Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

कुपोषित बच्चों को एईएस का खतरा अधिक : – डा महेश

नवादा : जिले में तेज धूप ने आने वाली गर्मी का अहसास करा दिया है। गर्मी के दिनों में जिले में एईएस रोग से ग्रसित बच्चों की ख़बरें आने लगती हैं। एईएस (एक्यूट इन्सेफ़लायीटिस सिंड्रोम ) जिसे आम बोलचाल की भाषा में चमकी बुखार भी कहते हैं, छोटे बच्चों को गर्मी के मौसम में जकड़ता है।

देखा जाता है की इसकी चपेट में आने वाले बच्चे कुपोषित अथवा अतिकुपोषित बच्चों की श्रेणी में आते हैं। ऐसे क्षेत्र जहाँ साफ़ सफाई की कमी रहती है वहां भी चमकी बुखार के केस पाए जाते हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डा महेश कुमार ने बताया कि चमकी बुखार होने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन, ऐसा देखा जाता है कि बच्चों के सुपोषित एवं स्वस्थ रहने से इस रोग से ग्रसित होने की संभावना कम रहती है।

रोग होने की स्थिति में स्वस्थ होने की संभावना किसी कुपोषित बच्चे के अनुपात में कई गुना अधिक होती है। उन्होंने बताया कि गरीब व दूर दराज क्षेत्र के बच्चे जिन्हें किसी कारणवश पर्याप्त पोषण नहीं मिल पा रहा हो, उन्हें इस रोग का खतरा सर्वाधिक रहता है। परिवार एवं समाज की भूमिका अहम :- डा कुमार ने बताया कि एईएस रोग का अभी तक इस वर्ष कोई केस जिले में रिकॉर्ड नहीं हुआ है। इससे सुरक्षित रहने के लिए परिवार एवं समाज की भूमिका सर्वोपरि है।

एईएस रोग का उपचार संभव है और इसके लक्षण नजर आते ही तत्काल बच्चे को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा अस्पताल लेकर जाएँ। जहाँ तक संभव हो बच्चों को तेज धूप से बचाएं और उन्हें रात में खाली पेट नहीं सोने दें। साफ़ सफाई का धयान रखकर हम सिर्फ चमकी बुखार ही नहीं बल्कि और कई तरह के रोग के चपेट में आने से बच सकते हैं। जनमानस को इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है।

ये हैं चमकी बुखार के लक्षण 

• तेज बुखार आना

• चमकी अथवा पूरे शरीर या किसी ख़ास अंग में ऐंठन होना

• दांत का चढ़ जाना

• बच्चे का सुस्त होना या बेहोश हो जाना

• शरीर में हरकत नहीं होना

• मानसिक स्थिति बिगड़ जाना

सामान्य उपचार एवं सावधानियां

कुछ उपाय के साथ सावधानियां रखकर बच्चों को चमकी बुखार से बचाया जा सकता है। इसके लिए बच्चों को तेज धूप से बचाएं, दिन में दो बार नहलाएं।गर्मी बढ़ने पर बच्चों को ओआरएस का घोल अथवा नींबू पानी दें, रात में बच्चों को भरपेट खाना खिलाकर ही सुलाएं। तेज बुखार होने पर गीले कपड़े से शरीर को पोछें। बिना चिकित्सीय सलाह के अपने मन से बुखार की दवा बच्चों को ना दें। बेहोशी आने पर या दांत चढ़ जाने पर तत्काल अस्पताल ले जाएँ अथवा चिकित्सकों से संपर्क कर प्राथमिक प्रबंधन करे.

14 लीटर महुआ शराब बरामद, फुलाए जा रहे महुआ को किया विनष्ट

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने चंदौली गांव के बधार में शराब निर्माण के अड्डे पर छापामारी कर 14 लीटर महुआ शराब बरामद किया. इस क्रम में शराब निर्माण के लिए फुलाए जा रहे करीब 1000 किलोग्राम महुआ को विनष्ट कर दिया। इस बावत निर्माण में लगे कारोबारी को चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चंदौली गांव के बधार में अवैध शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में बताये स्थान पर छापामारी के क्रम में बिक्री के लिए छिपा कर रखी गयी 14 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही जप्त कर लिया। शराब निर्माण के लिए फुलाए जा रहे करीब 1000 किलोग्राम महुआ को विनष्ट कर दिया. कारोबारी फरार होने में सफल रहा।इस बावत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बेटे के इंतजार में बुजुर्ग मां-पिता की पथरा गयी आंखें

नवादा : 3 माह से लापता बेटे के इंतजार में में बुजुर्ग मा-पिता की आंखे पथरा गई है और वे थाना से लेकर एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रहें हैं. वाकया नवादा नगर थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर का है जहां से पिछले 3 महीने से लापता 32 वर्षीय युवक का अब तक पता नहीं चल सका है. उनकी राह देखते हुए परिजनों की आंखें भी पथरा गई हैं।

बेटे ललन चौधरी के लापता होने पर पिता बाढो चौधरी ने जब पुलिस ने शिकायत की तो उसे जल्द ढूंढ निकालने का आश्वासन पुलिस के अधिकारियों ने दिया था। पर अभी तक उसका कुछ अता-पता नहीं चल पाया है।

मीडिया से बात करते हुए बुजुर्ग बाढो चौधरी ने कहा कि अपनों के बिछड़ने का दर्द केवल वही लोग बयां कर सकते हैं जो पिछले कई महीना से लापता हुए अपनों की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। वे लोग आज भी वे लोग अपने घर की चौखट पर टकटकी लगाए उसके आने का इंतजार कर रहें हैं।

बेटे के इंतजार में बुजुर्ग मां-पिता की पथरा गयी आंखें

नवादा : 3 माह से लापता बेटे के इंतजार में में बुजुर्ग मा-पिता की आंखे पथरा गई है और वे थाना से लेकर एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रहें हैं। वाकया नवादा नगर थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर का है जहां से पिछले 3 महीने से लापता 32 वर्षीय युवक का अब तक पता नहीं चल सका है। उनकी राह देखते हुए परिजनों की आंखें भी पथरा गई हैं।

बेटे ललन चौधरी के लापता होने पर पिता बाढो चौधरी ने जब पुलिस ने शिकायत की तो उसे जल्द ढूंढ निकालने का आश्वासन पुलिस के अधिकारियों ने दिया था। पर अभी तक उसका कुछ अता-पता नहीं चल पाया है।

मीडिया से बात करते हुए बुजुर्ग बाढो चौधरी ने कहा कि अपनों के बिछड़ने का दर्द केवल वही लोग बयां कर सकते हैं जो पिछले कई महीना से लापता हुए अपनों की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.वे लोग आज भी वे लोग अपने घर की चौखट पर टकटकी लगाए उसके आने का इंतजार कर रहें हैं।

जाप प्रमुख 14 को नवादा में

नवादा : जाप के संस्थापक अध्यक्ष पप्पु यादव 14 मार्च को नवादा आयेंगे। इस क्रम में वे एक निजी नर्सिंग होम का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद वे पत्रकारों को संबोधित करेंगे।

नगर के सद्भवना चौक में 14 मार्च एम हेल्थ केयर मेडिको क्लिनिक का जाप दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करेगे। आशय की जानकारी एम हेल्थ केयर मेडिको क्लिनिक के प्रोपराइटर शैलेश कुमार ने दी है। उनके आगमन के साथ ही क्लिनिक को सजाने संवारने का काम किया जा रहा है।

एटीएम की हेराफेरी कर लगाया 59 हजार रुपये का चूना : पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

नवादा : जिले के अकबरपुर पंजाब नैशनल बैंक एटीएम से हेराफेरी कर अज्ञात युवक ने पीड़ित के खाते से हजारों रूपये की निकासी कर ली। पीड़ित को जब इस बात की जानकारी हुई तो आनन फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी ।

मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र है। पीड़ित अरुण ने बताया कि जिले के अकबरपुर में स्तिथ पीएनबी बैंक में रुपये निकालने गया था लेकिन रुपये की निकासी नहीं हुई। वही पीछे एक लड़का ने मदद करने की बात कहकर एटीएम की हेराफेरी कर दिया और मेरे खाते से 59 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई।

पैसे की निकासी की जानकारी तब हुई जब पीड़ित के बैंक रजिस्टर्ड नम्बर पर रुपये निकासी का मैसेज प्राप्त होने लगा। पीड़ित ने घटना की शिकायत नगर थाना की पुलिस को दे दिया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

पुत्र बरामदगी की लगायी गुहार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर निवासी बैशाखी मांझी का पुत्र छोटू कुमार पिछले चार दिनों से लापता है जिससे स्वजनों की काफी परेशानी बढ़ी हुई है. परिजन खोजबीन कर रहें हैं, बावजूद कहीं अता पता नहीं चल पा रहा है।

अन्ततः थक हार कर शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है लेकिन वे भी सुध नहीं लेने को तैयार नहीं हैं। पीड़ित बैशाखी ने बताया 4 मार्च को मेरा पुत्र कृषि विभाग का परीक्षा देने के लिए पटना गया था. उसके बाद 6 मार्च को परीक्षा देकर श्रमजीवी एक्सप्रेस से वापस राजगीर लौट रहा था।

10 बजकर 30 मिनट पर उसके मोबाइल नंबर 8660367229 पर बातचीत हुई तो कहा कि राजगीर पहुँचे हैं. उसके बाद वह घर नहीं पहुंच पाया और मोबाइल भी बंद है।घटना के बाद से खोजबीन शुरू किया. सगे संबंधियों के घर तक भी नहीं पहुँचे हैं। इस मामले को लेकर बुधवार को राजगीर थानाध्यक्ष को गुमशुदा पुत्र को खोजने के लिए लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज करने का अनुरोध किया लेकिन थानाध्यक्ष आवेदन पत्र को फेंक दिया और डांट फटकार कर भगा दिया।

कहा कि एक ओर मेरा पुत्र लापता है तो प्रशासन भी मदद नहीं कर रही है। इस सम्बंध में गुरुवार को 1 बजे राजगीर थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल नंबर 9431822176 पर सम्पर्क कर पक्ष लेने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीब करना मुनासिब नहीं समझा।

एटीएम की हेराफेरी कर लगाया 59 हजार रुपये का चूना, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

नवादा : जिले के अकबरपुर पंजाब नैशनल बैंक एटीएम से हेराफेरी कर अज्ञात युवक ने पीड़ित के खाते से हजारों रूपये की निकासी कर ली। पीड़ित को जब इस बात की जानकारी हुई तो आनन फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी। मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र है।

पीड़ित अरुण ने बताया कि जिले के अकबरपुर में स्तिथ पीएनबी बैंक में रुपये निकालने गया था लेकिन रुपये की निकासी नहीं हुई। वही पीछे एक लड़का ने मदद करने की बात कहकर एटीएम की हेराफेरी कर दिया और मेरे खाते से 59 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। पैसे की निकासी की जानकारी तब हुई जब पीड़ित के बैंक रजिस्टर्ड नम्बर पर रुपये निकासी का मैसेज प्राप्त होने लगा। पीड़ित ने घटना की शिकायत नगर थाना की पुलिस को दे दिया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

पुत्र बरामदगी की लगायी गुहार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर निवासी बैशाखी मांझी का पुत्र छोटू कुमार पिछले चार दिनों से लापता है जिससे स्वजनों की काफी परेशानी बढ़ी हुई है। परिजन खोजबीन कर रहें हैं, बावजूद कहीं अता पता नहीं चल पा रहा है। अन्ततः थक हार कर शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है लेकिन वे भी सुध नहीं लेने को तैयार नहीं हैं।

पीड़ित बैशाखी ने बताया 4 मार्च को मेरा पुत्र कृषि विभाग का परीक्षा देने के लिए पटना गया था. उसके बाद 6 मार्च को परीक्षा देकर श्रमजीवी एक्सप्रेस से वापस राजगीर लौट रहा था। 10 बजकर 30 मिनट पर उसके मोबाइल नंबर 8660367229 पर बातचीत हुई तो कहा कि राजगीर पहुँचे हैं. उसके बाद वह घर नहीं पहुंच पाया और मोबाइल भी बंद है। घटना के बाद से खोजबीन शुरू किया।

सगे संबंधियों के घर तक भी नहीं पहुँचे हैं। इस मामले को लेकर बुधवार को राजगीर थानाध्यक्ष को गुमशुदा पुत्र को खोजने के लिए लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज करने का अनुरोध किया लेकिन थानाध्यक्ष आवेदन पत्र को फेंक दिया और डांट फटकार कर भगा दिया। कहा कि एक ओर मेरा पुत्र लापता है तो प्रशासन भी मदद नहीं कर रही है। इस सम्बंध में गुरुवार को 1 बजे राजगीर थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल नंबर 9431822176 पर सम्पर्क कर पक्ष लेने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीब करना मुनासिब नहीं समझा।