06 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रसाशन का बुलडोजर,मुक्त कराई गई नदी की जमीन

नवादा : जिला प्रशासन ने खुरी नदी की जमीन पर अतिक्रमण कर उसे हथियाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नगर थाना क्षेत्र के बुधौल में खुरी नदी के किनारे अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है। अतिक्रमण खाली कराये जाने के लिए प्रशासन का ऐसा बुल्डोजर चला की घंटो में जेसीबी से 3 घर और कई कच्ची छतों को धाराशायी कर दिया गया।

खुरी नदी की जमीन पर आसपास के गांव के लोगों ने कच्चे और पक्के मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था. पुलिस की मौजूदगी में शक्ति के साथ इन्हें हटाया गया। जिला प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त हो गया है। लगातार शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम उमेश भारती ने बताया कि नगर में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. लगातार ऐसी भूमि को चिन्हित किया जा रह है।

swatva

अपर समाहर्ता ने किया कृषि मेला का उद्घाटन

नवादा : उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला सह प्रर्दशनी शोभिया फॉर्म में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि और किसान देश के भविष्य हैं। किसान बिना कृषि नहीं और कृषि के बिना भोजन संभव नहीं। हमारी बढ़ती आवादी को भरपेट भोजन के लिए कृषि यांत्रीकरण समय की मांग है।

किसान अधिक से अधिक कृषि उत्पादन करने के लिए बड़े पैमाने पर रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कर रहे हैं, जो मिट्टी और हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त ही हानिकारक है। रासायनिक उर्वरक के जगह पर जैविक खाद सर्वोत्तम है। पहले हल बैल से कृषि कार्य होता था और कृषि से संबंधित सारा कार्य बैल के माध्यम से ही किया जाता था। लेकिन आज कृषि से अधिकाधिक पैदावार और उत्पादन के लिए कृषि यांत्रीकरण जरूरी है।

बिहार सरकार के द्वारा कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान दी जा रही है। कृषि मेला में यंत्रों का प्रदर्शित कर किसानों को इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। कृषि सरकार की प्राथमिकता में है। कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा नये-नये उन्नत बीज से उत्पादन लागातार बढ़ रहा है। कृषि यंत्रों के माध्यम से किसान उत्पादकता बढ़ायें और बेहतर बिहार का निर्माण करें। शोभिया पर कृषि यांत्रीकरण मेला में नुक्कड़ नाटक के टीम के द्वारा जैविक खाद के महत्व और पराली को जलाने से नुकसान के बारे में गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से किसानों को बताया गया।

गुंजन कुमार सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण के द्वारा मेला में प्रर्दशन किये गए दर्जन भर मानों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दिया। मेला में श्री रविकांत चौवे कृषि वैज्ञानिक सेखोदेवरा ने मौसम के अनुकूल कृषि कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि समय से मौसम के अनुकूल हार्वेस्टर से फसलों की कटाई, बेलर से पराली का बंडल बनाना और हैपीसिडर से फसलों की बोआई करने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एक ही समय में हमलोग तीनों कार्य करेंगे जिससे समय की बचत और मौसम के अनुकूल खेती करना संभव हो सकेगा।

लक्षमण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी ने फसलों के बारे में और जैविक खाद, कृषि यंत्रों पर सरकार के द्वारा दी जा रही सब्सीडी के बारे विस्तार से जानकारी दिया। कार्यक्रम में प्रशांत अभिषेक निदेशक डीआरडीए, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अशोक कुमार सहायक निदेशक पौधा संरक्षण पदाधिकारी, मंडल उप निदेक भूमि संरक्षण पदाधिकारी, संतोष कुमार सुमन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार एवं जिले के सम्मानित किसान आदि उपस्थित थे।

एसडीओ ने जाना राशन कार्ड का हाल

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में उमे कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने राशन कार्ड से वंचित नागरिकों से फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वारिसलीगंज प्रखंड के पैंगिरी महादलित टोले में जाकर स्थानीय लोगों से राशन के बारे में पूछा। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षां से राशन कार्ड नहीं है और हमलोग अत्यन्त ही गरीब हैं, किसी प्रकार भोजन नसीव हो पाता है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने इसपर नाराजगी व्यक्त किया और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि गरीब व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ राशन कार्ड बनाने के लिए सर्वे करें। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि गरीब व्यक्तियों को राशन कार्ड बनवाने में सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सभी पंचायतों में राशन कार्ड से वंचित व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए नये राशन कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया।

सरकारी भूमि को अतिक्रमण से कराया मुक्त

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में जिले में अतिक्रमणमुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारी, अचंलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में लागातार भ्रमण करते हुए अतिक्रमणवाद चलाकर सरकारी स्थलों आदि को अतिक्रमण से मुक्त करना सुनिश्चित करें। उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अपने दल-बल के साथ प्रेस क्लब नवादा के पास स्थित खुरी नदी की जमीन को स्थानीय लोगों से अतिक्रमण मुक्त किया। कई मकान बनाया जा रहा था और नदी की घेराबंदी की गयी थी।

अनुमंडल पदाधिकारी की नजर पड़ते ही उन्होंने उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ, श्री शिव शंकर राय अंचलाधिकारी नवादा सदर, श्री कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, इंस्पेक्टर और 40 से अधिक सशस्त्र पुलिस बलों के माध्यम से आज कई अर्द्धनिर्मित घरों को जेसीबी मशीन के माध्यम से तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नवादा शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लागातार कारगर कदम उठाया जा रहा है। अतिक्रमणमुक्त करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। अतिक्रमण को मुक्त करने के समय कई अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

बालू माफिया ने खनन पदाधिकारी की टीम पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के आदर्श गांव खनवां गांव में अवैध तरीके से बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने पर जिला खनन पदाधिकारी की टीम पर बालू माफियों ने हमला बोल दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी राहुल कुमारी व रविशंकर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में नरहट, मेसकोर, सीतामढी व हिसुआ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

जिला खनन पदाधिकारी सुमन कुमारी ने थाने में वीर सिंह, प्रवीण कुमार, दिनेश सिंह समेत आठ नामजद समेत चालीस लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया है। जिला खनन पदाधिकारी सुमन कुमारी ने बताया कि खनन इस्पेक्टर अमित कुमार के साथ क्षेत्र के गश्ती पर थे। इसी दौरान खनवा के समीप अवैध खनन कर बालू भरा ट्रैक्टर मिला।

बालू के साथ जब्त ट्रैक्टर को थाने लाया जा रहा था। इसी दौरान चालीस पचास की संख्या में अवैध बालू कारोबारी छापेमारी टीम पर धावा बोल दिया और जब्त ट्रैक्टर को कोराबारी लेकर फरार हो गए। स्थिति को देखते हुए जब पुलिस ने एक्शन लिया तो तमाम लोग रोड़ेबाजी शुरू कर दिया। जिसमें दो पुलिस बल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम ने बताया कि थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

ईश्क फरमाना जेई को पड़ा महंगा, पुलिस ने कसा शिकंजा तो थाना मंदिर परिसर में रचायी शादी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र की एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण करने वाले विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को पुलिस दबिश के कारण शादी करने थाना पहुंचना पड़ा. अकबरपुर विद्युत विभाग के जेई का गर्दन उस वक्त फंस गया जब रजौली थाना क्षेत्र के यौन शोषण की शिकार युवती व उसके परिजनों का जमावड़ा शादी को लेकर लगा रहा।

युवती की मां ने बताया कि अकबरपुर प्रखंड विद्युत विभाग में कार्यरत जेई दीपक कुमार मेरी पुत्री को अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर में कोचिंग पढ़ने जाने के दौरान मुलाकात हुई थी. इसी बीच जेई ने शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाकर करीब एक वर्ष तक यौन शोषण करता रहा। पीड़िता की मां ने बताया कि हर बार शादी के नाम पर झांसा दिया जाता रहा। जब पारिवारिक दबाव बढ़ने लगा तो 16 फरवरी 2022 को शादी करने के लिए तैयार तो हुआ, परंतु उस दिन शादी नहीं किया। उसके बाद शिवरात्रि के दिन शादी करने की बात कही, शिवरात्रि को भी शादी नहीं किया. जब शादी को लेकर दबाव बनाया जाने लगा तो जेई द्वारा मारपीट करते हुए शादी करने से इनकार कर दिया।

घटना के बाद पीड़िता शिकायत करने थाना सहित विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि बक्सर जिला के विश्व बलिया गांव निवासी टनमन राम के पुत्र जेई दीपक कुमार के विरुद्ध शिकायत कर चुकी है। पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत पर एक्शन में आई पुलिस के डर से उक्त जेई रजौली थाना पीड़िता से शादी रचाने पहुंचा। जहां दर्जनों की संख्या में विद्युत विभाग के कर्मी तथा पीड़ित युवती के परिजन मौजूद थे। पुलिस के समक्ष थाना मंदिर परिसर में दोनों की शादी संपन्न होते ही युवती व उसके परिजनों ने राहत की सांस ली।

उत्पाद अधिनियम का फरार गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात चंदौली गांव में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम का फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चंदौली गांव में पूर्व में मोहन यादव के घर की गयी छापामारी में 86 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया था। इस क्रम में आरोपी फरार होने में सफल रहा था। इस बावत थाने में कांड संख्या 752/21 दर्ज कर नामजद आरोपी बनाया गया था। घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

चोरी की ई रिक्शा के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना की पुलिस ने कादिरगंज बाजार में छापामारी कर चोरी की ई रिक्शा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ आरंभ की है। बताया जाता है कि पुलिस को कादिरगंज बाजार में युवक के पास चोरी की ई रिक्शा होने की गुप्त सूचना मिली.

सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर बतायी गयी निशानदेही पर युवक को धरदबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बुधौल निवासी बीरू चौधरी का पुत्र गोलू चौधरी के रूप में की गयी है। वैसे ई रिक्शा किसकी है और कहां से चुरायी गयी है इसका खुलासा अभी नहीं किया जा सका है. गिरफ्तार के परिजनों से कागजात की मांग की गयी है।

राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ करेगा अशोक को समर्थन

नवादा : जिला राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी ने बैठक कर विधान परिषद के चुनाव में युवा नेता अशोक यादव को समर्थन देने की घोषणा की है। अकबरपुर बाजार भामाशाह स्नातक भवन में रविवार को आयोजित बैठक में काफी विचार विमर्श के उपरांत निर्णय लिया गया कि राजद के द्वारा विधान परिषद के चुनाव में श्रवण कुशवाहा को टिकट दिया गया है लेकिन नवादा जिला के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों में अशोक यादव के प्रति जो जज्बा और सहयोग का भाव देखा जा रहा है और उम्मीद ही नहीं यह विश्वास है की अशोक यादव भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

यही सब देखते हुए व्यवसायिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल नवादा के द्वारा अशोक यादव को समर्थन का निर्णय लिया गया। जिला के तमाम जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी कि अशोक यादव को प्रथम वरीयता का मत देकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं। बैठक में मोहम्मद फिरोज खान ,मोहम्मद शमीम उद्दीन, सुजीत कुमार, राजेश कुमार साहू, लालजीत कुमार, रणधीर कुमार, संजीत कुमार, उमा यादव, अमित कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

सरपंचों की बैठक में पेंशन की मांग

नवादा : जिला सरपंच संघ गोविन्दपुर प्रखंड की बैठक रविवार को गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार कचहरी भवन में की गयी । जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसद व विधायक की भांति सरपंचों को भी पेंशन का लाभ देने की सरकार से मांग की गयी। सरपंचों का मानना था कि पंचायत चुनाव के पूर्व व बाद में सरपंचों को षष्ठम वित्त योजना के तहत पशुशाला निर्माण, सड़क, कब्रिस्तान घेराबंदी, कबीर अंत्येष्टि आदि की राशि ग्राम कचहरी को भेजने की घोषणा की थी।

उक्त मामले में अबतक सरकार द्वारा किसी प्रकार का आदेश निर्गत नहीं जा सका है। ऐसे में सरपंच अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में भी सरपंच को मतदान की अनुमति अबतक नहीं दिये जाने से सरपंच पुनः मतदान के अधिकार से बंचित रह जायेंगे। सरपंचों ने सरकार से अविलंब इस पर विचार करने की मांग सरकार से की है। मौके पर कालो देवी, दिलीप सिंह, हाजरा खातुन, महेश राम, भोला राम, अरूण कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

उर्दू सेमीनार व मुशायरा में उर्दू शिक्षकों एवं छात्रों से शिरकत की अपील

नवादा : नगर भवन में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 9 मार्च 2022 बुधवार समय 10 बजे पूर्वाह्न से शाम 5 बजे अपराह्न तक विशाल उर्दू सेमीनार – मुशायरा एवं कार्यशाला ज़िला अधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता-सह- अपर ज़िला दण्डाधिकारि, नवादा होंगे।

उर्दू सेमिनार व मुशायरा में ज़िला भर के कवि, लेखक कार एवं शायरात उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन नवादा के अध्यक्ष मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी ने ज़िला भर के सभी उर्दू शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं उर्दू अनुवादकों एवं उर्दू भाषी विद्यालयों के छात्रों, अभिभावकों और शेरो- शायरी से रुची रखने वालों से अनुरोध किया है कि उक्त तिथि में आयोजित होने वाले सेमीनार व मुशायरा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here