ग्रामीण परिवेश के प्रतिभाओं को आगे बढ़ने और पढ़ने का मिलेगा मौका

0

– उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोराही के आठवीं के छात्र छात्राओं को दिया गया फेयरवेल

– प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सफल विद्यार्थी को पुस्तक सर्टिफिकेट दिए गए

swatva

नवादा : ग्रामीण परिवेश की प्रतिभाओं को भी अब बढ़ने और पढ़ने का मौका मिल रहा है। गांव के स्कूल के बच्चों को भी अब फेयरवेल देकर विदा किया जा रहा है। उक्त बातें गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोराही में आठवीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में कही। प्रधानाध्यापक अरुण कुमार कौशिक के नेतृत्व में आयोजित किए गए कार्यक्रम में स्कूल में आठवीं की परीक्षा पास करके नौवीं क्लास में एडमिशन लेने वाले 71 छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक कार्यक्रम में विदाई दी गई।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि फेयरवेल कार्यक्रम की शुरुआत विधायक मोहम्मद कामरान के द्वारा की गई. कार्यक्रम में प्रथम स्थान लाने वाले अंकुश कुमार को पुस्तक और परित्याग प्रमाण पत्र दे कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अन्य विद्यार्थियों को भी उत्साह वर्धन करते हुए सम्मानित किया गया। विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों का हौसला बढ़ता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उच्च शिक्षा के संस्थान स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने जमाया रंग

आठवीं क्लास के विद्यार्थियों को फेयरवेल देने वाले कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा संगीत, नृत्य कला और अन्य प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के विद्यार्थी अंशु कुमार ने स्वागत गीत गाया, सुजाता कुमारी ने नशा मुक्ति पर गीत प्रस्तुत की। प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र के निर्माता है। 11 अप्रैल से स्कूलों में नामांकन का अभियान शुरू किया जा रहा है।

पुराने विद्यार्थियों का सम्मान पूर्वक विदाई में सभी शिक्षक और विद्यार्थियों का सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शंकर झा भी मौजूद थे व स्कूल के शिक्षक सियावती कुमारी, पूनम प्रसाद, चंपा कुमारी, मोहम्मद सेवा तुल्ला आजमी, मीरा कुमारी वर्मा आदि शिक्षकों का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले कई घोषणाएं भी विधायक के द्वारा किया गया। स्कूल के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष भी शामिल रहे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here