16 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना दिवस का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले के बिस्फी के औंसी, ओपी पतौना, ओपी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिस्फी थाना में तीन आवेदन प्राप्त किए गए थे जिसमें तीनों आवेदक के कागजात को जांच पड़ताल कर नोटिस कर दिया।

वही औंसी ओपी थाना परिसर में एक आवेदन दिए गए थे, जिसमें दोनों पक्ष को नोटिस दिया गया है। जहां पतौना ओपी में एक भी आवेदक नही पहुंचे। इस मौके पर बिस्फी सीओ श्रीकांत सिन्हा, बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय, प्रभारी अंचल निरीक्षक बंसत झा, औंसी ओपी प्रभारी हरिद्वार शर्मा, पतौना ओपी प्रभारी प्रह्लाद शर्मा सहित आवेदक मौजुद थे।

swatva

लदनियां प्रखंड में पानी की किल्लत

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा माननीय विधायक, सांसद, विधानपरिषद सदस्यों के अनुशंसा पर लगाए गए चापाकल लोगों को पियास बुझाने के बदले खुद पानी के लिए तरस रहा है। पांच वर्षों से सरकार के द्वारा उक्त चापाकलों के रखरखाव एवं मरम्मत के नाम पर एक फूटी कौड़ी खर्च नहीं किया गया है। कारण सभी सरकारी चापाकल अपना पहचान खो दिया है।

सिर्फ लोहा पाइप लोगों का मुंह चिढ़ा रहा है। अधिकांश जगहों पर लोग बकरी बांधा करते हैं। इस बाबत पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सरकार के द्वारा मार्च महीने में पंचायत प्रतिनिधियों से बेकार पड़े इस चापाकल की सूची तैयार कर प्रखंड कार्यालय के माध्यम से विभाग को उपलब्ध कराया जाता है, परंतु आज तक उमस भरी गर्मी से निजात दिलाने के लिए मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करती आ रही है। प्रखंड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना मद की राशि से लगाया गया हर घर नल का जल योजना लूट खसोट योजना बनकर रह गया है। सभी योजना शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया।

कार्य स्थल पर पाइप लाइन का कार्य नहीं हुआ, लोगों के घरों में नल नहीं पहुंचा और तकनीकी सहायक के द्वारा मोटी रकम लेकर कार्य को पूर्ण दिखा कर मापी पुस्तिका तैयार कर विभाग को उपलब्ध करा दिया गया। आज इस उमस भरी गर्मी में नल से लोगों को पानी नहीं मिलने के शिकायत पर भी जांच को निचे से ऊपर तक दबाया जा रहा है। श्री यादव ने बताया कि अगर इस योजना का जांच एवं सरकारी चापाकलों का मरम्मत नहीं हुआ, तो लोग पानी के लिए तरस जाएंगे। वहीं, लाखों रुपए डकारने वाले अधिकारी मीलरल वाटर के सहारे अपना जीवन सुरक्षित रखेंगे। लोग पानी के लिए भागदौड़ करते नजर आएंगे।

लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 37वे दिन भी जारी, डीडीसी को सौंपा गया ज्ञापन

मधुबनी : समाहरणालय पर 37वे दिन भी लोकतंत्र बचाओ आंदोलन जारी है। दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में आंदोलन स्थल से हटने को तैयार नहीं है। सरकार ग्राम रक्षा दल की मांग को पूरा करें, अन्यथा इस संस्था को रद्द करें।

आज उपविकास आयुक्त विशाल राज से इनके सात सदस्यी प्रतिनिधिमंडल मिलकर इन्होंने ज्ञापन सौंपा, जिसपर उपविकास आयुक्त ने सोमवार को सरकार से इस संबंध में सूचित करने का आश्वासन दिया है। इस बाबत श्री राउत ने बताया कि ज्ञापन तो हमने ग्यारह सूत्री दिया है, पर हमारी मांग है कि हमारी मांगें पूरी कर सरकार, अन्यथा इस संस्था को ही निरस्त कर दे।

तत्पश्चात आंदोलन स्थल पर प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री राउत ने कहा कि सुबे बिहार में लाखों नौजवान दिग्भ्रमित होकर शोषण का शिकार हो रहे हैं। बिहार सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, जो सफल होने नहीं देंगे।

भारत के संविधान में आंदोलनकारी को जो अधिकार प्राप्त है, उस अधिकार का प्रयोग कर बिहार सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान को आकृष्ट कराया जा रहा है, लेकिन सरकार आंदोलन को संज्ञान नहीं ले रही है। श्री राउत का कहना है कि ग्राम रक्षा दल अवैतनिक संस्था का दर्जा प्राप्त है, जिसके कारण सुबे बिहार के लाखों लोग बेरोजगारी, बेबसी और लाचारी का दंश झेल रहे हैं।

जिस नियमावली से लाखों लोगों का अहित होता हो, जो सामाजिक हित में नहीं हो, जिसके कारण लाखों लोग सड़क पर आ गया हो, और कीड़े मुकैडे की तरह जिंदगी जीने को बेबस एवं लाचार हो ऐसी नियमावली को अविलंब समाप्त कर देना चाहिए। जब अन्य राज्यों में ग्राम रक्षा दल को मानदेय दिया जाता है, तो बिहार में क्यों नहीं दिया जा रहा है। कानून बनाने वाले लोग ऐसो आराम का जिंदगी जी रहे हैं, और उनके बनाए हुए कानून से लाखों जवानों का जीवन नरक से भी बदतर हो गया है। ऐसे नियमावली को अविलंब समाप्त करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि अब आंदोलन और तेज होगा, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार एवं प्रशासन की होगी।

श्री राउत ने लोकतंत्र बचाओ आंदोलन स्थल से ही आह्वान किया है कि 25 अप्रैल को मधुबनी शहर में बाइक रैली, 30 अप्रैल को सड़क जाम, और 01 मई को आंदोलन स्थल पर ही मजदूर दिवस मनाया जाएगा। उनका कहना है कि हम नहीं चाहते हैं कि आंदोलन उग्र हो, लेकिन सरकार एवं प्रशासन आंदोलन को उकसाने का भरसक प्रयास कर रही है। क्योंकि 37 में दिन भी आंदोलन का संज्ञान नहीं लेना लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने के जैसा है। करो या मरो का नारा देते हुए मई माह में जेल भरो आंदोलन का शंखनाद करेंगे, उस दिन विधि-व्यवस्था भंग होने की पूर्ण संभावना है।

इस कार्यक्रम में दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह, रामगुलाम साफी, देवेंद्र कुमार, लाल यादव, अशोक माली, राजकुमार पासवान, हृदय साफी, रामाशीष पासवान, देवचंद्र प्रसाद, सुमन कुमार महतो, पवन कुमार यादव, मनोज कुमार चौपाल, सनातन राय, अनिल कुमार यादव, महावीर ठाकुर, रंजीत पासवान, राजेंद्र साहू, हरिनाथ पासवान, संजीत कुमार पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के जवान अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए उपस्थित थे, और मांगे पूरी होने तक डटे रहेंगे।

अयाची नगर युवा संगठन को मिला सम्मान

मधुबनी : जिले के पंडौल प्रखंड में कार्यरत अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मधुबनी जिला जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव द्वारा अखण्ड भारत सेवा सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति के तत्वाधान में झंझारपुर में आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शुक्ला ब्लड बैंक के संचालक मृदुल कुमार शुक्ला, मधुबनी के एमएलसी अम्बिका गुलाब यादव, जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव, सेवानिवृत्त एसडीओ विमल कुमार मंडल के साथ साथ कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

बात दें अयाची नगर युवा संगठन ग्रामीण स्तर पर लगातार लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इसके साथ ऐसे जरूरमंद लोग जिन्हें खून की जरूरत होती और उनका कोई सहारा नही होता ऐसे स्तिथि में संगठन सहायक बनके रक्त उपलब्ध कराते हैं। अब तक लगभग 6 दर्जन लोगों को संगठन के द्वारा के द्वारा खून प्रदान कर जान बचाने का प्रयास किया है।

समाज सुधारक थे बीआर अम्बेडकर

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के मधेपुर गांव में शनिवार को राजा सलेश स्थान के प्रांगण में डॉ० भीमराव अंबेडकर की 131वॉ जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता मधेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया हरिश्चंद्र पासवान ने किया।

इस कार्यक्रम का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव प्रमुख महेश चंद्र सिंह उर्फ सज्जन सिंह, कलुआही जिला परिषद सदस्य रेनू देवी एवं जदयू की वरिष्ठ नेता केदारनाथ भंडारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। जिप अध्यक्ष विंदू गुलाब यादव ने कहा कि बाबा साहब हिन्दू सुधारक ही नही बल्कि समाज सुधारक थे। उन्होने समाज के सभी वर्गो के लिए बहुत ही अच्छा संविधान का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि दलित, पिछरा एवं अतिपिछरा के बच्चों को उच्च शिक्षा पाकर उच्च पद प्राप्त करने की आवश्यकता है।

इस कार्यक्रम जदयू वरिष्ठ नेता सह जाले विधानसभा प्रभारी केदारनाथ भंडारी, कलुआही जदयू प्रखंड अध्यक्ष उदय कांत चौधरी, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, शिक्षक अंजनी कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य निर्जला देवी, राजीव कुमार पासवान, अवकाश प्राप्त कमर्शियल मैनेजर रामाधारी पासवान, पंकज कुमार पासवान, आशुतोष कुमार पासवान, फिरन पासवान  सहित सौकरो गन्यमाण ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

थाना दिवस पर खुटौना सीओ रमन कुमार ने लगभग 10 मामलों का क्या निष्पादन

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड में शनिवार को थाना दिवस के शुभ अवसर पर लंबित 10 मामलों का किया निष्पादन। मिली जानकारी के अनुसार खुटौना सीओ रमन कुमार ने प्रखंड के तीनों थाना मिलाकर लगभग 10 से ज्यादा मामलों का निष्पादन किया गया। जिससे इलाके में काफी खुशी दिख रही है।

सीओ रमन कुमार ने कहा तीनो थाना अध्यक्ष के साथ मिलकर मुझे काफी खुशी मिल रही है, काम करने को और जल्दी जल्दी हम मामला का निष्पादन कर रहे हैं। श्री रमन ने यह भी कहा की हम मामले को थाना दिवस पर ज्यादा से ज्यादा निपटारा करते हैं। हमारी कोशिश यही रहती है कि ज्यादा से ज्यादा मामला थाना पर ही निष्पादन हो, ताकि मामले लंबित नही हो।

थ्रेसर से उड़ी चिंगारी अचानक गेंहू में लगी आग, फायर ब्रिगेड गाड़ी पंहुचने के बाद आग पर पाया गया काबू

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी हाट टोल में थ्रेसरिंग के दौरान हुई आगेजनी की घटना में लगभग दो बीघा जमीन में लगी गेंहू की फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मो० अताउल्लाह रहमान द्वारा गेंहू का थ्रेसरिंग खेत में ही करवाया जा रहा था। इसी क्रम में थ्रेसर से उड़ी चिंगारी से अचानक गेंहू में आग लग गया और धु-धु कर जलने लगा।

स्थानीय लोगो के द्वारा इसकी सूचना तत्क्षण सीओ श्रीकांत सिन्हा एवं बिस्फी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही बिस्फी थानाध्यक्ष ने फायरबिग्रेड गाड़ी को तुरंत घटना स्थल पर भेजी। जब तक फायरब्रिगेड गाड़ी खेत मे पंहुची तबतक लगभग दो बीघे में लगी आग की फसल जलकर नष्ट हो गया। वैसे फायरब्रिगेड गाड़ी पंहुचने के बाद ही आग पर काबू पाया गया, नही तो एक बहुत बड़ी घटना हो सकती थी।

सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद जो भी संभव होगा मदद किया जाएगा।इस मौके बिस्फी थानध्यक्ष राजकुमार राय, एएसआई सुरेश चौधरी, फायरब्रिगेड के संचालक राहुल कुमार भी मौजूद थे।

हनुमान जयंती पर जय श्रीराम के नारे से गुंजयमान हुआ पूरा क्षेत्र

मधुबनी : जिले के हरलाखी में हनुमान जयंती के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न गांवों में कलश शोभायात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर प्रखंड के सोठगांव गांव में पांच दिवसीय महावीरी झंडा व पूजा का शुभारंभ हुआ, जहां 251 कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ भारत नेपाल स्थित पवित्र जमुनी नदी पहुंची, जहां से कलश में पवित्र जल भरकर वापस महावीरी झंडा के पास पूजा स्थल पर पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधिवत स्थापित कराया गया। वहीं भाजपा वरिष्ठ नेता गौरी शंकर महतो ने सभी कलश यात्रियों के बीच प्रसाद के रूप में खीर का आहार वितरण किया गया।

इस अवसर पर पूजा व मेला का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष महेंद्र सदा, पंचायत के उप मुखिया चंदन कुमार महतो, राम नारायण राम, बद्री सदा, अनूप सदा, दिलिप सदा, जितेंद्र महतो, अंकित पांडेय, गरभु मंडल, मिथुन मंडल, सुंदर सदा, संतोष महतो समेत अन्य ने बताया कि महावीरी झंडा पूजा व मेला सम्पूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। वहीं रेड़ियाहि गांव में भी ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय पूजा व मेला का आयोजन किया जा रहा है, जहां पहले दिन 71 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली।

वहीं हनुमान जयंती के अवसर पर विशौल गांव में हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापित किया गया। सभी कलश यात्री काली मंदिर का परिक्रमा कर विशौल विश्वामित्र आश्रम पहुंची, जहां पवित्र तालाब से जल भरकर पूजा स्थल पर सभी कलश को स्थापित की। इस दौरान जय श्रीराम जय हनुमान से पूरा गांव गुंजयमान हो रहे थे। हनुमान जयंती को लेकर पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

एसएसबी के द्वारा स्कूली बच्चों को कराया गया योगाभ्यास

मधुबनी : जिले के हरलाखी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गंगौर कैम्प एसएसबी के द्वारा एक निजी विद्यालय में योग एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को भस्त्रिका, कपाल भाति, अनुलोम-विलोम आदि प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए सुबह उठने से लेकर रात्रि सोने तक स्वस्थ दिनचर्या के विषय में बताया गया।

इस दौरान गंगौर कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर करनैल चंद ने कहा कि इस नि:शुल्क योग शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थय के प्रति बच्चों को जागरूक करना है, ताकि वे तन-मन से स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोग रहता है। इसलिए सभी लोगों को हमेशा योग करना चाहिए ताकि व्यक्ति का मन-मस्तिष्क स्वस्थ रह सके। इसी उद्देश्य से कंपनी के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर योग शिविर आयोजित की गई है। इस मौके पर हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, चितरंजन कुमार एवं अन्य कई मौजूद थे।

मधुबनी पेंटिंग कलाकारो को दिया गया प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

मधुबनी : पेंटिंग की प्रशिक्षण देने वाली मधुबनी की स्वयंसेवी संस्था ग्राम विकास परिषद, मधुबनी के द्वारा एवं गूंज के सहयोग से मधुबनी पेंटिंग के कलाकारों को मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ एक चौकी एक बॉक्स और एक मैट वितरण किया गया।

कार्यक्रम का उद्धघाटन पद्मश्री दुलारी देवी देवी को गूंज के स्टेट कोऑर्डिनेटर शिवजी चतुर्वेदी, वी.भी.एच.ए पटना के स्वपन मजूमदार को ग्राम विकास परिषद के सचिव षष्ठिनाथ झा के द्वारा सम्मानित कर किया गया। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मिलने पर कलाकारो में खुशी देखी गई। संस्था सचिव षष्ठिनाथ झा ने बताया कि त्रैमासिक मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण में 40 कलाकारों को मधुबनी पेंटिंग एवं 12 दिवसीय डिजाइन डेवलपमेंट प्रशिक्षण दिया गया है।

इस कार्यक्रम में गूंज के स्टेट कोऑर्डिनेटर शिवजी चतुर्वेदी ने कलाकारों को शुभकामना देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि आप सभी को रोजगार से जोड़ना ताकि आप अपने और अपने परिवारों के भविष्य को अच्छी दिशा दे सकें। वहीं वी.भी.एच.ए पटना के स्वपन मजूमदार ने भी कलाकारो को संबोधित किया। कार्यक्रम में ग्राम विकास परिषद के कार्यकर्ता राकेश झा, राजेश कुमार झा, सिया देवी, वीणा शर्मा, दिलीप यादव एवं अन्य कलाकार उपस्थित थे।

बढ़ते तापमान के साथ चलने वाली गर्म तेज हवाओं से शरीर को सुरक्षित रखना जरूरी

मधुबनी : जिले में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं, गर्म हवाओं के थपेड़ों के कारण दोपहर में सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में शनिवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री व अधिकतम 41 डिग्रीसे अधिक रहा। ऐसे मौसम में गर्म हवाओं के कारण लू लगने की संभावनाएं बढ़ जाती है। बढ़ते तापमान के साथ चलने वाली गर्म तेज हवाओं से शरीर को सुरक्षित रखना होगा। साथ ही, मौसम के अनुकूल शरीर को ढालने के लिए खान-पान के साथ दैनिक दिनचर्या में बदलाव करना जरुरी है। वहीं, नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण में सुधार कर गर्मी के दुष्परिणामों से सुरक्षा प्रदान की जा सकती है।

डेडिकेटेड वार्ड में हो 24 घंटे चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि विभाग ने संबंधित मरीजों के बेहतर चिकित्सा के लिये डेडिकेटेड वार्ड बनाने को कहा है। उसमें मुकम्मल बेड की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है। चिकित्सा व्यवस्था के मद्देनजर चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही वार्ड में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक औषधि एवं मेडिकल डिवाइस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जरूरी पड़ने पर 24 घंटे ऑन कॉल डॉक्टरों को रहने को कहा गया है।

एंबुलेंस में हो एयर कंडीशन की सुविधा

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर दयाशंकर निधि ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है। सभी एंबुलेंस में एयर कंडीशन की क्रियाशीलता, ऑक्सीजन व आवश्यक उपकरण की व्यवस्था करने को कहा है, ताकि मरीजों को परेशानी ना हो सके।

दैनिक दिनचर्या एवं आहार परिवर्तन जरुरी

अस्पताल अधीक्षक डॉ डीएस मिश्रा ने कहा, गर्मी के बढ़ने से पसीना चलना शुरू होता है जिससे शरीर में पानी की मात्रा में तेजी से कमी आती है। इसलिए इस मौसम में प्रचुर मात्रा में पानी का सेवन करना फायदेमंद है। इसके साथ ही रसेदार मौसमी फलों का सेवन भी शरीर में पानी की मात्रा को संतुलित करने में सहायक होता है। नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू पानी, आम का शर्बत, लस्सी, तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी, कच्चे प्याज सत्तु, पुदीना, सौंफ आदि का सेवन के साथ मौसमी फल भी खाना चाहिए। साथ ही, हमें अपने शरीर की रक्षा के लिए दैनिक दिनचर्या में भी बदलाव करना होगा।

इसके लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है

• खाली पेट घर से बाहर नहीं निकलें

• सुपाच्य व हल्के भोजन का करें सेवन एवं खूब पानी पीयें

• अत्यधिक शीतल पेय पदार्थों के सेवन करने से बचें

• रात्रि में देर रात तक नहीं जागें एवं कम से कम 8 घन्टे की नींद जरुर लें

• अत्यधिक वजन वाले लोग गर्मी के दिनों में वसा युक्त भोजन सेवन करने से बचें

• हल्के रंग के ढीले ढाले सूती कपड़े पहनें

• धूप के चश्मा के साथ तौलिया/गमछा या छतरी का उपयोग करें

• खाली पैर न घूमे, जूत या चप्पल जरूर पहनें

लू लगे व्यक्ति को ठंडे स्थान पर रखा जाना चाहिए

डॉ. डी एस मिश्रा ने बताया, लू लगने के कारण मरीज को मांसपेशियों और मस्तिष्क से जुड़ी समस्या होती है। मस्तिष्क तापमान कंट्रोल नहीं कर पाता है। पसीना चलना बद हो जाता है और शरीर की गर्मी शरीर में ही रहती है। लू लगने पर शरीर को नमक व पानी की जरूरत होती है।

लू लगने पर मांसपेशियों में तनाव महसूस होता है। लू लगे व्यक्ति को सबसे पहले ठंंडे स्थान पर रखा जाना चाहिए। मरीज यदि बेहोश नहीं है तो उसे ओरआरएस पिलाना चाहिए। वहीं, मरीज बेहोश हो गया है, तो नॉर्मल स्लाइन देना है। उन्होंने बताया, लू लगने की स्थिति में चिकित्सकीय परामर्श जरुरी है। ऐसे प्राथमिक उपचार के तौर पर लू लगने पर ओआरएस का घोल पीना चाहिए। ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके। इसके इलाज के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है।

एसएसबी के द्वारा जमीन अधिग्रहण मामले में जारी किया गया प्रेस नोट

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी में आज इस3बी के लिए जमीन अधिग्रहण मामले में काफी उतार-चढ़ाव और तीखी नोंक-झोंक ग्रामीणों एवं एसएसबी के जवानों के बीच हुई। हालांकि बाद में उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद किसानों एवं प्रशाशन की बीच वार्ता भी की गई, पर वार्ता विफल रही। तब एसएसबी केओ मिले आदेशानुसार जमीन अधिग्रहण भारी भीड़ के विरोध के बावजूद जारी रहा, वहीं स्थानीय लोग और किसान दोबारा से न्यायालय की शरण मे जाने की बात कह कर मायूस वापस लौट गए।

इस बाबत प्रेस प्रतिनिधियों को प्रेस रिलीज जारी कर जयनगर इस्तिथ 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया कि एसएसबी मुख्यालय स्थापनार्थ हेतु मौजा दुलीपट्टी, अंचल-जयनगर, जिला-मधुबनी, थाना संख्या-28 में रखवा 75 एकड़ रैयती भूमि की अधिग्रहण कार्यवाही भू-अर्जन कार्यालय मधुबनी के माध्यम से किया गया था, तथा संपूर्ण भूमि की संपूर्ण राशि एसएसबी द्वारा भू-अर्जन कार्यालय मधुबनी में जमा कर दिया गया था।

जिसके अंतर्गत भूमि की अधिसूचना एवं अधिघोषणा करने के उपरांत हितवद्ध रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान करने के बाद जिला भू-अर्जन मधुबनी के द्वारा प्रपत्र 07 के तहत 03.97 एकड़ भूमि को छोड़कर रकवा 71.3 का दखल कब्जा सशस्त्र सीमा बल को दे दिया गया था। शेष भूमि धारियों के द्वारा नए दर से मुआवजा भुगतान की मांग को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी के द्वारा निदेशक भू-अर्जन बिहार पटना के निर्देश मांगा गया था। जिसके आलोक में निदेशक भू-अर्जन पटना बिहार द्वारा उक्त भूमि के सम्बंध में पुराने अधिनियम के तहत कार्यवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके उपरांत जिलाधिकारी मधुबनी के आदेश अनुसार उक्त भूमि का भौतिक रूप से दखल कब्जा सीमा बल को दिया जाना हैं। इसी को लेकर आज जमीन का भौतिक रूप से दखल कब्जा को लेकर सीमांकन का कार्य एसएसबी अनुमंडल प्रशासन स्थानीय प्रशासन पुलिस जवानो भू-अर्जन पदाधिकारियों अमीनों के निगरनारी में साथ लेकर कार्य प्रारंभ किया गया हैं।

हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन, पंडित एवं अन्य कई श्रद्धालु रहे मौजूद

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी में हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को महरैल में ग्रामीणों ने बजरंग बली हनुमान मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की ओर मंदिर का शिलान्यास किया गया।

निर्माण स्थल महरैल रेलवे स्टेशन के राटन के निकट हैइस अवसर पर पंचायत के मुखिया प्रबोध झा, पंडित चंदे भगवान, शीला ठाकुर, शम्भू नाथ क्षा, मिहिर ठाकुर, अजय झा, शियामलाल साफी, गोपीनाथ झा, अखिलेश ठाकुर, लूखा झा कुमार झा, दीपक मिश्रा, हीरा मोती, रामलला मिश्रा, संतोष, राकेश, विजय झा, नविन ठाकुर, नंदकिशोर महतो, कृष्णदेव महतो, सोनू, दुर्गेश झा, रामपुरन झा आदि मौजूद थे। इस मौके पर पूरे प्रखंड में भक्तिमय वातावरण हो गया है।

धान व्यापार मण्डल को बेचे गए अनाज का अभी तक पैसा नही मिलने से किसान निराश

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड में किसान माह जनवरी में अपना धान ब्यापार मण्डल को दिया था। अब तक उन्हें आधा अधूरा सरकारी समर्थन मूल्य राशि ही मिली है, शेष राशि के लिए वे आज भी भटक रहे है।बताते चलें कि गौर अंधरा गांव के किसान मुकेश नारायण चौधरी, श्री नारायण चौधरी, कृष्णदेव पासवान आदि दर्जनो किसान ने बताया कि उनलोगों ने माह जनवरी में ही अंधराठाढ़ी ब्यापार मण्डल के हाथों अपना अपना धान बेचा था।

परंतु अब तक ब्यापार मण्डल ने आधा अधूरा भुगतान ही किया है। जिला प्रशासन का प्रशस्तिपत्र प्राप्त प्रगतिशील किसान मुकेश नारायण चौधरी के अनुसार किसानों को बेचे गए धान का पूरा पैसा मिला नही, किन्तु सरकार ने एजेंसी को गेंहू खरीद करने का फरमान जारी कर दिया है। किसान कृषि कार्य और परिवारों की त्वरित जरूरी खर्चो के लिए अपनी उपज बेचते हैं।

देर से भुगतान मिलने से किसानों को कोई लाभ नही मिलता है। इसके उलट किसान अपनी फौरी जरूरतों की पूर्ति के लिए बिचौलिए और ब्यापारियों के हाथों ओने-पौने भाव मे धान गेहूं बेचने के लिए मजबूर होते है।बहुत कम किसान फसलों के सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ ले पाते हैं। सरकार को कुछ ऐसा नियम बनाना चाहिये, जिससे किसानों को तुरंत उनकी उपज का सरकारी समर्थन मूल्य प्राप्त हो जाय। ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने बताया राशि किसी की वकायी नही रहेगी। देर-सवेर सभी किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा।

पचास हजार नगद सहित ढाई लाख के सामान चोरी

मधुबनी : जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के भूपट्टी चौक स्थित राम एकबाल साह की राजन किराना दुकान में बीती रात बेखौफ चोरों ने 50 हजार नकद सहित ढाई लाख रुपये के सामान चुरा लिए। चोर छत के सहारे और सीढ़ी के सहारे ग्रील को तोड़ते हुए दुकान के अंदर घुसे थे। फिर चोरों ने आराम से दुकान के सामानों को खाली किया।

सुबह दुकानदार दुकान खुलते अंदर बिखरे पड़े सामान और गल्ले को खाली देख चौंक गया। दुकानदार ने स्थानीय लोगों को चोरी घटना के बारे में जानकारी दी। घटना की जानकारी तत्काल थाना पुलिस को दी गई है। चौक पर रात्रि गश्त करने वाले सुरक्षा कर्मियों को दुकान में चोरी की भनक तक नहीं लगी।

दुकान में अंदर बाहर कुल 12 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं,उनमें 8 चालू स्थिति में है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के केबल को कट दिया और चोरी को अंजाम दिया। चोर सिगरेट, काजू, किसमिस आदि साथ ले गए। इधर, पुलिस ने दुकान का मुआयना किया। पीएसआई रविंद्र कुमार ने कहा कि चोरों का जल्द पता लगाया जाएगा।  जब भी चोरी की घटना घटती है, तब बिजली की समस्या उत्पन्न होती है, बिजली गुल रहती है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here