तीन लाख की कपड़ा सहित 50 हजार नगद रुपया अज्ञात चोरों द्वारा ले उड़ा
मधुबनी : जिले के खजौली बीते शनिवार की रात थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव स्थित बीते शनिवार की रात फुलचनिया चौक पर अज्ञात चोरों के द्वारा कपड़ा दुकान में पीछे से एसवेस्टर तोड़कर करीब 3 लाख की कपड़ा सहित 50 हजार नगद रुपया चुरा लेकर ले गया।
दुकान मालिक मो. आलम गीर ने बताया कि अन्य दिनों की तरह शनिवार की रात करीब 8:30 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। अगले दिन रविवार की सुबह जब दुकान खोल कर दुकान में प्रवेश किए, तो दुकान में रखे कपड़ा इधर उधर गिरा हुआ था। जबकि आधे से अधिक रैक में लगे कपड़ा गायब था।
वही दुकान के पीछे की तरफ से एसबेस्टर टूटा हुआ। वही उन्होंने बताया कि दुकान की रैक में रखे कीमती कीमती और दुकान में ही पीछे से बना स्टोर में रखे सभी साड़ी गायब था, जबकी दुकान की गल्ला में रखे 50 हजार नगद रुपया भी नही था। वही, थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि फुलचनिया चौक पर एक कपड़ा दुकान में चोरी की जानकारी मिला है।हलाकि इस सम्बंध में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है, आवेदन मिलने पर उचित करवाई की जाएगी।
सरकार की नीतियों के कारण जनता त्रस्त : सीपीआई
मधुबनी : जिले के जयनगर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमिटी जयनगर बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड उपेन्द्र यादव ने की। इस बैठक में पर्यवेक्षक बतौर कॉमरेड राम जी यादव उपस्थित रहे। इस बैठक में लोकल कमिटी सचिव कॉमरेड कुमार राणा प्रताप सिंह ने सांगठनी रिपोर्ट पेश किया, तथा 30 मार्च 2022 तक पार्टी के नवीकरण सदस्यता हर हाल में सभी ब्रांच सचिव को पूरा करने का लक्ष्य बताया।
साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी के जन संगठन की सदस्यता अभियान बड़े पैमाने पर चलने का सभी जन सगठनों के प्रभारी से आग्रह करते हुए कहा कि आज देश के पांच राज्यों के हालिया चुनावों में मोदी की जीत यही दर्शाता है कि मूर्खता के अथाह सागर में उतराती जनता रूपी छोटी मछलियां मोदी रूपी ह्वेल का पेट भरने उनके मुंह में स्वत: ही प्रवेश कर गईं, ताकि ह्वेल को ज्यादा मेहनत न करनी पड़े। रामायण में लिखा है ‘जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए’ जो कोई जुमला थोड़े ही है, गुलाम मानसिकता की उत्कृष्ट अभिव्यक्ति है। ऐसा तुलसीदास ने यूं ही थोड़े लिख दिया था।
उन्होंने 28 से 29 मार्च 2022 को 4 लेबर कोड, निजीकरण, ठेकाकरण के खिलाफ सी०आई०टी०यू० आम हड़ताल को पार्टी का समर्थन। इस बैठक में कॉमरेड पवन कुमार यादव, कॉमरेड चमक यादव, कॉमरेड मोहम्मद आविद, कॉमरेड सुकेन्द्र प्रसाद, रत्नेश्वर प्रसाद, कॉमरेड मंजू देवी, कॉमरेड उर्मिला देवी, कॉमरेड कन्हैया चौधरी, गनेशी यादव उपस्थित रहे।
वर्तमान समय में मधुबनी के अन्तर्गत विभिन प्रखंड के जिला में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने, जयनगर अंचल में व्यापक पैमाने पर हो रहे किसानों के दाखिल खारिज में धांधली व शोषण के खिलाफ जन आंदोलन की तैयारी पर व्यापक रणनीति बनाने हेतु विभिन्न ब्रांच की बैठक कर समय निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी कर कोर्ट से फरार दो अभी को धर दबोचा
मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से कोर्ट से वारंटी दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बिस्फी थाना अध्यक्ष राजकुमार राय के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में संध्या गस्ती रात्रि गस्ती एवं दिवा गस्ती शराब कारोबारी पर कड़ी नजर सहित दुकानदारों को समय से दुकान बंद करने का अपील करने के साथ-साथ वारंटी को गिरफ्तार करने को लेकर लगातार सघन छापेमारी कर रहे हैं। इसी दौरान जानीपुर गांव निवासी मोहन सहनी को बीते रात घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
थाना अध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि मोहन सहनी पर कई मामले में प्राथमिकी दर्ज हैं। इससे पूर्व में भी शराब कारोबार में संलिप्त मामले में जेल जा चुका हैं, एवं इस पर मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जो कई महीनों से फरार चल रहे थे, जहां बीते रात अभियुक्त के घर छापेमारी कर घर से धर दबोच लिया गया, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गई।
वही बिस्फी डीह निवासी रामचंद्र यादव पर भी मारपीट का मामला दर्ज की गई थी, जो कोर्ट से वारंटी है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इस मौके पर एसआई महेश सिंह, एएसआई हरेंद्र राय, उदय सिंह, सुरेश चौधरी सहित पुलिस दलबल मौजूद थे।
राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग शोध संस्थान द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
मधुबनी : शहर के नंदनगर चकदह स्थित तुलसी बिंदा एजुकेशनल अकैडमी प्रांगण में आज रोग मुक्त भारत अभियान के तहत भारत माता के आजादी की 75वी अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग शोध संस्थान मधुबनी के संयुक्त आयोजकत्व में कोविड-19 के दौरान जीवनशैली द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने के दिशा निर्देश विषय पर भव्य प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आयुष वेलनेस सेंटर पीएचसी सरैया मुजफ्फरपुर के योग प्रशिक्षक डॉक्टर कुमारी मालविका के द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाकर किया गया। उनके साथ सुकृति नंदा, डॉ० शिवकुमार भी सहयोग कर रहे थे।
उक्त कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत भाषण विद्यालय प्राचार्य उदय नारायण प्रसाद ने किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित समाजसेवी काजोल पूर्वे एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख रहिका जटाधर पासवान, पूर्व लोक अभियोजक एवं वरीय नागरिक कमल नारायण यादव, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक रघुनाथ यादव, अधिवक्ता अनिल कुमार कुशवाहा, पशु चिकित्सक डॉ० कृष्ण कुमार, बीएनवाई एस डॉक्टर दिव्य ज्योति, डॉ० मधुयामिनी, बीडीएस डॉक्टर गौतम कुमार मिश्रा, विद्यालय निदेशक सुधीर कुमार, अध्यक्ष तुलसी चौधरी, सचिव ममता कुमारी आदि को समाजसेवी शिक्षक देवकांत कामत, प्रह्लाद पूर्वे, आनंद कुमार, गणेश मंडल आदि ने माला और बुके से सम्मानित किया।
कॉमन योग प्रोटोकॉल अभ्यास के पूर्व प्रार्थना सत्र में इतनी शक्ति हमें देना दाता की मन का विश्वास कमजोर हो ना से प्रारंभ करते हुए और शांति मंत्र पर संकल्प के साथ प्रथम सत्र का समापन हुआ। द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए काजोल पूर्वे ने कहा कि आज समय आ गया है कि नेचुरोपैथी का उचित विकास किया जाए और अन्य चिकित्सा पद्धति के समकक्ष इसके भी शिक्षण प्रशिक्षण व चिकित्सा प्रचार प्रसार केंद्र को विकसित किए जाए। इस दिशा में संस्था द्वारा पिछले 20 वर्षों से किए जा रहे कार्य अति प्रशंसनीय और सराहनीय है।
आगे उन्होंने गांधी जी के द्वारा भारत में प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज सभी को प्रकृति की ओर आप वापसी करने की मजबूरी हो गई है। करोना काल में अधिकतर लोग यह समझ गए हैं सड़क पर चलना और शाकाहार अपनाना, शांति प्राप्ति के लिए आत्मा की खोज, आत्म नियम और सदाचारी विचार को बढ़ाना मान्यता रक्षा के लिए आवश्यक हो गया है।
वहीं, जटाधर पासवान ने अपने कार्यकाल में किए गए प्राकृतिक चिकित्सा के ऐतिहासिक कार्य का जिक्र करते हुए कहा कि आज पंचायती राज व्यवस्था में भी लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण ग्रामीण स्वच्छता समिति में प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों और योग प्रशिक्षकों को मनोनीत कोऑप्टेड सदस्य के रूप में प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए। रघुनाथ प्रसाद ने कहा कि स्वच्छता अपनाए बगैर स्वास्थ्य लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकती है। शारीरिक शौच और शुद्धि ही नहीं बल्कि मानसिक शुद्धि और स्वच्छता की भी आवश्यकता है। मानसिक स्वास्थ्य उपवास और प्राकृतिक चिकित्सा विज्ञान एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
वहीं, कमल नारायण यादव ने कहा कि प्राकृतिक खेती करने की आवश्यकता आ पड़ी है। इसके बगैर रोग मुक्त भारत अभियान की सफलता नहीं हो सकती है। इस कार्यक्रम में कुल 5 सत्र चलाए गए सभी प्रकार के सत्रों में 1000 से अधिक स्थानीय छात्र छात्रा अभिभावक नागरिक लाभान्वित हुए डॉ० दिव्य ज्योति एवं डॉ० मधु यामिनी ने निशुल्क रोग परामर्श करते हुए करते हुए सभी को प्राकृतिक चिकित्सा अपनाने एवं इसके लोकप्रियता को बढ़ाने हेतु आग्रह किया।
शिविर में मिट्टी चिकित्सा जल चिकित्सा वायु चिकित्सा चिकित्सा एक्यूप्रेशर एक्यूपंक्चर एवं आहार चिकित्सा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मिट्टी चिकित्सा का प्रायोगिक लाभ का वर्णन करते हुए दर्जनों रोगियों के ऊपर फुल बॉडी मड बाथ का भी प्रयोग कराया गया षट्कर्म के लाभों की चर्चा करते हुए जल नेति सूत्र नेती और शीत कर्म बयूतकर्म का भी प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों को जागरूकता पत्रक एवं अतिथियों को प्राकृतिक चिकित्सा साहित्य भी भेंट किया गया।
वहीं, समाजसेवी डी.पी. कर्ण ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम का विस्तार ग्रामीण स्तरों पर भी किया जाना चाहिए। अंत में प्राकृतिक आहार एवं फल रस के वितरण के साथ धन्यवाद ज्ञापन आयोजक संस्था सीता मुरली नव सृष्टि फाउंडेशन के सचिव डॉ० उमेश कुमार उषाकर ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में योगेंद्र प्रसाद अशोक कुमार वर्मा, देवनाथ, रामजीवन ठाकुर, गणेश मंडल, संजू कुमारी, ललिता कुमारी, आनंद कुमार, कर सुकृति नंदा नीलू, कुमारी दीपशिखा, परमेश्वर प्रसाद, अनुष्का आर्य, डॉ० राकेश कुमार चौधरी आदि ने योगदान किया।
नास्ता दुकान से शराब बरामद अलग अलग मामले में दो गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के जयनगर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी चौक के समीप एक नाश्ते की दुकान से 300 एम एल की 23 बोतल नेपाली देशी शराब की बोतलों को जब्त किया गया। दुकान से बरामद शराब धंधेबाज के आरोप में क्षेत्र निवासी प्रदीप सोनार को गिरफ्तार किया गया।
वहीं कोरहिया निवासी महेश यादव को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस बबात जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा बिहार ग्राम रक्षा दल का धरना प्रदर्शन
मधुबनी : समाहरणालय के ठीक सामने ग्राम रक्षा दल के जवानों के द्वारा तीसरा दिन भी आंदोलन जारी रहा। आंदोलन स्थल पर ही ग्राम रक्षा दल के जवानों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान को आकृष्ट किए।
दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने मानव श्रृंखला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार ग्राम रक्षा दल के आंदोलन को कम नहीं समझे नहीं तो इसका गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अभी तो हम ग्राम रक्षा दल के सभी जवान मर्यादाए में रहकर आंदोलन का शंखनाद किए हैं, प्रयास भी रहेगा कि शांतिपूर्ण तरीके से सरकार को आगाह करते रहे। क्योंकि हम ग्राम रक्षा दल के जवान मर्यादाए भंग नहीं करना चाहते हैं,क्योंकि लोकतंत्र में हमें आस्था है इसे कमजोरी नहीं समझे।
हम ग्राम रक्षा दल के जवान चाहते हैं कि लोकतंत्र में आंदोलन की जो तरीका है, उसी के तहत अपनी आवाज बुलंद करते रहे। हम लोग किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था को भंग नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि लोकतंत्र जिंदाबाद भारत का संविधान अमर रहे का नारे हम लोग आंदोलन स्थल से ही लगाते आ रहे हैं। हम ग्राम रक्षा दल के जवान बहुत ही पवित्र मन एवं पवित्र भाव से लोकतंत्र बचाओ आंदोलन का शंखनाद किया हूंl सिर्फ एक ही मांग है कि बिहार सरकार ग्राम रक्षा दल के जवानों को कल्याण की घोषणा करें या इस संस्था को समाप्ति का ऐलान करें।
इतना भी सरकार नहीं कर सकती है तो बिहार के सत्ता पर काबिज होने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि सुबे बिहार के लाखों जवान कीड़े मुकैड़े की तरह जीवन जीने को बेबस लाचार हैं। लेकिन बिहार की गूंगी, बहरी, और अंधी सरकार ग्राम रक्षा दल के आंदोलन को संज्ञान लेने के लिए तैयार नहीं है, जो लोकतंत्र में आस्थावान व्यक्तियों के लिए बहुत ही शर्म की बात है। बिहार सरकार की जो रवैया है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि यह लोकतंत्र बचाओ आंदोलन काफी उग्र हो सकता है, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार, और प्रशासन की होगी।
इस कार्यक्रम में दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह, राकेश पासवान, संजय कुमार यादव, राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार, लाल यादव, अरुण यादव, सुमन कुमार महतो, अशोक माली, रामधनी कामत, लाल बाबू यादव, रामगुलाम साफी, हरीनाथ पासवान,राजेंद्र साफी, मनोज कुमार चौपाल, अमर सदाय, आनंद कुमार ठाकुर, नरेश ठाकुर, फेकन राम, मो० कमरे आलम, राकेश कुमार, जयप्रकाश ठाकुर, कृष्ण कुमार पासवान, जयप्रकाश कुमार, अशोक कुमार यादव, भारत महतो सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के जवान उपस्थित हुए।
40 बोतल नेपाली शराब जब्त
मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के बेहटा गांव स्थित रेलवे दक्षिणी गुमती के बगल से एक पीपल पेड़ के किनारे से 40 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की।
पुलिस ने इस सिलसिले में शराब धंधेबाज बेहटा गांव निवासी फीरन दास के विरुद्ध मामला दर्ज की है। इस बबात थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि एएसआइ चरित्र राम के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा शराब जपत की गई। शराब बरामदगी को लेकर धंधेबाज फीरन दास के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया गया है। उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।
युवक को बेरहमी से किया गया हत्या
मधुबनी : जिले के खुटौना थाना के स्थानीय बाजार के मुसलिम मोहल्ला हाट गाछी के मो० अरमान की हुई हत्या परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पूछने पर उनकी माँ ने बताई के मेरा बेटा ही एक सहारा था। बाजार में अपने घर को चलाने के एक कपड़े की दोकान लगाया करता था। लेकिन कुछ उनके दोस्तों ने अपने भरोशे में लेकर उसे घर से बुलाया, और फिर घर वापस नहीं आया। फिर अचानक रात 12 बजे बाबूबरही थाना ने खुटौना थाना को खबर किया की एक लाश मिली हैं, जो खुटौना का बताया जा रहा है।
फिर पुलिस ने उनके परिजन को इस घटना की जानकारी दी पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया इधर परिजन सरकार से उचित न्याय की मांग कर रहे हैं। खबर मिल रही है के पुलिस ने शक के बुनियाद पर 2 लड़के को गिरफ्तार किया हैं। इधर परिवार के साथ साथ समाज के लोगों ने इंसाफ नही मिलने पर जक्का जाम किया। इस मौके पर खुटौना अंचलधिकारी रमन कुमार व थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने पहुंच कर। यह कहा दोषी को कठोर से कठोर सजा देंगे आगे जाँच कर रहे है।