बनाने के लिए उसे चारों तरफ गीली मिट्टी का लेप लगा दें। फूस के घरों में भी मिट्टी का लेप लगायें। देहाती क्षेत्रों में खास कर फूस के मकानों के निवासी खाना सुबह 08ः00 बजे से पहले और शाम 05ः00 से 06ः00 बजे के बीच (सूर्यास्त से पूर्व) बना लें।

दीप, लालटेन, ढि़बरी आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें। रसोई में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें, जैसे-मिट्टी तेल, सिन्थेटिक कपड़े इत्यादि। ढ़ीले और सिंथेटिक कपड़े न पहनें और बालों को खुला न रखें। रसोई घर से बच्चों को दूर रखें। तेज हवा में खुली जगह पर खाना न पकाएं, यदि संभव हो तो चूल्हे को चारों तरफ से घेर कर रखें।

किसी भी जलते पदार्थ को बुझाकर हीं सोयें। घर में हमेशा पदार्थ जैसे कि पानी, बालू, सूखी मिट्टी, धूल आदि जमा कर रखें। हरे पेड़ जैसे केला में अग्निताप को कम करने की क्षमता होती है, इसे अपने घर के चारों तरफ लगाएं। सभी लोगों को प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी चाहिए। सभी लोग आपातकालीन सेवा का फोन नम्बर-101 अपने पास अवश्य रखें। जलते हुए बीड़ी, सिगरेट और माचिस की काटी खेत खलिहान में न फेकें। आग बुझाने के लिए पानी, बालू, सूखी मिट्टी/धूल का प्रयोग करें। एक बड़े ड्रम में दो सौ लीटर पानी हमेशा भर कर रखें। कुछ छोटी बाल्टी में रेत या बालू भी रखें। एक दो जूट की पुरानी बोरी को पानी में भीगो कर रखें। रोशनी के लिए बैट्री वाले संयंत्र जैसे टॉर्च, ईमर्जेंसी लाईट आदि का ही प्रयोग करें।

कई बार खलिहान में पूजा की जाती है, पूजा में उपयोग वाले अगरबत्ती, धूप आदि पर तब तक नजर रखें जबतक कि वह पूरी तरह से बुझ न जाये। यदि आस-पास तालाब या कोई अन्य जलश्रोत हो तो वहां से खलिहान तक का पाईप (सिंचाई में उपयोग आने वाला पाईप) और पम्पसेट तैयार रखें। रबि फसल के कटाई के दौरान अवशेष फसलों को खेतों में नहीं जलायें। इससे वायु प्रदूषण और दूसरे खेतों में आग का बिकराल रूप बनने की संभावना होती है। इससे जान-माल की काफी हानि हो सकती है।

क्या न करें

थ्रेसर चलाने में उपयोग आने वाले डीजल, ईंजन या ट्रैक्टर के धुंआ वाले पाईप से हवा की दिशा में अनाज का बोझा नहीं रखें। बिजली की तार के किसी भी जोर को ढ़ीला या खुला न छोड़ें। बिजली के जोर को कभी भी प्लास्टिक से न बॉधे। बिजली के कनेक्शन के लिए कम या खराब गुणवत्ता वाले तार का प्रयोग न करें। खलिहान के आस-पास बीड़ी, सिगरेट न पीयें न किसी को पीने दें।आग लगने पर इन नम्बरों पर कॉल कर सकते हैं :-नवादा- 06324.212586, मो0 नं0-7485805890, 7485805891 रजौली-7050241211, 7485805893वारिसलीगंज- 8271737675हिसुआ – 9852514258सिरदला – 9693565859नारदीगंज – 9065881505रोह – 7250407072कौआकोल – 7888742275अकबरपुर – 9304868200

टास्क फोर्स की बैठक में गेहूं खरीद पर विचार

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत हुई। बैठक में सीएमआर की आपूर्ति, सीएमआर के भुगतान की स्थिति और गेंहू अधिप्राप्ति से संबंधित प्रस्ताव पर विस्तृत समीक्षा हुई। धान अधिप्राप्ति वर्ष 2021-22 में कुल समितियों की संख्या 201 जिसमें 187 पैक्स और 14 व्यापार मंडल है।

धान अधिप्राप्ति के लिए निबंधित किसानों की संख्या कुल 28728 है। विभाग द्वारा धान अधिप्राप्ति का 160000 एमटी है। धान अधिप्राप्ति की कुल मात्रा 159907.52 (99.94 प्रतित) है। अधिप्राप्ति धान के समतुल्य सीएमआर की मात्रा 107138 एमटी है। भुगतान की गई कुल राशि 314.22 करोड़ है। आपूर्ति किये गए सीएमआर की मात्रा 61942.00 है, आपूर्ति किये गए सीएमआर की कुल मूल्य 189 करोड़ रूपये है।

बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा आपूर्ति सीएमआर के भुगतान की गई राशि 164.89 करोड़ है। रबी फसल गेंहू अधिप्राप्ति की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। सरकार के द्वारा निर्धारित गेंहू का मूल्य 2015 रूपये प्रति क्विंटल की गयी है। जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार आच्छादित क्षेत्रफल 141715 एकड़ है। इसका औसत उत्पादन 237.4 एमटी, जिले में कुल रबी का उत्पादन 1362222 एमटी।

सरकार के द्वारा गेंहू अधिप्राप्ति का लक्ष्य 28000 एमटी रखा गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बढ़ते गर्मी को देखते हुए सभी गोदामों को सुबह-सुबह खोलना सुनिश्चित करें जिससे मजदूरों को सबेरे में ही कार्य निपटाना सरल हो। इससे मजदूरों के स्वास्थ्य पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। बैठक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, मो0 मुस्तकीम डीसीएलआर नवादा सदर, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, मो0 शाहनवाज जिला सहकारिता पदाधिकारी, गुंजन कुमार कृषि अभियंत्रण नवादा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अभ्रक खदान का चाल धंसने से महिला मजदूर की मौत..कई मजदूर फंसे.. मचा हड़कंप..

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड में अभ्रक खदान में चाल धंसने से महिला मजदूर की हुई मौत हो गई वहीं 4 अन्य मजदूर फंसे हुए हैं। घटना की प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाल धंसने का यह हादसा रजौली के भानेखाप अभ्रक खदान में हुआ है.इसमें चार मजदूर फंसे हुए हैं,जबकि चिंता देवी नामक महिला की मौत हो चुकी है। इस बावत रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि उड़ती खबर के आलोक में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी को घटनास्थल पर भेजा गया है।

फिलहाल कुछ कह पाना संभव नहीं है। विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा की जा रही है। बता दें भानेखाप अभ्रक खदान में आये दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है। बावजूद हर बार इस प्रकार के कार्य करने वाले बचते रहे हैं। ऐसे में इस बार भी कोई कारवाई हो पायेगी कहना मुश्किल है।

तीन थानाध्यक्ष हुए इधर से उधर

नवादा : पुलिस कप्तान डीएस सांवलाराम ने तीन थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है. इनमें से दो पूर्व से थानाध्यक्ष का कमान संभाल रहे थे जबकि एक नये पर भरोसा जताया है. इस बावत आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डा नरेंद्र कुमार को काशीचक थानाध्यक्ष की नयी जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजकुमार को काशीचक से मसकौर स्थानांतरित किया गया है. नारदीगंज के अनि श्याम सुंदर पाण्डेय को पहली बार गोविन्दपुर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सभी को अपने अपने नये स्थान पर योगदान देने के आदेश निर्गत किये गए हैं। बता दें गोविन्दपुर व काशीचक थानाध्यक्ष काफी दिनों से कार्यभार संभाल रखा था। फलतः इनके स्थानांतरित होने पर किसी को कोई आश्चर्य नहीं हुआ।

विद्यालय में चोरी का प्रयास

नवादा : जिले के नारदीगंज बाजार राजकीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज में ताला तोड़कर कर चोरी करने का बदमाशों ने प्रयास किया। घटना सोमवार की शाम में हुई। घटना की सूचना मिलने पर शैक्षणिक प्रभारी प्रधानाध्यापक पल्लवी लिशा विद्यालय पहुँची, और हालत को देखकर घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना के आधार पर पुलिस विद्यालय पहुँचकर मामले की छानबीन की।

इस संबंध में शैक्षणिक प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया 18 अप्रैल को विद्यालय में शैक्षणिक कार्य हुआ, उसके उपरांत समयानुकूल विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक व छात्र व छात्रायें अपने अपने घर चले गये। इसी बीच तकरीबन 5 बजे के बाद सूचना मिली कि विद्यालय के एक कमरे का ताला बदमाशों ने तोड़ दिया है,सूचना मिलते ही विद्यालय पहुँची, और स्थिति की जानकारी लिया, वहाँ पहुँचने पर देखा कि एक कमरे का ताला टुटा हुआ है, और परिसर में एक कार्टून व बोरा फेंका हुआ था,जिसमें अनुपयोगी पुस्तकें थी, घटना का सूचना थानाध्यक्ष व बीईओ को दी गयी है।

आग लगने से नेवारी का पुंज व गेहूं का बोझा जलकर खाक

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा पंचायत की जनपुरा गांव में सोमवार की देर शाम किसान सुरेश सिंह के खलिहान में अचानक आग लग गई। खलिहान में नेवारी के पुंज व गेहूं का बोझा में आग लग गई। आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गई। खलिहान से आग की लपट उठते ही गांव के लोग जमा हो गए। आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन, तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाया नहीं जा रहा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना थानाध्यक्ष मोहन कुमार को दी।

सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही दमकल वाहन पहुंचा। दमकलकर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दो नेबारी पुंज में 20000 नेवारी व कई बोझा गेहूं जल कर खाक हो गया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली प्रवाहित तार की चिंगारी गिरने से पुंज व गेहूं का बोझा में आगलगी की घटना घटी है।पीड़ित ने बताया कि अगलगी की घटना में 20 हजार नेबारी व गेंहू का कई बोझा जलकर नष्ट हो गया।

ओंकार बने प्रखंड मा शिक्षक संघ अध्यक्ष

नवादा : बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ नारदीगंज प्रखंड स्तरीय चुनाव हुआ। कार्यक्रम का आयोजन इंटर विद्यालय नारदीगंज में किया गया। चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी बृजनंदन प्रसाद व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजीब कुमार गौरव की देखरेख में हुआ।पर्यवेक्षक के रूप में सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक मेवालाल शर्मा ने निभाया।

सर्व सम्मति से प्रखंड अध्यक्ष शिक्षक ओंकार मांझी का चयन किया गया। सचिव पद पर मो0 शौकत अली ,राज्य पार्षद पद पर प्रभारी प्राचार्य भगवान प्रसाद ,जिला पार्षद पद पर शिक्षक उदय पासवान व शिक्षक राम अवधेश कुमार ,उपाध्यक्ष पद पर शिक्षक हरेन्द्र प्रसाद व लक्ष्मी कांत लांगुड़ी का चयन किया गया।

शइसके अलावा अनुमंडल कार्यकारिणी में शिक्षक पूजा कुमारी, अनुमंडल पार्षद में शिक्षक बिजय कुमार, अभयानंद कुमार,रामानंद कुमार,संतोष कुमार, रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर लिपिक शशिकुमार सुधाकर को चयनित किया गया है। साथ ही साथ कार्यकारिणी सदस्य में शिक्षक रियासत अली अंजुम, आशा कुमारी, रीता कुमारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

14 मई को होनेवाले लोक अदालत को ले बैठक

नवादा : जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निदेश पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अनिल कुमार राम के प्रकोष्ठ में बैठक हुई जिसमें दिनांक 14.05.2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में नवादा न्यायमंडल के सभी न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य अपराधिक, माप तौल, श्रम वाद, वन वाद, एन. आई. एक्ट वाद के अधिक से अधिक वादों का सुलह के आधार पर निष्पादन करने के संबंध में चर्चा की गयी।

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी की ओर से उनके प्रतिनिधि रेंजर एवं माप तौल विभाग के निरीक्षक बैठक में उपस्थित हुए। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बैठक में उपस्थित वन विभाग के रेंजर को यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामले में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें एवं माप तौल विभाग के निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि माप तौल से संबंधित वादों के पक्षकारों को सूचित करें तथा सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा कार्यालय में दाखिल किया जाय ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाय।

अग्निकांड को ले गैस सिलेंडर की करें विशेष देखभाल : डीएम

नवादा : यशपाल मीणा, जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों के नाम एक संदेश में कहा है कि गर्मी के दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में अग्निकांड की संभावना बढ़ जाती है। थोड़ी सी लापरवाही के कारण अग्निकांड हो सकता है जिससे जान माल की काफी नुकसान की संभावना बनी रहती है। अतः हर नागरिक के स्तर से इसमें अपेक्षित सर्तकता और सावधानी जरूरी है।

अग्निकांड की आपदा से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन करना अति आवशयक है। अभी अधिकांश घरों में खाना बनाने का काम गैस सलेंडर के माध्यम से किया जाता है।

गैस सिलेंडर की आग से सुरक्षा और बचाव के लिए आवयक शर्त्तें 

सुरक्षा कैप को नायलॉन धागे से बांध कर रखें।गैस सिलेंडर लेते समय और रेगुलेटर फिट करने के बाद भी पानी से जांच लें कि बुलबुला दे रहा है या नहीं।जब सिलेंडर उपयोग में न हो तो वॉल्व पर सुरक्षा कैप लगा दें। गैस सिलेंडर को हमेशा खड़े रखें।रसोई घर में एक से अधिक भरा हुआ गैस सिलेंडर नहीं रखें।गैस चूल्हा को गैस सिलेंडर के स्तर से सदैव उॅचे स्थान पर रखें।जलते हुए चूल्हे को पहले रेगुलेटर से उसके बाद चूल्हा वाल्ब से बंद कर दें।

रेगुलेटर का पाईप समय-समय पर साफ करते रहें या बदल दें। किचेन में सुती कपड़ा/जुट का बोरा भीगाकर हमेशा रखें ताकि आपात स्थिति में आग लगने पर बुझाया जा सके।खाना बनाते समय किचेन में एक बाल्टी पानी के साथ मग अवश्य रखें।एक पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र किचेन में या दरबाजे के पास या बाहर रखें।कपड़ों में आग लगने पर भागें नहीं बल्कि जमीन पर लेट जायें और कम्बल से रोल करें।

क्या नहीं करें

सिलेंडर को यथासंभव बंद स्थान या धूप में नहीं रखें। चूल्हे पर उबलते हुए चाय, दूध आदि को छोड़कर किचेन से बाहर नहीं जांय। खाना बनाते समय ढ़ीला-ढ़ीला वस्त्र का प्रयोग नहीं करें। अगर किचेन में गैस की गंध आ रही हो तो बिजली के समान पैनल या स्वीच के साथ छेड़-छाड़ न करें। माचिस, सिगरेट, लाईटर और गैस सिलेंडर बच्चों के पहुंच से दूर रखें।

बच्चों को कभी भी अकेले रसोईघर में जाने नहीं दें। इतने सावधानी के बावजूद भी यदि आग लगती हो तो अग्निशमन के मोबाईल नम्बर या दूरभाष संख्या पर यथाशीघ्र सूचित करते हुए सही-सही पता अवश्य बतायें। अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देशों का पालन अवश्य करें। जिलाधिकारी नवादा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि अग्निकांड से बचाव के लिए इस संदेश को जन-जन तक पहुंचायें।

30 को पालतू कुत्तों का होगा टीकाकरण

नवादा : डॉ0 ब्रजेश कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि विश्व रैबीज दिवस 30 अप्रैल 2022 के अवसर पर सरकार के निर्देशानुसार जिला अन्तर्गत राजकीय पशु चिकित्सालय, नवादा एवं प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय, रजौली में दिनांक 30 अप्रैल 2022 को 08ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक रैबीज रोधी टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर स्वान प्रणाली (कुत्ता) को निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने नवादा जिला अन्तर्गत आम लोगों से अनुरोध किया है कि अपने कुत्तों का पशुपालन विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से अपने कुत्तों का निःशूल्क टीकाकरण का लाभ उठावें एवं नवादा को रैबीज मुक्त करने में सहयोग करें।

मुरही के बोरे के नीचे छिपाकर ले जाये जा रहे 1985 किलो अफीम बरामद, तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली थाने के समेकित जांच चौकी पर मंगलवार को जांच के दौरान उत्पाद अधिकारियों ने अफीम भरे ट्रक को जब्त किया। जिसमें 106 बोरे में अफीम भरा था ।जिसका वजन 1985 किलो बताया जा रहा है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए की है। ऊपर से 110 बोरों में भरे चावल की की मुरही भी रखे थे।

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक को रुकवा कर सही तरीके से बोरे को उतरवाकर जांच की जा रही थी। इसी बीच चावल के मुरही के बोरे उतारे जाने के बाद नीचे 106 बोरों में अफीम भरे थे ।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिनावर थाने के नईबस्ती गांव के निवासी तस्कर मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अफीम तस्कर मोहम्मद इकबाल ने बताया कि अफीम भरे ट्रक को झारखंड के जमशेदपुर से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में पकड़ लिए गए।

तस्कर ने स्वीकार किया कि वह बड़े पैमाने पर गांजा, अफीम सहित कई नारकोटिक्स ड्रग का तस्करी करता है। उसके पास इस धंधे में कई बड़े लोग भी जुड़े हुए हैं। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। 1985 किलो अफीम की कीमत करोड़ों रुपए होगी।कीमत का आकलन किया जा रहा है लेकिन इस बरामदगी से उत्पाद विभाग को नशीली पदार्थ तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। जिससे कई बड़े राज खुलने की संभावना है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में भरकर अफीम ले जाया जा रहा है । सूचना के आधार पर टीम को सतर्क कर जांच में लगाया गया था । सूचना सही मिलने के बाद करोड़ों का अफीम बरामद किया गया। जिसे नशा मुक्त अभियान की एक बड़ी सफलता कही जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here