Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

10 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

निधन पर जताया शोक, कहा मानदेय और जीवन सुरक्षा बीमा मुहैया कराए सरकार

मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट स्थित हनुमान मंदिर में बिहार ग्राम रक्षा दल के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मधुबनी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

बता दें कि बेगूसराय के क्रांतिकारी ग्राम रक्षा दल विजय कुमार यादव की पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया, जिसके लिए ये श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा उनके निधन से पूरे बिहार के ग्राम रक्षा दल के सदस्य के बीच शोक की लहर है, ये हमारे संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है।

सभी सदस्य ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्म के शांति के दो मिनट का मौन धारण किया। साथ ही उन्होंने कहा मृतक सदस्य विजय कुमार यादव के परिवार को आर्थिक और हर संभव मदद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है की हमारी सदस्य कोरोना काल से लेकर हर विकट परिस्थितियों में आमजन का सेवा कर सरकार को मदद की है, लेकिन सरकार हमारी मांग को दरकिनार कर अपनी रोटी सेंकने में लगी है।

जब तक हम लोगो को मानदेय और जीवन सुरक्षा बीमा मुहैया नही कराती है, जब तक हम अपने हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मरवा के नरसी मंडल, सचिव कमल कुमार भगत, सदस्य इंदल साह, रामप्रबोध ठाकुर, दिनेश महतो, प्रदीप महतो, चंदेश्वर पासवान, भोला महतो, शंभू कुमार, राजू पासवान सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की अहम बैठक, क्यूआर कोड सहित अन्य मांगों को लेकर पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मधुबनी : जिला प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की एक अहम बैठक सप्ता स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर देवानंद झा ने किया। इस बैठक में उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव, सचिव गुड्डू सिंह, संरक्षक एस.एन. लाल तथा जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के 116 से अधिक संचालक तथा प्राचार्य उपस्थित रहे। विद्यालय के संचालकों ने कोरोना काल में विलग हुए अपने कोषाध्यक्ष स्वर्गीय किशोर बाबू को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर श्रध्दासुमन अर्पित किया तथा बैठक की कार्यवाही राष्ट्रगान के साथ आरम्भ किया।

अध्यक्ष डा० देवानन्द झा ने आरटीआई के तहत इ-संबंधन के अंतर्गत पूर्व से प्रस्विकृति प्राप्त विद्यालयों तथा नए प्रस्विकृति हेतु आवेदक विद्यालयों को प्रस्विकृति नवीकरण में हो रही देरी की तरफ जिला शिक्षा कार्यालय ध्यान आकृष्ट किया। क्यू-आर कोड प्राप्ति में आ रही कई कठिनाइयों को लेकर शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को मुख्य 4 बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष देवानंद झा ने इन चार बिंदुओं के बारे में जानकारी देते हूए बताया की शहरी क्षेत्रों में पूर्व से प्रस्विकृति प्राप्त विद्यालयों को न्यूनतम 20 डिसमल क्षेत्र की अनिवार्यता में सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाये।

वर्ग 1 से 8 तक संचालित होने वाले विद्यालय में न्यूनतम ट्रेंड शिक्षक संख्या की अनिवार्यता 8 की जगह 5 किया जाये। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन बिहार के 38 जिलों में और पूरे भारत में स्थापित है। कहीं भी पहले से प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय के साथ यह शर्त नहीँ लगाया गया है। अतःपूर्व से रजिस्टर्ड 364 स्कूलों को क्यू आर कोड दिया जाय, साथ ही बीपीएल की राशि अविलंब भुगतान किया जाय।

इस जेनरल वडी मीटिंग में उपस्थित संचालकों मे राधामोहन ठाकुर, दिनेश राय, आचार्य मनीष, नीरज झा, विकाश राय, श्रवण महतो, एस.के. ठाकुर, मनमोहन, शमीम राजा, मनीष ठाकुर, बिनोद, अखिलेश, सुभाष, मनोज श्रीवास्तव, दिलीप यादव, मुरली सिंह, मनोज झा, अश्वनी कर्ण, शंभू, रमेश, पवन, किशोर, सुभाष आनंद, गंगेश झा, राशिद, केदार, कर्ण, राहुल, विनय, नवीन, आमोद, रामदयाल, धीरेन्द्र, राकेश कुमार, इलियाश, संतोष गीरी, दिलीप के साथ अन्य ने अपना विचार साझा किया।

आयुष्मान भारत योजना के संदेहास्पद मामला की जाँच जिला स्तरीय टीम ने किया

मधुबनी : आयुष्मान भारत बीमा योजना में फर्जीवाड़ा रोकने तथा क्रॉस मूल्यांकन के लिए जिला स्तरीय एंटी फ्रॉड टीम ने जिले के बासोपट्टी तथा को घोघरडीहा प्रखंड के लाभार्थी के घर मरीज को मिलने वाले सुबिधा व लाभ का भौतिक सत्यापन किया। डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया योजना से संबंधित अस्पतालों के द्वारा किए इलाज की उचित प्रक्रिया की जांच की गई। उन्होंने बताया योजना से संबंधित जिलास्तर पर गठित एंटी फ्रॉड यूनिट का गठन किया गया है। जिसमें वरीय उप समाहर्ता कुमारी आरती, नोडल पदाधिकारी, मेडिकल ऑफिसर के रूप में नामित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० आर.के. सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रियरंजन, जिला आईटी मैनेजर प्रभाकर रंजन का संयुक्त टीम गठित किया गया है।

जिसके तहत राज्य व राष्ट्रीय स्तर की कमेटी के पास जाने वाली हर शिकायत की जांच जिला स्तर पर बनी कमेटी जाँच करता है, एवं जांच कमेटी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर ही स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट तथा राष्ट्रीय फ्रॉड यूनिट के द्वारा उचित कार्रवाई की जाती हैं। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी को पूर्व में प्रशिक्षित भी किया गया है। इस यूनिट का मकसद जिला अंतर्गत आयुष्मान योजना से संबंधित सभी सरकारी व प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों की तरफ से भेजे जाने वाले संदेहास्पद मामलों (लाभार्थी एवं अस्पतालों) का जांच करना है, ताकि फर्जीवाड़ा को रोका जा सके।

शिकायत दर्ज करने के लिए डीआरजीसी का गठन 

जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रिय रंजन ने बताया डिस्ट्रिक्ट एंटी फ्रॉड यूनिट के अलावा जिले में डीआरजीसी (डिस्ट्रिक्ट ग्रिवांस रेड्रेसल कमिटी) का गठन किया गया है, जहां लोग योजना से संबंधित ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शिकायत भी कर सकते हैं। जिसके तहत किसी भी तरह का शिकायत जैसे पात्र लाभार्थी का कार्ड बनने में परेशानी, चिकित्सा सुविधा में परेशानी, या इलाज में अस्पतालों द्वारा पैसे का मांग उसका समाधान कमेटी के द्वारा किया जाता है। इस कमेटी का अध्यक्ष जिला पदाधिकारी को बनाया गया है।

वहीं, उपाध्यक्ष सिविल सर्जन को बनाया गया है।जिला कार्यक्रम समन्वयक को डिस्ट्रिक्ट ग्रिवांस नोडल ऑफिसर व सदस्य सचिव, एक जिलास्तरीय पदाधिकारी भी हैं, जिसे जिला पदाधिकारी द्वारा नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सदस्य हैं।

शिकायत का निवारण ससमय होगा : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बतया कि कार्यक्रम की एक विशिष्ट पहलू के तहत जिले में जिला स्तरीय एंटी फ्रॉड यूनिट (डाफू) व डीआरजीसी का गठन किया गया है, जहां लोग योजना से संबंधित अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उसका निराकरण ससमय ऑफलाइन तथा ऑनलाइन किया जाएगा, जो संदेहास्पद मामलों पर निगरानी रखेगा।

अम्बेडकर जयंती मनाने को लेकर अम्बेडकर विकास संगठन की हुई बैठक, धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय

मधुबनी : जिले के जयनगर में आज सुबह 8बजे अनुसूचित जाति/जनजाति विकास मंच के कार्यालय परिसर में आगामी 14 अप्रैल को डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाने को एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने किया। वहीं, मंच संचालन शिक्षक कैलाश पासवान ने किया।

इस बैठक में पिछले दो साल कोरोना के कारण डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती भव्य तरीके से नही मनाया जा सका, पर इस बार काफी धूमधाम से जयंती मनाई जाएगी। इस बैठक में बसंत मेहरा, विवेक कुमार, संजय कुमार, भुवनेश्वर दास, जीवछ पासवान, विजय महतो, नरेश पासवान, विनोद पासवान, संतोष राउत, जितेंद्र कुमार नवीन, गणेश पासवान, संतोष साह, गोपाल पासवान एवं अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

इस मौके पर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा अम्बेडकर जयन्ती या भीम जयन्ती डाॅ० भीमराव आम्बेडकर जिन्हें डॉ० बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम से भी जाना जाता है, उनका जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्बेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है।

अम्बेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं, और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। अम्बेडकर की पहली जयन्ती सदाशिव रणपिसे इन्होंने 14 अप्रैल 1928 में पुणे नगर में मनाई थी। रणपिसे अम्बेडकर के अनुयायी थे। उन्होंने अम्बेडकर जयन्ती की प्रथा शुरू की और भीम जयन्ती के अवसरों पर बाबा साहेब की प्रतिमा हाथी के अम्बारी में रखकर रथ से, ऊँट के उपर कई मिरवणुक निकाली थी। अम्बेडकर के जन्मदिन पर हर साल उनके करोड़ों अनुयायी विभिन्न जगहों पर उन्हें अभिवादन करने लिए इकट्टा होते है।

दो पिस्टल के साथ भारत मे बैन टिक-टॉक बनाने के चक्कर मे दो युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र में नवरात्र को लेकर बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार एवं बीडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह सघन वाहन जांच अभियान चलाई गई जहां नूरचक चौक इस्थित वाहन चेकिंग की गई। जहां से एक अपाचे बाइक पर सवार होकर एक युवक जा रहा था, वहीं चेकिंग के दौरान उसके बैग से दो खाली पिस्टल बरामद किया गया। बिस्फी थाना के दल बल के द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जहां पूछताछ के बाद अमित कुमार बिस्फी गांव निवासी के रूप में पहचान की गई। वही अमित कुमार के दोस्त विरेंद्र कुमार यादव मोहनपुर मधुबनी निवासी के रुप में पहचान किया गया।

इस बाबत बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया की अमित कुमार से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि विरेंद्र कुमार यादव जो वह मेरा दोस्त है, उसके पास से मैं टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए ले जा रहा था। इसके बाद पुलिस बीरेंद्र कुमार के घर छापेमारी कर बीरेंद्र कुमार को भी बिस्फी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद दोनो युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

अपहरण की गई युवती को पुलिस ने किया बरामद

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी राम किशोर शर्मा ने स्थानीय थाना बिस्फी में एक आवेदन देकर अपनी पुत्री का अपहरण कर लिए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी संतोष कुमार शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि आरोपी 15 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी के नियत से भगा कर ले गया।

बिस्फी थाना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रखंड क्षेत्र के चपरिया गांव से लड़की को बरामद कर लिया। इस बाबत थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरामद की गई है। वही लड़की की धारा164 के बयान को लेकर न्यायालय की प्रक्रिया की जा रही है, साथ ही लड़के की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। इस मौके पर एएसआई उदय सिंह, हरेंद्र राय, सुरेश चौधरी सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी

मधुबनी : जिले के जयनगर में रामनवमी के अवसर कमला रोड स्थित राम जानकी मंदिर, महावीर मन्दिर, मनोकामना काली मंदिर, सत्यनारायण भगवान मन्दिर समेत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों को भव्यता से सजाया गया था। सुबह से मंदिरों में पूजा पाठ को लेकर श्रद्धालुभक्तजनों की भीड़ देर शाम तक जारी रहा। मंदिरों में विशेष पूजा पाठ भजन कीर्तन भंडारा का आयोजन किया गया। वही रामनवमी के अवसर पर कमला बांध के किनारे साईं नगर स्थित श्री शनि साईं धाम मन्दिर और शनि देव और साई बाबा के दरबार को भव्यता से सजाया गया। साईं का मनोरम श्रृंगार एवं झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। मन्दिर के पुजारी विमल झा के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा पाठ आरती की गई।

साईं नगर परिसर ढोल नगारों के साथ हाथों में ध्वज लिए साईं का सजा हुआ रथ की झांकी के साथ साईं बाबा की भव्य साईं की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। पालकी शोभायात्रा यात्रा से पूर्व शिरडी से आये हुए कथा वाचक व्यास अरविंद जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ साईं बाबा की पालकी की पूजा अर्चना की गई। साई की पालकी शोभायात्रा यात्रा मन्दिर परिसर कथा स्थल से शुरू होकर नगर भर्मण कर पुनः मन्दिर परिसर पहुँची। साईं की पालकी की झलक पाने और पालकी को अपने कंधों पर लेने को लेकर लोगों की काफी भीड़ देखी गई।

सड़क किनारे खड़े लोगों के द्वारा पालकी की पूजा कर साईं बाबा की पालकी पर लोगों के द्वारा फूल बरसाया जा रहा था। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु हाथों में ध्वज लिए ढोल नगारों शंख के धुन पर झूमते नाचते द्वारा ॐ साईं राम-जय श्री राम-जय शनिदेव के जयकारें लगा जय घोष लगाया जा रहा था। जय श्री राम उद्घोष जयकारें से क्षेत्र गुंजयमान और धार्मिक अनुष्ठान आयोजन से क्षेत्र भक्तिमय हो गया। मन्दिर परिसर में शिरडी से आये कथा वाचक व्यास के द्वारा संगीतमय साईं कथा का वाचन किया गया। कथा वाचक के द्वारा कथा का वाचन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चरित्र साईं बाबा और शनिदेव की पूजा अर्चना उनकी कृपा लीलाओं का वर्णन कर विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कथा का श्रवण कर उनपर अमल करें पीड़ित जरूरत मन्दों और माता पिता बुर्जगों की सेवा परिजनों का मान सम्मान सत्कर्म कर जैसे प्रभु श्री राम के लिए हनुमान ने सेवा की थी ठीक उसी तरह निःस्वार्थ भाव से सत्कर्मी बन सेवा करें। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त की थी यह हम सभी के लिये प्रेरणा दायक हैं। ईश्वर की आराधना प्रवचन सत्संग कथा का श्रवण सुनने भजन कीर्तन और सत्कर्म करने से मोक्ष का मार्ग मिलता हैं।

संस्कारी और शिक्षित बने नशा पान से दूर रहें। आयोजकों ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का सभी के सहयोग से किया जा रहा हैं। शाम में महाप्रसाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। मुख्य उद्देश्य सभी मंगल कामना विश्व मे शांति, महामारी और विवादों से हम सभी की रक्षा, आपसी प्रेम, सद्भाव ,भाई चारा को ले आयोजित की गई हैं। श्री राम ने अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय हम सभी के लिए के प्रेरणा दायक हैं।

इस मौके पर राजेश गुप्ता, शम्भू गुप्ता, रणजीत गुप्ता, राकेश गुप्ता, मदन गुप्ता, गौड़ी शंकर छपड़िया, अशोक गुप्ता, राजेश जैन, सजंय गुप्ता, श्रीकांत दोबर, दीपक साह, मनोज साह, अमित गुप्ता समेत कई महिला पुरूष युवा-युवती श्रद्धालु कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय दिखें। वही धार्मिक अनुष्ठान शोभायात्रा में श्रद्धालुभक्तजनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। वहीं, पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई थी।

नेपाल जनकपुर के जानकी मंदिर व राम मंदिर में रस्मों रिवाज से मनी भगवान का जन्मोत्सव

मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा पर अवस्तिथ पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर में रामनवमी महामहोत्सव को लेकर हर साल की भांति इस वर्ष भी जनकपुर जानकी मंदिर व राम मंदिर में रस्मों रिवाज व पारंपरिक ढंग से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जानकी मंदिर में महंत राम रौशन दास वैष्णव एवं सुप्रसिद्ध गायिका सोनी चौधरी व मोनी वैदहि ने बधइयां गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बधाइयां गीत के बाद भगवान राम का जन्मोत्सव का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद भगवान का प्राकट्य आरती किया गया। इसी प्रकार श्रीराम मंदिर में भी महंत रामगिरि के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ विधि विधान से भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जानकी मंदिर में दिन भर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

पूरे जनकपुर धाम में उत्सवी माहौल कायम हो गया। जय श्रीराम की जयघोष से पूरे मंदिर परिसर गुंजयमान हो रहे थे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जानकी मंदिर परिसर में चप्पे चप्पे पर नेपाल पुलिस तैनात थे। रामनवमी के अवसर पर जगन्नाथपुरी के पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज ने जानकी मंदिर परिसर में अपनी प्रवचन से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

सोशल वर्क एण्ड दुल्लीपट्टी के अध्यक्ष ने बॉलीबॉल खिलाड़ी के पढ़ाई का खर्च उठाया, अनाथ है बच्ची

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के बरही गांव निवासी कंचन कुमारी को पारा मेडिकल कॉलेज में एएनएम के पढ़ाई के लिए हांस्टल में रहने के लिए हास्टल के शुक्ल एनएम के पढ़ाई पूरी होने तक प्रति माह का खर्च सोशल वर्क एण्ड दुल्लीपट्टी के अध्यक्ष समाजसेवी विरेन्द्र और मुखिया महासंघ मधुबनी के जिलाध्यक्ष सह दुल्लीपट्टी पंचायत के मुखिया रुपम कुमारी के द्वारा तब तक नौ हजार रुपए अग्रीम प्रदान किया गया।

ज्ञात हो कि कंचन कुमारी वालीबॉल खेल में राज्य स्तरीय खेल में भाग लेने के साथ पढाई के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके पिता का देहांत 2007 में और माता भी 2020 देहांत हो गई है। इसके बाद भी उन्हेंने अपना हौसला बना कर संघर्ष करते हुए सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

जिस पर सोशल वर्क एण्ड दुल्लीपट्टी के अध्यक्ष समाजसेवी विरेन्द्र यादव और मुखिया महासंघ मधुबनी के जिलाध्यक्ष सह दुल्लीपट्टी पंचायत के मुखिया रुपम कुमारी ने सहयोग प्रदान करने के लिए आगे बढ़कर उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और बच्चों के समान उसके लिए हमेशा सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर रहने के साथ हास्टल का शुल्क प्रदान करते हुए। इस मौके पर शिक्षाविद् मनीष कुमार और कंचन कुमारी के कोच प्रमोद गुरमेता एवं दुर्गा पूजा समिति कुआढ के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

जलसैन गांव में निकली कलश शोभा यात्रा

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखण्ड के जलसैन गांव में रविवार को रामनवमी पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजको ने कलश शोभा यात्रा निकाली थी। इसमे 151 कन्या और महिलाएं शामिल थी। कलश यात्रियों ने सुगरवे नदी के त्रिवेणी घाट से पवित्र जल भर कर पूजन स्थल में कलश स्थापित किया।

रामाकान्त चौधरी, मुकेश कुमार कामत, बिजेंद्र कामत, पृथ्वी राज कामत, अनिल चौधरी, रमण कुमार चौधरी, नीरज चौधरी, दिलीप कामत, फूलदेव कामत, परमेश्वर कामत, संजय कुमार राम, शञूघ्न कामत, श्याम लाल कामत, श्रवण कामत, अरविंद कामत, सीताराम कामत, मगनू यादव, प्रेम कुमार कामत, भुवन चौधरी, नन्द लाल चौधरी, शिव कुमार कामत, महेंद्र साह आदि ने बताया कि गांव के रामनवमी स्थान में हर साल श्री श्री 108 नवमी पूजा का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर भक्तों के भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट