Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

08 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

सोनई में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं का कार्यशाला आयोजित

मधुबनी : भाकपा-माले के सोनई लोकल कमिटी के कार्यकर्ताओं का कार्यशाला परती टोल, सोनई में आयोजित किया गया। लोकल कमिटी सचिव राम अशीष राम की अध्यक्षता में संचालित कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव सह बिहार राज्य कमिटी सदस्य ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद मंहगाई चरम पर जा रही है।सत्तर फीसदी लोगों का जीना दुभर होता जा रहा है। मंहगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। इस तरह मोदी नीतीश सरकार जनता पर चौतरफा बुलडोजर चला रही है। इसके खिलाफ माले ने पूरे देश में आंदोलन खड़ा करने का ऐलान किया है।

मधुबनी जिला में बिभिन् प्रखंड मुख्यालय में मंहगाई बिरोधी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के बेनीपट्टी प्रखंड सचिव सह मधुबनी जिला कमिटी सदस्य श्याम पंडित ने कहा कि भूमि अधिकार आंदोलन और गरीब बसाओ आंदोलन पर सामंत व सत्ता द्वारा गरीबों पर एवं आंदोलन व आंदोलन के नेताओ पर तरह तरह का हमला चलाया जाता है। झूठे मुकदमों में फंसाने, जानलेवा हमला करने, अपने दलालों के जरिए आंदोलन व आंदोलन के नेताओ के खिलाफ झूठे दुष्प्रचार कराने के अभियान भी चलाये जातें हैं।

ये सभी दुश्मनों द्वारा पार्टी के खिलाफ चलाए जा रहे दमनात्मक अभियान है। इससे सतर्क रहना होगा। इससे निपटने की कार्यनिती बनानी होगी। वहीं, मंहगाई ने देश के 70 प्रतिशत जनता को भारी संकट में डाल दिया है। इस कार्यशाला में माले कार्यकर्ता दुखी मंडल, बीसे पासवान, शैनी मुखिया, बर्दी मुखिया, कृपाल राम, मोहम्मद जूमराती, अमीत राम, राधा देवी सहित अन्य करीब पचास कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

मधुबनी में जारी है लोकतंत्र बचाओ अभियान

मधुबनी : बिहार ग्राम रक्षा दल के तत्वाधान में मधुबनी समाहरणालय के ठीक सामने बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के निकट लोकतंत्र बचाओ आंदोलन 29वें दिन भी उत्साह एवं उमंगो के साथ जारी रहा और मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।

लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को संबोधित करते हुए ग्राम रक्षा दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राउत ने कहा कि बिना रुके, बिना झुके, बिना थके पूरे उत्साह एवं उमंगो के साथ 29वें आंदोलन का होने जा रहा है। लेकिन बिहार सरकार के कोई भी प्रतिनिधि आंदोलन स्थल पर नहीं आए और ना ही इस लोकतंत्र बचाओ आंदोलन का कोई संज्ञान लिया, जो बहुत ही दुखद एवं निंदनीय हैं।

नीतीश सरकार में शामिल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को भी संज्ञान लेना चाहिए, ताकि हमारा लोकतंत्र अमर रह सके। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से करबद्ध प्रार्थना है कि लाखों नौजवानों की परेशानी को देखते हुए शीघ्र संज्ञान ले, नहीं तो लोकतंत्र रूपी मंदिर कमजोर होगा। जब लोकतंत्र के मंदिर कमजोर होगा, तो हम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे? इसीलिए हम सबों का कर्तव्य बनता है कि लोकतंत्र सदा अमर रहे इसके लिए सब को मिलकर काम करना होगा।

दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राउत ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती आंदोलन स्थल पर ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। 25 अप्रैल को मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से भव्य तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का शंखनाद किया जा रहा है। 30 अप्रैल को रोड पर खड़ा होकर सरकार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट करेंगे, क्योंकि बिहार सरकार ग्राम रक्षा दल के जवानों को चौराहे पर खड़ा कर बेबस एवं लाचार कर दिया है। लेकिन हम ग्राम रक्षा दल के जवान जिस मिट्टी का बने हैं, मांग पूरी होने तक डटे रहेंगे। किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटेंगे,परिणाम कुछ भी हो भुगतने को तैयार हैं।

इस कार्यक्रम में दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह, जिला सचिव कुमार राजा बाबू, संजीत कुमार पासवान, राजा साफी, पवन कुमार यादव, लक्ष्मण सिंह, सुमन कुमार महतो, लाल यादव, अरुण यादव, चंदन कुमार साफी, रामगुलाम साफी शहीद सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के जवान अपनी चट्टानी एकता के साथ लोकतंत्र बचाओ आंदोलन स्थल पर उपस्थित थे।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित होगा योग शिविर का होगा आयोजन

मधुबनी : सभी के लिए सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लक्ष्य को साकार करने में स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर प्रयासरत है. इसी क्रम में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में 13 मार्च से 21 जून तक योग के महत्व के प्रचार प्रसार को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

जारी पत्र में बताया गया है कि इस अवधि के दौरान प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उपकेंद्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पर कम से कम 25 योग सत्र का आयोजन किया जाए। इस अवधि में प्रत्येक विकसित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर 14 अप्रैल हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दिवस के अवसर पर योग सत्र संचालित करने का भी निर्देश दिया है। 18 अप्रैल से संचालित होने वाले प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के दौरान भी योग सत्र का संचालन अवश्य कराने का निर्देश दिया गया है।

वही इन गतिविधियों से संबंधित उत्कृष्ट चित्र भी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया की गतिविधियों का आयोजन सर्वभौमिक स्वास्थ्य के उद्देश्य को पूरा करने की ओर उठाया गया एक प्रभावी कदम साबित होगा और समुदाय को इससे लाभ प्राप्त होगा।

क्या है हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ० दयाशंकर निधि ने बताया स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण स्तर पर ब्लड शुगर बीपी, एचआईवी, टीबी, कोलेस्ट्रॉल इत्यादि 30 से ज्यादा प्रकार की जांच सुविधाएं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर होती है. इसके अलावा संबंधित बीमारियों के लिए सभी प्रकार की दवाइयां भी दी जाती है। उन दवाओं का किस प्रकार उपयोग किया जाए इसका भी परामर्श अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को दिया जाता है। पहले प्राइमरी हेल्थ सेंटर में मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाता था। अब उसी केंद्र को ‘हेल्‍थ एंड वेलनेश सेंटर’ के तौर पर विकसित किया गया है। इस सेंटर पर कम्‍यूनिकेबल और नॉन कम्‍यूनिकेबल दोनों तरह की बिमारियों को इलाज होता है।

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने का उद्देश्य

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश जनमानस को सौहार्दपूर्ण वातावरण में विश्वसनीय गुणवत्तापूर्ण एवं विस्तारित प्राथमिक स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब कमजोर एवं मध्यम वर्ग के लोगों को सभी तरह की स्वास्थ्य उपलब्ध कराई जाती है। ग्रामीणों को समय रहते हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ब्लड प्रेशर, डायबिटीज व कैंसर, मैटरनल हेल्थ और डिलीवरी की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा और संक्रामक, गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा, आंख, नाक, कान व गले से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता है। गंभीर बीमारियों का लक्षण पता चलने के बाद मरीज को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है।

एमएलसी चुनाव में इस्तेमाल की गई काला धन की जांच आयकर विभाग करें, इसके लिए मै पीएमओ को लिखूंगा पत्र :- विनोद सिंह

मधुबनी : एमएलसी चुनाव के परिणाम के बाद जीते हूए प्रत्याशी खुशी मना रहे है। वहीं हारे हूए प्रत्याशी अपनी हार की समीक्षा कर रहे है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। बता दें कि मधुबनी में दलीय व निर्दलीय मिलाकर कुल छः प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। अपनी हार के बाद एनडीए के एमएलसी प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने जीत पर अंबिका गुलाब यादव को बधाई देते हुये कई सवाल उठाये है।

चुनाव में धन-बल का इस्तेमाल सहित पार्टी के अंतर्कलह पर उन्होंने काफी कुछ कहा है। प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कहा की मुझे चुनाव हारने का कोई गम नहीं है। मै चुनाव हारा हूँ, मैदान नहीं। मधुबनी के एमएलसी चुनाव में जितना खेला-बेला हुआ है, सम्पूर्ण बिहार में कहीं नहीं हुआ है। यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। जितना काला धन का इस्तेमाल हुआ है, उतना बिहार के किसी जगह नहीं हुआ है।आयकर विभाग को इसकी जांच करनी चाहिये, मै इसके लिए प्रधानमंती कार्यालय को पत्र लिखूंगा।

आपको बता दे की कांटे की टक्कर में उम्मीद के विपरीत दलीय प्रत्याशी पर भारी पड़ते हूए निर्दलीय प्रत्याशी अंबिका गुलाब यादव ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने प्रथम वरीयता की मतगणना में बढ़त कायम रखते हूए अंत तक बढ़त बनाए रही। वहीं, दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ रहे, जबकि तीसरे स्थान में महागठबंधन के प्रत्याशी मेराज आलम एवं चौथे स्थान पर एनडीए के विनोद कुमार सिंह, पांचवे पर कांग्रेस के सुबोध मंडल, छठे पर निर्दलीय प्रत्याशी कमल कुमार भंडारी रहे।

बाइक पर लदे 29 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा, एक करोबारी फरार

मधुबनी : जिले के बिस्फी स्थानीय थाना क्षेत्र के मिल्लत चौक स्थित गुप्त सूचना के आधार पर बिस्फी पुलिस ने एक हीरो स्प्लेंडर बाइक पर लदे 29 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को भी बिस्फी थाना पुलिस ने धर दबोच लिया। जबकि बाइक पर पीछे बैठे दुसरे शराब धंधेबाज भागने में कामयाब रहा।

गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के साहरघाट निवासी गोविन्द मेहता के रूप में की गई हैं। जबकि पुलिस को देख भागने वाले दुसरा शराब कारोबारी की पहचान गोला बिस्फी निवासी गुड्डू महतो के रुप में कई गई हैं। मिली जानकारी अनुसार पूर्व में भी शराब कारोबारी में गुड्डू महतो जेल जा चुका है। इस बाबत बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि शराब धंधेबाज के द्वारा बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार करने की गुप्त सूचना पुलिस को मिल रही थी।

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर तत्क्षण छापेमारी टीम का गठन कर गिरफ्तार शराब धंधेबाज के ठिकाने पर छापेमारी की गई। जहां से एक बाइक पर लदे 29 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज व फरार शराब धंधेबाज दोनों के विरुद्ध मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत को भेज दी गई है। वही फरार शराब धंधेबाज को गिरफतार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मौके पर एसआई सुभाष सिंह, एएसआई रविन्द्र चौधरी, उदय सिंह, सुरेश चौधरी सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

धर्म एवं संस्कृति मानव जीवन के लिए कल्याणकारी, पुराने मठ एवं मंदिर को पुनर्जीवित करने करने की है जरूरत :- शंकराचार्य

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के डोकहर गांव स्थित राज राजेश्वरी मंदिर के प्रांगण में शंकराचार्य के धर्म सभा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। मिथिला पुत्र एवं गोवर्धनमठ पूरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती ने विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिथिला की धरती आज भी पावन एवं पवित्र है। मिथिला की धर्म एवं संस्कृति मानव जीवन के लिए कल्याणकारी है। मिथिला नरेश राजा जनक ने यहां 27-27 पीढ़ी तक शासन किया है।

विदेह राज जनक गृहस्थाश्रम में सन्यासी बनकर दुनिया को मनुष्य जीवन के अलौकिक शक्ति एवं महत्व से अवगत कराया है। जगतगुरु शंकराचार्य गुरुवार की रात करीब आठ बजे मिथिला की हृदयस्थली राज राजेश्वरी स्थान में विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए यह बातें कही। विश्व में मानव जीवन के अन्य धर्म एवं पंथ की उत्पत्ति सनातन धर्म से ही होने की बात कहते हुए कहा कि वे अपने पूर्वजों की खोज करें। सनातन धर्म, संस्कृति, वेद, पुराण, उपनिषद में सभी तरह के ज्ञान, विज्ञान का रहस्य मिलता है।

वेद मन्त्र में अनु एवं परमाणु की शक्ति है। दुनिया में अब तक जितनी भी गणित की किताब बना है, उसमें आज के युग में भी वैदिक गणित के गणना का बराबरी संभव नहीं हो पाया है। मात्र 25 पेज वैदिक गणित को सबसे सुपर कम्प्यूटर द्वारा करीब 1500 पेज में वर्णन किया गया है। कम्प्यूटर का अविष्कार करने वाले भी जग्गनाथपूरी के पीठाधीश्वर के शिष्य रहे हैं। जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए सभी हिन्दू को एक घण्टा समय एवं एक रुपया प्रतिदिन के हिसाब देने की अपील किया।

हिन्दू राष्ट्र बनाना सरकार का कार्य नही है। राज राजेश्वरी स्थान परिसर में गोवर्धनमठ पूरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य का भव्य स्वागत किया है। शंकराचार्य सबसे पहले राज राजेश्वरी मंदिर में स्थित अति प्राचीन गौरी शंकर के मूर्ति का दर्शन एव पूजन किये। स्थानीय पंडितों ने वेद मंत्रोंचारण से शंकराचार्य का स्वागत किया। स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ० गोविंद झा ने स्वागत भाषण किया और उनके द्वारा ही पादुका पूजन किया गया। शंकराचार्य के निजी सचिव स्वामी निर्विलकपानन्द सरस्वती ने वेद मंत्रोच्चारण से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० गोविंद झा ने किया, जबकि मंच संचालन डॉ० इंदिरा झा ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए पूर्व मुखिया अजय कुमार झा, सेवा निवृत्त शिक्षक मोहन झा, चंदन झा, सतीश कुमार मिश्र, नथुनी झा, अमरनाथ झा, ललित झा उर्फ बड़ा बाबू, पीताम्बर झा सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाया।

गंगा को गंदगी से मुक्त करें सरकार 

शंकराचार्य स्वामी ने कहा कि गंगा नदी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के गलत नीति ने मैला कर दिया है। अंग्रेज के जमाने में भी खड्यंत्र के तहत गंदगी को गंगा नदी में देने का योजना बनाया गया। वर्तमान उत्तराखंड में निकलने वाली गंगोत्री के अलावे सभी जगह की गंगाजल को दूषित किया जा रहा है। देश के जल संसाधन मंत्री को अविलंब गंगा नदी बहने वाली गंदगी को बंद करना चाहिए।

मठ-मंदिर को मजबूत बनाने की अपील

जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा कि सभी हिन्दू सनातन धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए एक घंटा और एक रुपया प्रत्येक दिन निकालने का कार्य करें। जिससे सेवा, संवाद और सेना मजबूत हो सके। युवा शक्ति का सदुपयोग होना चाहिए, विकास के नाम पर प्रकृत के साथ खेलवाड़ दुनिया की भविष्य के लिए सही नहीं है।

सनातन धर्म ही एक माध्यम है, जिसमें मानव जीवन के सभी सिद्धांत का विस्तार से सदियों से वर्णन है। सनातन सिद्धांत को दुनिया में कोई चुनौती नहीं दे सकता है। खुद अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी अपने समय में इसे स्वीकार किया है। इंडोनेशिया की रानी ने दल बल के साथ अपने को हिन्दू घोषित किया है। बता दें कि इन दिनों पूरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती अपने त्रिदिवसीय प्रवास पर मधुबनी में आये हुए हैं।

भाड़ी मात्रा शराब समेत तीन तस्कर को एसएसबी ने किया, करवाई से तस्करों में हड़कम्प

मधुबनी : जिले के जयनगर बॉर्डर क्षेत्र में तैनात एसएसबी जवानों को शराब की बड़ी खेप साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। एसएसबी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल 48वीं वाहिनी एसएसबी कमला समवाय के जवानों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी दल टीम का गठन कर एसएसबी के जवानों के द्वारा शराब की बड़ी खेप भाड़ी मात्रा में बोरियों में रखें दर्जनों पेटियों से शराब बरामद किया गया, साथ मे शराब की खेप के साथ तीन शराब तस्करों को धर दबोचा।

बॉर्डर क्षेत्र के बेतोंन्हा पिलर संख्या-270/3 के समीप रात्रि में एसएसबी के कमला बीओपी इंचार्च ज्ञानेंद्र मोहन एवं इंस्पेक्टर टुन्ना कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष नाका पार्टी को नेपाल के रास्ते से लगभग तीस की संख्या में तस्कर तस्करी का शराब की बोरियों को सिर पर ढो कर आते हुए दिखाई दिया गया। तस्कर जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश करने ही वाला ही था, कि एसएसबी के जवानों ने रुकने के लिये कहा। लेकिन नाका पार्टी एसएसबी के जवानों के रुकने की आवाज सुनते ही तस्कर इधर-उधर भागने लगे।

एसएसबी के त्वरित करवाई करते हुए तीन व्यक्तियों शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर बांकी तस्कर बोरियों को पटकर नेपाल सीमा की ओर भागने में सफल रहा। तस्करों के द्वारा फेंके गये लगभग तीस प्लास्टिक और जुट की बोरियों को जाँच की गई, तो बोरियों से दर्जनों शराब की पेटियां बरामद हुई। जब्त शराब को बोरियों समेत शराब की खेप के साथ गिरफ्तार तीनों तस्करों को आगे की करवाई हेतू बीओपी लाया गया।

जब्त शराब की बड़ी खेप भाड़ी मात्रा में नेपाली देशी शराब तीन सौ एमएल का 3720 बोतल 1116 लीटर कुल शराब बातया गया। शराब की खेप के साथ गिरफ्तार तस्कर आरोपी जयनगर थाना क्षेत्र के डोरवार निवासी विष्णु देव मुखिया का पुत्र तेतर मुखिया, कपलेश्वर मुखिया का पुत्र डोमा मुखिया एवं कोरहिया निवासी गंगई मुखिया का पुत्र उमेश मुखिया बातया जाता हैं। सभी आरोपियों से 05 पेटियों में रखें 150 बोतल शराब कुल 15 पेटियां कुल 650 बोतल शराब बरामद होना बताया गया।

इस करवाई में एसआई शेर सिंह, एएसआई ओम प्रकाश, अजय कुमार, हेड कॉन्स्टेबल श्याम कुमार दास, अशोक कुमार समेत अन्य जवान शामिल थे। वही, एसएसबी के द्वारा करवाई में जब्त शराब के साथ गिरफ्तार तीनो आरोपियों को आगे की करवाई हेतू जयनगर थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिए जाने की जानकारी दी गई। बता दें कि एसएसबी की इस तरह की करवाई से शराब तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है।

सीमांचल क्षेत्र में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चैती छठ पर्व

मधुबनी : जिले के जयनगर में भी उदीयमान सूर्य देव की पारम्परिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना अर्ध्य अर्पित कर चार दिनों का लोक आस्था का महापर्व धार्मिक अनुष्ठान चैती छठ पर्व शनिवार को समाप्त हो गया। सीमांचल क्षेत्र स्थित जयनगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र स्थित कमला नदी परिसर और सरोवरों में शनिवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर के छठ व्रती महिलाओं और श्रद्धालुभक्तजनों के द्वारा भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना कथा के साथ अर्ध्य दिया गया, साथ ही माँ कमला की पूजा अर्चना की गई।

कमला नदी तट और बस्ती पंचायत स्थित बाबा पोखर पर समेत विभिन्न सरोवर में बड़ी संख्या में छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुभक्तजनों की भीड़ देखी गई। मन्नत पूरी होने पर छठ घाटों पर बैंड बाजे गीत संगीत नटुआ का नाच नृत्य करने वालो के साथ भी श्रद्धालुभक्त छठ व्रतियों को देखा गया। कई लोगों के द्वारा छठ घाटों पे मुंडन भी कराया गया। क्षेत्र में छठ पर्व को लेकर सभी लोग आस्था और भक्ति भाव मे डूबे हुए रहे, जिससे क्षेत्र भक्ति मय हो गया। छठ घाटों पर साफ सफाई सजावट देखने को मिली एवं हिंदी मैथिली छठ गीत संगित बज रहे थे। चैती छठ करने वालों की भी लगातार आस्था में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली।

छठ व्रतियों ने बातया की फल, फूल, मिठाई, ठेकुआ, विभिन्न प्रकार के पूजन सामग्रियों पकवान बना कर विधि वत पूजा अर्चना कर अर्ध्य देकर सभी के लिए शुभ मंगल कामना बेहतर स्वास्थ्य सुख समृद्धि विश्व में शांति विपदाओं से बचाव को लेकर सूर्य देव छठी मैया कमला मैया से कामना की हूँ। कई छठ व्रतियों श्रद्धालुभक्तजनों के द्वारा अपने घर के आंगन छतों पर टब में जल भरकर छठ पर्व को मनाया गया। दो वर्षों के कोविड कोरोना महामारी के बाद कमला नदी और सरोवरों में बड़ी संख्या छठ पर्व मनाने को लेकर भीड़ देखी गई हर्षोल्लास भक्ति भाव के साथ छठ पर्व मनाया गया।

कार की ठोकर से घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान आईजीएमएस में मौत

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव में कार की ठोकर से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत गुरुवार की अहले सुबह ईलाज के दौरान आईजीएमएस पटना में हो गयी। विदित हो कि विगत शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े इग्यारह बजे मृतक विमल प्रसाद सिंह बाइक से अपने मछली फार्म पर जा रहे थे।

इसी दौरान मारुती स्विफ्ट कार के चालक हिसार गांव निवासी सोनू पांडेय शराब के नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए ठोकर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दी, जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उमगांव के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद पारस हॉस्पिटल में भर्ती करायी, जहां स्थिति नाजुक देखते हुए उसे आईजीएमएस पटना रेफर कर दी, जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

हालांकि मृतक के पुत्र राकेश कुमार सुमन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी चालक समेत कार में सवार तीनों युवक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है, गांव में मातम पसरा हुआ है।

डीएसपी ने सीडीपीओ कार्यालय कक्ष में निरीक्षण कर ली जानकारी

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी में डीएसपी आशीष आनन्द ने शुक्रवार को अंधराठाढ़ी के सीडीपीओ के कार्यालय में जाकर सीडीपीओ बनाम प्रमुख पति व मुखिया पति कांड की जानकारी ली, साथ मे अंधराठाढ़ी के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी भी थे।

बताते चलें कि अंधराठाढ़ी की सीडीपीओ पिंकी कुमारी ने पिछले दिनों स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज कराया था। उसमें उन्होंने प्रखण्ड प्रमुख पति और एक मुखिया पति को कार्यालय में आकर कथित दुर्व्यवहार करने, डराने और धमकाने के लिए आरोपित किया है।

इस बाबत प्रेस प्रतिनिधियों के पूछने पर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि चैती नवरात्र की विधि-व्यवस्था के साथ साथ कुछ मामलों के पर्यवेक्षण के लिए वे अंधराठाढ़ी आये थे। इसी क्रम में उन्होंने सीडीपीओ से उनके कार्यालय में जाकर घटना की जानकारी ली। इस कांड में काउंटर मामला भी दर्ज है। उस कांड के पर्यवेक्षण के बाद ही निर्णय लेने में उन्हें सहूलियत होगी।

स्वच्छता जागरूकता को लेकर मरुकिया पंचायत में निकली रैली

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के मरूकिया पंचायत भवन में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंध को लेकर शुक्रवार को एक बैठक की गयी। बैठक में डेमो के साथ गीला और सूखा कचरा के बारे में बताया गया। ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तौर तरीकों की जानकारी दी गयी।

इस बैठक के बाद एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्रामीण के अलाबे लोहिया स्वच्छता मिशन की जिला सलाहकार अमृता कुमारी, राजीव कुमार, प्रखण्ड समन्वयक अमरेश सिंह, बीपीएम विजय कुमार, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी, स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वच्छताकर्मी स्वच्छाग्रही सहित सभी कर्मी बैठक और रैली में शामिल थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट