Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

16 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

रजौली पश्चिमी पंचायत में हुआ ग्राम सभा का आयोजन, हर वार्ड से पहुंचे लोग

नवादा : आजादी का अमृत महोत्सव पर जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के रजौली पश्चिमी ग्राम पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। मुखिया सुभद्रा सिंह की अध्यक्षता में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायत मनरेगा भवन छपरा में आयोजित ग्रामसभा में पंचायत के हरेक वार्ड से लोग आए और भारत सरकार की इस संकल्प को अपने पंचायत में उतारने की पूरी कोशिश करने का संकल्प लिया।

मुखिया सुभद्रा सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार के पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में भारत के सभी पंचायतों में विशेष आम सभा “अमृत महोत्सव ” के थीम पर की गई।

जिसमें पंचायत में गरीबी उन्मूलन, आधारभूत संरचना विकसित करने, पानी की किल्लत दूर करने, बच्चों के अनुकूल पार्क बनाने, लैंगिक समानता लाने, स्वस्थ समाज बनाने, साफ-सफाई के उपाय करने, ग्रीन पंचायत बनाने, सामाजिक समरसता पर काम करने आदि बिन्दुओं पर आम सभा में चर्चा किया गया। मुखिया ने बताया कि इसी संकल्प को दुहराते हुए आगामी 24 अप्रैल को भी आम सभा की जायेगी।

80 लीटर महुआ शराब व 8 क्विंटल जावा महुआ बरामद, जावा महुआ किया नष्ट

नवादा : उत्पाद एवं मद्य निषेध की टीम ने जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के कोनिया पर जंगल में अवैध शराब निर्माण को लेकर छापेमारी की। उत्पाद एवं मद्य निषेध निरीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया साथ ही शराब निर्माण करने वाले उपकरणों को आग के हवाले कर दिया।

उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से चुलाई हुई 80 लीटर अवैध महुआ शराब व 8 क्विंटल जावा महुआ को बरामद कर लिया। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने जावा महुआ को जंगल में ही जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया।वहीं शराब बनाने वाले उपकरणों को भी आग में जलाकर नष्ट कर दिया। उत्पाद विभाग की टीम 80 लीटर तैयार शराब को जब्त कर अपने साथ ले गई।

उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि कोनिया पर के जंगल में अवैध शराब निर्माण करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मद्य निषेध निरीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार, मनोज कुमार, ओमप्रकाश कुमार की टीम को वहां भेजा गया। मद्य निषेध की टीम ने जावा महुआ को जंगल में ही जमीन में बहाकर नष्ट कर दिया।

उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि होली के मौके पर रजौली थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की सभी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद शराब भट्टी संचालकों द्वारा फिर से अवैध शराब निर्माण करने की जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के अंदर जंगली क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब निर्माण किए जाने की सूचना मिलती है तो मद्यनिषेध विभाग की टीम उस पर कड़ी कार्रवाई कर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करेगी और शराब का धंधा करने वाले धंधेबाजों को चिन्हित कर उस पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

किसान जला रहे पराली, पर्यावरण को हो रहा नुकसान

नवादा : जिले के नरहट प्रखण्ड के मीनापुर पत्तलबिगहा पथ पर पाण्डेचक गांव के आस पास मनाही के बावजूद किसान खेत में पराली जला रहें हैं। इससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। पराली जलाने पर मानव जीवन में सांस लेने की समस्या, आखों में जलन, गले की समस्या प्रमुख है। साथ ही मृदा में ऊर्वरा शक्ति को क्षति पहुंचती है। जमीन में पाए जाने वाले लाभकारी मित्र कीट का सफाया हो जाता है।

किसानों के बीच ऐसी मान्यता है कि फसलों के अवशेष को खेत में जलने से खर पतवार एवं कीड़ो को समाप्त किया जा सकता है। जबकि, हकीकत यह है कि खेत में पराली जलाने से ज्यादा नुकसान होता है।

इस सम्बंध में बीएओ राज बिहारी ने बताया कि किसानों के बीच धारणा को समाप्त करने के लिए कृषि प्राधोगिकी प्रबंध अभिकरण द्वारा प्रखण्ड के सभी पंचायतों में रबी जागरूकता रथ एवं किसानों के साथ बैठक कर जागरूक किया जा रहा है। पराली जलाने की प्रथा को तोड़ने के लिए विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

बीएओ ने किसानों से आग्रह किया है कि खेतों में पराली नही जलाएं। इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है। पर्यावरण को भारी नुकसान पहुचता है। खेती में सहायक मित्र कीट को भी नुकसान पहुचता है। किसान भाईयों को पराली का उपयोग चारा या कम्पोस्ट बनाने में करना चाहिए। बीएओ ने कहा कि सम्बन्धित पंचायत के किसान सलाहकार को भेज कर इलाके के किसानों को जागरूक किया जाएगा। ताकि किसान पराली जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक हो सकें।

कड़ाके की गर्मी से झुलस रहा शरीर, जनजीवन अस्त व्यस्त

नवादा : जिले में कड़ाके की गर्मी पड़ रही है। सूर्य की तपिश कुछ इस कदर कड़ी है कि शरीर पूरी तरह से झुलस रहा है। धूप में चंद मिनट खड़ा होने पर शरीर में जलन महसूस होने लगती है। चैत के महीने में इस कदर की भयावह गर्मी ने समाज के हर तबके को परेशान कर रखा है। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

दोपहर में स्कूल से घर लौटने वाले बच्चे व उनके अभिभावक परेशान है। मनुष्यों के साथ ही पशु-पक्षी भी गर्मी से बचने का उपाय ढूंढ रहे हैं। रोजेदारों की परेशानियां है सो अलग शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वैसे तापमान भले ही 42 डिग्री दर्ज की गई हो, लेकिन महसूस 43-44 डिग्री के आसपास वाली रही।

धूप की कड़ी तपिश से बचने के लिए लोग छाते का इस्तेमाल करने लगे हैं। गमछा या अन्य प्रकार के कपड़ों से शरीर को पूरी तरह ढंक कर ही बाहर निकल रहे हैं। भीषण गर्मी का आलम यह है कि दस बजते बजते बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है। आवश्यक काम पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। गर्मी के कारण लोगों के गले सूख रहे हैं। इसलिए गले को तर करने के लिए कोल्ड ड्रिक, लस्सी, आइसक्रीम, गन्ने का जूस, ठंडा पानी, सत्तू आदि का सेवन कर रहे हैं।

प्याऊ चलाने की मांग

– भीषण गर्मी को देखते हुए बाजार में खरीदारी करने पहुंच रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों से बाजार पहुंच रहे लोगों को पानी के लिये इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गला को तर करने के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही है। ऐसे में लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्याऊ की व्यवस्था कराने की मांग की है।

बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे व्यक्ति से बदमाशों ने छीने 49 हजार रुपये, थाने में शिकायत दर्ज

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत मुख्यालय हिसुआ- नवादा पथ पर पंजाब नेशनल बैंक के पास 49 हजार रुपये छीनकर बदमाश फरार हो गया। बैंक से पैसा निकाल कर बाहर निकला ही था कि बैंक से कुछ दूर पर बदमाशों ने रुपये छीनकर फरार हो गये। इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फुलवरिया गांव का रहने वाला मिथुन कुमार ने बताया कि बैंक में अंदर प्रवेश किया था, उसी दौरान दो युवक मेरे पीछे पड़ गये। बैंक से बाहर निकला तो पैसा छीनकर फरार हो गया। एक लड़का मेरा हाथ पकड़ा और दूसरा लड़का मेरे पॉकेट में हाथ डालकर पैसा लेकर फरार हो गया।

जब तक लोगों से मदद की गुहार लगाने के लिए चिल्लाया, तब तक दोनों बदमाश भीड़ में भाग गए। इसके बाद हिसुआ थाना पहुंचकर मामला को ले थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।बता दें जिले में इस प्रकार की घटनाएं आम हो गयी है.

छेड़छाड़ व शराब का फरार गिरफ्तार गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर छेड़छाड़ व शराब मामले के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दीरी रामपुर गांव में छेड़छाड़ के नामजद अभियुक्त जगदेव यादव के घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में मेयापुर गांव में छापामारी कर शराब कांड के आरोपी गंगा राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जिला परिषद डीडीयूपीएसपी पुरस्कार के लिये चयनित

नवादा : वित्तीय वर्ष 2020-21 में दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार (डी.डी.यू.पी.एस.पी.) के लिए नवादा जिला परिषद का चयन किया गया है। चयन पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि जिलाधिकारी यशपाल मीणा और तत्कालीन डीडीसी वैभव चौधरी के विशेष सहयोग से हमने यह उपलब्धि प्राप्त की है। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस-2022 के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री के हाथों नवादा को प्राप्त होने वाला यह सम्मान नवादा जिला परिषद और नवादावासिओं के लिए गर्व की बात है।

बता दें दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार (डी.डी.यू.पी.एस.पी.) सेवाओं और सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण में सुधार के लिए प्रत्येक स्तर पर पंचायती राज संस्थानों द्वारा किए गए अच्छे कार्य की मान्यता के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंचायतों (जिला, मध्यवर्ती और ग्राम पंचायत) को दिया जाता है। पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया था। तब से भारत में प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।

बिजली की शाॅर्ट सर्किट से खलिहान में आग लगने से 250 बोझा गेहूं राख

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के मंझवे गांव निवासी सहोदर भाईयों प्रदीप यादव और राजकुमार यादव के खलिहान में रखे करीब 250 बोझा गेहूं की फसल अचानक आग लग जाने से राख हो गयी। दोनों भाईयों के खलिहान में बिजली की शॉर्ट सर्किट से गुरुवार की रात साढ़े बारह बजे अचानक आग लग गयी। जब तक लोग आग पर काबू पाते लगभग 70 हजार रुपये का नुकसान हो चुका था। जो फसल बची भी भी है वह आग से पक चुकी है।

दोनों किसानों के घरों में रोना-धोना लगा है। इस बीच, वार्ड सदस्य प्रतिनिध नारायण यादव ने घटना की सूचना सीओ को देकर आपदा राहत कोष से समुचित मदद की गुहार लगायी है। बता दें कि गर्मी शुरू होती ही जिले के विभिन्न हिस्सों में अगलगी की घटनाएं शुरू हो गई है। बिजली की झूलती तारें भी घटना की वजह बन रही है। ऐसे में किसानों की श्रम व पूंजी का व्यापक पैमाने पर नुकसान हो रहा है ।

रेहड़ी गांव में कलश यात्रा के साथ अखंड रामायण पाठ शुरू

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के ढोढ़ा पंचायत की रेहड़ी गांव में शनिवार को महावीर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अखंड रामायण शुरू हुआ। इससे पहले भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 101 कलश लिए महिलाअों के साथ सैकड़ों श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए।

गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास से निकली शोभा यात्रा धमौल होते हुए रेवार स्थित दुर्गा मंदिर तालाब तक पहुंची। कोलकाता से आए आचार्य रामजतन पांडेय के साथ सहयोगी देवेंद्र पांडेय एवं शंभू पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भराई की गई। जल भराई कर पुनः उसी रास्ते श्रद्धालु लौटकर मंदिर के पास बनें यज्ञशाला पहुंचे। कलश शोभायात्रा के दौरान जमकर जय श्रीराम की गूंज रही। कलश लिए महिलाएं जय श्रीराम का उद्घाेष से पूरा वातावरण भक्तिमय दिखा। शोभायात्रा में आगे-आगे भगवा ध्वज के साथ जयकारा करते युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव की सरपंच अंकिता कुमारी, पूर्व सरपंच परमेश्वर यादव, समाजसेवी फोशन यादव, कौशल यादव, कुलदीप यादव, सुरेश यादव, रवींद्र यादव, चंद्रिका यादव आदि जोर शोर से लगे हैं। धार्मिक आयोजन में जुटे ग्रामीण इंद्रदेव यादव, महेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, जद्दू यादव आदि ने बताया कि अखंड रामायण के बाद रविवार की संध्या दुगोला का भी कार्यक्रम रखा गया है।

दुगोला में नालंदा के मुन्ना व्यास एवं जमुई के सुनील व्यास अपनी गीतों से एक-दूसरे व्यास को मात देंगे। बताया कि गुरुवार एवं शुक्रवार को भागवत कथा का आयोजन किया गया था। सोमवार को प्रसाद वितरण के साथ ही अनुष्ठान का समापन किया जायेगा।

लापता पुत्र को खोजने की गुहार

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के पांचू बिगहा निवासी चुनचुन कुमार का 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार पिछले 24 घंटे से लापता है जिससे स्वजनों व शुभचिंतकों की परेशानी बढ़ी हुई है। परिजन खोजबीन कर रहें हैं, वावजूद कहीं पता नहीं चल पा रहा है।

गुमशुदा के पिता चुनचुन कुमार ने हिसुआ थानाध्यक्ष को गुमशुदगी का आवेदन देकर अपने पुत्र को खोजने की गुहार लगायी है। बताया जाता है कि 15 अप्रैल 22 को तकरीबन 2 बजकर 30 अपराह्नन में स्कूल से पढ़ कर घर आया था,उसके बाद वह घर से बाहर निकला जो अभी तक अपना घर वापस लौट नहीं आया है। वह गोरे रंग का है, और ओठ के नीचे मसैला का निशान है।

डीएम ने किया नीरा बिक्री केंद्र का निरीक्षण

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के नारदीगंज बजार चौक स्थित मिष्टान भंडार में शनिवार को डीएम यशपाल मीणा ने नीरा बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत डीएम ने नीरा का अधिक से अधिक भंडारण व बिक्री को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने ने कहा प्रखंड में 8 से 10 नीरा बिक्री केंद्र खोला जाएगा।

प्रखंड के 639 चौधरी परिवारों के घरों का सर्वेक्षण किया गया है और ताड़ी उत्पादन व भंडारण करने का दिशा निर्देश दिया। मौके पर डीएम ने नीरा की गुणवत्ता एवं मानक का विशेष ध्यान रखने तथा नीरा के फायदे के बारे में आम लोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, डीसीएलआर,बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र,सीओ अमिता सिन्हा, दिलीप कुमार सिंह,सन्नी कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पीएम आवास में अवैध वसूली का आरोप

नवादा : सरकार का महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना का सही तरीके से लाभ लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है। यह योजना वार्ड सदस्यों के अलावा इंदिरा आवास सहायक,आवास पर्यवेक्षक व बिचौलियों के लिए कामधेनु साबित हो रहा है। लाभुकों से आवास की राशि डरा धमकाकर कर लिया जा रहा है राशि नहीं देने पर पीएम आवास की आवंटित राशि को खाता पर से वापस भेजने की धमकी दी जाती है। विवशतावश लाभुक वार्ड सदस्यों व कर्मियों को राशि देना पड़ रहा है। ऐसे में लाभुकों को पीएम आवास का निर्माण होना भी सोचनीय बिषय बनकर रह गया है।

वरीय अधिकारियों के जांचोपरांत बिचौलियों पर कार्रवाई के उपरांत अंकुश लगाने पर गरीब परिवार का आवास निर्माण होना संभव है। यह हाल जिले के नारदीगंज प्रखंड ननौरा पंचायत की है। इस संबंध में भाजपा प्रखंड महामंत्री सह ननौरा निवासी कुंदन कुमार उर्फ सूरज पासवान ने उपमुख्यमंत्री, डीएम,बीडीओ को आवेदन देकर पीएम आवास योजना में लाभुकों से अवैध वसूली को रोकने व बिचौलियों पर कार्रवाई की मांग की है।

बातया जाता है कि नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत में पीएम आवास में काफी अनियमितता बरती जा रही है। इस पंचायत में पीएम आवास के लाभुकों से इंदिरा आवास सहायक,आवास पर्यवेक्षक के अलावा वार्ड सदस्यों द्वारा जबरन राशि वसूली की जा रही है। इन लोग लाभुकों को डरा धमकाकर पीएम आवास की आवंटित राशि से 15 से 20 हजार रुपये तक वसूली किया गया है। राशि नहीं देने पर आवास की राशि खाता पर से वापस लौटा देने की धमकी दिया जाता है।

लोग कहते हैं कि इसमें बीडीओ का भी कमीशन होता है,और बीडीओ का नाम लेकर मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति से बात करा दिया जाता है। इस संबंध में आवास पर्यवेक्षक संतोष कुमार के मोबाइल संख्या 9798612228 पर शनिवार को दोपहर में 2 बजकर 3 मिनट और 2 बजकर 30 पर सम्पर्क कर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया,तो उन्होंने कॉल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

आवास सहायक दिनेश कुमार ने कहा कि आरोप गलत है। इस सम्बंध में बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने कहा आवेदन के आलोक में जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी। उल्लेखनीय है कि ऐसा नारदीगंज प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी पीएम आवास योजना के कमोबेश यही हाल बना हुआ है। गरीबों को आवास बन पाना दूभर दिख रहा है। इधर, वुद्धिजीवियों का कहना है कि अगर वरीय पदाधिकारियों ने अंकुश नहीं लगाया तो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पूर्णरूपेण धरातल पर उतर नहीं पायेगी।

गंगाजल उद्भव योजना का परीक्षण 08 को

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने नारदीगंज प्रखंड के अंतर्गत मोतनाजे में निर्माणाधीन गंगा जल उद्धव परियोजना के कार्याें का औचक निरीक्षण किया। परियोजना का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। स्टोरेज और टैंक का निर्माण 100 प्रतिशत पूर्ण हो गया है।

परियोजना में पम्प हाउस कार्य का निर्माण भी करीब-करीब पूर्ण हो गया है। बी.डब्लू.पी.पी. का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, रंग-रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। 08 मई 2022 को गंगा उद्धव जल परियोजना में ट्रायल कार्य किया जायेगा।

उन्होंने कार्यरत इंजीनियरों को गुणवत्ता के साथ एवं ससमय कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। इसमें इलेक्ट्रिकल कार्य तेजी से चल रहा है। निरीक्षण के समय मो0 मुस्तकीम भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, अमिता सिंहा अंचलाधिकारी नारदीगंज प्रखंड और परियोजना से संबंधित अभियंता और सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।