Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

18 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला शुरू

मधुबनी : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मधुबनी जिले सभी प्रखंडों में 18 से 22 अप्रैल के बीच एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को मेले का आयोजन जिले के जयनगर, फुलपरास में हुआ। मेले का उद्घाटन जयनगर में पूनम देवी, फुलपरास में रामपुकार यादव ने किया।

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया कई बीमारियों, विशेष रूप से गैर-संचारी रोग या जीवनशैली संबंधी विकारों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और कैंसर को स्वस्थ जीवनशैली और प्रारंभिक पहचान और उपचार की शुरुआत से किसी व्यक्ति में असंसूचित बीमारियों से उत्पन्न होने वाली जटिलताओं को रोका जा सकता है। इन स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की सुविधाएं स्टॉल लगाकर प्रदान की जा रही हैं। स्वास्थ्य मेले में दांत, आँख एवं कानों की जांच के लिए सुविधाएं निपुण चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाएगी। वहीं गंभीर बीमारियों यथा एड्स, कैंसर आदि के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य मेले में आये लोगों को कई प्रकार की जांच की भी मुफ्त सुविधा उपलब्ध रहेगी।

जिले के सभी प्रखंड में होगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन

सिविल सर्जन डॉ० झा ने बताया मेले का प्रखंडों में सिलसिलेवार आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी प्रखंडों में मेले का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में स्वास्थ्य मेले का आयोजन आज जयनगर, फुलपरास प्रखंड में किया गया। वहीं 19 अप्रैल को अंधराठाढ़ी, कलुआही, लदनिया, पंडौल, राजनगर में, 21 अप्रैल को बाबूबरही , घोघरडीहा, हरलाखी, झंझारपुर, खजौली, मधेपुर, मधवापुर, 22 अप्रैल को बासोपट्टी, बेनीपट्टी, बिस्फी, लखनौर, लौकहा, रहिका में आयोजित किया जायेगा।

स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों में आएगी जागरूकता

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ० दयाशंकर निधि ने बताया सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन में स्वास्थ्य शिक्षा और स्वस्थ जीवनशैली के साथ-साथ रोगों का शीघ्र पता लगाने और उपचार की सुविधा और जानकारी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यहाँ ईसीजी और एक्स-रे सहित 165 नैदानिक सेवाएं और विभिन्न बीमारियों के लिए 170 से अधिक दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप अपने परिवार सहित इन स्वास्थ्य मेलों में आएं और इसे सफल बनायें।

स्वास्थ्य मेलों में उपलब्ध सेवाएं

•आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा-आई-डी) बनाए जाने का प्रावधान

•आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाए जाने का प्रावधान

•मधुमेह की जांच, उपचार और रेफरल

•मौखिक कैंसर की जांच, उपचार और रेफरल

•उच्च-रक्तचाप की जांच, उपचार और रेफरल

•मुफ्त दवाएं और नैदानिक ​​सेवाएं

योग, जुंबा, ध्यान और स्वास्थ्य परामर्श

•टेली-कंसल्टेशन

•आयुष सेवाएं- आयुर्वेद, योग, यूनानी और होम्योपैथी

•प्रसूति, स्त्री रोग और बाल स्वास्थ्य देखभाल

•माँ और बच्चे का टीकाकरण

•परिवार नियोजन परामर्श और गर्भ निरोध उपायों का प्रावधान

•संचारी रोगों के लिए उपचार

•मलेरिया; क्षय रोग और कुष्ठ रोग

मोतियाबिंद सहित आंखों की जांच

•विशेषज्ञ सेवाएं- कार्डियोलॉजी, अस्थमा, दंत चिकित्सा, कान, नाक, गला (ईएनटी) और त्वचा की जाँच

•आरटीआई/एसटीआई की जाँच और उपचार

•एचआईवी/एड्स की जाँच और परामर्श

•रक्तदान और अंगदान के लिए पंजीकरण

•जीवनशैली और आहार परामर्श

•खाद्य सुरक्षा मैजिक बॉक्स का उपयोग करके खाद्य अपमिश्रण के लिए परीक्षण

•पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत ई-कार्ड मौके पर दिया जायगा।

वर्षो से लंबित रोड बनाने का विधायक ने किया शिलान्यास

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के कारमेघ पश्चिमी पंचायत के मालीन गांव से भोलापुर तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क का किया उद्घाटन। जिसकी उद्घाटन विधायक भारत भूषण मंडल ने फीता काटकर किया।इस उद्घाटन की अध्यक्षता कारमेघ पश्चिम के मुखिया सतनारायण मंडल ने किया। श्री मंडल ने कहा कि मेरा लक्ष्य है एक गांव दूसरे गांव से जुड़े खासकर ग्रामीण इलाकों में क्योंकि वहां लोगों की दिक्कत काफी होती है। उद्घाटन हुए रोड की कुल लंबाई 2 किलोमीटर की है, और यह रोड एक करोड़ 77 लाख 65 हजार 210 रूपए की लागत से बनेगी।

स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल दिखा। लोगों का कहना है कि अब हमारी दिक्कत नहीं रही। वहीं, श्री मंडल ने कहा मैं अपने विधानसभा में दिसंबर तक खुटौना में टोटल 21 रोड जिसकी लंबाई होगी 26.2 किलोमीटर, लौकही मैं टोटल 34 रोड जिसकी लंबाई 58.8 किलोमीटर, और फुलपरास में 10 रोड बनाएगे, और ये मधुबनी जिला में ऐसा पहली बार होगा।

मेरा सपना है कि हर ग्रामीण इलाका एक दूसरे से जुड़े, ताकि लोगों की किसी प्रकार की समस्या न हो। हम जनता का सेवक हैं। इस उद्घाटन समारोह में विधायक प्रतिनिधि भारत मंडल, मिंटू शहजादा, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य परिषद सदस्य नसीम अहमद, रामदुलार, अशोक मंडल, विभाग के एसडीओ जितेंद्र कुमार इत्यादि लोग थे।

आंगनबाड़ी सेविका को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय मे सोमवार को समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में 22 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका को निर्देशित करते हुए प्रशिक्षक व बीएमसी कालीचरण झा ने कहा कि कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए निर्गत सभी दिशा-निर्देश व आवश्यक सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविका अपने पोषक क्षेत्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 22 अप्रैल एवं मॉप-अप दिवस 26 अप्रैल 2022 को सभी 1से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं 6-19वर्ष के स्कूल नही जाने वाले बच्चों व किशोर-किशोरियों को निर्धारित खुराक के अनुसार कृमि मुक्ति की दवाई एल्बेंडाजॉल आवश्यक रूप से खिलाना है।

वही मौके पर मौजूद स्थानीय स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार ने आंगनबाड़ी सेविका को बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधा गोली 2 से 3 वर्ष के बच्चों एवं 19 वर्ष के बच्चों तक को पूरी गोली खुराक खिलाना है।वही इस दौरान उन्होंने बताया कि 1 से 3 बर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली को पूर्ण रूप से चुरकर बारीकी से बुरादा बनाने के बाद पीने बाले पानी के साथ खिलाना है।

वही बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक खिलाने से पूर्वसभी आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें कि बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में किसी भी प्रकार की समस्या के साथ-साथ किसी बीमारियों की बच्चों में लक्षण तो नही है। वही एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाने से पहले यह आवश्यक रूप से जान ले, कि जिस बच्चों को खुराक खिलाया जा रहा है वह बच्चा किसी बीमारियों से ग्रस्त होकर पूर्व से कोइ दवा तो नही सेवन कर रहा है।

मौके पर बीएमसी कालीचरण झा, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार, एलएस अर्पणा कुमारी, रीता कुमारी, रुपा कुमारी, पुनम कुमारी, शमा परवीन, मनोरमा खारुन, शीला कुमारी, मुन्नी कुमारी, रेखा देवी, कुमुद कुमारी, सुनैना कुमारी, रेहान प्रविण, नीलम कुमारी, ललिता देवी, राधा देवी, बिनिता कुमारी, आशा देवी, वाहिनी परविन, ममता कुमारी, पुनम भारती एवं अन्य कई मौजूद रहे।

एपीएचसी में लगाया गया स्वास्थ मेला, सैकड़ों लोग को मिला लाभ

मधुबनी : जिले के फुलपरास प्रखंड क्षेत्र के सिसवार बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन फुलपरास प्रखंड प्रमुख रामपुकार यादव द्वारा किया गया।

इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार धीरज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० करण कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार, बीसीएम शंभू कुमार तथा अन्य चिकित्सक एवं कर्मी विभिन्न काउंटरों में उपस्थित थे। इनके द्वारा चिकित्सा सेवा टीकाकरण परामर्श जांच का कार्य किया जा रहा था। समाचार लिखे जाने तक 370 लोगों को सुविधा दी जा चुकी थी। इसमें 10 लोगों का आयुष्मान कार्ड एवं 60 लोगों को हेल्प आईडी बनाया जा चुका था। इस मौके पर पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।

सीता नवमी हर्षोल्लास और धुमधाम से मनाया जाएगा :- मिहिर झा

मधुबनी : मिथिला वाहिनी की झंझारपुर जिला इकाई की बैठक मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड कार्यालय स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता झंझारपुर जिला प्रमुख राजकुमार मंडल द्वारा की गई।बैठक में मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा भी उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने मिथिला नव वर्ष और राजा सलहेस जन्मोत्सव के साथ ही जुड़ शीतल के उपलक्ष्य में आयोजित बाईक रैली, सत्तु वितरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पूरी जिला इकाई को बधाई दिया। साथ ही मिथिला नववर्ष की घोषणा की गई।

गुलाबीमय मिथिला के अभियान पर अपने विचार रखते हुए जानकारी दी कि मिथिला वाहिनी के प्रत्येक सदस्य के तरफ से सहयोगी सीता नवमी तक घर घर जाकर लोगों को गुलाबी ध्वजा दें और उन्हें घर पर लगाने हेतु प्रेरित करें। साथ ही घर घर में सीता नवमी हर्षोल्लास और धुमधाम से मनाया जाय इसके लिए टोली बनाकर अभियान चलाये। संगठन के विस्तार और मजबूती हेतु अंधराठाढ़ी प्रखंड के कर्णपुर निवासी रुद्रनाथ राउत को जिला सह प्रमुख के रूप में घोषणा की गई।

इस बैठक को वैजनाथ पासवान, अखिलेश महतो ने भी संबोधित करते अपने विचार रखे। बैठक में सीता नवमी उत्सव को मनाने हेतु एक कमिटी गठित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें एक संयोजक और चार सह संयोजक सहित इक्कीस सदस्य को शामिल करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए अगली बैठक दिनांक 23/04/2022 को दिन के 1:30 बजे से सीताराम मंदिर परिसर बेलाराही झंझारपुर में होगा। इस बैठक में श्री राम लाल तांती, जिवेश्वर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से 6 वर्षीय बालक हुआ जख्मी, घटना को अंजाम देकर चालक हुआ फरार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के एनएच-104 स्थित फुलहर नचारी चौक के समीप एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बालक की पहचान फुलहर गांव निवासी शिवकांत यादव की करीब छह वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में बताया गया है। घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उमगांव की ओर से एक बाइक चालक तेज रफ्तार से आ रहे थे, वहीं जख्मी बालक पैदल नचारी चौक की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात वाहन चालक ने उक्त बालक को ठोकर मार साहरघाट की ओर फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी बालक को साहरघाट के एक निजी अस्पताल में भर्ती करायी जहां इलाजरत है।

परिजनों ने बताया कि बालक का एक पैर भी टूट गया है। वहीं घटना का निंदा करते हुए ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया है। इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों में रंजीत राय, परमेश्वर साह, सुरेश साह, हरि कांत यादव, महेंद्र सादा, रंजीत ठाकुर, रामचंद्र यादव, सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि फुलहर नचारी चौक पर एक बालू, गिट्टी, सीमेंट के विक्रेताओं के द्वारा सड़क पर ही ट्रक व ट्रेक्टर लगाकर लोडिंग व अनलोडिंग किया जाता है। इतना ही नही, सड़क पर ही बालू गिट्टी को रख दिया गया है। जिसके कारण तेज रफ्तार से आ रहे वाहन उक्त जगह अनियंत्रित हो जाती है, जिससे उक्त जगह बार बार दुर्घटना होती है।

दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त समस्याओं को लेकर सीओ से कई बार शिकायत किया गया, लेकिन सीओ के द्वारा बालू गिट्टी की विक्रेताओं पर किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नही किया गया, जिस कारण एक बार फिर दुर्घटना हो गयी है। ग्रामीणों ने उक्त एनएच-104 को अतिक्रमण मुक्त रखने की मांग प्रशासन से की है। इस बाबत सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि स्थल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मवेशी घर में आग लगने से हजारों का संपति जल कर राख

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में जोखन मरीक के मवेशी घर में अचानक आग लगने से एस्बेस्टस की घर सहित दो पुआल की टाल जल कर राख गया। घटना रविवार मध्य रात्रि का बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना स्थल के कुछ दूरी पर सपरिवार आवासीय घर में सो रहे थे।

रात करीब बारह बजे ग्रामीणों की शोरगुल पर जब जागकर बाहर निकले, तो देखा कि मेरा मवेशी घर धु-धु कर जल रहा था। आनन फानन में मवेशी को खोलकर भगाया, लेकिन उक्त घर में रखे करीब पंद्रह बोरी गेंहू, चावल, कपड़े समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं घर के बगल में लगाए गये दो पुआल की टाल भी जल गया। आग लगने की कारणों का पता नहीं चल सका है। इस बाबत सीओ ने कहा कि आवेदन मिलने पर घटना की जांच की जाएगी।

राजद विधायक समीर महासेठ ने दी इफ्तार पार्टी

मधुबनी : कोरोना काल के बाद पहली बार राजद विधायक समीर महासेठ की तरफ से मधुबनी इस्तिथ उनके निज आवास परिसर में रमजान के पाक महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार दावत में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों और दर्जनों नेताओं ने शिरकत की। इफ्तार के दौरान ¨हदू-मुस्लिम एकता को बढ़ाने व देश में अमन-शांति की दुआ मांगी गई, साथ ही जनता के सलामती और लंबी आयु की भी कामना की गई।

इस दौरान विधायक समीर महासेठ ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान महीने की मुबारकबाद देते हुए उनकी तरक्की की कामना की। उन्होंने कहा कि रमजान के पाक और पवित्र महीने में देश की एकता और अखंडता का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एकता पर जोर देते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ाने का आह्वान भी किया।

इस मौके पर स्थानीय मस्जिद के इमाम ने राजद विधायक समीर महासेठ का स्वागत करते हुए इफ्तार की दावत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रमजान का मुबारक महीना खुदा की इबादत का महीना होता है। इस दौरान बुराई से बचने और नेक कार्यों के लिए दुआ मांगी जाती है।

वहीं, विधायक समीर महासेठ ने कहा कि कोरोना काल में दो साल से हमारे आवास में इफ्तार पार्टी नहीं हो रही थी। वैसे तो हम हर बार ही इफ्तार पार्टी देते थे, लेकिन इस बार का आयोजन खास है। इस मौके पर सैकड़ों लोगों इफ्तार पार्टी में शिरकत किया।

बाढ़ में डूबकर हुई मृत्यु मामले में मृतक के आश्रितों को सीओ ने दिया दो लाख का चेक

मधुबनी : जिले के हरलाखी में अंचलाधिकारी ने बाढ़ में डूबकर हुई दो युवक की मृत्यु मामले में दोनों मृतक के परिजनों को मुआवजा दी है।

जानकारी देते हुए सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि वर्ष-2019 में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की चपेट में आने से हुई मृत्यु मामले की बेता परसा गांव निवासी मृतक 17 वर्षीय दिलकस राईन के पिता-मो० शमीम व हरिने गांव निवासी मृतक 24 वर्षीय हक़ीन राईन के पिता-दुखी राईन दोनों आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख का अनुदान दिया गया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट