Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

पार्टी की घोषणा होती है सर्वोपरि, पार्टी बड़ी है व्यक्ति नहीं : शक्ति सिंह यादव

– राजद प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता कर विधान परिषद में राजद के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को जिताने की अपील की

नवादा : पार्टी बड़ी होती है व्यक्ति बड़ा नहीं होता, लोकतांत्रिक इतिहास गवाह है कि व्यक्तिगत नाराजगी के ऊपर पार्टी की विचारधारा होती है। उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहीं। विधान परिषद चुनाव के लिए राजद समर्थित उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा को बनाए जाने के बाद पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए उन्होंने पार्टी में हो रहे कलह पर बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ए टू जेड की परिकल्पना को साकार किया है।

प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सभी जाति, धर्म, महिला पुरुष को समान रूप से अवसर देकर आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी लोग प्रयास करते हैं लेकिन जो व्यक्ति टिकट लेकर आता है सर्वमान्य रूप से पार्टी के कार्यकर्ता उसके लिए एक साथ जुड़कर काम करते हैं। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नाराजगी और विरोध में अंतर होता है सभी लोगों की नाराजगी दूर की जाएगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह से कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं यह अच्छी बात नहीं है।

भ्रष्टाचार और बेरोजगारी है प्रमुख मुद्दा

प्रेस वार्ता के दौरान राजद नेता ने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है बेरोजगारों को कोई देखने वाला नहीं है। संस्थागत भ्रष्टाचार बढ़े हैं ऐसी स्थिति में विधान परिषद चुनाव की प्रसंगिकता और बढ़ जाती है। सामाजिक न्याय की हमारी प्रतिबद्धता को राजद की जीत से ही आगे बढ़ाया जा सकता है।

विधायक ने रखे अपने विचार

गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान तथा रजौली विधायक प्रकाश वीर ने कहा कि पार्टी के आदेश को हम लोग सर्वोपरि मानते हुए काम कर रहे हैं. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भावनाओं को अलग रखकर पार्टी हित में काम कर रहे हैं. विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि राजद के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ विपक्ष एनडीए को हराने के लिए काम करेगा।

विधायक प्रकाशवीर ने कहां की हो आप पार्टी के निर्णय का पूरा समर्थन करते हैं और कार्यकर्ता भारी मतों के साथ जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत से जुड़ेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के महासचिव राजेश कुमार, विधान परिषद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, गौतम कपूर आदि मौजूद रहे. प्रेस वार्ता के दौरान राजद के युवा कार्यकरी अध्यक्ष के रूप में युवा नेता विक्रम कुमार के नाम की घोषणा की गई।

विशाल कुमार की रिपोर्ट