चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव ने छतौनी डकैती कांड का किया निंदा, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दी निर्देश
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के छतौनी गाँव में हुई डकैती कांड के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। वहीं परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों का तातां लगा हुआ है। वहीं इस घटना की खबर सुन मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव छतौनी गांव पहुंची और घटना का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद करने की बात कही।
मधुबनी जिप अध्यक्षा बिंदु गुलाब ने थानाध्यक्ष समेत कई वरीय पदाधिकारी को फोन लगाकर घटना का जल्द उद्भेदन करने को कहा, साथ ही छतौनी में पुलिस चौकी देने व सीमावर्ती क्षेत्र में नियमित रूप से गस्ती करने का निर्देश दिए। वहीं जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर यादव ने घटना का घोर निंदा करते हुए अपराधियों का जल्द गिरफ्तारी का मांग किया है।
विदित हो कि मंगलवार की रात करीब दो दर्जन अपराधियों ने छतौनी गांव निवासी सीतेश यादव के घर भीषण डकैती का अंजाम देकर फरार हो गये, तथा बमबारी व हवाई फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दिया। वहीं घटना में चार लोग जख्मी हो गये, जिसमे गंभीर रूप से जख्मी राम उदगार यादव अभी भी इलाजरत है। हालांकि घटना के बाद पुलिस कांड की उद्भेदन के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। बहरहाल देखना है कि अपराधी की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है। इस मौके पर बासोपट्टी प्रमुख प्रतिनिधि वीरेन्द्र यादव, राजेश सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आज खुद किसी असाध्य बीमारियों के गिरफ्त में
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के लाखों के आबादी के बीच एक मात्र लोगों की प्राथमिक तौर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आज खुद किसी असाध्य बीमारियों के गिरफ्त में जकड़ चुके हैं। स्थिती यह है कि प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की किसी बिशेष सर्जरी की जरूरत है। लेकिन सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नही समझ रहे हैं।
आलम यह है स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी आयुष चिकित्सक व दंत चिकित्सक के सहारे संचालन करना पड़ता है, जबकी सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार अमन दो जगहों की प्रभार में रहने के कारण यंहा के लोगों को भारी परेसानी का सामना करना पड़ता है। चिकित्सा पदाधिकारी सप्ताह के तीन दिन लदनियां में रहने के कारण स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मी को सही से गाइड नही किया जा रहा है।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य केंद्र की आधा अधूरा भवन महज ओपीडी बने के कारण यंहा के लोगों के लिए 30 बेड की अस्पताल अभी भी सपना बना हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भवन की निर्माण बर्ष 2008 में किया गया। लेकिन तत्कालीन पीएचसी प्रभारी डॉ. रामाश्रय के निजी स्वार्थ के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महज ओपीडी बनकर रह गया है।
जबकी समुचित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की निर्माण नही होने के कारण अस्पताल को मिलने बाली बेड जगह के अभाव में यत्र-तत्र कबाड़ा की तरह फेका हुआ है। वही यहां के लोगों के लिए सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मी के घोर अभाव के साथ-साथ एक अदद महिला चिकित्सक के लिए बर्षों से मांग अभी भी अधूरा बना हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिती तो इस प्रकार बना हुआ है कि यदि यंहा के लोगों मामूली रूप से इलाज करबाने यंहा पहुचने पर यहाँ कार्यरत कर्मी सीधे तौर पर सदर अस्पताल मधुबनी रेफर किया जाता है।
मालूम हो कि स्वास्थ्य केंद्र पर रेगूलर कर्मियों की सूची व स्वीकृति पद चिकित्सक पदाधिकारी स्वीकृति पद 4 पदस्थापित 3 एक चिकित्सक योगदान के बाद से ही लिव पर रिक्त 1 लिपिक स्वीकृति पद 4 कार्यरत 1 रिक्त 3 चालक स्वीकृति पद 1 कार्यरत शून्य रिक्त 1 जीएनएम स्वीकृति पद 16 कार्यरत 4 रिक्त 12 एएनएम स्वीकृति पद 16 कार्यरत 14 रिक्त 2 एलएचभी स्वीकृति पद 1 कार्यरत 1 रिक्त शून्य, बीएचडब्ल्यू स्वीकृति पद 3 कार्यरत 1 रिक्त 2 ,प्रसार प्रशिक्षक स्वीकृति पद 1 कार्यरत शून्य रिक्त 1,संगणक स्वीकृति पद 1 कार्यरत शून्य रिक्त 1आदेस पाल स्वीकृति पद 4 कार्यरत 1 रिक्त 3स्वीपर स्वीकृति पद 1 कार्यरत 1 रिक्त शून्य ड्रेशर स्वीकृति पद 6 कार्यरत शून्य रिक्त 6 लेखापाल स्वीकृति पद 1 कार्यरत 1रिक्त शून्य ,बीसीएम स्वीकृति पद 1 कार्यरत 1 रिक्त शून्य स्वास्थ्य प्रबंधक स्वीकृति पद 1 कार्यरत 1 रिक्त शून्य प्रयोगशाला प्रोबेधिक स्वीकृति पद 4 कार्यरत 1 रिक्त 3 वही आबीएसके तरफ से सीएस के द्वारा दो आयुष चिकित्सक व एक एएनएम का प्रतिनियुक्त किया गया है।
वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार अमन बताते हैं कि एक भी महिला चिकित्सक नही रहने के कारण प्रसव कक्ष में भारी परेसानी का सामना करना पड़ता है। महिला चिकित्सक नही रहने पर पुरुष चिकित्सक से प्रसव करबाना पड़ता है।
भाजपा के लिये योगी सा रा रा रा, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
मधुबनी : भाजपा जिला कार्यालय में सुबह से ही विधानसभा का चुनाव परिणाम जानने के लियॆ भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा के नेतृत्व में एलसीडी टीवी की व्यवस्था की गई थी, जिसे भाजपा के कई कार्यकर्ता द्वारा देखा जा रहा था।पांच में से चार राज्यों में भाजपा की लहर,उत्तर प्रदेश में योगी का इतिहास रचना तय की खबर से गदगद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। इसके साथ ही पटाखे फोड़कर एवं एक दूसरे को अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा ने भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने चार राज्यों में मिले प्रचंड बहुमत के लिए वहां के आम जनमानस का धन्यवाद शुक्रिया अदा करते हुए वहां पर चुनाव कार्य में लगे सभी नेताओं का अभिवादन किया। उन्होंने बिहार के एमएलसी चुनाव की सभी सीटों पर एनडीए के उमीदवार को भारी बहुमत से जीत दर्ज करने का दावा किया है।
उन्होंने मधुबनी में विधान परिषद के घोषित एनडीए उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह की जीत तय बताते हुए उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दिया है। आपको बता दे की होली अभी दूर है, लेकिन यूपी विधानसभा के चुनाव परिणाम में भाजपा के लिए योगी सा रा रा रा का जश्न मनाने का मौका आज ही मिल गया है। यूपी में भाजपा फिर से आ रही है। अब तक के नतीजों से साफ है कि भाजपा और उसके सहयोगी दल 270 से ज्यादा सीटें जीत सकते हैं। सीधे तौर पर यह योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को जनता की मुहर है।
आपको याद होगा 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल करने के बाद योगी को सीएम बनाने का फैसला किया था। उस समय का चुनाव बीजेपी के सबसे लोकप्रिय चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे रखकर लड़ा गया था, लेकिन इस बार यूपी के लिए योगी को जनता ने बहुत उपयोगी मानकर वोट किया है। साफ है कि आगे सीएम योगी आदित्यनाथ का भाजपा में और देश की सियासत में कद और बढ़ेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शंकर झा, नगर अध्यक्ष सुबोध चौधरी, जनमंजय कुमार, मदन यादव, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना एवं अन्य दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
विश्वव किडनी दिवस पर सदर अस्पताल मे हुआ जागरूकता कार्यक्रम
मधुबनी : विश्व भर में गुर्दे रोगों के जागरूकता के लिए 10 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व गुर्दा दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों में गुर्दे के प्रति जागरूकता लाना है. कार्यक्रम को लेकर सदर अस्पताल के डायलसिस विभाग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विश्व गुर्दा दिवस 2022 का थीम ”किडनी हैल्थ फॉर ऑल’’ रखा गया है। यह दुनियाभर में गुर्दे के रोगों से ग्रस्त लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान करता है। गुर्दों रोगों से बचाव और इसके प्रबंधन की तत्काल आवश्यकता है।
किडनी के रोगों से बचाव के लिए लोगों को नियमित रूप से जांच करानी चाहिए और साथ ही, सेहतमंद जीवनशैली को अपनाना चाहिए। इसके अलावा, मरीज़ों के बीच उपचार संबंधी भ्रांतियों को दूर कर उन्हें सही समय पर सही चिकित्सा सलाह लेने का सही संदेश भी देना चाहिए।” सिविल सेर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया ‘किडनी रोग से जिले के सदर अस्पताल मे 23 लोग इलाज रत हैं। जिसमें अधिकतर लोग राशन कार्ड धारी हैं।
प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना के तहत इन मरीजों को मुफ्त में इलाज किया जाता है जो डायलिसिस के सहारे अपनी जिंदगी गुजार रहे है। डायलिसिस की जरूरत उन लोगों को पड़ती है, जो स्थायी रूप से किडनी की समस्या से पीड़ित होते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि डायलिसिस करवाने वाले सामान्य और सेहत भरी जिंदगी नहीं जी सकते हैं। ‘
क्या है डायलिसिस
नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर संतोष प्रकाश ने बतया डायलिसिस ब्लड प्यूरिफिकेशन यानी खून को शुद्ध करने का एक कृत्रिम विधि या आर्टिफिशियल तरीका होता है। इस प्रक्रिया में मरीजों के खून में जमा कचरा, विषाक्त पदार्थ और पानी की अधिक मात्रा को निकाला जाता है। डायलिसिस से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलन भी बना रहता है, लिहजा क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी ) से पीड़ित मरीजों को डायलिसिस के जरिए शरीर में यह महत्वपूर्ण संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है।
कब पड़ती है डायलिसिस प्रक्रिया की जरूरत
डॉक्टर डीएस मिश्रा ने बतया डायलिसिस की प्रक्रिया को तब अपनाया जाता है, जब किसी व्यक्ति के गुर्दे (किडनी ) सही से काम नहीं कर रहे होते हैं यानी किडनी पूरी तरह से फेल हो जाता है। किडनी से जुड़े रोगों , लंबे समय से डायबिटीज के रोगी, उच्च रक्तचाप जैसी स्थितियों में कई बार डायलसिस की आवश्यकता पड़ती है। सिविल सेर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बतया , ‘किसी व्यक्ति के संपूर्ण स्वास्थ्य में क्वालिटी ऑफ लाइफ (क्यूओएल) एक सूचकांक होता है, जो न सिर्फ शारीरिक बल्कि मस्तिष्क स्वास्थ्य क्वालिटी ऑफ लाइफ व्यक्ति के स्वास्थ्य और खुशहाली, उसकी सकारात्मक और नकारात्मक भावनाओं, मूड डिसऑर्डर और नियमित कार्यों का जिम्मा संभालने या उनमें हिस्सा लेने की क्षमता का सूचक माना जाता है।
डायलिसिस कराने वाले मरीजों में क्यूओएल सूचकांक आमतौर पर कई कारणों से निम्न स्तर पर रहता है। इसे कुछ आसान उपाय और फैसले अपनाते हुए मरीजों की अच्छी सेहत के लिए बदला जा सकता है।’ मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ डीएस मिश्रा, नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर संतोष प्रकाश, डॉ मधुरेंद्र, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, डायलिसिस प्रभारी रोशन कुमार आदि उपस्थित थे।
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार
मधुबनी : जिला के खजौली प्रखंड में गुरुवार को पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलस निकालते हुए रंग अबीर गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मना रहे थे। इस दौरान मोहन चौधरी ने कहा कि उतर प्रदेश में भाजपा की जीत वंहा के आम अवाम जनता की जीत है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सम्रग विकास के साथ कानून व्यवस्था की मजबूती पर वंहा के जनता ने वोट देकर दूसरी बार यूपी के सत्ता पर मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ को भेजने का काम किया है। इस मौके पर बरिष्ठ भाजपा नेता शम्भू नाथ ठाकुर, मोहन चौधरी, अधिवक्ता कृष्णदेव प्रसाद साह, सुमीत कुमार सिंह, मुकेश यादव, दिनेश राय, सुशील दास, नटून सिंह, मोहन यादव, विनय पंडित, सुबोध कुमार, शत्रुघ्न सिंह उर्फ छोटे सिंह, देव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
दो हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वालों का कटा कनेक्शन
मधुबनी : जिला के खजौली प्रखंड में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कर्मियों द्वारा शुरुवार को स्थानीय खजौली बाजार स्थित दस उपभोक्ता एवं बेहटा गांव में चार उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद कर दिया गया कंपनी के स्थानीय आरआरएफ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सूचना के बावजूद इन उपभोक्ताओं द्वारा पिछले कई महीनों से बिजली का बिल भुगतान नहीं किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि खजौली बाजार स्थित सुरेंद्र पासवान 18496, हरि कुमार चौधरी 29394, सुनील राम 20011, सुलेखा देवी 14241, प्रदीप कुमार 69019, चंदन कुमार भगत 10137, बिंदेश्वर यादव 8306, नथुनी साह 9704, सूरज कुमार साह 334084, रवि शंकर कुमार 20500,अजय कुमार ठाकुर 13550, वहीं, बेटा गांव निवासी सुमित कुमार 5525,संतोष यादव 7750,शंकर शाह 7749, रुपए कंपनी का बिल बकाया था।
बार-बार सूचना देने के बावजूद इन लोगों द्वारा बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था, बाध्य होकर गुरुवार को विद्युत विच्छेद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश अनुरूप अब ₹2000 से अधिक का बिल बकाया रखने वालों का विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय उपभोक्ताओं के पूर्व में भी सूचना कर दिए जाने की बात कही। इस मौके पर लाइन मैन शंकर वर्मा, जीबछ पासवान, संतोष कुमार, शत्रुघन यादव, आरआरएफ जितेंद्र सिंह उपस्थित थे।
सांसद रामप्रीत मण्डल एसएसबी के कमांडेंट के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन एवं सम्बोधित किया
मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमण्डल क्षेत्र के बासोपट्टी प्रखण्ड स्थित महिनाथपुर जानकी नगर प्राथमिक विद्यालय और उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर में 48वीं वाहिनी एसएसबी जानकी नगर सिमा चौकी के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रामप्रीत मंडल कमांडेंट आई. एस .पनमेई एवं डिप्टी कमांडेंट अनुज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत बुके, पाग माला और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छत्राओ के द्वारा मैथिली में स्वागत गान की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद और कमांडेंट के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधों का रौपन कर उपस्थित लोगो के बीच पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्थानीय सांसद रामप्रीत मण्डल के द्वारा कहा गया कि प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य और दायित्व भी है, इसलिए पौधों का रौपन और संरक्षण अवश्य करने की अपील की गई। एसएसबी के द्वारा विद्यालय कार्यक्रम परिसर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क मानव और पशु मेडिकल कैम्प जाँच शिविर और दवा वितरण का आयोजन किया गया, जिसका लाभ कई लोगों ने लिया। एसएसबी के द्वारा सुरक्षा और जागरूकता को लेकर हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
वही विद्यालय परिसर के मैदान में एसएसबी और आम नागरिक युवाओं के बीच बॉली बॉल समेत कई कई खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई कई खेल प्रेमियों खेल का आनंद लिया। इसके पश्चात विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा हिन्दी मैथिली रिकॉर्डिंग लोक गीत संगीत नृत्य ड्रामा जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुति कर अतिथियों गणमान्य लोगों और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया गया और प्रस्तुति पर खूब वाह वाही और तालियां बटोरी। सांसद और कमांडेंट के द्वारा छात्र छत्राओ प्रतिभागियों अन्य लोगों के बीच खेल सामग्री समेत कई उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया गया।सांसद के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा एसएसबी सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार औऱ जागरूकता कार्यक्रम अभियान के तहत आयोजित करते आ रही हैं।
वही कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी का मुख्यत उद्देश्य सेवा सुरक्षा बंधुत्व के साथ क्षेत्र ले युवाओं छात्रों लोगों के बीच सामजिक और जागरूकता कार्यक्रम अयोजित करते आई हैं। युवाओं को रोजगार हेतू कई प्रशिक्षण दिया गया हैं। वही महिलाओं के बीच सिलाई मशीन किसानों के बीच कृषि सामग्रियों बीज दवा का वितरण किया जाता रहा हैं। आप सभी से अपील हैं कि नशा पान से दूर रहे और शिक्षित बने अपने परिवार देश और समाज का नाम रौशन करें।
इस मौके पर कमांडेंट चिकित्सा के जी कबुई, कमांडेंट पशु चिकित्सा एस सी सुखदेव, सहायक कमांडेंट गानेंद्र मोहन, जयनगर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार, सांसद प्रतिनिधि राम बाबू कामत, विनय सिंह, विकास चन्द्र, विवेक कुमार, रंजीत गुप्ता, प्रवीण सिंह समेत कई गणमान्य लोगों जनप्रतिनिधियों ग्रामीण उपस्थित थे। मंच संचालन एसएसबी के आरक्षी रविन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल मनाई खुशी, अबीर गुलाल लगा कर दी बधाई
मधुबनी : जिले के जयनगर में यूपी समेत अन्य पाँच राज्यों में विधानसभा का हुए चुनाव के बाद गुरुवार को मतगणना देर शाम तक जारी थी। यूपी में भाजपा की पुनः जीत समेत अन्य राज्यों में मतगणना जारी और भाजपा की बढ़त के बाद जयनगर बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विजय जुलुश निकाला गया।
भाजपा कार्यकताओं के द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा और मिठाई खिलाकर जीत की खुशी का इजहार किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं सरकार के बेहतर किये कार्यो की जीत बताया। इस मौके पर राजकुमार साह, उद्धव कुंवर, राजेश गुप्ता, सूरज गुप्ता, आनंद पूर्वे, अश्विनी नायक, अमरेश झा, किशुनदेव सहनी, श्यामकिशोर सिंह समेत अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निवर्तमान भाजपा विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने एमएलसी चुनाव निर्दलीय लड़ने का प्रेसवार्ता कर किया एलान
मधुबनी : शहर के एक निजी कार्यालय परिसर में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से निवर्तमान विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने कहा की अब पार्टी ने अपनी उम्मीदवारी तय नही होने पर भी पूरे दमखम से इस बार किसी भी परिस्थिति में वह एक बार फिर विधान परिषद का चुनाव निर्दलीय लड़ेंगे। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने सीट के बंटवारे में अपनी भूल सुधार नहीं की, अब मेरे पास कोई रास्ता नही छोड़ा है, अब हम निर्दलीय ही विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे।
पिछली बार भी पार्टी ने भूल सुधार कर हमें चुनाव के मैदान में उतारा था और हम विजय हुए थे। मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए खासकर भाजपा के कार्यकर्ताओं की रक्षा के लिए वे चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 2015 से 21 तक विधान पार्षद रहकर जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान बढ़ाने के लिए संघर्षरत रहे, उसका लाभ भी मिला। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक साल पहले फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा था। मैं पूरे जोश खरोश के साथ मैदान में रहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एनडीए को सकारात्मक रूप से सफलता मिली।
निवर्तमान पार्षद ने कहा कि इस बीच जब चुनाव नजदीक हुआ, तो प्रदेश नेतृत्व के द्वारा यह सीट जदयू के खाते में चला गया। कल ही एनडीए के ने अपने जदयू कोटे में गई मधुबनी की सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लेकिन वह कभी भी जदयू के कसौटी पर खरा नहीं उतर रहे हैं, जिसके कारण एकाएक एनडीए कार्यकर्ताओं का झुकाव हुआ तथा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में डटे रहने का समर्थन किया। इसका परिणाम है कि सैकड़ों कार्यकर्ता आज हमारे साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं।
इस मौके पर राम बहादुर सिंह, अरविंद यादव, अजय कुमार, महेश प्रसाद सिंह, सुधीर चौधरी, पवन कुमार झा, हीरा लाल दास, राज नारायण चौधरी, प्रह्लाद पूर्वे, अवधेश ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश नेतृत्व के इस फैसले के बाद निवर्तमान पार्षद जब एक बागी के रूप में चुनाव मैदान में उतरते हैं तो कैसा माहौल बनता है इनके पक्ष में।
आपको बता दें कि सुमन कुमार महासेठ जमीन से जुड़े आरएसएस से जुड़े भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता हैं। पिछले बिहार उप चुनाव में एनडीए के दो सीटों पर हुई जीत में सुमन कुमार महासेठ ने भी लगातार महीनों तक कैम्प करके जीत सुनिश्चित करवाने में अहम भूमिका निभाई थी, साथ ही लगातार पार्टी के कार्यक्रर्मो में बढ़चढ़ कर भाग भी लेते रहे हैं।
सुमित कुमार की रिपोर्ट