Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

एनटीपीसी बाढ़ ने संत जोसेफ कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल को दिये सेनेटरी नैप्किन, वेंडिंग मशीन व डिस्पोसल इकाइया

बाढ़ : एनटीपीसी बाढ़ द्वारा सामुदायिक विकास कार्य योजना के तहत बालिका सशक्तिकरण की दिशा में उनके स्वास्थ्य एवं स्वछता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परियोजना प्रभावित व इसके आस-पास के स्कूलों में 30 सेनेटरी नैप्किन, वेंडिंग मशीन के साथ ही इसके निस्तारण (डिस्पोसल) इकाइयों को स्थापित किया गया है। इस क्रम में एनटीपीसी बाढ़ के महिला मन्दाकिनी क्लब की अध्यक्षा शरबरी दत्ता ने इन इकाइयों के संचालन के अनावरण की शुरुआत संत जोसेफ कान्वेंट गर्ल्स हाइ स्कूल में प्रदत्त दो वेंडिंग मशीन व दो डिस्पोसल इकाइयों के द्वारा की गयी।

संत जोसेफ कान्वेंट गर्ल्स हाइ स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी के मन्दाकिनी महिला क्लब की अन्य सदस्यों के अलावा आर० एंड आर० विभाग के अधिकारों एवं कर्मचारीगण के साथ ही स्कूल की प्राचार्या सिस्टर दीपिका फादर सहित अन्य शिक्षकों सहित स्कूल की लगभग 1300 छात्राओं ने भाग लिया और इस दौरान छात्राओं ने मुख्य अतिथि के सम्मान में नृत्य व गायन की बेहतरीन प्रस्तुति भी दी। इसके बाद मंदाकिनी क्लब की अध्यक्षा शरवरी दत्ता द्वारा इन मशीनों का औपचारिक अनावरण कर स्कूल को सौप दिया। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने इन मशीनों के इस्तेमाल करने के तरीके को भी देखा और समझा।

अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती दत्ता ने छात्राओं को मासिक धर्म के समय साफ-सफाई आदि के महत्व को समझाया और उपस्थित छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि बेटियों को किसी भी कारण से रुकना नहीं है तथा सतत आगे बढ़ते रहना है।उन्होनें कहा कि छात्राओं की विकास-यात्रा में एनटीपीसी हर कदम पर साथ है। इस दौरान उन्होने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने बताया कि एनटीपीसी की ओर से इस विषय पर विस्तृत जागरूकता कार्यक्रम करने की भी योजना है।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बींच चॉकलेट आदि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में अपने धन्यवाद ज्ञापन में स्कूल की प्राचार्या सिस्टर दीपिका ने एनटीपीसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनटीपीसी की इस पहल से निश्चय ही इस स्कूल की छात्राओं मेंआत्मविश्वास का संचार होगा तथा वे माहवारी के दिनों में भी बिना संकोच निर्विघ्न्न अध्ययन कर सकेंगी ।गौरतलब है कि एनटीपीसी बाढ़ महिला सशक्तिकरण और बालिका विकास हेतु निरंतर अग्रसर है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट