बनने लगा है राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के पक्ष में माहौल

0

– पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव 15 मार्च को नॉमिनेशन में लेंगे हिस्सा

नवादा : विधान परिषद चुनाव को लेकर नवादा क्षेत्र में माहौल बनने लगा है। राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के पक्ष में नवादा जिले के राजद विधायक मोहम्मद कामरान, रजौली विधायक प्रकाशवीर तथा नवादा विधायक विभा देवी अभियान में जुट गई है। 15 मार्च को नामांकन के लिए डेट रखा गया है।

प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने बताया कि प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नामांकन प्रक्रिया में शामिल होंगे। वह हेलीकॉप्टर से रजौली इंटर विद्यालय के प्रांगण में पहुंचेंगे। इनके साथ राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे। विधान परिषद में जीत का दावा करते हुए राजद प्रत्याशी ने कहा कि सभी प्रखंडों में जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि वोटरों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सुबह 12:00 बजे से लेकर देर शाम 6:00 बजे तक प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का कार्यक्रम जिला में रखा गया है।

swatva

नामांकन प्रक्रिया के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी करेंगे तथा सभा को संबोधित करेंगे. राजद प्रत्याशी लगातार जन संपर्क करके जीत के लिए जी जान से जुटे हैं। सहयोगी गौतम कपूर चंद्रवंशी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर सभी तैयारियों को पूरा किया गया है। प्रतिपक्ष के नेता और युवाओं की धड़कन तेजस्वी यादव की सभा में शामिल होने के लिए अभी से ही प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है।

जानकारी हो कि इस बार का विधान परिषद चुनाव काफी रोचक होने वाला है। पिछले 3 टर्म से लगातार विजेता रहे एनडीए प्रत्याशी सलमान रागिब मुन्ना अपनी सीट को लगातार चौथी बार बचाने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं राजद से बागी हुए अशोक कुमार अपने जीत के दावे कर रहे हैं. कांग्रेस की ओर से निवेदिता सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here