रामनवमी :- विधि व्यवस्था को ले 210 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त
नवादा : जिले में रामनवमी पर्व व इस अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिले के 210 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
रामनवमी पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी यश पाल मीणा व एसपी डीएस सांवलाराम ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को 10 अप्रैल को अपने-अपने स्थानों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा है कि सभी पदाधिकारी ससमय प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंच कर सूचित करें। संयुक्त आदेश में कहा गया है कि जिले में वर्तमान में विधि व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण एवं नियंत्रित है। पूर्व में घटित घटनाओं को देखते हुए रक्षा, सुरक्षा और प्रतिरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है।
सीआरपीएफ व रैफ की भी तैनाती
– जिले के प्रमुख 210 स्थानों पर अनुभवी, सजग और तेजतर्रार दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी संवेदन और अति संवेदनशील स्थानों पर स्थानीय पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। एक सप्ताह से लगातार असामाजिक और अपराधिक तत्वों पर निगरानी की जा रही है। डीएम ने कहा है कि समुचित सतर्कता बरती जाएगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे, इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
– इंटरनेट मीडिया पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा गया है कि आधारहीन अफवाह, जो सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देती हैं उसको निष्फल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाया गया है।
संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों पर चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने प्रतिनियुक्ति क्षेत्र पर सांप्रदायिक घटनाओं की जानकारी रखेंगे एवं उससे निपटने के संबंध में सारी रणनीति बनाए रखेंगे। सभी दंडाधिकारी अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने एवं सशस्त्र बल की सूचना अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष को देना सुनिश्चित करेंगे।
समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित
– विधि व्यवस्था के संधारण के लिए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई, जिसका दूरभाष 06324-212261 है। यह 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक संचालित होगा। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंशु कुमारी रहेंगी। नियंत्रण कक्ष के पास वाटर कैनन, वज्र वाहन, अश्रु गैस दस्ते की प्रतिनियुक्ति की गई है। अग्निशमन, चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
प्रमुख स्थानों पर पानी टैंकर की व्यवस्था
– नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को प्रमुख स्थानों पर पानी टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। रजौली बस स्टैंड, मस्तान गंज पेट्रोल पंप, शोभिया मंदिर, संकट मोचन मंदिर, सद्भावना चौक, प्रजातंत्र चौक पर पानी टैंकर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। धार्मिक स्थलों के आसपास संपूर्ण सफाई कराने का निर्देश दिया गया है।
शोभायात्रा में पर्याप्त संख्या में वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पल-पल की गतिविधियों को अपने कैमरों में कैद करेंगे। लाइट व मोबाइल लाइट की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी और ड्रोन के माध्यम से जुलूस पर पैनी नजर रहेगी।
विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे एडीएम
– रामनवमी त्योहार के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर व रजौली एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, पकरीबरावां और रजौली अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह एवं मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार जिले के विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।
ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, शव की पहचान नहीं
नवादा : किउल-गया रेल खंड पर वारिसलीगंज स्टेशन से दक्षिण प्रखंड कार्यालय के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। गया से हावड़ा की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना शनिवार 9 अप्रैल दोपहर बाद हुई। घटना के दो घंटे बाद तक शव यूं ही रेल ट्रैक के बगल में नंग धड़ंग पड़ा रहा। वारिसलीगंज स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार की सूचना पर जीआरपी थाना नवादा की पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।
घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवक का चेहरा बुरी तरह से कुचल जाने से पहचान नहीं हो सका। वैसे गठीला बदन का युवक हाफ पैंट एवं ब्लू रंग का टी शर्ट पहने था। शव को देखने से किसी अच्छे खाते पीते घर का युवक प्रतीत होता है। कुछ लोगों का मानना था कि युवक ने ट्रेन के नीचे आकर खुद आत्महत्या कर लिया है। सच क्या है शव की शिनाख्त होने के बाद बहुत कुछ साफ हो सकेगा। रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटी की डोली उठने से पूर्व पिता की निकली अर्थी, पिकअप वैन की धक्के से हुई मौत
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव के समीप सुबह पिकअप वैन के धक्के से अधेड़ की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। मृतक बरेव गांव के अर्जुन साव थे।
बताया गया कि वे सुबह में बेटी की शादी काे ले जरूरी सामान खरीदने घर से निकले थे। तभी गोविंदपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने उन्हें धक्का मार दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। स्वजनों की सूचना पर अकबरपुर थाना की पुलिस पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
स्वजनों ने बताया कि 13 अप्रैल को मृतक की पुत्री की शादी होनी थी। आज ही तिलक समारोह था। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। लेकिन, कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। बिटिया की डोली घर से निकलने से पहले पिता की अर्थी सज गई। घर-परिवार में हंसी-खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गांव के हर कोई घटना से मर्माहत हैं।
मारपीट का दो महिला आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने श्रीरामपुर गांव में छापामारी कर मारपीट मामले का दो महिला आरोपी समेत तीन गिरफ्तार किया है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि श्रीरामपुर गांव में शनिवार को अशोक यादव की पत्नी उर्मिला देवी समेत मां की बचाव करने गये पुत्र की उसके अपने ही भाईयों ने उस समय बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी थी जब वह अपने हिस्से की जमीन में गेहूं की कटाई कर रही थी।
ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी।रविवार की अहले सुबह सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस जवानों के साथ छापामारी कर शिबालक प्रसाद,प्रीती देवी व रूबी देवी को गिरफ्तार कर लिया।
झारखंड का शराब माफिया संजय यादव गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर व रजौली पुलिस ने रविवार की अहले सुबह झारखंड राज्य के तिलैया में छापामारी कर शराब तस्कर संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है । रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है ।
उन्होंने बताया कि पूर्व में अकबरपुर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया था। पूछताछ के क्रम में झारखंड राज्य के तिलैया निवासी संजय यादव द्वारा शराब भेजे जाने की बातें सामने आयी थी। उक्त मामले में उसे नामजद अभियुक्त बनाया गया था। गिरफ्तारी को ले उसकी टोह में पुलिस लगी थी। तिलैया आवास पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार व रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गोविन्दपुर थाना में भी आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है। बाद में उक्त मामले में वहां के अनुसंधानकर्ता द्वारा न्यायालय से रिमांड किया जाएगा। फिलहाल अकबरपुर मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। बता दें वैसे राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संजय यादव के विरुद्ध शराब आपूर्ति के करीब 42 मामले लम्बित हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार से पूछताछ करने में जुट गयी है।
अवैध खनन के दौरान अभ्रक माइंस में हुआ विस्फोट, जख्मी को चिंताजनक हालत में रांची किया रेफर
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चटकरी स्थित शारदा अभ्रक माइंस पर अवैध खनन के दौरान जबरदस्त विस्फोट में एक मजदूर जख्मी हो गया। जख्मी को चिंताजनक हालत में झारखंड के कोडरमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत उन्हें चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि विनोद यादव की हालत गंभीर है। दोनों हाथ व पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
बता दें कि पूरी तरह नक्सली इलाका होने के कारण पुलिस को भी भनक नहीं लगती है और यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अभ्रक खनन की जाती है। कुछ दिनों से इस इलाका में पुलिस की दबिश के कारण अवैध रूप से अभ्रक खदान बंद हो गया था। लेकिन फिर से एकबार बड़े पैमाने पर यहां पर खनन अवैध रूप से चालू हो गया है। आलम यह है कि इस इलाका में बड़े बड़े पैमाने पर अवैध रूप से खनन किया जाता है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है।
घना जंगल होने के कारण पुलिस के आवागमन की आहट जैसे ही अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों को मिलती है। सीधा वह अपना सारा सामान लेकर घने जंगल में छिप जाते हैं। इस बावत डीएफओ राजीव रंजन ने बताया कि अभी हमें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी प्राप्त होने पर विशेष जानकारी दी जाएगी।
प्रशासन की सतर्कता से रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न
नवादा : जिले के अतिसंवेदनशील अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में प्रशासन की मौजूदगी में रविवार की दोपहर रामनवमी जुलूस निकाला गया। मौके पर अधिकारियों के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
अकबरपुर हाट से ढोल ,भांगडा के साथ जुलुस निकाला गया जो मुख्य बाजार होते हुए पांती व पचरूखी होते वापस हाट पर आकर समाप्त हुआ। जुलूस के आगे भगवान श्रीराम, सीता व लक्ष्मण तो पीछे रामभक्त हनुमान चल रहे थे। इस अवसर पर जय श्रीराम के नारे से बाजार गूंजायमान रहा। इसके पूर्व प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के मंदिरों व घरों में हनुमान की पूजा आराधना कर ध्वजारोहण किया गया। पूरे प्रखंड में रामजन्मोत्सव की धूम रही।
मौके पर बीडीओ डा मृत्यंजय कुमार, सीओ रोहित कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार, अनि मो सहरोज अख्तर, सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह, कृष्णा यादव, मो जमाल मुस्तफा समेत भारी संख्या में महिला व पुलिस के जवानों ने जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपनी अपनी भूमिका निभाई। जुलूस के शांतिपूर्ण संपन्न होने के साथ प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
गोदाम में लगी आग, 10 से 15 लाख की संपत्ति जलकर राख
नवादा : जिले के वारिसलीगंज बाईपास स्थित माफी रोड चौक से 100 गज उत्तर एक तीन मंजिल बिंल्डिंग के निचले तल स्थित डालडा, फार्च्यून, देवदार की लकड़ी तथा हुमाद, थर्मोकोल पत्तल, गिलास आदि सामानों के गोदाम में अचानक आग लग गई।
भीषण आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा करीब 10-15 लाख रुपये का सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गया। घटना में सिमरी डीह ग्रामीण बद्री नारायण सिंह का सम्पूर्ण मकान शीशे की तरह फट गया है। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद नवादा से अग्निशमन वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। संवाद प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था ।
घटना की सूचना बाद उक्त स्थल पर गांव एवं शहर के हजारों की संख्या में लोग जमा थे। आग ने पूरी तरह अपना रूप धारण कर लिया है। आसपास के ग्रामीणों के द्वारा भी आग पर काबू पाने को लेकर काफी कोशिश की गयी। आग कैसे लगी है, इसके बारे में कोई स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के द्वारा तुरंत इसकी जानकारी फायर विभाग व वारसलीगंज पुलिस को दी गई। फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की ।
वरिसलीगंज पुलिस ने मानवता को किया शर्मसार
नवादा : जिला के वारिसलीगंज पुलिस ने मानवता को शर्मसार किया। कानून को ताख पर रखते हुए गिरफ्तार व्यक्ति व बच्चे को अवैध रूप से पॉच दिनों तक हाजत में रखा। इतना नहीं मन भर पीटाई भी की। बंद सभी व्यक्ति व बच्चे खाना के लिये मुहताज रहे। बताया जाता है कि वारिसलीगंज पुलिस ने गया जिला अंतर्गत वजीरगंज थाना क्षेत्र के ममराचक गॉव निवासी सूरज गुलगुलिया, जहानाबाद जिला अंतर्गत हुलासगेज थाना क्षेत्र के हुलासगंज निवासी सुरजदेव गुलगुलिया, काको थाना क्षेत्र के बीबीपुर निवासी लंगड़ा गुलगुलिया, बादल गुलगुलिया को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से 6 अप्रैल को गिरफतार किया था
वहीं नालन्दा जिला अंतर्गत एकंगरसराय निवासी अखलेख मालाकार व उसके पुत्र पंकज कुमार को 7 अप्रैल को एकंगरसराय से गिरफ्तार की। गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों को हाजत में बंद रखा तथा रविवार को रात के अंधेरे में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां सभी अभियुक्तों ने पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्ण पीटाई की बात कही। दंडाधिकारी ने जख्मी क जख्म को देखते हुए उचित इलाज कराने का आदेश काराधीक्षक को दिया।
इस सबंध में जेल जाने से पहले सुरजदेव गुलगुलिया ने बताया कि पुलिस इतने दिनों तक हाजत में बंद कर बेरहमी से पीटाई किया। शरीर पर जख्म को दिखाते हुए बताया कि पुलिस ने पीटने के बाद जख्म बाले स्थान पर पेट्रोल उड़ेल कर पीड़ा दिया। जिसे बताना काफी मुश्किल है। मलत्याग के रास्ते में भी पेट्रोल डाले जाने की बातें कही।
कैदी के साथ आये दारोगा विजय कुमार सिहं ने कहा कि पुलिस को यह अधिकार है कि किसी भी कैदी को अनुसंधान के क्रम में इच्छा के अनुसार मनचाहा दिन तक हाजत में रखे। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार से किसी भी अभियुक्त के रिमांड के लिये प्रतिनियुक्त अधिवक्ता चदंशेखर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने अपने शक्ति का दुरूपयोग करते हुए मानवाधिकार का हनन किया है। गिरफतारी के चार दिन बाद चार अभियुक्त को तथा दो अभियुक्त को तीन दिन बाद अदालत में पेश किया है।
वहीं दोनो बच्चों को किशोर न्याय परिषद के समक्ष भी रविवार की रात्री प्रस्तुत किया गया। बताया जाता है कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलत पुर निवासी सौरव कुमार के घर में 3 अप्रैल की रात्री चोरी की घटना हुई थी। जिसमें कई मोबाईल, अटैची, 31 हजार नगद व जेवरात की चोरी हुई थीं । घटना के बाबत वारिसरगंज थाना में कांड संख्या- 140/22 अज्ञात के विरूद्ध 04 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।