Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

11 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

राष्ट्रभक्ति व देशप्रेम पर आधारित कविता की पुस्तक सरहद के सरताज को स्कूल के सिलेबस में शामिल करना चाहिये :- डॉ० देवानंद

मधुबनी : ‘सरहद के सरताज ‘ कविता की पुस्तक बीएसएफ के पदाधिकारी डॉक्टर बिहारी झा ने जवानों की दशा एवं दिशा पर लिखा है, जो की राष्ट्र भक्ति एवं देशप्रेम से ओत प्रोत है। जिन्हे हमें आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने हेतु इस उपयोगी पुस्तक को अपने स्कूलों के सिलेबस में शामिल करना चाहिये, इस तरह हम देश कि सेवा एवं जवानों का मनोबल भी ऊंचा कर सकेंगे।

मधुबनी नगर के सप्ता स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शिक्षकों एवं संचालकों के बैठक में प्राइवेट स्कूल एंड चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डा० देवानंद झा ने ऊपरोक्त बातें कही एवं इस पुस्तक का एक प्रति एस.एन. लाल के साथ ए.पी.ओ. हुलास राम को भेंट कर सभी संचालकों से अपने स्कूलों के सिलेबस में शामिल करने का आग्रह किया और सभी को सुचित किया कि किताब ए.पी.ओ. हुलास राम के ऑफिस में संचालकों के देखने हेतु उपलब्ध है।

इस मौके पर में संचालक राधामोहन झा, दिनेश राय, आचार्य मनीष, नीरज झा, विकाश राय, श्रवण महतो, एस.के. ठाकुर, मनमोहन झा, शमीम राजा, मनीष ठाकुर बिनोद, अखिलेश, सुभाष, मनोज श्रीवास्तव, दिलीप यादव, मुरली सिंह, मनोज झा, अश्वनी कर्ण, शंभू, रमेश, पवन, किशोर, सुभाष आनंद, गंगेश झा , राशिद, केदार, कर्ण, राहुल, विनय, नवीन, आमोद, रामदयाल, धीरेन्द्र, राकेश कुमार, इलियाश, संतोष गीरी, दिलीप, मनोज सिंह एवं गंगा राय, धनन्जय यादव सहित अन्य ने भाग लिया।

विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी का गठन, समाज को सही दिशा दिखाएंगे युवा :- धर्मेंद्र दास

मधुबनी : देश में बेरोजगारी दूर करने और समाज सुधार अभियान को लेकर तरह-तरह की पार्टियां और समाजसेवियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। उसी कड़ी में प्रखंड के मनोहरपुर में युवाओं की एक टोली ने विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी का गठन किया, जिसमें संस्थापक के तौर पर धर्मेंद्र दास, अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, सचिव सचिन कुमार, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, सोनू कुमार, अंकित यादव, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पासवान, महासचिव शंभू कुमार वही मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

मौके पर उपस्थित सोसाइटी के संस्थापक ने कहा कि हमारी संगठन इस सोसाइटी के माध्यम से नौ पहलुओं पर काम कर रही है जिसमे गरीब बच्चों के बीच मुफ्त शिक्षा पहुंचाना, जागरूकता अभियान चलाकर सरकारी लाभों के बारे में लोगों को बताना, पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र के हालातों में सुधार करवाना, युवाओं को आत्मनिर्भर बना कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना, पर्यावरण सुरक्षा पर बल देना नशा मुक्त समाज का निर्माण करना, अपने समाज को दहेज मुक्त बनाना, जागरूकता अभियान चलाकर बाल विवाह पर रोक लगाना, साथ-साथ सफाई अभियान चलाकर अपने गांव को स्वच्छ बनाना होगा।

वही, सोसाइटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने कहा की आज हमारी समाज को जागरूकता की कमी है, जिसके कारण उनको सरकारी लाभ प्राप्त करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, जो हमारे समाज के लिए दुर्भाग्य है। लेकिन हमारी संगठन इन सभी समस्याओं को दूर समाज को सही दशा और दिशा दिखाएंगे। इस मौके पर कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

मुक्तिधाम के बगल में फेंका जा रहा कचरा, लोग हो रहे दुर्गंध एवं इंफेक्शन का शिकार

मधुबनी : जिले के जयनगर में ओम जय माता दी सेवा समिति के द्वारा शहर के एलमात्र मुक्तिधाम का संचालन कमला नदी के तट पर किया जा रहा है। प्रबंधन तो इसका बेहतर है, पर यहाँ आने वाले लोग इन्फेक्शन का शिकार हो जाते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं की यहाँ आने पर हर कोई पहले दुर्गंध फिर जहरीली हवा में सांस लेकर इंफेक्शन का शिकार हो जाते हैं।

ऐसा इसलिये है कि क्योंकि इसके अगल-बगल में कचरा डंपिंग यार्ड बना दिया गया है। अपशिष्ट कचरा प्रबंधन नही होने के कारण विवशतापूर्ण नगर पंचायत के कर्मी इसी जगह पर कचरा फेंक देते हैं, जिस कारण इस्तिथि बद-से-बदतर हो चुकी है।

इस बाबत संस्था के अध्यक्ष अरुण जैन ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन से कई बार इस बाबत गुहार लगाने के बाद भी कोई करवाई न होता देख अंततः जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी को लिखित आवेदन देकर नगर पंचायत प्रशासन से वार्ड छह में कमला नदी के किनारे बनाए गए मुक्तिधाम के बगल में फेंके जा रहे कचरे पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है।

इस बाबत प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री जैन ने बताया कि दिए गए अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि कमला नदी के पश्चिमी तट पर मुक्तिधाम श्मशान घाट का निर्माण किया गया है, जिसका संचालन ओम जय माता दी सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है।

विगत कई महीनों से नगर पंचायत प्रशासन की ओर से मुक्तिधाम के अगल-बगल गंदगीयुक्त कचरा फेंका जा रहा है, जिस कारण शवयात्रा एवं अंत्योष्टि में शामिल होने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दाह संस्कार के वक्त कचरे से आ रहे दुर्गंध के कारण लोगों का बैठना मुश्किल हो रहा है। राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। आसपास के लोगों के बीच बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। कई बार नगर पंचायत प्रशासन से इस बाबत अनुरोध किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा सका।

वहीं, अब नगर पंचायत तो इस जगह पर कचरा नही फेंक रहा है, पर स्थानीय लोग और कुछ मजूदर वर्ग के लोग कुछ पैसे की लालच में कोई भी कचरा लाकर यहाँ फेंक जाते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति से जब हमारे संवाददाता सुमित कुमार ने बात किया तो उसने बताया कि हमारे महाजन ने बोला है कि इसी जगह कचरा फेंकने को।

बता दें कि स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन एवं स्थानीय अनुमंडल प्रशासन को चाहिए कि ऐसे सामाजिक स्थल के आसपास हो रही ऐसी परिस्थिति का सहज तरीके से कचरा प्रबंधन करवा कर यहाँ आने वाले लोगों को इस दुर्गंध और इन्फेक्शन के खतरे को कम कर सके।

अखिल भारतीय किसान सभा का मनाया गया 87वॉ स्थापना दिवस

मधुबनी : जिले के जयनगर में बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी जयनगर द्वारा अखिल भारतीय किसान सभा का स्थापना दिवस 87वॉ मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी सहजानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा के अंचल मंत्री उपेन्द्र यादव ने की। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के वरिष्ठ नेता रामजी यादव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है आज के दिन ही स्वामी सहजानंद सरस्वती ने अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना 11 अप्रैल 1936 को की गई थी। स्वामी जी भारत के किसान आंदोलन के जनक है।

उक्त कार्यक्रम में माकपा सचिव सह अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह ने बताया स्वामी सहजानंद सरस्वती का जन्म 22 फरवरी 1889 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के देव ग्राम में एक किसान परिवार में हुआ स्वामी भारत के राष्ट्रवादी नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे उनका आराम्भिक राजनैतिक गतिविधियां अधिकतर बिहार तथा उत्तर प्रदेश में केन्द्रित थी। इसके बाद धीरे धीरे पूरे देश भर में अखिल भारतीय किसान सभा का विस्तार किया गया।

इस मौके पर अधिवक्ता चन्देश्वर प्रसाद, अधिवक्ता डॉ० वीरेन्द्र झा, अधिवक्ता संतोष कुमार मंडल, श्याम सुंदर यादव, देव नारायण यादव, सुकेन्द्र प्रसाद, कन्हैया चौधरी, मुनेश्वर सिंह, राम भजन यादव, राम चलितर दास, राम औतार यादव, सुरेश ठाकुर,हरे कृष्ण यादव, दुखी यादव,राम परीक्षण सिंह, गणेश यादव, उमाशंकर प्रसाद, अधिवक्ता मुकेश कुमार, शिव कुमार यादव, धीरेन्द कुमार सिंह, गंगा प्रसाद यादव, दयाराम पांडव, अमरेन्द्र नारायण ठाकुर के अलावे अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

मधुबनी-भारतीय जननाट्य संघ इप्टा द्वारा शाखा सम्मेलन का आयोजन

मधुबनी : नगर स्थित मिथिला भवन में भारतीय जननाट्य संघ इप्टा मधुबनी का 24वां शाखा सम्मेलन किया गया।इस सम्मेलन की शुरुआत मधुबनी इप्टा के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद के द्वारा झंडोत्तोलन एवं मधुबनी इकाई के साथियों द्वारा तू ज़िंदा है, वो सारे हमारे कतारों में शामिल आदि जनगीतों की प्रस्तुति के साथ की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सांगठनिक गठन की प्रक्रिया में सचिव अर्जुन राय द्वारा अपने संगठन के प्रति कार्यों का ब्यौरा प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत कर शुरू की गई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार इप्टा के राज्यसचिव इंद्र भूषण रमण बमबम ने कहा कि इप्टा मधुबनी विगत 25 वर्षों से सक्रिय रूप से अपने सभी क्रियाकलापों को करती आ रही है। इप्टा देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने मध्यप्रदेश में पत्रकारों एवं कलाकारों के साथ हुई बर्बरता का कठोर निंदा करते हुए सम्मेलन द्वारा इसका प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया।वरिष्ठ सदस्य अमित महासेठ ने अपने सम्बोधन में कहा कि इप्टा जैसे बड़े राष्ट्रीय संगठन के विस्तार के लिए हमें जन-जन तक पहूंचना होगा और संगठन को मजबूती प्रदान करनी होगी।

कार्यक्रम के अगली कड़ी में मधुबनी इकाई की नई कमिटी गठित की गई, जिसमें मुख्य संरक्षक समीर कुमार महासेठ, अध्यक्ष अरविंद प्रसाद, उपाध्यक्ष सुरेश बैरोलिया एवं मनोज कुमार, सचिव रंजीत रॉय, संयुक्त सचिव पूजा कुमारी एवं मिथिलेश मैथिल एवं कोषाध्यक्ष रमेश कुमार का चुनाव किया गया। मधुबनी इप्टा के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अपने अध्यक्षीय संवाद में कहा कि देश मे इस समय नफरत के माहौल में इप्टा द्वारा ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा का भी आयोजन होना है, जो स्वागतयोग्य है। ऐसी राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए सभी को अपने स्तर से सहयोग की अपेक्षा है।

इस कार्यक्रम में सुरेश बैरोलिया, अमित महासेठ, मनोज कुमार, श्रीप्रसाद दास, विकास कुमार, रवि मिश्रा, मालविका, हरि नारायण, कौशल, अभिषेक, रमेश, प्रभात, रंजीत, रौशन, मिथिलेश, मृत्युंजय, वैदेही, वरसाना, पूजा, श्रेया समेत मधुबनी इकाई के कई सदस्य उपस्थित थे।

असामाजिक तत्वों का नहीं होता कोई जात नही, वैसे लोग निंदनीय :- हुकुमदेव यादव

मधुबनी : भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेस में उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, नगर अध्यक्ष सुबोध चौधरी, महिला नेत्री राधा देबी उपस्थित रहे।

प्रेस को संबोधित करते हूए पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने जिलेवासियों को रामनवमी की शुभकामना देते हूए कहा की असामाजिक तत्वों कीं कोई जात नहीं होती है। वैसे लोग कुछ करते है, वो निंदनीय है। उन्होंने बेनीपट्टी में हो रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय किसान मेले के आयोजको कीं प्रशंसा करते हूए कहा कीं इससे किसान लाभान्वित होंगे।

उन्होंने संगठन के बारे में विस्तृत चर्चा करते हूए कहा कीं भाजपा का हर कार्यकर्ता निष्ठावान है। मै पार्टी के किसी पद पर अभी नहीं हूँ, और ना ही पार्टी ने हमें कोई जिम्मेवारी सौपी है, फिर भी मै पार्टी के लिए काम कर रहा हूँ।यह हर कार्यकर्ता को सोचना चाहिये। रामनवमी के मौके पर मुस्लिम भाईयो ने जिस तरह शोभा यात्रा में शामिल हिन्दू भाईयो कीं सेवा कीं है, वो काबिलेतारीफ है। इससे हिन्दू-मुसलमान की एकता को बल मिलेगा।

कालाजार उन्मूलन के लिए दवाओं के छिड़काव के साथ पूर्व में प्रभावित इलाकों में होती है मरीजों की खोज

मधुबनी : जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अभियान शुरू हो चुका है। जिसमें जिले के कालाजार से प्रभावित इलाकों में कालाजार उन्मूलन के लिए सिंथेटिक पायरोथायराइड (एसपी) कीटनाशक का छिड़काव शुरू किया जाएगा। साथ ही, आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने, घरों के आसपास साफ-सफाई रखने और नालियों को साफ रखने आदि के लिए जागरूक भी किया जायेगा।

ताकि, लोगों को वेक्टर जनित रोग जैसे कालाजार, मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए प्रेरित किया जा सके। हालांकि, कालाजार रोग को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार काफी गम्भीर है। जिसको लेकर साल में दो बार कालाजार उन्मूलन के लिए दवाओं का छिड़काव होता है, साथ ही पूर्व में प्रभावित इलाकों में शिविर लगाकर कालाजार के नए मरीजों की खोज भी की जाती है।

अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोलर ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार झा ने बताया, जिले में दवाओं का छिड़काव जल्द शुरू होगा। सिंथेटिक पायरोथायराइड (एसपी) उपलब्धता होते ही एक गांव में छिलका शुरू कर दिया जाएगा. नाम शुरू होने से पूर्व सोमवार को कालाजार से संबंधित सभी अधिकारियों को जूम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें उन्होंने बताया है कि कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की लक्ष्य प्राप्ति अपने अंतिम चरण में है। जिसको लेकर वर्चुअल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें वीबीडीसी, केयर इंडिया के डीपीओ, केबीसी व वीबीडीएस को प्रशिक्षण दिया गया. इसके लिए एनसीवीबीडीसी व डब्लूएचओ के सहयोग से कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम में परिचालन परिभाषा से संबंधित पुस्तिका भी उपलब्ध कराई जाएगी।

सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है समुचित व्यवस्था 

डॉ. विनोद कुमार झा ने बताया, लोगों को कालाजार का लक्षण दिखते ही तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पतालों में जांच करानी चाहिए। साथ ही, चिकित्सकों के सलाह के अनुसार उचित व समुचित इलाज कराना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में जांच एवं इलाज की मुफ्त समुचित व्यवस्था उपलब्ध है।

कालाजार के लक्षण :

– लगातार रुक-रुक कर या तेजी के साथ दोहरी गति से बुखार आना।

– वजन में लगातार कमी होना।

– दुर्बलता।

– मक्खी के काटे हुए जगह पर घाव होना।

– व्यापक त्वचा घाव जो कुष्ठ रोग जैसा दिखता है।

– प्लीहा में नुकसान होता है।

छिड़काव के दौरान इन बातों का रखें ख्याल : 

– छिड़काव के पूर्व घर की अन्दरूनी दीवार की छेद/दरार बंद कर दें

– घर के सभी कमरों, रसोई घर, पूजा घर, एवं गोहाल के अन्दरूनी दीवारों पर छः फीट तक छिड़काव अवश्य कराएं छिड़काव के दो घंटे बाद घर में प्रवेश करें

– छिड़काव के पूर्व भोजन सामग्री, बर्तन, कपड़े आदि को घर से बाहर रख दें

– ढाई से तीन माह तक दीवारों पर लिपाई-पोताई ना करें, जिसमें कीटनाशक (एस पी) का असर बना रहे

– अपने क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव की तिथि की जानकारी आशा दीदी से प्राप्त करें

सुमित कुमार की रिपोर्ट