निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जोर आजमाएंगे अशोक यादव, बैठक कर कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा
नवादा : राजबल्लभ यादव के परिवार से जुड़े और लंबे समय से राजद के नेता रहे अशोक यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। जिला परिषद अध्यक्ष के आवास पर आयोजित किए गए बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर रहकर उन्होंने जीवन भर इसकी सेवा की है लेकिन बाहरी लोगों को जिस तरह से कुछ लोगों के बहकाने पर आगे बढ़ाया गया है इसका हम लोग विरोध कर रहे हैं।
जिला परिषद अध्यक्ष आवास पर आयोजित किए गए बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। रोह पश्चिमी से जिला पार्षद विद्या भूषण ने कहा कि हम लोग तन मन धन से युवा नेता अशोक यादव के साथ हैं। जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि कुणाल कुमार ने कहा कि जिला में लोगों को साथ लेकर चलने वाले अशोक यादव के हम लोग साथ में हैं।
नवादा पूर्वी से जिला पार्षद वीणा देवी, नारदीगंज प्रमुख प्रतिनिधि विनोद जी, खरांट पंचायत के मुखिया सुधीर यादव, नवादा प्रमुख प्रतिनिधि सुरेश राजवंशी, संजय यादव, नंदकशोर बाजपेई, कुंदन राय सहित कई अन्य मौजूद थे। सभी लोगों ने अशोक यादव को प्रत्याशी बनाने का समर्थन करते हुए उनके जीत के लिए दावे की। बैठक के बाद कौवाकोल में जनसंपर्क के लिए रवाना हुए।
विशाल कुमार की रिपोर्ट