11 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

डीएम ने किया उत्पाद विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में स्थित उत्पाद अधीक्षक, कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में किये जा रहे शराबबंदी के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। होली त्योहार में पूर्ण शराबबंदी को लागू करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा कई निर्देश दिया गया।

अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं सेवन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नदी किनारे जंगलों और सार्वजनिक स्थलों पर शराब निर्माण को पकड़ने के लिए उच्चतम तकनीकी का प्रयोग करें। जिले में सभी अंचलों में ड्रोन के माध्यम से शराब कारवारियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

swatva

कौआकोल, रोह, रजौली के जंगली क्षेत्रों में शराब निर्माण से संबंधित चिन्हित स्थलों का 24 घंटे निगरानी करना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थल पर शराब का संशय होने पर निरीक्षण करें एवं पकड़े जाने पर विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। होली के पूर्व जिले के सभी महादलित टोलों और पूर्व से चिन्हित स्थलों का 24 घंटे निगरानी करना सुनिश्चित करें। उत्पाद अधीक्षक को अपने दल-बलों के साथ सभी होटलों का सघन जॉच करने का निर्देश दिया। रजौली, सिरदला, वारिसलीगंज, काशीचक आदि प्रखंडों में 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया।

ड्रग इंस्पेक्टर को सभी होमियो पैथिक के दुकानदारों के साथ 11 मार्च 2022 को आवश्यक बैठक बुलाने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय का कार्यकलापों का गहन निरीक्षण किया।उत्पाद से संबंधित 02 वर्षों के केसों का प्रगति की समीक्षा किया । उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी केसां का निर्धारित समय सीमा के अंदर आरोप पत्र दाखिल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कम्प्यूटर पर चढ़ाये गये केसों और संचिका में अंकित केसों का क्रॉस जॉच किया। उन्होंने आरोप पत्र दायर करने के संबंध में सभी अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।

उत्पाद कार्यालय के 17 केसों का स्पीडी ट्रायल चल रहा है। शराब के धंधेबाजां को पकड़ने के लिए दिन-रात पेट्रॉलिंग करने का सख्त निर्देश दिया। इसके लिए मोटरसाईकिल टीम को लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए लागातार सक्रिय होकर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। निरीक्षण के समय अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, पुलिस इंस्पेक्टर, सव इंस्पेक्टर आदि उपस्थित थे।

झंडा दिवस पर 11 व 12 को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

नवादा : निदेशक एस.एम. कर्नल दिलिप प्रसाद ने सूचित किया है कि झंडा दिवस कोष में धन संग्रह के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 11 मार्च 2022 को जिला मुख्यालय, नवादा एवं 12 मार्च 2022 को अनुमंडल मुख्यालय, रजौली में होगा। कार्यक्रम ’’एक शाम शहीदों के नाम’’ 11 मार्च 2022 को जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक नगर भवन में शाम 07ः00 बजे से आरम्भ होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में 17 सदस्सीय उत्कृष्ठ कलाकारों की टीम है जो बेहतर कार्यक्रम आयोजित करते हैं। कलाकारों की टीम में स्टेज लाईट, माईक सिस्टम, तकनीायन आदि शामिल हैं और एक दिन बाद 12 मार्च 2022 को ’’एक शाम शहीदों के नाम’’ सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुमंडल मुख्यालय रजौली में होगी। ’’एक शाम शहीदों के नाम’’ कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए सभी आवयक तैयारी पूर्ण हो गयी है। जिला प्रशासन जिले के सम्मानित नागरिकों से अपील करता है कि ’’एक शाम शहीदों के नाम’’ कार्यक्रम में अवय पधारें और शांतिपूर्ण ढ़ंग से आनंद लें।

डीएम ने किया कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में स्थित जिला कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए कोषागार पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कोषागार कार्यालय के सभी कक्षों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कोषागार कार्यालय में संचालित कम्प्यूटर पर स्वयं बैठकर सभी बिलों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा किया।

उन्होंने कोषागार के मेकर, चेकर और एप्रूवल के कार्यकलापों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अनावश्यक किसी भी बिल को पेंडिंग नहीं रखें। कोषागार कार्यालय में अवैध रूप से आर्थिक दोहन करने वाले व्यक्तियों/कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करें। कोषागार पदाधिकारी ने बताया कि मात्र 37 बिल अभी तक पेंडिंग है। सभी बिलों के इंट्री और पास करने के तिथि और समय का अवलोकन किया।

उन्होंने कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अप्रैल महीने में जिले के सभी मेकर, चेकर और एप्रूवल का प्रशिक्षण-सह-कार्याशाला आयोजित करें, जिसमें सरकार के द्वारा कोषागार से संबंधित सभी नियमों को जानकारी देना सुनिश्चित करें। रिकॉल बील के संबंध में विस्तृत समीक्षा किया। निरीक्षण के समय कोषागार पदाधिकरी, सहायक कोषागार पदाधिकरी श्री शरत चन्द्र झुनझुन वाला, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अनुकंपा समिति की बैठक में पांच की हुई नियुक्ति

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिले में कुल सात व्यक्तियों के द्वारा अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया गया था जिसपर समिति ने गहन जॉच करते हुए पॉच व्यक्तियों को अनुशंसा किया है जिसमें दो व्यक्ति होमगार्ड के लिए हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अप्रैल माह में पुनः अनुकम्पा समिति की बैठक बुलायें।

शेष दो व्यक्तियों का वांछित कागजात एवं आवशयक जांच करते हुए उनके आवेदनों को अप्रैल माह की बैठक में उपस्थापित करें। उन्होंने स्थापना के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अनावश्यक किसी भी आवेदन को पेंडिंग नहीं रखें। अनुकम्पा समिति की बैठक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, विश्वजीत कुमार स्थापना प्रभारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ एवं अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति इच्छुक व्यक्ति आदि उपस्थित थे।

सदर एसडीएम को मिला काराधीक्षक का प्रभार

नवादा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती को मंडल कारा का प्रभारी काराधीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने गुरुवार की देर शाम मंडल कारा पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि विचाराधीन बंदी गुड्डू सिंह की मौत से जुड़े मामले में लापरवाही पाए जाने पर काराधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से यह पद रिक्त था।

विभागीय पत्र के आलोक में जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने सदर एसडीएम को मंडल कारा का अतिरिक्त प्रभार दिया। प्रभारी काराधीक्षक के समक्ष कई प्रकार की चुनौतियां होगी। व्यवस्था में सुधार के लिए त्रिमूर्ति के जाल को तोड़ना होगा। हाल के दिनों में मंडल कारा में कई सकारात्मक पहल किए गए, जिसे जारी रखने और सुधार कार्यक्रमों को जारी रखने की चुनौती होगी।

मनरेगा में भ्रष्टाचार, कागजों पर योजना को पूरा दिखाकर कर लिया लाखों का खेल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना गरीबों और मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने के बजाय भ्रष्टाचार व कमिशन खोरी की भेंट चढ़ रही है। प्रखंड में कुछ पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से पात्र लोगों को योजना का लाभ न देकर लाखों रुपए का वारा-न्यारा किया जा रहा है।

मामला बहादुरपुर पंचायत की महियारा, मोहनपुर, खिजुआ, बहादुरपुर, करीगांव, निर्मलबिगहा,भटोलिया और गरिबा आदि गांवों का है। ग्रामीणों ने पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उनकी मिलीभगत से लाखों रुपये का घोटाला किया जा रहा है।

ग्रामीण रंजन कुमार, पिन्टू कुमार, रघुनन्दन प्रसाद, दिनेश सिंह, अनिल कुमार,नरेश यादव आदि ने बताया कि पंचायत मनरेगा योजना संख्या एलडी/20337483, एलडी/20345688, आईसी 20382149, डब्लूएच/36691 के अलावे अन्य कई योजनाओं के तहत आहर की मिट्टी कटाई, पैन की सफाई, तालाब, स्कूल का खेल का मैदान, कच्ची सड़क और सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना था। किंतु पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की मिलीभगत से सरकार के करोड़ों रुपए की राशि का घोटाला कर गबन कर लिया गया है।जिसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। क्योंकि इसमें जितने भी जॉब कार्डधारी हैं।बिना कार्य किए उनके खाते में राशि उपलब्ध कराया गया है जबकि ये सभी जॉब कार्डधारी मजदूरी करने वाले नहीं है।

प्रखंड क्षेत्र में हजारों जॉब कार्ड ऐसे बनाए गए हैं। जो कभी गरीबी देखी ही नहीं है।इसलिए स्थलीय जांच होना चाहिए कि स्थल पर कार्य किया गया है या नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौली, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवादा,जिला पदाधिकारी नवादा,मगध आयुक्त पदाधिकारी गया एवं पंचायती राज पदाधिकारी पटना को दी गई है।

बताया कि सभी वरीय अधिकारियों को दिए आवेदन में वर्णित तथ्यों के आलोक में जांच कर घोटाले बाजों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा चलाकर दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बहादुरपुर पंचायत में मनरेगा के द्वारा किये गए कार्य मे बहुत अनियमितता बरती जाती है। सेठ साहूकारों का जॉब कार्ड बना हुआ है।वहीं कम मजदूरी देकर कम पढ़े लिखे लोगों से काम लिया जा रहा है।

लोगों की मानें तो बगैर योजना को खोले या फिर बीना सुचना पट लगाए पूरे प्रखंड क्षेत्र में रात के बजाय दिन में ही जेसीबी मशीन के उपयोग कर कार्य की जा रही है।जब कार्य समाप्ति तक पहुंचने की होती है तो मनरेगा के जॉब कार्डधारी मजदूरों को लगाकर योजना खोल कार्य की समाप्ति दिखा कर रूपये का बंदरबांट कर लिया जाता है। ऐसा नहीं है कि स्थानीय अधिकारी से लेकर वरीय अधिकारियों की इसकी जानकारी नहीं है।जानकारी ही नहीं उनके पास शिकायत भी लोगों के द्वारा किया जा रहा है।

बावजूद मनरेगा के भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाइ नहीं की जाती है। कई बार तो स्थानीय लोगों के द्वारा जेसीबी मशीन की खुदाई का वीडियो एवं मनरेगा पीओ से संबंधित बातचीत का वीडियो वायरल कर लोगों का जगाने की भी कोशिश की गई। लेकिन ढाक के तीन पात वाली कहावत यहां चरितार्थ हुई। कहीं भी शिकायत करें मनरेगा का भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे 100 दिनों का महात्मा गांधी रोजगार योजना गारंटी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है और मजदूर मजबूरन अपने क्षेत्र से पलायन कर दूसरे राज्यों में कार्य ढूंढने जा रहे हैं।

नहर में मिला शेखपुरा के व्यवसायी का शव, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उकौड़ा पंचायत के पिपरापोखर गांव के समीप नहर से गुरुवार की शाम एक अधेड़ का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के बौरना गांव के चंदेश्वर पंडित के रूप में हुई। मृतक पेशे से व्यवसायी थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। बताया गया कि संध्या में खेत की ओर गए ग्रामीणों ने पानी में तैरते शव को देखा।

ग्रामीणों के अनुसार सिर पानी में डूबा हुआ था। संभवत: सिर के बल पानी में गिरने से मौत हुई है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि पहले शेखपुरा जिले के अरियरी थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन, पकरीबरावां थाना की सीमा में होने की बात कह लौट गई।

पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मृतक के स्वजनों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक कपड़ा के व्यवसायी थे। शेखपुरा जिले के महुली में उनकी दुकान थी। पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की बात कही जा रही है। पुलिस को स्वजनों के बयान का इंतजार है।

वाहन दुर्घटना में युवक जख्मी, नवादा रेफर

नवादा : जिले के पकरीबरावां-बुधौली पथ के पचपुलिया के समीप गुरुवार को हुई दुर्घटना में 29 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे चिताजनक स्थिति में पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायल युवक रोह थाना क्षेत्र के मनियोचक निवासी नरेश प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार पकरीबरावां से अपने घर मनियाचक जा रहे थे। इसी दौरान जब युवक उक्त स्थल के समीप पंहुचा तो एक अज्ञात वाहन ने चकमा दे दिया।

जिसके कारण वे बुरी तरह से जख्मी होकर बाइक के साथ बीच पथ पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही बुधौली के उपमुखिया अनुज कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र लाया। जिसे चिताजनक स्थिति में उसे नवादा रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी उनके स्वजन को दी गई है।

बोलेरो में बंद कर जलाए गए युवक की हुई पहचान, नवादा से अपराधियों ने किया था अगवा

नवादा : गया जिले के राजगीर जठियन मुख्य मार्ग पर अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड सारसु पंचायत के तपस्वी नगर एव मिर्चाईगंज के बीच में गुरुवार की रात एक बोलोरो गाड़ी में एक व्यक्ति को बंद कर गाड़ी में जलाए गए युवक की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान नवादा जिले के रोह थाना के अनेला गांव निवासी सुबोध कुशवाहा के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि राजगीर जेठियन मुख्य मार्ग 100 गज अंदर जंगल में एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया है। गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। गाड़ी का नंबर प्लेट भी जल गया। लेकिन गाड़ी के अंदर जले हुए व्यक्ति का कंकाल देखा जा सकता है। इसकी सूचना पर शुक्रवार की सुबह आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे। गाड़ी का मुआयना किया लेकिन घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला।

नवादा से युवक का हुआ था अपहरण

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नवादा जिला रोह थाना क्षेत्र के अनैला गांव के सुबोध कुशवाहा के रूप में पहचान की गई है। मृतक के परिवार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुष्टि करते हुए बताया कि मेरा ही परिवार है। रोह थाना में इन लोगों के द्वारा अपहरण करने के आवेदन दिया गया था और ये लोग सुबह से ही युवक की खोजबीन कर रहे थे। जिसके बाद किसी के द्वारा सूचना दी गई कि अतरी थाना क्षेत्र के सारसु पंचायत तपस्वी नगर के पास एक घटना घटी है। जिसके बाद स्वजन घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान की। स्थानीय लोगों के बीच इस बात की चर्चा तेज है कि आखिर गाड़ी जंगल में कैसे आई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ।

कई सवाल उठ रहे हैं। जिनका जवाब पुलिस की जांच के बाद ही मिल पाएगा। घटना के बारे में जानकारी तब मिली जब शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोग शोच के लिए जंगलों की तरफ गए। लेकिन घटनास्थल दूर होने की वजह से पुलिस नौ बजे तक वहां पहुंच पाई। मोहड़ा थानध्यक्ष जैनेंद्र कुमार का कहना है कि घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। जांच जारी है। सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

अवैध रूप से संचालित पटाखा दुकानों को प्रशासन ने किया सिल

नवादा : नगर में संचालित अबैध पटाखा दुकानों को प्रशासन ने सिल कर दिया. ऐसा प्रदेश में जगह जगह पटाखा दुकानों में विस्फोट के बाद जान माल की क्षति के कारण हुआ।

अधिकारियों ने में रोड के अलावा मुस्लिम रोड में संचालित करीब एक दर्जन पटाखा दुकानों पर एकसाथ छापामारी की तथा सभी दुकानों को बारी बारी से सिल कर दिया. दुकानों को सिल किये जाने से संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

अपर समाहर्ता चापाकल मरम्मती दल को किया रवाना

नवादा : लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, नवादा अन्तर्गत नवादा के सभी प्रखंडों में वर्ष 2022 में संभावित भीषण गर्मी के मद्देनजर पेयजल की उपलब्धता हेतु समाहरणालय परिसर से श्री या पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार श्री उज्जवल कुमार सिंह एवं श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा द्वारा संयुक्त रूप से चलन्त चापाकल मरम्मति दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, नवादा के द्वारा प्रत्येक प्रखंड के लिए एक-एक मरम्मति दल का गठन किया गया है जो प्रखंड अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत/गॉव में जाकर वहां के खराब पड़े चापाकलों को मरम्मति करेगा, जिससे आम जन को पेयजल की असुविधा नहीं होगी। इस हेतु लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय, नवादा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर :- 06324-210036 है। यह नियंत्रण कक्ष 10ः00 बजे पूर्वा0 से 06ः00 बजे अप0 तक कार्यरत रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तर पर संबंधित कनीय अभियंता/सहायक अभियंता के मोबाइल पर भी चापाकलों की मरम्मति के लिए सम्पर्क किया जा सकता है, जिसकी सूची निम्नवत् है :-

प्रखंड नवादा – अजय कुमार (कनीय अभियंता) -8002783645नरहट- अजय कुमार (कनीय अभियंता) -8002783645हिसुआ एवं नारदीगंज -प्रिंस कुमार (कनीय अभियंता) 8210400157वारिसलीगंज एवं काीचक -िव कुमार (कनीय अभियंता) 9117527175कौआकोल एवं पकरीबरावां- संजय कुमार (कनीय अभियंता) 793782760गोविन्दपुर, अकबरपुर एवं रोह – प्रिंस कुमार (कनीय अभियंता) 8210400157मेसकौर एवं सिरदला-प्रमोद कुमार (कनीय अभियंता) 9934389260रजौली-दिलिप कुमार (कनीय अभियंता) 9905821341 चापाकल मरम्मति से संबंधित समस्या की शिकायत उक्त नम्बर पर की जा सकती है।

इस अवसर पर श्री कुमार प्रदीप कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल नवादा, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, सहायक अभियंता श्री राजे कुमार सिंह, सुश्री ज्योत्सना सिंह, आशुतोष कुमार, श्री सौरभ कुमार राय, श्री कमलेश कुमार सिंह के साथ-साथ समाहरणालय के कर्मी उपस्थित थे।

अपर समाहर्ता ने किया अग्निकांड व लू की घटनाओं की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी श्री यश पाल मीणा के आदेश केआलोक में आज समाहरणालय के सभागार में श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा ने आगलगी की घटनाएं एवं लू से बचाव के संबंध में समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक अधिक गर्म मौसम के कारण लू चलती है। इसके कारण मैदानी भागों में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सें0 और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री से0 तक पहुंच जाता है।

लू चलने का मुख्य कारण पर्यावर्णीय कारक है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले में लू के कारण 18 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी जिसमें सर्वाधिक 04 नवादा सदर प्रखंड से। जिला स्तर पर आपदा राहत और लू से बचाव के लिए जागरूक करने का निर्देश अंचलाधिकारी और विकास मित्र को दिया गया है। लू प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मौतों का तीसरा बड़ा कारण है। लू शरीर का निर्जलीकरण कर देता है और प्रतिरोधक क्षमता को घटा देता है।

लू से बचने के लिए धूप में नहीं जायं, विशेषकर 12 बजे से 03 बजे अपराहन के बीच। पर्याप्त मात्रा में पानी चाहिए। हल्के रंग और ढ़ीले सूती वस्त्र का प्रयोग करें। यात्रा के समय अपने साथ पानी अवश्य रखें। जानवरों को छाया में रखें और पीने के लिए भरपूर पानी दें। वासी भोजन नहीं करें। पंखे, नरम कपड़े का प्रयोग करें और ढंढ़े पानी से बार बार स्नान करें।

अपर समाहर्ता ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री कुमार प्रदीप को निर्देश दिया कि जिले के सभी चापाकलों को अविलम्ब मरम्मत करना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थल से पेयजल की शिकायत नहीं होनी चाहिए। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में औसत भूजल स्तर 27 फीट है। पीएचईडी के पास 16 टैंकर है जिसको चालू रखने के लिए कई निर्देश दिया गया।

डॉ0 श्रीमती निर्मला कुमारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लू से बचाव के लिए आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायें। ओआरएस घोल पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति करें। बैठक में श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री राजीव कुमार आपदा प्रभारी, श्री प्रशांत अभिषेक निदेशक डीआरडीए, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

मेधा प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को डीएम ने किया सम्मानित

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय राजकीय मध्य विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा शामिल हुए। उन्होंने राष्ट्रीय मेघा छात्रवृति परीक्षा में सफल छात्राओं को सम्मानित किये। बच्चों ने बेहतर योग, नृत्य और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर सभी अतिथियों एवं सम्मानित जनता का मन मोह लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस विद्यालय को जिले का मॉडल बनाया जा सकता है। नवादा जिले के सभी स्कूल इस विद्यालय से प्रेरणा लें। सभी विद्यालय इसी तरह योगा, क्विज प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रनोत्तरी आदि का संचालन करें। सभी विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण दें जिसे कि योग्य नागरिक बनकर अपने देश और समाज की सेवा कर सकें। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों, अविभावकों एवं अधिकारियों को नशामुक्ति का शपथ दिलाया। बिहार राज्य में पूर्ण मद्य निषेध लागू है।

’’मैं (सभी बच्चे अपना-अपना नाम लिए) शपथ लेता हूॅ कि अपने और अपने परिवार में किसी भी प्रकार से मादक, शराब का सेवन नहीं होने दूंगा और अपने आस-पड़ोस में मद्य निषेध से संबंधित जागरूकता अभियान में अपनी सह भागीदारी सुनिश्चित करूंगा।’ ’उन्होंने बच्चों और उनके अविभावकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने परिवार और समाज के बीच नाकमुक्ति का अभियान चलायें। जिला प्रशासन के द्वारा भी जिले में जन सम्पर्क कार्यालय के द्वारा लागातार मद्य निषेध को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस स्कूल के सभी बच्चे सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रर्दशन किया है। प्रखंड/जिला/राज्य स्तर पर यहां के विद्यार्थियों ने सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रर्दशन किया है। इस प्रतिभा सम्मान समारोह को आयोजित करने में श्री अलखदेव प्रसाद यादव राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक के द्वारा महत्वपूर्ण रोल अदा की गयी। कार्यक्रम में मो0 मुस्तकीन ओएसडी, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, मो0 जमाल मुस्तफा डीपीओ शिक्षा के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीएम ने ड्रोन के माध्यम से ली शराब की जानकारी

नवादा : श्री यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने जिले में नशाबंदी का पूर्ण रूप से सफल संचालन करने के लिए कई प्रखंडों के घने जंगलों का दौरा किया। जिलाधिकारी अपने काफिले के साथ गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर पहाड़ एवं माधोपुर के टिकवा पहाड़ का दौरा किया एवं मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि इन सभी पहाड़ी एवं घने क्षेत्रों में सरकार के द्वारा प्रदत्त ड्रोन कैमरे के सहारे से शराब निर्माण और बिक्री को स्थायी रूप से बंद करने के लिए लागातार 24 घंटे छापामारी करना सुनिश्चित करें।

टीकवा पहाड़ के पास में पूर्व में भी थाना प्रभारी के द्वारा रेड किया गया था। इसके पश्चात जिलाधिकारी अकबरपुर के घने जंगलों में लोहसीना के जंगल के बाद मुरली पहाड़ भी गए जहां कुछ दिन पहले उत्पाद के अधिकारियों के द्वारा शराब निर्माण स्थल के पास नष्ट किया गया था।

सिरदला प्रखंड में हेमजा पहाड़ जंगल का औचक निरीक्षण किया एवं उत्पाद अधीक्षक और स्थानीय थानाध्यक्ष को ड्रोन कैमरे के माध्यम से लागातार रेड करते हुए शराब निर्माण को स्थायी रूप से बंद करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। सिरदला के पाण्डेडीह के घने जंगलों में जाकर शराब के निर्माण स्थलों का भी औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को लागातार पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में निगरानी करने का सख्त निर्देश दिया।

लोक अदालत कल तैयारियां पूरी

नवादा : अनिल कुमार राम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 को आयोजित होना है जिसकी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।

अनिल कुमार राम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश- सह- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी सुलहनीय मामलों को यथाीघ्र सुनवाई करने के लिए 14 बेंच का गठन किया गया है। जिसकी सूची इसके साथ संलग्न है। 12 मार्च 2022 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का आपसी सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाना है।

12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों, दिवारों, बैंक ऋण, बीमावाद, बिजलीवाद, जलवाद, विवाह संबंधी वाद, राजस्ववाद, श्रमवाद, भरण पोषण वाद आदि मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर ऑन स्पॉट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here