वनकर्मियों ने पत्रकार को बनाया नामजद अभियुक्त
– पीड़ित की पत्नि ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बांके मोड़ निवासी मनोज यादव की पत्नी कौशल्या देवी ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर वन विभाग द्वारा दर्ज मुकदमे का पर्यवेक्षण कर दोषमुक्त करने की गुहार लगाई है।
आरोप है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वन विभाग में पड़ने वाले पथों को वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत कालीकरण के संबंध में धमनी से सवैयाटांड़ के अंश लंबाई 9.15 किलोमीटर का निर्माण कार्य गया जिला निवासी ठेकेदार अंगद कुमार सिन्हा के द्वारा कराया जा रहा था। सड़क निर्माण नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ठेकेदार के बाहरी रहने के कारण सड़क निर्माण की देखरेख हेतु मेरे पति मनोज कुमार द्वारा जान जोखिम में डालकर सड़क निर्माण किया जा रहा था।
रजौली वन विभाग के कर्मचारी एवं कुछ पदाधिकारी ठेकेदार से कुल योजना का 5% बतौर कमीशन मांग कर रहे थे।जिसका लगातार विरोध ठेकेदार एवं मेरे पति कर रहे थे।इस दौरान 6 मार्च को लगभग 11:30 बजे दिन में वन विभाग के कर्मचारी कार्यस्थल पर हो हंगामा करने लगे और कहने लगे कि पहले कमीशन का भुगतान करो तब काम करने देंगे। जिसका विरोध मेरे पति द्वारा किया गया। देवर सनोज कुमार संगम उर्फ सनोज यादव जो कि पेशे से पत्रकार हैं को इसकी सूचना मिली।
सूचना मिलने के उपरांत समाचार संकलन करने हेतु कार्य स्थल पर पहुंचे। जहां वन विभाग के कर्मचारी एवं पदाधिकारी खुलेआम धमकी दे रहे थे कि यह अभियोग लगाकर मुकदमा करेंगे कि जंगल की लकड़ी को जलाकर अलकतरा को पिघलाकर कालीकरण करने का कार्य किया जा रहा है।उक्त घटना का फोटो व वीडियो बनाने को ले देवर द्वारा मोबाइल जैसे ही बाहर निकाला गया वन विभाग के कर्मचारियों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसके साथ ही मेरे पति के पास रहे दोनों मोबाइल को वन विभाग के कर्मियों द्वारा रख लिया गया। पीड़ित भाइयों की पत्नियों ने एसपी नवादा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
नकाबपोश अपराधियों ने सरेराह युवक को मारी गोली, तफ़्तीश में जुटी पुलिस
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में नकाबपोश दो अपराधियों ने सरेराह एक युवक को मारी गोली, पैर में लगी गोली, आसपास के लोगों ने घायल युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
जख्मी युवक की पहचान शहर के मिर्जापुर निवासी अमरजीत सिन्हा 17 वर्षीय पुत्र अनिकेत सिन्हा बताया जाता है. सूचना पर पहुचीं पुलिस तफ़्तीश में जुट गई है.
भारी मात्रा में जावा महुआ के साथ कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे
नवादा : नगर थाना की पुलिस ने देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर केंदुआ बाईपास के पास एक बंद गोदाम से भारी मात्रा में जाबा महुआ को जब्त किया है। मौके से एक कारोबारी को अपने गिरफ्त में लिया है।कारोबारी की पहचान नगर के गोला रोड निवासी मोहन साव बताए जाते है। पुलिस गिरफ्तार व्यवसायी से विशेष पूछताछ में जुट गई है।
घर के आगे खड़ी बाइक ले भागे चोर, वारदात सीसीटीवी में कैद
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मोती बीघा में बाइक चोरों ने घर के आगे खड़ी एक हीरो स्पेलनडर बाइक BR 09 AL 8761 को लेकर वेखौफ़ चंपत हो गय। बाइक चोरी की सारी वारदात पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पीड़ित युवक ने बताया कि घर के बाहर बाइक खड़ी कर घर के अंदर गया। कुछ देर बाद जब बाहर आया तो देखा की उक्त जगह हमारी बाइक खड़ा नहीं पाया। काफी खोजबीन किया नहीं मिलने पर घटना से हताश पीड़ित वाहन मालिक मनोरंजन कुमार ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।
120 लीटर महुआ व अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने धंधारी गांव में छापामारी कर होली के पूर्व शराब का भंडारण कर रहे सोहन राजवंशी के पुत्र मिथलेश राजवंशी के घर छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी व महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करमामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि धंधारी गांव के मिथलेश राजवंशी द्वारा शराब का भंडारण किये जाने की गुप्त मिली। सूचना के आलोक में सअनि मो सहरोज अख्तर, अनि शैलेन्द्र कुमार सिंह के साथ विशेष बल के साथ घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें अंग्रेजी शराब के 375 एम एल के 12 बोतल के साथ 120 लीटर शराब बरामद किया गया।
पुलिस को आते देख धंधेबाज फरार होने में रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापामारी आरंभ की है।
57 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार
नवादा : अकबरपुर पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह तेयार गांव में छापामारी कर 57 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी महिला को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि तेयार गांव के सुदामा राजवंशी की पत्नी द्वारा महुआ शराब का निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में सअनि मो सहरोज अख्तर,,सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
इस क्रम में घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें बिक्री के लिए छिपा कर रखे गये 57 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही कारोबारी महिला मुनचुन देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
निलंबित लिपिक खा रहे दर-दर की ठोकरें, शिक्षा मंत्री से लगाया निलंबन मुक्त करने की गुहार
नवादा : सरकारी राशि गबन के झूठा आरोप में निलंबित लिपिक खा रहे दर-दर की ठोकरें, शिक्षा मंत्री से लगाया निलंबन मुक्त करने की गुहार। नवादा में पिछले 19 महीने से दर दर की ठोकरें खा रहे हैं कन्या इंटर विद्यालय के लिपिक शशि भूषण प्रसाद को पब्लिक पटीशन के द्वारा गबन का आरोप लगाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी ने सस्पेंड कर दिया।
लिपिक शशिभूषण ने बताया कि मुझपर पब्लिक आवेदन के द्वारा गवन का झूठा आरोप लगाया गया. विभाग द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं किया गया और मुझ पर 3 लाख 50 हजार रुपये गबन का आरोप लगा दिया. गवन किये गए 3 लाख 50 हज़ार रुपये चेक के माध्यम से जमा कराने के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सस्पेंड कर दिया।
उन्होंने बताया कि शिकायत शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से की गई है। कन्या इंटर विद्यालय के लिपिक इन दिनों शिक्षा विभाग का चक्कर काट रहे है.19 महीना बीत जाने के बाद भी लिपिक को अबतक न्याय नहीं मिला है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा जमा शेष राशि का प्रमाण पत्र भी दिया है। उन्होंने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मूल्य साक्ष्य का अवलोकन कर सहानुभूति पूर्वक विचार कर निलंबन मुक्त करने की गुहार लगायी है।
युवक को वेहोश कर कार ले भागे अपराधी, न्याय के लिए खा रहा दर दर की ठोकरें
नवादा : नगर के एक युवक को वेहोश कर उसकी कार समेत कई बैंक की क्रेडिट व डेविट कार्ड समेत वाहन के जरूरी दस्तावेज अपराधी वेखौफ़ ले कर चंपत हो गए .घटना 4 मार्च की बताई जाती है। नगर के पटेल नगर निवासी चंदन कुमार के मुताबिक इस मामले में कई बार शिकायत के बावजूद थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
पीड़ित चंदन ने बताया कि हमारे मोबाइल पर एक फोन आया जिसका नम्बर 8881277616 था.अपना नाम रमेश शर्मा जिला दरभंगा ग्राम बेनीपुर ने मुझे एलईडी बल्ब का डीलरशिप देने की बात कहकर मुझे राजगीर बुलाया। उसके बाद वहां मझे 3 लोगों ने रिसीव किया। उसके बाद हेड ऑफिस पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास ले जाया गया। उनलोगों के द्वारा कार में ही रहने को बोला गया। कुछ देर बाद सभी आये और बोला कि आपकी डीलरशिप की बात सर से हो गई है। आपको 5 लाख रुपये की सिक्योरिटी मनी और 2 लाख रुपये की एलईडी बल्ब लेना होगा और डीलरशिप का एग्रीमेंट करना होगा।
अपराधियों ने कुछ दूर आगे छोड़ने की बात कहकर सभी कार पर पुनः सवार हो गए। घर लौटने के क्रम में नालंदा जिले के हरनौत में मारपीट कर वेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेक कर मेरी ब्रेजा कार DL 3 CCM 5123 और पर्स में रखे करीब 5000 रुपये समेत जरूरी दस्तावेज लेकर सभी अपराधी भाग निकले। जख्मी को पुलिस ने हरनौत पीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है। चंदन ने पुलिस से न्याय और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जल्द से जल्द कार बरामदगी की गुहार लगायी है।