पंसचिव व मुखिया की शिकायत डीएम से
नवादा : जिले के सदर प्रखंड ओरैना पंचायत की उप मुखिया समेत आठ वार्ड सदस्यों ने सोमवार को पंसचिव द्वारा मुखिया की मिलीभगत से वार्ड सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कर योजना चयन का आरोप लगाया है. इससे संबंधित आवेदन समाहर्ता को दे मामले की जांच की मांग की है.
वार्ड एक की उगन्ता देवी, 03 की रामबालक दास, 05 की नीतीश कुमार, 08 की प्रियंका कुमारी, 10 की शोभा देवी,11 की अजय कुमार, 12 की उप मुखिया प्रिंस कुमार व 13 की आशा देवी का आरोप है कि योजना चयन करने के नाम पर कार्यकारिणी पुस्तिका में मुखिया की मिलीभगत से वार्ड सदस्यों की जानकारी के या सूचना के बगैर पंसचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर योजना चयन केवल कागज पर कर लिया गया।
रुपये नहीं देने या इंकार करने वाले का कागजात फाड़कर फेंकी जा रही है। ऐसा होने विकास के नाम पर राशि की लूट की संभावना प्रबल हो गयी है तो पंचायत राज नियमों की धज्जियां उड़ा दी गयी है। वार्ड सदस्यों ने समाहर्ता को आवेदन दे मामले की जांच के साथ ही ऐसे लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
बता दें जिले में यह ऐसा इकलौता पंचायत नहीं है जहां पंचायत सचिव व मुखिया द्वारा वार्ड सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कर योजना चयन का कार्य किया गया है. समाहर्ता के पास इस प्रकार की शिकायतें लगातार आ रही है। इसके पूर्व इसी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया की मिलीभगत से आवास सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से राशि वसूली की शिकायत समाहर्ता से की जा चुकी है। आवेदन के एक पखवाड़ा बीतने को है लेकिन अबतक जांच आरंभ नहीं होने से भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
प्रो नरेशचन्द्र शर्मा बने जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक
नवादा : नई पेंशन व्यवस्था समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, न्यूनतम बेतनमान 26000 करने, पेंशन पुनर्निरीक्षण में 3.68 गुणा निर्धारण करने समेत आठ सूत्री मांगों के साथ पेंशनर्स एशोसिएशन, नवादा का द्वितीय जिला सम्मेलन श्री कृष्ण स्मारक भवन ( सीताराम सिंह नगर ) न्यू एरिया नवादा में संपन्न हुआ। अध्यक्षता अध्यक्ष मण्डल के साथी देवनंदन प्रसाद और सत्यनारायण प्रसाद सिन्हा ने की। सम्मेलन का उद्घाटन प्रो० नरेशचन्द्र शर्मा ने किया।
इसके पहले जिलाध्यक्ष देवनंदन प्रसाद द्वारा संगठन का झंडोत्तोलन किया गया और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वर्तमान में बुजुर्गों और पेंशनरों की हिफाजत के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदम को नाकाफी बताया और बजट में लगातार इसके लिए कमी किये जाने पर चिंता व्यक्त की। अपने उद्घाटन भाषण में प्रो नरेशचन्द्र शर्मा ने पेंशन के सवाल पर सरकार के नजरिये की भर्त्सना की और बाजारवाद तथा पूंजीवाद को सामने रखकर पेंशन व्यवस्था खत्म करने की सरकारी सोच को उजागर किया।
कॉ. रामजतन सिंह ने सभी बुजुर्गो के लिए पांच हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन देने की मांग सरकार से की। एशोसिएशन के जिलामंत्री भुनेश्वर प्रसाद सिंह ने संगठन के द्वारा अबतक किये गए कार्यों की रूप रेखा प्रस्तुत की और द्वितीय जिला सम्मेलन में नई कमिटी गठन का प्रस्ताव पेश किया। सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से नई कमिटी का गठन किया जो निम्नलिखित है ।
1) मुख्य संरक्षक :- प्रो. नरेश चन्द्र शर्मा ।
2) सम्मानित अध्यक्ष :- रामजतन प्रसाद सिंह , देवनंदन प्रसाद
3) जिला अध्यक्ष :- सत्यनारायण प्रसाद सिन्हा
4) कार्यकारी अध्यक्ष :- चंदेश्वर प्रसाद , अवधेश कुमार , ललिता कुमारी , श्रीकांत पाण्डेय , ओंकार निराला
5) उपाध्यक्ष :- शाहनवाज खान , मिट्ठू राम , बालेश्वर प्रसाद , बीके राय , बृजेश प्रसाद , उमाकांत निराला।
6) जिला मंत्री :- भुनेश्वर प्रसाद सिंह
7) संयुक्त मंत्री :- किशोरी प्रसाद मेहता , भोला प्रसाद , नथुन चौधरी , सी प्रसाद , सुरेश प्रसाद , रणविजय कुमार शरण , अनुग्रह सिंह ,
8) कोषाध्यक्ष :- सुरेन्द्र कुमार चौधरी
सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने नई कमिटी को कार्यभार संभालने का दायित्व सौं दिया। नवगठित कमिटी के जिलामंत्री भुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 17-18 अप्रैल को पटना में चौथा राज्य सम्मेलन होना तय है जिसमें नवादा से पांच प्रतिनिधि भाग लेंगे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद सिन्हा ने कहा कि एशोसिएशन का आंदोलन केवल पेंशनरों के लिए ही नहीं उन तमाम लोगों के लिए जारी रहेगा जो समाज में हासिये पर छोड़ दिए गए हैं। सम्मेलन को संबोधित करने वालों में शम्भू विश्वकर्मा, ओंकार निराला, विजय सिंह, हृदयनारायण सिंह, तनिक सिंह, गौरी पासवान, मुकुलेश कुमार, उमेश प्रसाद, मतीश नारायण झा, रामाधार सिंह आदि मौजूद थे।
सीजीएल की प्रकाशित परीक्षा परिणाम में अमित बने एक्साइज इंस्पेक्टर
नवादा : संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल परीक्षा) का परिणाम आते ही नवादा जिले के नरहट प्रखंड के भीम विगहा गांव में उत्साह का माहौल बन गया। गांव की मिट्टी में पले-बढ़े अमित आनंद सिंह इस परीक्षा में सफल रहे हैं। 2019 में सीजीएल का फार्म भरा था। परीक्षा उपरांत रिजल्ट 2022 में आया।, जिसमें अमित का आल इंडिया रैंकिंग 918 रहा। इन्हें एक्साइज इंस्पेक्टर का पद मिला है।
कुल 700 में 660 अंक प्राप्त हुआ। अमित का जुड़ाव बचपन में भीम बिगहा गांव से रहा। वे अपनी बुआ उर्मिला देवी तथा फूफा राम नरेश सिंह के पास रहकर पढ़ाई करते थे। बाद में 12वीं की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय पुणे से प्राप्त करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कालेज से स्नातक किया। वर्तमान में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पुणे में कार्यरत हैं।
अमित बताते हैं वह 2018 में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर अपने पहली ही प्रयास में बैंक, एफसीआइ में चयनित हो गए थे। सीजीएल की तैयारी करने के लिए इन नियुक्तियों को छोड़ दिया था। जोखिम उठाया तो कामयाबी भी पाई। वे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को क्रैक कर आइएएस बनना चाहते हैं।
बताते हैं कि दृढ़ इच्छा शक्ति और कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है। सफलता का पूर्ण श्रेय अपने माता पिता को देते हैं। सफलता से घर-परिवार, नाते-रिश्तेदार, पास-पड़ोस और पूरे गांव में खुशी का माहौल है। बता दें कि पैतृक गांव पड़ोस के गया जिले के वजीरगंज प्रखंड अन्तर्गत मुर्गियाचक है। अमित सिंह समाजसेवी स्वर्गीय सियाराम सिंह के पौत्र हैं। इनके पिता अजय सिंह तथा माता सुनीता सिंह हैं जो अपने पुत्र की सफलता पर काफी प्रसन्न हैं।
25 को मनेगा मलेरिया दिवस
नवादा : जिला वेक्टर बौर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी, डॉ0 बीरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि 25 अप्रैल 2022 को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जायेगा। विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2022 के अवसर पर प्रखंड स्तर/नगरपालिका एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आईइसी एवं बीसीसी अभियान का संचालन किया जायेगा जिसमें मलेरिया से बचाव एवं उपचार संबंधित जानकारियों को लोगों के बीच विभिन्न माध्यमों के द्वारा साझा किया जायेगा।
जैसे- अपने स्तर से चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का बैठक का आयोजन कर, जन जागरण हेतु संबंधित कर्मियों के बीच मलेरिया से बचाव संबंधित उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार के द्वारा, शिक्षा संस्थानों में कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें मलेरिया उन्मूलन में सहभागी बनाना, स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का संचालन किया जाना, स्थानीय मीडिया के माध्यम से मलेरिया निरोधी संदेश का प्रचार-प्रसार के द्वारा, सोशल मीडिया यथा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाना, निबंध प्रतियोगिता एवं लम्बी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
जय श्री राम के नारे से गूंज उठा बाजार
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय व नारदीगंज प्रखंड के नारदीगंज बाजार में रामनवमी के अवसर पर सोमवार को बजरंग दल के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाला गया. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में युवाओं ने माथे पर भगवा रंग की टोपी व पगड़ी, ललाट पर पीला चंदन, हाथ में भगवाध्वज के साथ जय श्री राम, जय-जय श्रीराम का नारा लगाते हुए शहर का भ्रमण किया।
रजौली राज शिवालय व नारदीगंज स्थित ठाकुरबाड़ी के समीप सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इसके बाद बाजे की धुन पर प्रभु राम के बजते भजन एवं जय श्री राम के नारों के साथ जुलूस जब बाजार भ्रमण के लिए निकला तो मुख्य मार्ग जाम हो गया। हर कोई इस शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आतुर दिखा।
बड़ी संख्या में युवा बाइक पर नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस रजौली बाजार व नारदीगंज बाजार में भ्रमण करते हुए नारदीगंज चौक पड़रिया मोड़, पंडपा मोड़, मिर्चाईगंज होते पुनः ठाकुर वाड़ी में जाकर समाप्त हुआ।इधर शोभायात्रा व बाइक जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन शोभा यात्रा के कारण अलर्ट मोड में दिखी।
हर चौक चौराहों पर भारी पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। नारदीगंज बाजार मस्जिद के पास पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। उत्साहित युवाओं की टोली चप्पा-चप्पा गूंजेगा श्रीराम के जयकारों से, पूरा भारत भर जाएगा राम के दीवानों से, एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्री राम.. की जयघोष करते हुए पैदल व बाइक से चल रहे थे. इस दौरान बीडीओ अनिल मिस्त्री, अमरेश मिश्रा, सीओ अमिता सिन्हा, थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, मोहन कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल जुलूस के साथ चल रहे थे।
पैक्स चुनाव स्थगित
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड ननौरा पैक्स में होने वाले 12 अप्रैल 2022 चुनाव को विभागीय अधिकारियों के आदेशानुसार अपरिहार्य कारणबश स्थगित कर दिया गया है।
अगले आदेश मिलने पर पुनः चुनाव की तिथि निर्धारित कर चुनाव कराया जायेगा। यह जानकारी सोमवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने दिया।
भारत सेवक समाज ने दी स्वामी जी को श्रद्धांजलि
नवादा : अरुण कुमार अध्यक्ष जिला भारत सेवक समाज की अध्यक्षता में भारत सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामि हरि नारायनाद जी के निधन पर शोक सभा रखा गया। नगर के विकास अकेडमी के प्रांगण में आयोजित शोकसभा को संबोधित करते हुए अरुण कुमार ने कहा कि स्वामी जी 99 बर्ष के थे। उनके कार्यकाल में पूरा भारत सेवक समाज का विस्तार हुआ।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से मिलकर भारत सेवक समाज का विस्तार किया। नेहरू जी भारत सेवक समाज के प्रथम अध्यक्ष थे तो स्वामि जी महामंत्री। फिर स्वामी राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दोनो पद पर रहकर भारत सेवाक समाज का विस्तार किया। उनके निधन से आज़ादी के बाद एक ही महापुरुष बचे थे वो भी हमारे बीच नही रहे। उनकी याद काफी आएगी।
भारत सेवक समाज की स्थापना इसलये की गई थी कि आरएसएस भारत मे हिन्दू मुस्लिम का भेदभाव पैदा कर रही थी और अमन शांति को मिटाने में लगी हुई थी। नेहरू जी ने भारत सेवक समाज का स्थापना की। हिन्दू मुस्लिम की एकता, जाट धर्म की एकता, पार्टी में एकता छुआ छूत की बीमारी दूर करना ये उदेश्य भारत को देना था। एजाज अली मुन्ना ने कहा कि 1975 की 25 अगस्त को सोन औऱ गंगा जी का पानी पटना शहर के कई जगहों पर भयानक रूप उत्पन्न कर दिया था। स्वामी जी ने समाज के पीड़ित के बीच मे जा कर खाना एवं अन्य साम्रगी बितरण किया।
1967 में राज्य ब्यापी अकाल आया था। कांग्रेस के साशन में भारत सेवक समाज द्वारा पलामू, गया, मुंगेर, भागलपुर, पटना , शाहाबाद, सारण, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे जिले में 176 भोजन केंद्र पर 56000 क्षुधापीडितो को नौ महीने तक प्रतिदिन भोजन प्रदान किया करती थी। आज भाजपा अनाज के नाम पर वोट बटोरने का काम कर रही हैं। अनाज के नाम पर यूपी एवं अन्य राज्य में खूब ढिढोरा पीटा लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसे कामो से घृणा करती है। मौके पर श्याम सुंदर कुशवाहा, प्रमोद कुमार, गायत्री देवी, मो इरफ़ान, अजित, जागेश्वर पासवान इत्यादि लोग शामिल थे।
मुख्यमंत्री से मिले नवनिर्वाचित एमएलसी, थाम सकते हैं जदयू का दामन
नवादा : विधान परिषद चुनाव में जीत के बाद अशोक यादव के राजनीतिक भविष्य को लेकर की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच नवनिर्वाचित एमएलसी अशोक यादव ने सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव से मुलाकात की। सीएम समेत जदयू के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद उनके जदयू में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
मीडिया से बातचीत के क्रम में नवनिर्वाचित एमएलसी ने जदयू के प्रति अपने झुकाव को लेकर इशारा कर दिया है, जिससे यह तय माना जा रहा है कि वे जदयू में जल्द शामिल होंगे। एमएलसी ने कहा कि नवादा का विकास पिछले 18 सालों से अवरुद्ध है। इसलिए जिले के तीव्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कई लोगों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष समर्थन मिला है। सभी लोगों का पूरा साथ मिला है।
विदित हो कि राजद से टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर अशोक कुमार ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था। निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था। चुनाव जीतने के बाद लोगों को लग रहा था कि उनकी घर वापसी होगी। सीएम से मुलाकात के बाद तापमान काफी बढ़ गया है। जदयू में उनके शामिल होने के बाद जिले का राजनैतिक गलियारों में काफी उथल-पुथल मच सकता है।