Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

बचपन में रखी गई शिक्षा की नींव कैरियर की इमारत बनाने में करती है मदद

– आरपीएस स्कूल का नया तोहफा आरपीएस किड्स स्कूल का लाभ मिल रहा बच्चों को

नवादा : बचपन में क्वालिटी एजुकेशन की रखी गई नींव ही आने वाले जीवन में कैरियर की बड़ी इमारत खड़ी करने में सहायक साबित होती है। उक्त बातें जिला के प्रसिद्ध आरपीएस स्कूल के निदेशक इंजीनियर रंजन कुमार ने कही। आरपीएस स्कूल के द्वारा नई संस्था की शुरुआत करते हुए छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के लिए आरपीएस किड्स स्कूल का तोहफा लेकर आई है।

आधुनिक लेटेस्ट तकनीक के साथ डिजिटल सुविधा युक्त पढ़ाई की व्यवस्था आरपीएस किड्स स्कूल में की जा रही है। निदेशक ने बताया कि प्रत्येक वर्ग में केवल 20 विद्यार्थियों का ही नामांकन होगा। 3 से 7 वर्ष उम्र वाले विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में खेल खेल में पढ़ाई की व्यवस्था बनाई गई है. स्कूल में विद्यार्थियों को दूध के साथ स्वच्छ और पौष्टिक मध्यान्ह भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। बच्चों के लिए नियमित डॉक्टरों के द्वारा जांच, गतिविधि आधारित शिक्षण, कंप्यूटर और टीवी के साथ खेल सामग्री उपलब्ध कराते हुए विद्यार्थियों को पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

अक्षर ज्ञान, भाषा, गणित आदि पढ़ाई के साथ ही संस्कार से भी विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा। निदेशक ने कहा कि सरकारी आईटीआई के नजदीक एनएच 31 गोनावां नवादा में स्थित आरपीएस किड्स स्कूल बच्चों की शिक्षा में नई क्रांति लेकर आ रहा है। मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ क्लास रूम से निकलते हुए बच्चों ने कहा पढ़ाई के साथ ही खेलने का मौका भी हम लोगों को मिल रहा है।

विशाल कुमार की रिपोर्ट