Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

09 मार्च : मधुबनी की मुख्य खबरें

छतौनी में व्यवसाय के घर भीषण डकैती, बम की धमाकों से गुंजा छतौनी गांव कई लोग जख्मी

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के छतौनी चौक से महज कुछ ही दूरी पर एक व्यवसाय के घर भीषण डकैती व बमबारी किया गया है। इस घटना में एक महिला समेत चार लोगों को अपराधियों ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसमे गंभीर रूप से जख्मी राम उदगार यादव दरभंगा के पारस हॉस्पिटल में इलाजरत है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

वहीं जख्मी मोहम्मद भोला, शांति देवी, पूरण यादव को अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में कराया गया। घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक करीब एक दर्जन की संख्या में अपराधी आया और सबसे पहले दरवाजे पर बने एक घर में सो रहे वृद्ध गृहस्वामी सीतेश यादव को बाहर से कुंडी भर दिया और फिर आधा दर्जन अपराधी कुल्हाड़ी से मेन गेट तोड़कर आंगन में प्रवेश किया। और फिर घर में रखे बक्सा पेटी व गोदरेज आलमीरा को तोड़कर लूटपाट किया। जिसका विरोध करने पर राम उदगार यादव को टेंगारी से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे अधिक खून बहने पर वहीं बेहोश हो गये।

गृहस्वामी ने बताया कि नगद रुपये समेत करीब आठ लाख का लूट हुआ है। बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन अपराधी घर के बाहर सड़क पर घूम रहे थे तथा लगातार बमबारी कर गांव में दहशत फैला दिया, जिससे ग्रामीण को हिम्मत नही हो सका कि घटना स्थल पर जुट सकें। वहीं बम फटने से कई लोग जख्मी भी हो गये। बताया यह भी जा रहा है कि अपराधियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया है। इधर करीब एक घंटे तक डकैती की वारदात के बाद सभी अपराधी बमबारी करते हुए फरार हो गये, जिसके बाद रात करीब एक बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छापेमारी शुरू की। लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो गये थे।

वहीं वारदात की सुबह जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार, देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार व बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटना स्थल पर पहुंची और गहन जांच पड़ताल की। प्रशासन के द्वारा स्वान दस्ता को भी बुलाया गया। बहरहाल पुलिस की हाथ अब तक खाली है। वहीं घटना के विरुद्ध जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर यादव ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए है, तथा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का मांग किया है। इस संबंध में जयनगर ल डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि घटना का वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।

ब्रह्मबाबा पूजा को लेकर पूरे नगर भर में निकाला गई भव्य कलश शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालु रहे मौजूद

मधुबनी : जिला के जयनगर शहर में ब्रह्मबाबा पूजा को लेकर ब्रह्मबाबा स्थान वाटर वेज चौक जयनगर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गई। ब्रह्मबाबा मंदिर परिसर से सुबह 10 बजे गाजा बाजा साथ भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गई। पुरुष व महिलाओं के हाथों में धार्मिक ध्वज तो कन्या व महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं।

इस अवसर पर 551 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग ली। मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा वाटर वेज चौक,भेलवा चौक, मेन रोड, शहिद चौक, पटना गद्दी चौक होते हुए जयनगर शहर में स्थित कमला नदी पर पहुंची। यहां से कलश में जलबोझी की गई, वापस मंदिर पहुंचने पर जलाभिषेक किया गया।

इस अवसर मन्दिर के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा की विगत कई वर्षों से यहाँ अष्टयाम का भी आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन सभी के मंगल की कामना, सर्व कल्याण, विश्व मे शांति बना रहा हैं। साथ ही व्यापार में बढ़ोतरी, विश्व मे शांति, देश की तरक्की, आपसी भाई चारा, प्रेम, सद्भाव, कोरोना महामारी की जल्द से जल्द खात्मा, विपदाओं से बचाव को लेकर यह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा हैं।इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

नो स्मोकिंग डे: एक सिगरेट जीवन के 11 मिनट कम करती है

मधुबनी : धूम्रपान करना स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली सबसे बुरी आदतों में से एक है, जिस कारण से कई प्रकार के कैंसर व अन्य रोगों के होने का खतरा बढ़ जाता है। हर साल 9 मार्च को नो स्मोकिंग डे के रूप में मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य सिगरेट पीने वालों को इसे छोड़ने और जिन्होनें अभी शुरू नहीं किया है उन्हें कभी न पीने की सलाह देना है। हर कोई यह जानता है कि धूम्रपान सेहत के लिए बेहद खतरनाक है।

एन सी डी ओ डॉक्टर एस पी सिंह ने बताया 1 सिगरेट पीना आपके जीवन से 11 मिनट कम कर देता है। इसके जोखिम को आप यहां से भी समझ सकते हैं कि यह सिर्फ सिगरेट पीने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि उसके आसपास खड़े लोगों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाता है।बताया धूम्रपान करने वाले लोगों को कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों के रोग और स्ट्रोक जैसे गंभीर रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।

सिगरेट पीने के होते हैं अलग-अलग बहाने

सीड्स कार्यक्रम के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया आजकल की जनरेशन में धूम्रपान करने का एक ट्रेंड सा बन गया है, कुछ लोग सिगरेट पीते हैं तो वहीं कुछ लोग मंडली बनाकर हुक्का पीते हैं। हर किसी के पास धूम्रपान करने का अलग बहाना होता है, कुछ लोग कहते है कि सिगरेट पीने से उनका तनाव कम हो जाता है और उन्हें अच्छा महसूस होता है। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि सुबह-सुबह सिगरेट पिए बिना उनका पेट साफ ही नहीं होता है। हालांकि, इन सभी बातों की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है। वहीं कुछ रिसर्च रिपोर्ट्स बताती हैं कि धूम्रपान करने से वास्तव में चिंता, तनाव व अन्य मानसिक समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है।

बहुत जल्दी पड़ती है सिगरेट की आदत

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सिर्फ 4 से 5 सिगरेट पीने से ही सिगरेट की आदत पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। सिगरेट पीने वाले काफी लोग यह मानते हैं कि उन्होनें सिर्फ एक-दो दिन ही धूम्रपान किया था और उसके बाद उन्हें सिगरेट पीने की आदत पड़ गई।

सिगरेट छोड़ने की अधिकतम कोशिशें नाकाम

सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया दृढ़ इच्छाशक्ति से सिगरेट की आदत को छोड़ा जा सकता है एक रिपोर्ट के अनुसार सिगरेट पीने वाले लगभग 40 प्रतिशत लोग इसे छोड़ने के प्रयास करते हैं। इनमें से कुछ लोग धूम्रपान छोड़ने में पूरी तरह से असफल रहते हैं और कुछ लोग एक निश्चित समय तक सिगरेट पीना बंद करके फिर से शुरू कर देते हैं। हालांकि, कुछ लोग सिगरेट छोड़ने में सफल हो जाते हैं।

कैसे छोड़ें धूम्रपान

धूम्रपान छोड़ने के लिए एक मजबूत इच्छाशक्ति होना जरूरी है, जिसकी मदद से आप सिगरेट पीना छोड़ने में मदद मिल सकती है। निम्न टिप्स की मदद से आप धूम्रपान छोड़ सकते हैं –

•धूम्रपान करने वाले लोगों से दूरी बना लें

•निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी की मदद लें

•रोजाना एक्सरसाइज करें और अच्छी डाइट लें

•रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

•यदि आपको बेचैनी होती है, तो डॉक्टर से संपर्क करें

सदर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव सम्बंधित आधारभूत संरचना हुई मजबूत मिल रही बेहतर सुबिधा

मधुबनी : प्रसव के दौरान के जटिलताओं के कारण कई माताओं को जान गंवानी पड़ती है. इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्य कर रहा है. इसमें जिले के सदर अस्पताल में एक नई पहल हुई है सदर अस्पताल में खासकर सी- सेक्शन ( सिजेरियन प्रसव) अब जिले के सदर अस्पताल में उपलब्ध हो गई है जहां पहले लोगों को सिजेरियन प्रसव के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम पर निर्भर होना पड़ता था तथा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता था अब वह समस्या खत्म हो गई है।

आंकड़ों की बात करें तो जनवरी 2021 से फरवरी 2022 तक 360 से अधिक सी सेक्शन प्रसव (सिजेरियन प्रसव) सफलतापूर्वक सदर अस्पताल में कराए गए हैं कोविड के दौरान शुरू हुई यह व्यवस्था अभी तक जारी है कोविड के दौर में प्राइवेट नर्सिंग होम से लोग निराश हो गए उस दरमियान सदर अस्पताल में यह व्यवस्था शुरू की गई थी जिसमें सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा की अहम भूमिका रही. कोरोना काल में जटिल प्रसव कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा।

उच्च जोखिम में सावधानी बहुत जरूरी

सदर अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवृत्ति मिश्रा ने बताया उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था वह अवस्था है, जिसमें महिला या उसके भ्रूण के स्वास्थ्य या जीवन को खतरा होता है। किसी भी गर्भावस्था में जहां जटिलताओं को संभावना अधिक होती है, उस गर्भावस्था को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी या उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था में रखा जाता है। इस तरह की गर्भावस्था को प्रशिक्षित चिकित्सक की विशिष्ट देखभाल की आवश्यकता होती है। खानपान की रूटीन का पालन करना जरूरी है। डाइट में विटामिन को जरूर शामिल करें। जिससे कि डाइट लेने में किसी प्रकार की समस्या ना हो। ऐसे में तेल, घी और मसालेदार खाने से परहेज करें।

जननी बाल सुरक्षा योजना के आर्थिक लाभ

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी दोनों प्रकार की गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने के बाद अलग-अलग प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। जिसमें ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपये एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। साथ ही इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों पर संदर्भित करने के लिए आशा कार्यकर्ता को भी प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। जिसमें प्रति प्रसव ग्रामीण क्षेत्रों में आशा को 600 रुपये .एवं शहरी क्षेत्रों के लिए आशा को 400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना के तहत संस्थागत प्रसव पर आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ रही है।

सदर अस्पताल का प्रसव कक्ष लक्ष्य सर्टिफाइड

जिला कार्यक्रम प्रबंधक दया शंकर निधि ने बताया हम लोगों ने सिजेरियन का प्रसव का व्यवस्था किया है लेकिन साथ-साथ लेबर रूम भी हमारा लक्ष्य सर्टिफाइड है यह जो संभव हुआ है यह लक्ष्य सर्टिफिकेट के बाद हुआ है हमारे पास प्रसव कक्ष में जितने मानक होने चाहिए सभी उपलब्ध हैं ऑपरेशन थिएटर को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया गया है जो किसी भी निजी अस्पताल से तुलना किया जाए तो कम नहीं है हम आश्वस्त हैं कि गुणवत्तापूर्ण चिकित्सिय सुविधा लोगों को उपलब्ध करवा रहे हैं हम लोगों से अपील करते हैं कि सरकार जो इतना खर्चा करती है उसका आम लोग जरूर लाभ लें।

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक घायल

मधुबनी : आज सबेरे सकरी-मधुबनी मुख्यमार्ग पर यादव टोला में एक हाइवा से बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में भवानीपुर के भिखारी मण्डल के पुत्र अजय कुमार मण्डल, उम्र लगभग 21 वर्ष की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, भवानीपुर के ही श्रवण मण्डल का पुत्र ललित मण्डल,उम्र लगभग 23 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए तुरन्त डीएमसीएच भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों ने हाइवा को तुरन्त घेरकर सड़क जाम कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पंडौल से अंचलाधिकारी नन्दन कुमार एवं सकरी एवं पंडौल थाना की पुलिस वहाँ पहुँची और घायल युवक को इलाज के लिए दरभंगा भेजवाया। फिर मौके पर उपस्थित लोगों से वार्त्ता कर जाम को हटवा कर यातायात चालू करवाया गया।

एसजेएमसी में डिजिटल शिक्षा और सामग्री विकास पर राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न

मधुबनी : पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल (एसजेएमसी), आर्यभट्ट नॉलेज में ‘डिजिटल एजुकेशन: मल्टीमीडिया कंटेंट डेवलपमेंट एंड डिलीवरी’ नामक नए और अभिनव डिजिटल मीडिया पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आज भी जारी रही। इस कार्यशाला का आयोजन कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (सीईसी), नई दिल्ली के सहयोग से हुआ । सीईसी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का एक स्वायत्त संगठन है जो संचार के विभिन्न आईसीटी मोड के माध्यम से शैक्षिक सामग्री के प्रसार के लिए जिम्मेदार है।

ऑडियो-विजुअल संचार समझ को बढ़ाते है। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. इफ्तेकर अहमद, निदेशक, एसजेएमसी, एकेयू द्वारा डिजिटल शिक्षा में ऑडियो-विजुअल संचार को बढ़ाने पर आयोजित कार्यशाला की कार्यवाही की प्रस्तुति के साथ हुई। प्रो. तेजिंदरपाल सिंह, पीयू, चंडीगढ़ ने प्रतिभागियों को डिजिटल शिक्षा और शिक्षाशास्त्र पर विस्तार से बताया। उन्होंने ई-कंटेंट डेवलपमेंट एंड क्रिएशन के बारे में बात की। प्रो. एस.के. भौमिक, निदेशक, पाटलिपुत्र स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने समापन सत्र में एकेयू की स्थापना और इस कार्यशाला की उपयोगिता के बारे में बात करते हुए संबोधित किया।

कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर हुआ असंगबा चुबा एओ, सचिव, शिक्षा विभाग, एसडी, सरकार बिहार सरकार ने कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन एसजेएमसी की समन्वयक डॉ० मनीषा प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में यहाँ के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभाग के शिक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. अमित कुमार और डॉ. अफ़ाक हैदर पूरी सक्रियता के साथ बच्चों का हौसला बढ़ाते दिखें।

बेजार सा दिख रहा खजौली पुरानी बाजार अतिक्रमण के बाद

मधुबनी : जिले के खजौली बाजार की अतिक्रमित भूमि को प्रशासन द्वारा की गई अतिक्रमण मुक्ति के क्रम में बाजार के आधे दर्जन से अधिक परिवार बेघर हो गए हैं। उनके पास अब रात गुजारने की मुशीबत आ पड़ी है। वे नए जगहो की तलाश में अब परिवार सहित इधर-उधर भटक रहे हैं। यहीं स्थिति उन दर्जनों व्यबसाइयों की भी है, जिनके परिवार के जीविका का एक मात्र साधन उनकी रोज की दूकानदारी थी।

वे रेल विभाग की जमीन में सड़क के किनारे दूकान चलाकर खुद एवं परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उनके समक्ष अब समस्या है कि आखिर वे अब करें तो क्या? और जाएं तो कहां जाय स्थानीय बाजार में छोटी-मोटी पॉर्चुन की दूकान चलाकर जीवन बसर कर रहे रामदेव साहु, फल की दूकान चला रहे दुखी महतो, अशोक कुमार सिंह, राजलाल सिंह, अनिल कुमार झा, जिसे राम, सहित करीब दर्जनभर ऐसे लोग हैं, जिनके आगे दूकान एवं पीछे दूकान से ही लगी घर थी। किन्तु अब सब कुछ खत्म हो गया।

तीस साल से भी अधिक समय से ऐसे परिवार यहां बसे थे, किन्तु इस तरह की परिस्थिति उन्हें कभी नहीं झेलनी पड़ी थी। ज्ञात हो कि रेल विभाग द्वारा स्थानीय बाजार के करीब छह दर्जन से अधिक दुकानदारों को दुकान हेतु भूमि आवंटित की गई है। इसके अतिरिक्त दर्जनों वैसे भी लोग थे जो बिना आवंटन के वर्षों से रेल की भूमि पर दुकान कर रहे थे।

ऐसे लोगों का कहना था कि वे भूमि आवंटित करवाने को रेल विभाग से लगातार गुहार लगा रहे थे, किन्तु भूमि आवंटन की कार्रवाई नहीं की गई। वहीं अन्य व्यबसाइयों का कहना था कि अगर आवंटित भूमि से अधिक भूमि का उपयोग दुकान कर रहे हैं तो, रेल प्रशासन को उसका अतिरिक्त किराया तय कर देना चाहिए था न की बसी-बसाई पुरानी बाजार को उजाड़ना चाहिए था। जो भी हो प्रशसन की इस कार्रवाई से स्थानीय व्यबसाई परेशान हैं। पूरा खजौली बाजार बेजार सा दिख रहा है।

स्वास्थ्य केंद्रर में 14 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

मधुबनी : जिले के खजौली स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रर में बुधवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 14 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ० शैलेश कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन की कार्रवाई पूरी की गई। ऑपरेशन पश्चात सभी महिलाओं को सीएचसी स्तर से मुफ्त दवा मुहैया करवाई गई। वहीं ऑपरेशन से पूर्व सभी महिलाओं की विभिन्न तरह की मुफ्त जांच भी की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार, एएनएम रानी कुमारी, रेखा कुमारी, शबनम कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

बाल विवाह को रोकने चाईल्ड हेल्पलाइन की टीम पहुंची हरलाखी, 1098 पर हुई थी शिकायत

मधुबनी : जिले के हरलाखी में चाइल्ड हेल्पलाइन से प्राप्त सूचना के आलोक में बाल विवाह को रोक लगाने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई मधुबनी के निर्देश पर चाइल्डलाइन सब सेंटर जयनगर की टीम हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंची, जहां टीम को देखते ही लड़का पक्ष के लोगों में खलबली मच गया।

इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन की सदस्या सविता कुमारी ने लड़का और लड़की का बयान दर्ज किया. साथ हि उन्होंने दोनों पक्षों से गहन पूछताछ भी की। इस दौरान एक ओर लड़का का परिजनों का कहना था कि लड़की वाले ने जबरदस्ती मेरे घर मे रख दिया है, तो वहीं दूसरी ओर लड़की मां का कहना था कि मेरे लड़की को गांव के रोहित कुमार लेकर भाग गया हुआ था, इसलिए हम दुबारा उसे घर में नहीं रहने देंगे। इस संबंध में लड़की की मां ने चाईल्ड हेल्पलाइन टीम को लिखित आवेदन भी दी है।

क्या है पूरी मामला

दरअसल लड़का और लड़की करीब दो वर्षों से दोनों एक दूसरे से प्रेम करते है। इसी क्रम में विगत गुरुवार को दोनों घर से भागकर गुजरात जाने के लिए मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचे, जहां जीआरपी पुलिस को संदेह होने पर दोनों से पूछताछ की, तो पता चला कि दोनों नाबालिग है और शादी के नियत से घर से भागे हुए है। उसके बाद जीआरपी ने दोनों को हिरासत में लेकर इस बात की जानकारी उनके परिजनों को दी। इधर परिजनों के द्वारा अगले दिन दोनों को गांव लाया गया, जहां लड़की पक्ष के आक्रोशित लोगों ने लड़की को पकड़कर लड़का के घर छोड़ दिया।

इधर इस मामले की जानकारी किसी ने चाईल्ड लाईन हेल्पलाइन नम्बर-1098 पर दे दिया। बहरहाल बिना शादी किए लड़की चार दिनों से लड़का के घर रह रही है। इस संबंध में चाईल्ड हेल्पलाइन के सदस्य सविता कुमारी ने बताया कि लड़का लड़की दोनों नाबालिग है, मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दिया गया है।इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गयी है।

मेरे राजनीतिक छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही :- सुरेन्द्र मंडल

मधुबनी : नगर के एक निजी होटल के सभागार में वर्तमान नगर निगम,पूर्व में नगर परिषद वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद सुरेन्द्र मंडल ने आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। इस अवसर पर अन्य कई वार्ड पार्षद,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के साथ कई नगर के लोग उपस्थित थे।

वार्ड पार्षद सुरेन्द्र मंडल ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुये कहा की दिनांक 25 फरवरी को नगर में जो घटना घटी है, जो जघन्य अपराध है जिसकी मैं घोर निंदा करता हूँ। कुछ लोगो द्वारा मेरे राजनीतिक छवि को धूमिल करने की कोशिश किया जा रहा है। इस घटना के साथ मेरा व मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद स्थानीय स्तर के कुछ असामाजिक तत्वों के लोगो द्वारा राजनीतिक साजिश कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

वहीं कुछ लोगो के द्वारा मुझे यह भी जानकारी मिली प्राप्त हुई है की आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुये भी मुझे डिस्टर्ब करने का प्रयास किया जा रहा है। अतः एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं अपनी बात आप लोगो के समक्ष रख रहा हूँ। हमारे समाज में इस तरह का अपराध करनेवाले व्यक्ति को ना तो किसी भी प्रकार का संरक्षण किया जाएगा और ना ही किसी भी प्रकार की मदद की जाएगी। पीड़िता व इस पक्ष के लोगो को न्याय मिले मैं इसकी अपेक्षा प्रशासन से करता हूँ। किसी भी हालत में दोषी बख्शे नहीं जाय।

उन्होंने कहा की भविष्य में यदि प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की मदद ली जाती है, तो मैं सहर्ष प्रशासन की मदद करूंगा। आपको बता दे की 25फरवरी को एक युवती से गैंगरेप की एक शर्मनाक घटना घटित हुई थी, इसे घटना को लेकर लोग आक्रोशित है। जनता,संगठन एवं कई राजनीतिक दल के द्वारा गैंगरेप में शामिल लोगो की गिरफ्तारी एवं फांसी की मांग की जा रही है। इसे लेकर कल एक दिन नहर के लोगों ने बाजार बंद कर लोगो ने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था।

सुमित कुमार की रिपोर्ट