Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

08 अप्रैल : आरा की मुख्य ख़बरें

विधायक ने कोर्ट में किया सरेंडर

आरा : महागठबंधन के भाकपा माले विधायक ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और एक अन्य मर्डर केस के मामले में शुक्रवार को आरा व्यवहार न्यायालय में सरेंडर किया। विधायक के वकील) ने इसकी जानकारी दी है। दो दिन पहले ही विधायक जमानत रद्द की गई थी। भोजपुर जिले के अगियांव विधानसभा सीट से महागठबंधन के भाकपा माके विधायक मनोज मंजिल ने अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 3 के न्यायालय में STR 72/14 एवं STR 123/19 मामले में जमानत टूटने के बाद शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया हालांकि कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।

विधायक के अधिवक्ता कामेश्वर सिंह और अमित कुमार बंटी ने बताया कि दो दिन पहले विधायक की जमानत रद्द की गई थी। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर सहार प्रखंड के अंचल पदाधिकारी के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था| इसके अतिरिक्त विधायक का नाम एक मर्डर केस में भी है। इन दोनों ही मामले में कोर्ट ने 25 हजार रुपये की जमानत राशि पर जमानत मंजूर कर लिया है।

विधयाक के अधिवक्ता ने बताया कि तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने डेट पर अनुपस्थित रहने के कारण विधायक की जमानत रद्द की थी. कोर्ट तीन बार डेट तय होने के बावजूद आरोपितों के हाजिर नहीं होने से नाराज था. माले विधायक ने धारा 317 काम के कारण अनुपस्थित रहने का आदेश मांगा था लेकिन कोर्ट ने 6 अप्रैल को विधायक के आवेदन को अस्वीकृत करते हुए जमानत को निरस्त करने का आदेश दिया था|

भोजपुर जिले के अजिमाबाद थानान्तर्गत बड़गांव निवासी जयप्रकाश सिंह की हत्या से जुड़ा है. एपीपी के अनुसार अगस्त 2015 में हुई हत्या के मामले में आरोप का गठन करने को लेकर कोर्ट द्वारा आरोपितों को हाजिर होने के लिये अबतक तीन बार तारीख तय की थी| पहले 15 मार्च, फिर 23 मार्च और तीसरी बार एक अप्रैल का डेट तय किया गया। हर डेट पर कोई ना कोई आरोपित अनुपस्थित रहता था।

पिछले शुक्रवार को माले विधायक मनोज मंजिल सहित पांचों आरोपित हाजिर नहीं हो सके थे. इससे नाराज कोर्ट ने सभी का बेल बांड कैंसिल कर गैर जमानीतय गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था. जिसे लेकर विधायक को आज कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा.

भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद

आरा : कोइलवर थानान्तर्गत सेमरा बिंदगावां घाट पर पुलिस ने नाव से उतारने के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है हालांकि नाव व शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे।

कोइलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप नाव से लेकर बिंदगावां घाट पर पहुंचने वाली है। पुलिस ने नाव से शराब उतारने के दौरान ही जब्त किया है। उन्होंने बताया कि बिंदगावां घाट पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी है| जो कि ट्रैक्टर द्वारा विदेशी शराब थाना लाया जा रहा है।

पिरौटा में डाइट विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

आरा : आरा मुफस्सिल थानान्तर्गत पिरौंटा गांव में हरेक साल की तरह इस बार भी विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है। इसकी शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की थी। वर्ष 1948 को 7 अप्रैल के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहली बैठक में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था।

वर्ष 1950 के बाद से हर साल इस दिन का जश्न मनाया जाता है। आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिरौटा में 72वाँ विश्व स्वास्थ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया| डाइट में स्वास्थ्य दिवस पर पूरे उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया गया| स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है| अरस्तु के इस कथन से अपने विचारों की अभियक्ति संस्थान के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश तिवारी ने की|

उन्होंने कहा की इस दिन का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि इस दिन लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचने का अवसर मिलता है और दुनिया भर में स्वास्थ्य को लेकर होने वाले आयोजनों से उनके दिमाग में भी अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने का विचार पैदा होता है। इस कार्यक्रम में डाइट की व्यख्याता वंदना कुमारी ने कहा की हम सभी को अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए नियमित व्यायाम करने की आवश्यकता है| उन्होंने कहा की हमें बच्चों को केवल कक्षा के अंदर ही नही सिखाना है, बल्कि कक्षा के बाहर के खेल खेल में भी सिखाने की आवश्यकता है| डाइट के प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रकार से अपने विचारों कों सबके सामने रखा जिसमें से कुछ प्रशिक्षु ने पोस्टर के द्वारा जलावायु परिवर्तन और इसके कारण मानव जीवन में हो रहे स्वास्थ सम्बन्धित सम्स्यावों के बारे में बताया|

कुछ प्रशिक्षुओं ने स्पीच के द्वारा अपने विचारों कों रखा| इस कार्यक्रम का समापन डाइट व्याख्याता सुनील कुमार के द्वारा किया गया।उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं कों इस कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए बधाई दी साथ ही सभी व्याख्याताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका भी धन्यवाद दिया| इस कार्य्रकम में डाइट के व्याख्याता डॉ श्रवण कुमार, राधा कुमारी,रेखा कुमारी, ज्योति किरण, निकहत परवीन, हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया से विनीत सिंह, अनिल सिंह, आनंद केशरी और सभी प्रथम वर्ष के सभी प्रशिक्षु शामिल हुए थे। कार्यक्रम का संचालन प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु आयुषी कुमारी ने किया|

ओवरलोड बालू लदे तीन ट्रक जब्त

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत बबुरा कोईलवर फोरलेन पर फूहां एसीपी सिंघला प्लांट के समीप सड़क से खनन पदाधिकारी अनुप त्रिपाठी व स्थानीय थाना प्रभारी जयंत प्रकाश ने तीन ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जब्त किया है।

आपको बता दें कि इस फोरलेन पर रोजाना सैकड़ों अवैध व ओवरलोड बालू लदे वाहनों के परिचालन शुरू हो गया है। खनन पदाधिकारी अनुप त्रिपाठी ने दल-बल के साथ दोपहर ओवरलोड बालू लदे तीन ट्रक जब्त कर तुरंत ही आनलाइन एफआईआर के साथ ही तीनों वाहनों से जुर्माना वसूला।

खनन पदाधिकारी की कार्रवाई से ओवरलोड व अवैध बालू लदे वाहन चालक व पासिंग धंधेबाज सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गए थे। छापेमारी में खनन पदाधिकारी अनुप त्रिपाठी के साथ स्थानीय थाना प्रभारी जयंत प्रकाश, एएसआई संतोष कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज राम-लखन प्रसाद सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक आदालत के आयोजन हेतु बैठक

आरा : 14 ,मई, 2022 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, सभी मुंसिफ, सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं सभी न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी के साथ एक बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रंजीत कुमार के प्रकोष्ठ एवं अध्यक्षता में किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रंजीत कुमार ने अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सके इसके लिए सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी से उनका मंतव्य भी जाना। सुलहनीय वादों में निष्पादन हेतु सभी न्यायालय से सूची की मांग की जा चुकी है। जिसके पश्चात पारा विधिक स्वयंसेवक द्वारा उन वादों में नोटिस तैयार कर घर घर जाकर पक्षकारगण को नोटिस तामिला कराएंगे और राष्ट्रीय लोक अदालत से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराने तथा समझौता के आधार पर निष्पादन हेतु विधि सम्मत जानकारी इनके द्वारा दी जाएगी।

जदयू के साथ से भाजपा की सीटें घटीं, राजद की सीट बढ़ी

आरा : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने निकाय कोटे के विधान परिषद की 24 सीटों पर आए परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता व धन-बल के व्यापक पैमाने पर दुरूपयोग और इस बार जदयू के साथ होने के बावजूद भाजपा की सीटें उल्लेखनीय रूप से घट गई है। यह भाजपा के अहंकार व उसकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ साइलेंट विरोध को अभिव्यक्त कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछली बार जदयू के साथ रहते हुए भी राजद महज 3 सीट जीत पाई थी, लेकिन इस बार माले व लेफ्ट पार्टियों के साथ एकताबद्ध होकर लड़ी गई लड़ाई ने रंग दिखाया है और राजद ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. यह स्वागतयोग्य कदम है और इसके लिए इस चुनाव के वोटर धन्यवाद के पात्र हैं। हमारी पार्टी के कामकाज के इलाके गया, पटना, पश्चिम चंपारण व सिवान में महागठबंधन के उम्मीदवारों ने अच्छी सफलता अर्जित की है। आने वाले दिनों में यह एकता और मजबूत होगी।

मिठाई दुकान से एमएलसी तक का सफर

आरा : एनडीए प्रत्याशी राधाचरण साह को जीत की घोषणा होते ही समर्थक उत्साहित होकर नारेबाजी करने लगे| इस दौरान राधाचरण साह जिंदाबाद, नीतीश सरकार जिंदाबाद, एनडीए सरकार जिंदाबाद नारेबाजी होने लगी। साथ ही भोजपुरी गाने की धुन पर समर्थकों ने जमकर डांस किया तथा एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी गई। भोजपुर-बक्सर एमएलसी पद पर राधाचरण साह उर्फ सेठ जी की जीत ने महागठंबधन के गढ़ में मजबूत कील ठोक दी है। दोनों जिला मिलाकर कुल 11 विधानसभा सीटों पर नौ सीट पर महागठबंधन के विधायक है।

वही दोनों जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भी अधिकांश पदों पर महागठबंधन समर्थित जनप्रतिनिधियों ने ही जीत दर्ज की है। ऐसे में माना जा रहा है कि राधाचरण साह ने महागठबंधन के गढ़ में कील ठोंकने का काम किया है। साथ ही एक मजबूत वोट के अंतर से महागठबंधन प्रत्याशी को हराकर सेठ जी ने जीत दर्ज की है। इस चुनाव में तेजस्वी यादव ने भोजपुर में अपनी पार्टी के उम्मीदवार अनिल सम्राट को जिताने के लिए दो बार चुनावी सभा की थी पर तेजस्वी का जोर भी उनके उम्मीदवार को जिताने में नाकामयाब रहा।

वही अनिल सम्राट ने भी कोई कसर नही छोड़ी थी| गायिका अनुपमा यादव, छोटू छलिया समेत अन्य क्षेत्रीय गायकों ने भी अपनी गायकी से अनिल सम्राट को जिताने की की थी लेकिन किसी का जोर नही चला। साथ ही दोनों एमएलसी उम्मीदवार के नामांकन सभा मे भी कई बड़े चेहरों ने आरा में अपने प्रत्याशी की जीत के लिए सभा की पर जीत का ताज सेठ जी को ही मिला। सत्तर के दशक में आरा रेलवे स्टेशन के बाहर मिठाई और जलेबी की दुकान चलाने वाले राधा चरण साह उर्फ सेठ जी ने एमएलसी तक का सफर तय किया है।

काफी संघर्ष करने के बाद शाहाबाद के राजनीतिक क्षेत्र के एक बड़े चेहरे के रूप में उन्होंने अपने को स्थापित किया। लोग उन्हें प्रेम से “सेठ” जी बोलते है। पहली बार सेठ जी ने राजद कोटे से एमएलसी का चुनाव 2015 में लड़ा। उस चुनाव में राजग गठबंधन के प्रत्याशी हुलास पांडेय को 329 मतों से हराया था। महागठबंधन प्रत्याशी सेठ जी को जहां 2854 मत मिला था। वहीं लोजपा-राजग समर्थित प्रत्याशी हुलास पांडेय को 2525 मत मिला था। पर इस बार के चुनाव में सेठ जी को 3343 मत मिले, 1038 वोट के अंतर से उन्होंने दूसरी बार एमएलसी की जीत दर्ज की।

जीत के बाद राधाचरण साह ने कहा कि इस जीत का श्रेय वे पीएम और सीएम का विकास और दोनों जिला के जनप्रतिनिधि सहयोगियों को देते हैं। हमारी ईमानदारी से सेवा से प्रभावित होकर लोगों ने वोट दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार का जो सरकार का कार्यकाल होगा वह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि न्याय के साथ जो विकास की गति चल रही है उसे और गति देना है। उसमें हम लोग सहयोगी बनेंगे।

संदिग्ध स्थिति में आग से झुलस कर सरपंच की बेटी की मौत

आरा : भोजपुर जिला के बिहिया थानान्तर्गत लहंग डुमरिया गांव में गुरुवार को संदिग्ध स्थिति में आग की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई। पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतिका लहंग डुमरिया गांव निवासी मैनेजर यादव की 25 वर्षीया पत्नी निरन्धी देवी थी। उसकी मां पीरो प्रखंड के एयार ग्राम कचहरी की सरपंच हैं। महिला के पिता सास पर जला कर मारने का आरोप लगा रहे हैं हालांकि महिला के ससुराल वालों की ओर से खुद आग लगाने की बात कही जा रही है।

निरन्धी के पति मैनेजर यादव ने बताया कि वह दुबई में प्राइवेट जॉब करता है। कुछ दिन पूर्व छुट्टी में वह गांव आया है। उसकी पत्नी की दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं है। करीब एक महीना से उसका इलाज कराया जा रहा था। गुरुवार को उसने अपने शरीर पर किरासन छिड़कर आग लगा ली। इसमें वह बुरी तरह झुलस गई। आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था। अभी उसे इलाज के लिए पटना ले ही जा रहे थे तभी उसकी मौत हो गयी। शव वापस आरा सदर अस्पताल ले आए जहाँ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। दूसरी ओर महिला के पिता एयार गांव निवासी बृज बिहारी साह ने उसकी सास पर उसे जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बृज बिहारी साह ने बताया शादी के बाद ससुराल वालों के मारपीट के कारण करीब तीन साल पहले उनकी बेटी की दिमागी हालत खराब हो गयी थी। उसका इलाज कोईलवर स्थित अस्पताल में कराया जा रहा है। इससे वह पूरी तरह ठीक हो गयी थी पर दवा चल रही थी। होली के समय उसे ससुराल भेजा था। तब सब कुछ ठीक था। इसी बीच गुरुवार को अचानक उसके ससुराल वालों ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी आग से झुलस गई है। उसे सदर अस्पताल लाया जा रहा है। उसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचे।

वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता विषय पर परिचर्चा आयोजित

आरा : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन भोजपुर जिला इकाई के बैनर तले शुक्रवार भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का विषय था- वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के सचिव दीपक कुमार सिंह ने की। विषय प्रवर्तन करते हुए यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया की आड़ में पत्रकारिता का दुरुपयोग बढ़ा है।

वर्ष 2002 से भोजपुर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की इकाई का गठन होने के बाद सकारात्मक पत्रकारिता को विकसित करने की लगातार कोशिशें हो रही हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए प्रेस क्लब में यूनियन के प्रतिनिधित्व पर भी बल दिया। साथ ही पत्रकारों की एकजुटता और पत्रकार हितो से संबंधित कार्यक्रम में व्यापक भागीदारी की अपेक्षा जाहिर की।

परिचर्चा में शामिल अन्य वक्ताओं ने वरिष्ठ पत्रकारों से सीख लेने, पत्रकारिता में स्वाभिमान की सुरक्षा, पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलो, पत्रकार संगठन का महत्व, गिरती पत्रकारिता को सुधारने की जरूरत, आईडी कार्ड का महत्व, काम के दौरान विज्ञापन का प्रेशर, पत्रकारों की निजी समस्या, पत्रकारों के लिए इंश्योरेंस और कल्याण कोष आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। संबोधित करने वालों में पत्रकार अग्निश कुमार तिवारी, पूनम कुमारी, आलोक कुमार सिंह, डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा, सौरभ कुमार, कमलेश कुमार पांडेय, संजय श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. अनिल कुमार राय, फोटोग्राफर राजीव कुमार मिश्रा, पत्रकार विजय कुमार ओझा आदि प्रमुख थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार दीपक कुमार सिंह ने कहा की इमानदार पत्रकारिता की राह काफी कटीली है। पत्रकारों के लिए आर्थिक संबल बहुत जरूरी है। ईमानदार पत्रकारिता को विकसित करने के लिए परेशानियों से जूझते हुए आगे बढ़ना होगा। इसके लिए पत्रकार यूनियन का मजबूत होना निहायत जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के महासचिव पत्रकार अरुण प्रसाद ने किया। परिचर्चा के बाद सर्वसम्मति से यूनियन के सभी सदस्यों का ग्रुप बीमा कराने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके लिए सभी सदस्यों को प्रतिवर्ष ₹240 प्रीमियम देना होगा।

बैठक में लिए गए प्रस्ताव में यूनियन का बैंक अकाउंट खोलने लेटर पैड का प्रकाशन तथा बैठकों में यूनियन के पदाधिकारियों की उपस्थिति की अनिवार्यता भी शामिल है अगली बैठक 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में यूनियन के कोषाध्यक्ष राधेश्याम पांडे के दिवंगत पिता को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट