अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के युवक को मारी गोली
आरा : भोजपुर जिले के संदेश थानान्तर्गत संदेश पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की अहले सुबह लूट का विरोध करने पर हथियारबंद अपराधियों ने मुजफ्फरपुर निवासी एक ट्रक खलासी को गोली मार दी। उसे आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
जख्मी मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थानान्तर्गत पकाही ब्लॉक कुढ़नी गांव निवासी शोभित महतो का 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार है। वह पेशे से ट्रक खलासी है। गुड्डू कुमार ने बताया कि वह अरवल जिला में ट्रक पर बालू लोड करने आया था। जब वह बालू लोड कर वापस मुजफ्फरपुर लौट रहा था तभी संदेश पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ड्राइवर ने कहा कि नीचे उतर के देखो गाड़ी की लाइन लगी है या नहीं। जिसके बाद वह ट्रक से नीचे उतर कर गाड़ी की लाइन देखने चला गया।
गाड़ी की लाइन देखने के उपरांत जब वह लघुशंका कर वापस लौट रहा था। इसी बीच चार हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और इसके पहले की वह कुछ समझ पाता उन्होंने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी तथा उसके पॉकेट में रहे तीन हजार रुपये और मोबाइल छिन लीया। जब उसने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर छानबीन कर रही है|
बिहिया में हथियारबंद अपराधियों ने अधेड़ को मारी गोली
आरा : भोजपुर जिले के बिहिया थानान्तर्गत साहेब टोला वार्ड नंबर-1 स्थित बोरिंग के समीप सोमवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक अधेड़ को गोली मार दी। उसे आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है| घटना का कालण स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन कर रही है| जख्मी बिहिया थानान्तर्गत साहेब टोला वार्ड नंबर-एक निवासी स्व. राम असरे यादव के 50 वर्षीय पुत्र बृजेश सिंह हैं।
बृजेश सिंह ने बताया कि वे देर शाम बाइक से बिहिया बाजार गए थे। वापस लौटते समय उनके घर से महज कुछ दूरी पर बोरिंग के समीप दो हथियारबंद अपराधी आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमे उन्हें तीन गोली लग गयी| बिहिया थाना इंचार्ज शशि भूषण ने बताया कि अभी छानबीन की जा रही है। आपसी विवाद को लेकर गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है।
डीटोक्स थेरेपी के फायदे और स्व रोजगार के लिए रिपेटेबल बिजनेस मॉडल
आरा : स्वरोजगार के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित नेशनल एक्सपो में आयुष कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के फाउंडर डा पिंटू पुस्कर ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा में स्वरोजगार के आपार संभावना है।प्राकृतिक चिकित्सा में रुचि रखने वाले लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भाग दौड़ के समय में स्वस्थ रहने के लिए भी एक हेल्थ कोच की जरूरत होती जा रही है और जो रोगी है उन्हे भी निरोग होने के लिए एक हेल्थ कोच की जरूरत होती है।
ऐसे में हम चाहे तो स्व रोजगार के रूप में हेल्थ कोच बन कर पार्ट टाइम, फुल टाइम और वर्क फ्रॉम होम काम करके खुद को आर्थिक आजादी पा सकते हैं। इस अवसर पर एक्सपो में आए अतिथियों को बताया गया की शरीर के आंतरिक अंगों में जमे टॉक्ससिंस को बाहर निकालने की प्रक्रिया डिटॉक्स थेरेपी है जो पुरी तरह प्राकृतिक और केमिकल फ्री है। डिटॉक्स थेरेपी से होने वाली फायदे और स्व रोजगार के लिए रिपेटेबल बिजनेस मॉडल बना रहा आकर्षण का केंद्र स्व रोजगार के लिए सैकड़ों युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन।
हेल्थ कोच के रूप में इन क्षेत्रों में आपार अवसर पेन मैनेजमेंट सेंटर, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर , डाइट एवं लाइफ़स्टाइल मैनेजमेंट, होम विजिट ,होटल हॉस्पिटल में सेवा, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में सेवा जोड़ों में दर्द, (शुगर) डायबिटीज, मोटापा, असंतुलित पाचन तंत्र, शारीरिक एवं मानसिक असंतुलन, स्पाइनल प्रॉब्लम जैसी गंभीर बीमारियों में प्राकृतिक चिकित्सा एक्यूप्रेशर एक्यूपंचर योग तथा डिटॉक्स थेरेपी जैसी चिकित्सा प्रभावी और प्रचलित है जिसे घर पर रहकर कर सकते हैं। इस अवसर पर अर्चना शिल्पी, सोनी कुमारी, दिव्या कुमारी, कशाका कुमारी ने सहयोग दिया।
राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट