ABVP की बैठक में जनजातीय छात्र सम्मेलन की समीक्षा के साथ-साथ नगर इकाई का किया गया विस्तार

0

जमुई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चकाई इकाई के द्वारा एक बैठक नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र झा कि अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्यरूप से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो महेंद्र प्रसाद राय उपस्थित रहे। बैठक में जनजातीय छात्र सम्मेलन कि सफलता का समीक्षा के साथ-साथ नगर इकाई का विस्तार किया गया जिसमें नगर उपाध्यक्ष नरेश चन्द्र हेम्ब्रम, प्रो विकास कुमार, आलोक कुमार, नगर मंत्री सौरभ कुमार पासवान, नगर सह मंत्री दीपक कुमार शर्मा, गौरव कुमार शुक्ला, सूरज कुमार राम, छात्रा प्रमुख सेजल कुमारी, प्लस टू छात्रा प्रमुख पूनम कुमारी, सह छात्रा प्रमुख आरती कुमारी, मीडिया प्रमुख कृष्ण कुमार गुप्ता, नगर कार्यकारिणी के सदस्य दीपक कुमार ठाकुर, कृष्ण गोपाल राय, प्रवेश कुमार, अक्षय कुमार, आर्यन मिश्रा, सौरभ कुमार, आशीष कुमार, प्रेमचंद हेम्ब्रम, राजीव कुमार, मनीष सिंह, प्रेम कुमार पंडित, अभिषेक कुमार पंडित, गणेश राय कार्यलय मंत्री वापी कुमार को दायित्व दिया गया।

वहीं नगर अध्यक्ष शैलेंद्र झा ने कहा कि विद्यालय महाविद्यालय में नियमित वर्ग संचालन एवं विद्यर्थियों की शतप्रतिशत उपस्थिति कैसे हो इसे एक अभियान के साथ इसका शुरुआत किया जाएगा। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र राय ने कहा कि किसी भी विद्यालय या महाविद्यालय में नामांकन एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र में अवैध वशुली का शिकायत मिलता है तो विद्यार्थी परिषद उसका विरोध करेगा।

swatva

वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार के द्वारा 75% उपस्थिति अनिवार्य है लेकिन चकाई के कई ऐसे विद्यालय हैं जहाँ उपस्थिति है ही नहीं ऐसे में चकाई के शिक्षा विद के लिए चिंता का विषय है। कृष्ण गोपाल राय ने कहा कि एक और सरकार विद्यालय में लाखों खर्च कर डिजिटल क्लास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं वहीं बच्चों की उपस्थिति नहीं रहने से सारी योजनाओं पर पानी फिर रहा है।

कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here