Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

12 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

मुख्यमंत्री से मिले नवनिर्वाचित एमएलसी, थाम सकते हैं जदयू का दामन

नवादा : विधान परिषद चुनाव में जीत के बाद अशोक यादव के राजनीतिक भविष्य को लेकर की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच नवनिर्वाचित एमएलसी अशोक यादव ने सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव से मुलाकात की।

सीएम समेत जदयू के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद उनके जदयू में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया से बातचीत के क्रम में नवनिर्वाचित एमएलसी ने जदयू के प्रति अपने झुकाव को लेकर इशारा कर दिया है, जिससे यह तय माना जा रहा है कि वे जदयू में जल्द शामिल होंगे।

एमएलसी ने कहा कि नवादा का विकास पिछले 18 सालों से अवरुद्ध है। इसलिए जिले के तीव्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कई लोगों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष समर्थन मिला है। सभी लोगों का पूरा साथ मिला है। विदित हो कि राजद से टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर अशोक कुमार ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था।

निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था। चुनाव जीतने के बाद लोगों को लग रहा था कि उनकी घर वापसी होगी। सीएम से मुलाकात के बाद तापमान काफी बढ़ गया है। जदयू में उनके शामिल होने के बाद जिले का राजनैतिक गलियारों में काफी उथल-पुथल मच सकता है।

जुलूस को ले नगर की बदली यातायात व्यवस्था

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शहर में सुव्यवस्थित यातायात में व्यापक परिवर्तन किया गया है। रामनवमी की शोभायात्रा जुलूस को सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ने के लिए शहर में 8 ड्रॉप गेट बनाया गया है।

प्रजातंत्र चौक पर मेन रोड जाने वाले रोड पर सोनार पट्टी जाने वाले रोड, पर खुरी नदी पुरानी पुल के उत्तरी भाग ,रजौली बस स्टैंड के पास मस्तान गंज की ओर जाने वाले रोड, सद्भावना चौक पर ,खुरी नदी नया पुल के उत्तरी भाग पर, रजौली बस स्टैंड की बड़ी दरगाह, रजौली बस स्टैंड के पास सद्भावना चौक टेस्टी स्वीट्स के पास, खुरी नदी नया पुल के उत्तरी भाग, रजौली बस स्टैंड से बड़ी दरगाह मोहल्ला जाने वाले रास्ते ,रजौली बस स्टैंड से सद्भावना चौक जाने वाले रास्ते पर ड्रॉप गेट लगाया गया है।

जिसके तहत 01 बजे दिन के बाद कोई भी गाड़ी या मोटरसाइकिल या इन रास्तों पर प्रवेश नहीं करेगी। इसके लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यातायात के नए नियमों के उल्लंघन करने वाले गाड़ी संचालकों और ड्राइवरों पर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने किया एरिया डोमिनेशन

रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए जिलाधिकारी यशपाल मीना दल बल के साथ दर्जनों गाड़ियों के माध्यम से शहर का एरिया डोमिनेशन कर रहे हैं। समाहरणालय से निकलकर शहीद भगत सिंह चौक, नगर थाना, न्यू एरिया, गोन्दापुर, बड़ी दरगाह, रजौली बस स्टैंड मस्तान गंज खुरी नदी पुल ,सोनार पट्टी, स्टेशन रोड, इंदिरा गांधी चौक, पोस्टमार्टम रोड ,गोवर्धन मंदिर, नवीन नगर होते हुए मेन रोड पर एरिया डोमिनेशन किया।

स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि रामनवमी की शोभायात्रा शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाए. जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा प्रतिरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मनरेगा में डुप्लीकेसी की शिकायत के बावजूद अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

नवादा : जिले में मनरेगा योजनाओं में जमकर डुप्लीकेसी की जा रही है। एक ही योजना का नाम बदल बदलकर राशि की बंदरबाट की जा रही है। ऐसी भी बात नहीं है कि ग्रामीण इसकी शिकायत अधिकारियों से नहीं कर रहे हैं, बावजूद मामले की जांच नहीं की जा रही है या फिर जांच के नाम पर औपचारिकता निभायी जा रही है।

ऐसे में राशि का दुरुपयोग हो रहा है। ताजा मामला रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमांवा पूर्वी पंचायत का है। ग्रामीणों ने शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर तमाम उच्च अधिकारियों से की है। बावजूद अबतक मामले की जांच आरंभ नहीं की जा सकी है।

ग्रामीण सुरेश राजवंशी, अशोक राजवंशी, लक्ष्मण राम, लव कुश राम, मनोज कुमार, लालजीत राजवंशी, संत राजवंशी, रामजी राम,कारू राम,सरोज राजवंशी, मुन्नी देवी, सुनैना देवी, अमीत राजवंशी, जयनन्दन कुमार, अखिलेश राम, प्रमिला देवी, सोनू कुमार, सुमित्रा देवी, कांति देवी, संजय राजवंशी आदि का आरोप है कि ग्राम बेलाडीह में मणि आहर की मरम्मती का कार्य योजना संख्या wc/2038-7487 का अंतिम भुगतान 06/12/20 को हुआ है ।पुनः उसी कार्य को बेलाडीह तनी आहर खुदाई व मरम्मत कार्य योजना संख्या wc/20501587 के तहत भुगतान 15/03/22 को कर दिया गया है। इस गांव में मात्र एक ही आहर है।

इसी प्रकार बंधन छपरा में छोटकी आहर का नाम बदलकर खंडरी आहर कर पूर्व में योजना संख्या wc20229583 के तहत कार्य का भुगतान 11/06/19 को किया गया था पुनः योजना संख्या wc/20501589 के तहत 28/02/22 को किया गया है। इसके पूर्व भी उक्त योजना में वर्ष 19,20,21 में भी किया जा चुका है।

होरिला में बडकी आहर मरम्मती कार्य योजना संख्या WC 20365946 का भुगतान 30/06/21 को किया गया । पुनः इसी योजना का नाम बदलकर होरिला में बड़ी आहर की मिट्टी कटाई योजना संख्या wc 20512165 के नाम योजना स्वीकृत कर राशि बंदरबाट का प्रयास आरंभ कर दिया गया है।

होरिला अहरी से लेकर बडकी आहर कोन से होते हुए एन एच 31 तक पैन की सफाई पूर्व योजना संख्या I c 20316156 का भुगतान 12/11/21 को किया गया । पुनः योजना का नाम बदलकर होरिला अहरी से लेकर बहादुरपुर मुहाना तक पैन की सफाई योजना संख्या I c 20413646 के तहत स्वीकृति प्रदान कर राशि बंदरबाट का प्रयास आरंभ कर दिया गया है।

बंधन छपरा में छोटकी आहर में मिट्टी कटाई एवं भराई योजना संख्या wc/ 20229582 का भुगतान 11/06/19 को किया गया । पुनः इसी योजना का नाम बदलकर बंधन छपरा में छोटकी आहर मरम्मती कार्य दर्शाकर योजना संख्या w c/ 20507709 के तहत योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

छबैला से बडहर तक पैन की सफाई पूर्व योजना संख्या I c/ 20318723 के तहत अंतिम भुगतान 11/12/20 को किया गया योजना का नाम बदलकर पंचायत समिति अमांवा पूर्वी गंगाबिगहा- लसखानी पैन से करहरा तक पैन की सफाई व मरम्मती योजना संख्याI c 20410877 के तहत स्वीकृति प्रदान कर राशि बंदरबाट का प्रयास आरंभ कर दिया गया है।

पंचायत में इस प्रकार की कई योजनाएं हैं जिसका नाम बदलकर राशि की बंदरबाट की जा रही है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन देकर उक्त आरोपों की जांच कर योजना में की जा रही अनियमितता पर रोक लगा राशि की बंदरबाट पर रोक लगाने की मांग की है।

यह तो एक पंचायत की बानगी है। इस प्रकार की जिले में सैकड़ों योजनाओं की डुप्लीकेसी कर राशि की बंदरबाट की जा रही है। बावजूद अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जा पा रहा है या फिर जानबूझकर अनदेखी की जा रही है। जांच हुई तो कई की गर्दन फंसनी तय मानी जा रही।

देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के पकरीबरावां धमौल ओपी क्षेत्र के श्यामदेव गांव में पुलिस ने छापामारी कर देशी कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. इस बावत शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि श्यामदेव गांव में युवक के पास देशी कट्टा होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनिल यादव के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके पुत्र नीरज कुमार के पास से देशी कट्टा बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया। इस बावत शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पीएनबी का 128 वां स्थापना दिवस पर सामग्री का वितरण

नवादा : पंजाब नेशनल बैंक का 128 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नारदीगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोतराईन में मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक नारदीगंज के सौजन्य से 128 वां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार साहा, वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉ सुबोध कुमार, नारदीगंज पीएनबी शाखा प्रबन्धक शशिभूषण प्रसाद ने विद्यालय को खेलकूद, पाठ्य पुस्तक सामग्री के अलावा आरओ व वाटर कूलर उपलब्ध कराया। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा पीएनबी का 12 अप्रैल 1895 को स्थापना हुआ था। इस दिवस को हम लोग उत्साह पूर्वक प्रतिवर्ष मनाते हैं। कहा गया उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोतराइन को पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा गोद लिया गया है।

बैंक का 128 वां स्थापना दिवस है।मौके पर बैंक के माध्यम से खेल कूद की सामग्री दी गई है, ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ खेल कूद कर मनोरंजन करें, खेलने कूदने से शारिरिक, बैद्धिक विकास होता है।इस लिए पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी है। वही आरओ व वाटर कूलर दिया गया है, जिससे बच्चों को पानी पीने की सुविधा होगी। इसके अलावा लाइब्रेरी के लिए विभिन्न प्रकार के ज्ञानबर्धक किताब दिया गया।

विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र पुस्तकों को पढ़कर ज्ञान हासिल करें। विद्यालय परिवार पीएनबी द्वारा दी गई सामग्री पाकर गद्गद हो गये। मौके पर, प्रधानाध्यापक नीरज कुमार, किरण कुमारी, मीना देवी, गोपाल प्रसाद, रीना कुमारी, पूनम कुमारी ग्राहक सेवा केंद्र के अंजनी कुमारी, विपिन कुमार, रंजीत कुमार,जयराम प्रसाद,चंद्रशेखर आजाद, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

राममय हुआ शहर, धूमधाम से निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

नवादा : मंगलवार को शहर में काफी धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस दिखा। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी पुलिस अफसर एवं जवान ड्यूटी में मुस्तैद देखे गए। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्रीराम के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ।

शोभायात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर शहर तथा ग्रामीण इलाकों से आए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़कों के किनारे स्थित अपने अपने छतों पर भी भारी संख्या में महिला पुरुष नजर आए। श्री राम भक्तों द्वारा शहर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगारा एवं गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में रामनवमी शोभायात्रा समितियों के द्वारा श्री राम, लक्ष्मण, सीता, राधा कृष्ण, श्री राम भक्त हनुमान तथा भारत माता आदि की भव्य झांकी निकाली गई।

आकर्षक लाइटों से सजे रथ पर बैठे भगवान राम, लक्ष्मण व माता सीता के रूप में छोटे-छोटे बच्चो आकर्षण का केंद्र बने थे। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में जगह जगह पर स्टॉल लगाकर श्री राम भक्तों के बीच नींबू पानी शरबत तथा फल आदि का वितरण भी किया गया। इस दौरान श्री राम भक्तों द्वारा जगह जगह पारंपरिक हथियारों से अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया गया। लोगों द्वारा जय श्री राम की जय कारा लगाकर प्रदर्शन कर रहे श्री राम भक्तों का हौसला बढ़ाया गया।

शोभा यात्रा के दौरान संबंधित मार्ग पर पुलिस की बेहतर व्यवस्था की गई थी जिले के कई आला अधिकारी स्वयं संबंधित मार्ग पर पैदल गश्ति करते देखे गए. शहर के मुफ्फसिल, बुन्देलखण्ड, कादिरगंज सहित विभिन्न थानों की पुलिस विधि व्यवस्था को बनाए रखने में जुटी रही। शोभा यात्रा के पूर्व पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया गया। शोभायात्रा का समापन देर रात किया जायेगा।