09 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत कई पंचायतों में चलाया कार्यक्रम

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी एवं सिमरी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत कई पंचायतों में कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिस्फी एवं सिमरी मंडल अध्यक्ष राम सकल यादव एवं अभिजीत पासवान ने किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, आशा, ममता कार्यकर्ता एवं रसोईया के बीच फल एवं कई प्रकार के फूल के पौधों के साथ एलइडी बल्ब का वितरण किया।

वहीं प्रधानमंत्री के जन कल्याणकारी योजनाओं से सभी लोगों को अवगत कराया, साथ ही उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। वही नल पूजन का भी आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर घर में लगे नल-जल योजना के तहत नल को पूजन की और नल जल योजना के हाल को जाना। विधानसभा प्रभारी सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मन की बात में अनुरोध किया था कि गर्मी के दौरान पक्षियों के लिए पीने का पानी रखने के लिए उपहार लाभार्थियों को एक छोटा मिट्टी का बर्तन दें। इसी के तहत यह कार्यक्रम की जा रही है।

swatva

वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री अटल बीमा योजना, प्रधानमंत्री के कई योजनाओं से अवगत कराया गया। किसानों को होने वाले लाभ के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तार से समझाया है। कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और बीमा कोट्स यूरिया के बारे में समझाया किसानों की आय दोगुनी करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पर प्रकाश भी डाला गया। इस मौके पर मुकेश पासवान, हरिवंश यादव, मंडल प्रभारी सुभाष चंद्र उदय, मनोज यादव, महामंत्री लक्ष्मी कुशवाहा, मनोज ठाकुर, संतोष सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

मैट्रिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त किये बच्चों कोस म्राट अशोक जयंती के अवसर पर किया गया सम्मानित

मधुबनी : जिले के पंडौल प्रखंड में अयाची नगर युवा संगठन के तत्वावधान में सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बिट्ठो प्रांगण में प्रोत्साहन सह सम्मान समारोह का आयोजन संगठन के संस्थापक विक्की मंडल के नेतृत्व में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ० विद्या बाबू, बिल्टू राम, वरिष्ट पत्रकार उदय कुमार झा, विद्यालय प्रधान मोहन कुमार बैठा उपस्थित थे। सम्राट अशोक के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करने उपरांत कार्यक्रम की शुरुवात की गई। कार्यक्रम में वर्ष 2022 के 10वीं विद्यालय टॉपर किशन कुमार को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, मेडल के साथ 5100 रुपया का चेक प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया गया, जो जगउमा फाउंडेशन के संचालक शंकर झा के सहयोग से दिया गया।

वहीं गर्ल्स टॉपर सीता कुमारी को मोमेंटो, मेडल के साथ 501 रुपया का चेक संगठन द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया गया। इसके साथ प्रथम श्रेणी से उतीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर मंच संचालन आदित्य कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने किया।

मौके पर संगठन के सदस्य धीरज लाभ, सतीश कुमार, रमेश ठाकुर, नंदू ठाकुर, राजा चौपाल, संतोष कुमार, अजीत मंडल, देबू कुमार उपस्थित थे। वही शिक्षक घनश्याम राय, संतोष झा, बसंत चौधरी, विजय कुमार अंकज, सुमित कुमार, डॉक्टर विशंभर प्रसाद, दीपक कुमार, शिक्षिका भारती कुमारी, संगीता झा उपस्थित थी।

चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के हुर्राहि गांव निवासी विवेक कुमार मंडल व उधव कुमार मंडल के रूप में किया गया है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ दिवा गस्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में बौरहर चौक पर दलबल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, जहां उमगांव बेनीपट्टी मुख्य मार्ग के रास्ते हिसार चौक के तरफ से दोनों युवक आ रहे थे जो पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख भागने लगे।

जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उक्त दोनों युवक को पकड़ लिया, तथा वाहन की कागजात मांगने पर किसी प्रकार का कोई कागजात नही दिया गया। तब पुलिस की गहन पूछताछ में दोनों युवक ने बताया कि यह बाइक चोरी की है, और अपने रिश्तेदार हरलाखी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी दिलीप कुमार मंडल से लिया हुआ है। युवक ने यह भी बताया कि उक्त बाइक से शराब की तस्करी किया जाता है, और शराब तस्करी मामले में दिलीप मंडल पूर्व में खिरहर थाना से जेल भी जा चुका है। इस बाबत थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक को जेल भेज दिया गया है।

महरैल रेलवे स्टेशन के निकट नए हनुमान मंदिर परिसर में पूजा का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड में दुर्गा माँ के जयकारों में डूबा हुआ है। प्रखण्ड परिक्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवो में वासंतिक दुर्गा पूजनोत्सव आयोजित है। उन परिसरों में मेला भी लगता है। अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार बत्स और रुद्रपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने शुक्रवार को महरैल स्थित रेलवे स्टेशन के निकट हनुमान मंदिर का मुआयना किया। रामनवमी के दिन यहां से शोभायात्रा निकलेगी। शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे।

शोभा यात्रा की आयोजन समिति के सदस्य मिहिर ठाकुर, दीपक मिश्रा, हीरा, मोती, पवन, अंकित आदि ने बताया कि शोभा यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। हकार (आमंत्रण) रथ कई दिनों से इलाके में घूम रहा है।बताते चलें कि मंगरौना, अंधराठाढ़ी, जलसैन, परसा, नवनगर, कर्णपुर अदि गांव में चैती दुर्गा पूजा पंडाल बने है। गौड़ अंधरा में रावण के पुतला का दहन किया जाता है। दुर्गास्थान परिसरों में श्रद्धालुओं और मेलार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आयोजकों ने अपने अपने यहां कीर्तन, प्रवचन के अलाबे बच्चो के मनोरंजनार्थ भी व्यवस्था कर रखी है।

परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ अपनी चार सुत्री मांग को लेकर आज भी धरने पर

मधुबनी : माकपा जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने प्रेस व्यान जारी कर कहा कि एक तरफ दिनांक 5 अप्रैल 2022 से मधुबनी जिला समाहरणालय पर परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ अपनी चार सुत्री मांग को लेकर तीन शिक्षक आज पाँचवे दिन आमरण अनशन पर है, तो दुसरी तरफ जिला प्रशासन मानवता को ताक पर रखकर अनशन कारी शिक्षक से वार्ता करने को तैयार नही है।

उन्होंने कहा हम जिला पदाधिकारी मे मांग करते है कि आन्दोलन कारी शिक्षक से सामानजनक वार्ता कर चार सुत्री मांग पर अपने स्तर से कार्रवाई किया जाय एवं आन्दोलन को समाप्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है। सरकार शिक्षको के साथ हमेसा सौतेला व्यवहार कर है, अगर जिला प्रशासन इस संज्ञान नही लेते है तो हम और हमारे पार्टी समाहरणालय पर जम कर धरना प्रदर्शन करेगा।

कल्याणकारी को लेकर किया गया कालरात्रि निशा पूजा

मधुबनी : जिले के रहिका प्रखंड अंतर्गत मलंगिया पंचायत के मलंगिया गांव में चैती नवदुर्गा पूजा मंदिर परिसर मे महा सप्तमी मध्य रात्रि में कात्यानी स्वरूप माता को निशा पूजा अक्षत, धूप, दीप, रातरानी का फूल, गंध, गुड, बेलपत्र, तुलसी पात, नैवेध, अर्पित कर माता रानी के आरती किया गया तथा मंत्रों का जाप कर मध्य रात्रि में पूजा अर्चना की इस निशा पूजा में भक्तों के कल्याणकारी के लिए किया जाता है।

निशा पूजा के रात्रि में भक्त रात्रि में स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण कर मां कालरात्रि के विधि पूर्वक पूजा करते हैं, तथा मंत्रों का जाप से भक्तों के कल्याण होता है। माता रानी कालरात्रि कृष्ण वर्ण यानी काले रंग की है इस वजह से उन्हें कालरात्रि कहा जाता है। माता रानी का वाहन गरम है पैरानिक मान्यताओं के अनुसार मां आदिशक्ति का सबसे भयंकर रूप रूद्र है। उन्होंने रक्तबीज का वध करने के लिए अपना भयानक रूप धारण किया था। उनका स्वरूप दुश्मनों में भय पैदा करने वाला है।

माता की सबसे प्रिय फूल रातरानी का फूल माना जाता है, जो कि शुभकारी माना जाता है। भक्तों ने मां कालरात्रि की निशा पूजा में माता रानी का आवाहन इस प्रकार किया जाता है। या देवी सर्वभूतेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता नमस्ते नमस्तस्ऐ नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः मंत्र ओम देवी कालरात्रियो नमः निशा पूजा में भक्तों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा और की पूजा अर्चना।

खोइछ भरने को लेकर महिला श्रद्धालुओं की मंदिर परिसर में उमड़ी भीड़

मधुबनी : जिले के रहिका प्रखंड के मलंगिया पंचायत के मलंगिया गांव में चैती नव दुर्गा पूजा मंदिर परिसर में महिलाओं की श्रद्धालुओं की खोईचा भरने को लेकर काफी भीड़ देखने को मिला। महिला श्रद्धालुओं ने माता रानी को हर्षोल्लास के साथ खोइछ भरकर माता रानी को प्रसन्न करने में जुट गए। तो वही कुछ भक्तों ने अपने अपने बच्चे को मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मुंडन करवाएं साथ कुमारी कन्या एवं बटूको को भोजन मंदिर परिसर में कराएं।

आपको बता दें कि चैती नवरात्रि में मां दुर्गा के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को यानी आठवें दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी का पूजन किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि अष्टमी तिथि पर सच्चे मन से मां महागौरी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मां महागौरी को ममता की मूरत कहा जाता है। मलंगिया के चैती नवदुर्गा पूजा 32 वर्षों से होते आ रहा है। यहां पर देवी भक्तों का काफी भीड़ रहती है। पूजा में मेले में काफी भीड़ देखने को मिलता है, तथा रात्रि में मनोरंजन हेतु रंगारंग कार्यक्रम का भी पूजा समिति के द्वारा दर्शकों के लिए आयोजन किया गया है।

आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन

मधुबनी : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व कार्यक्रमों जैसे- आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि स्वास्थ्य जागरूकताओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को जनमानस तक पहुंचाने तथा उन्हें उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के सभी 21 प्रखंडों में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किया जाएगा, जिसके आयोजन एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी एमओआईसी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई है। जिसमें गांव-गांव तक जाके पंपलेट के जरिए मेले की तिथि एवं उस में दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में लोगों को जागरूक करते हुए बड़ी संख्या में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

ये सेवाएं की जाएगी प्रदान

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया स्वास्थ्य मेले में कुछ महत्वपूर्ण स्टॉल लगाकर लोगों को सुविधाएं प्रदान की जाएगी स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख-कान-नाक एवं गले से संबंध बीमारियों की जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच, धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य संबंधित विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएगी।

स्वास्थ्य मेला के मुख्य घटक

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ० दयाशंकर निधि ने बताया स्वास्थ्य मेला के दौरान डिजिटल स्वास्थ्य आदि का निर्माण गैर संचारी रोगों की जांच जैसे मधुमेह उच्च रक्तचाप मौखिक स्वास्थ्य जांच इत्यादि की जाएगी। वही आयुष्मान भारत कार्ड जारी किया जाएगा लोगों में स्वास्थ संबंधी जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की जाएगी। सभी प्रकार के स्वास्थ समस्याओं की जांच की जाएगी बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करना दूरभाष परामर्श और रेफरल आदि के द्वारा स्वास्थ समस्या निवारण से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

मेला समिति के साथ प्रशासन ने की बैठक

मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र में शनिवार को हथियाही गांव स्थित बाबा उदय नाथ मंदिर के परिसर में आगामी दो दिवशीय जुड़ शीतल पर्व को लेकर स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों व गांव के सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बैठक की।

इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लोगों से आगामी हथियाही गांव स्थित बाबा उदय नाथ मंदिर परिसर में होने बाली जुड़ शीतल के मौके पर पूजा अर्चना के साथ मेला शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने का आग्रह किया।

पदाधिकारियों ने कहा कि जुड़ शीतल को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मंदिर व मेला समिति भी अपने स्तर से उपद्रवी तत्वों पर नजर रखें। किसी तरह की अप्रिय घटना घटने की स्थिति में वे तत्क्षण स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें।

इस मौके पर थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, बीडीओ मनीष कुमार, मेला समिति अध्यक्ष अशोक प्रशाद, अमरेश कुमार, विष्णुदेव रान, रविंद्र कुमार, कपिल कुमार, रूपेश कुमार, रंजीत कुमार, रूपेश ठाकुर, कृष्ण कुमार, चन्द्रदीप कुमार, बासु देव मुखिया सहित अन्य मौजूद थे।

मैट्रिक परीक्षा में जयनगर बस्ती के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन, सफलता एक्सप्रेस ने किया सम्मान

मधुबनी : मैट्रिक की परीक्षा में मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के जयनगर बस्ती पंचायत के एक कोचिंग सफलता एक्सप्रेस के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने पास कर संस्थान का मान बढ़ाया है। प्रथम से पास करने वाले छात्र-छात्राओं में यशवंत राज राज-436, प्रिंस कुमार-411, शिवम राज सिंह-311 अंक लाकर अपने माता पिता के साथ संस्थान का नाम रौशन किया है।

प्रथम श्रेणी में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। समारोह में स्थानीय मुखिया ममता सिंह, पंचयत समिति सदस्य सचिन सिंह, देवनारायण साह, युवा समाजसेवी लक्षमण यादव, कोचिंग संचालक चंदन, शिक्षक मुकेश साह, आचार्य कारी बाबू (पूर्व प्रधानाध्यापक, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय), एवं अन्य कई स्थानीय लोगों ने बच्चों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बता दे की विगत चार सालों से ये शिक्षण संस्थान अपने नाम के स्वरूप सफलता के मार्ग पर अग्रसर है। इसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहता आया है। इस साल इनके संस्था से कुल दस बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा में भाग लिया था

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here