दबंगो द्वारा अवरूद्ध किये गए रास्ता अब तक नहीं हुआ चालू
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सादुल्लहपुर में दबंगों द्वारा अब तक रास्ता को अवरुद्ध किया गया है, जिसके कारण वार्ड संख्या 8 के दर्जनों परिवार का घर से निकलना बंद हो गया है। मामले को लेकर ललन ठाकुर ने सीओ श्रीकांत सिन्हा, बिस्फी थाना अध्यक्ष राजकुमार राय को आवेदन देकर रास्ते को खुलबाने का आग्रह किया है।
दिये आवेदन में रास्ते को घेर कर ज़बरन घर बनाने का आरोप है। इधर एसडीओ अशोक कुमार मंडल के निर्देश पर बिस्फी थाना प्रभारी राजकुमार राय सीओ श्रीकांत सिंहा घटनास्थल पर जाकर अवरुद्ध किये जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। लेकिन लेकिन बांस-बल्लियों से घेर कर अवरूद्ध किये गये रास्ते को हटाया नहीं जा सका है। इससे वार्ड संख्या 8 के लोगों में गहरा रोष है। इस बबात सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि अवरूद्ध रास्ते को खोलने की कारवाई की जा रही है, इसमे जो भी लोग संलिप्त पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।
नव पदस्थापित पुलिस निरीक्षक ने दिए कई निर्देश
मधुबनी : जिले के खजौली गुरुवार को आंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में नव पदस्थापित पुलिस निरीक्षक रघुवंश कुमार भानु के अध्यक्षता में थाना अध्यक्षों के साथ एक बैठक हुई। जिसम खजौली थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, राजनगर थाना अध्यक पुरुषोत्तम देव, बाबुबरही थाना अध्यक्ष राहुल कुमार, कलुआही थान बैठक में शामिल हुए।
पुलिस निरीक्षक रघुवंश भानु ने सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया की अपराध नियंत्रण लंबित कांडों के निष्पादन कर बाइक चोरी घटना पर रोक लगाने शराब माफियाओं वह तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजने, विभिन्न कांडों के वारंटी वह फरार अभियुक्त को जेल भेजने का निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित रीडर रंजीत कुमार, खजौली थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, बाबुबरही थाना अध्यक्ष, राहुल कुमार, राजनगर थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम देव अन्य पुलिस मौजूद थे।
नल जल योजना में लापरवाही करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई :- उप विकास आयुक्त
मधुबनी : विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी द्वारा जिले के हरलाखी प्रखंड के अंतर्गत नल जल योजना के अद्यतन कार्य प्रगति की बैठक कर समीक्षा की गई। बताते चलें कि उप विकास आयुक्त, मधुबनी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में नल जल योजना के माध्यम से संपादित कार्यों की अद्यतन स्थिति की क्रमवार समीक्षा की जा रही है।
इस कड़ी में पाया गया कि जिले के हरलाखी प्रखंड के कुल 16 वार्डों में नल जल योजना के अंतर्गत सीधी जल आपूर्ति नहीं हो रही है। वहीं, कुल 13 वार्ड ऐसे हैं, जहां सीधी जल आपूर्ति हो रही है। उक्त बैठक के दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, हरलाखी द्वारा अवगत कराया गया कि जिन वार्डों में अभी तक सीधी जल आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां अगले 10 दिनों में कार्य पूर्ण करा लिया जाएग।
उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है, कि ऐसे किसी भी वार्ड जहां प्राक्कलन के अनुरूप राशि की निकासी कर छिट पुट कार्य कर, शेष कार्य को अपूर्ण छोड़ दिया गया है, वैसे सभी वार्डों को चिन्हित करते हुए संबंधित जिम्मेवार व्यक्ति को दो बार नोटिस जारी किया जाएगा। यदि इसके वावजूद कार्य को पूर्ण नहीं कराया जाता है, तो उनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया जाएगा। अतः सभी संबंधित इसे गंभीरता पूर्वक लें।
टीबी आरोग्य साथी ऐप को व्यावहारिक रूप में उपयोग करें टीबी मरीज
मधुबनी : क्षय रोग से ग्रसित मरीजों का टीबी आरोग्य साथी एप मददगार है। टीबी के मरीज, टीबी आरोग्य साथी मोबाइल एप को व्यावहारिक रूप में प्रयोग करें। इस एप के माध्यम से रोगी न सिर्फ अपनी प्रगति रिपोर्ट देख सकेंगे, बल्कि टीबी से संबंधित समस्त जानकारी भी उन्हें प्राप्त होगी। इससे मरीज अपनी आईडी डाल निश्चय योजना द्वारा मिलने वाली राशि की स्थिति भी देख सकते एवं दवा की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां टीबी से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध है।
एप को व्यावहारिक रूप में प्रयोग को लेकर संचारी रोग पदाधिकारी (यक्ष्मा) डॉ जीएम ठाकुर ने सभी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, एनजीओ पार्टनर्स, आशा दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सीएचओ को निर्देश दिया कि अपने मोबाइल में ऐप को डाउनलोड कर उपयोग करें। साथ ही मरीजों को मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। डीपीसी पंकज कुमार ने बताया मरीज को सुविधा देने की पहल करते हुए उन्हें 2 माह की दवा एक ही बार दी जाएगी। मरीज अपने नजदीकी डॉट सेंटर से जाकर दवा ले सकते हैं।
क्या है एप में
एनटीईपी के तहत पंजीकृत रोगियों के लिए यह डिजिटल रिकार्ड तक पहुंचने के लिए एक पोर्टल की तरह कार्य करता है। इसके अंतर्गत टीबी परीक्षण और उपचार विवरण, विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंच और उपचार या किसी भी जानकारी के लिए अनुरोध किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त टीबी से संबंधित समस्त जानकारी, टीबी जांच एवं उपचार की नजदीकी सुविधा, टीबी के जोखिम का आकलन करने के लिए स्क्रीनिंग टूल, पोषण संबंधी सहायता एवं परामर्श आदि जैसी जानकारी भी ली जा सकती है।
निक्षय पोषण योजना के तहत मिलते हैं 500 रुपये
टीबी के मरीजों को उचित खुराक उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से निक्षय पोषण योजना चलायी गयी है। जिसमें टीबी के मरीजों को उचित पोषण के लिए 500 रुपये प्रत्येक महीने दिए जाते हैं। यह राशि उनके खाते में सीधे पहुंचती है। सरकार की मंशा है कि टीबी के मरीजों में 2025 तक 90 प्रतिशत की कमी लायी जा सके।
हर व्यक्ति की नि:शुल्क जांच व इलाज
जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.जी.एम. ठाकुर ने बताया जिले के सभी प्रखंडों में प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी के मरीजों के इलाज की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है। जहां पर वह अपना इलाज करा सकते हैं. इसके साथ उनको नि:शुल्क दवा भी दी जाती है जो नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। इससे टीबी के मरीजों को काफी सहूलियत होती है। देश के साथ जिले को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प है और इसीलिए टीबी रोग की रोकथाम के विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। टीबी रोगी सघन खोज अभियान में टीबी के लक्षण मिलने पर उसके बलगम की जांच की जाती है। साथ ही टीबी रोग पर नियंत्रण करने के लिए लोगों को सावधानियां बताते हुए जागरूक करने का प्रयास भी किया गया है।
टीबी (क्षयरोग) के लक्षण:
• लगातार 3 हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना
• खांसी के साथ खून का आना
• छाती में दर्द और सांस का फूलना
• वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना
• शाम को बुखार का आना और ठंड लगना
• रात में पसीना आना।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरकार से निकम्मी पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की
मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है मिथिला का हृदयस्थली मधुबनी हमेशा से शांति के लिए प्रसिद्ध रहा है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मधुबनी अपराधियों का केंद्र विंदु बनता जा रहा है। आए दिन हत्याकांड, बलात्कार, लूट, शराब माफियाओं बढ़ता मनोबल, राहजनी, छीनाझपटी, चोरी आमबात हो गई है। मधुबनी पुलिस चैन की नींद में है, और रूटिंग काम कर इतिश्री कर रही है।
पिछले दिनों जिला मुख्यालय के पुरानी बस अड्डा से रात के 9 बजे ही बीच सड़क से एक लड़की को रिक्शा से अपहरण कर अपराधियों ने समीप में ही गैंगरेप किया गया। कहा तो यहां तक जाता है कि प्रमुख अभियुक्त को पुलिस मोटी रकम लेकर भगाने का काम किया है, जो जांच का विषय है। शहर में ही पिछले दिनों ऑफिसर कालोनी में एक महिला के साथ बलात्कार कर हत्याएं हुई थी, जिसका आज तक उद्भेदन नही हो सका। तीन रोज पहले स्टेडियम रोड में गोलीबारी हुई, जिससे शहर एवं जिला के लोग डरे एवं सहमे हुए है। अब अपराधी मधुबनी में आर्म्स भी बेचने पहुंच रहा है, यह सभी मधुबनी पुलिस की निष्क्रियता का ही प्रतिफल है। मधुबनी पुलिस अपनी नकामी छुपाने के लिए शहर में सभ्रांत, सामाजिक, राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने लगा है।
जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय कुमार झा, भोला के संकटमोचन स्थिति आवास पर रात के एक बजे बिना कोई सर्च वारंट, बिना कोई झंझट के, मुकदमा के तलाशी की। न उसमें महिला पुलिस थी और घर के समान को तहसनहस कर दिया। तब जबकि विजय कुमार झा घर नही थे, जिसमे न ही किसी प्रकार की अवैध सामग्री बरामद हुई।
प्रो० झा ने आज इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शहर में हुए जघन्यतम घटनाओं के अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन एवं स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो कि मांग किया है, साथ ही पीड़िता परिवार बालों को सुरक्षा एवं मुआबजा देने की मांग किया है. साथ ही सरकार से निकम्मी मधुबनी पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग किया है।
परिक्रमा मेला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के कल्याणेश्वर स्थान में परिक्रमा यात्रियों व साधु महात्माओं के लिए जन जीवक कल्याण संघ (आरएमपी) व गायत्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ० सुनील कुमार के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। दोनों शिविर का उद्घाटन बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, सीओ सौरभ कुमार व थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान दोनों शिविरों में चिकित्सकों के द्वारा बीमार व अस्वस्थ परिक्रमा यात्रियों को जांच के बाद निःशुल्क दवाइयां दी गयी. निःशुल्क शिविर में सुबह से ही श्रद्धालु की भीड़ लगी रही। जांच शिविर में मौजूद जन जीवक कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० रविन्द्र ठाकुर,प्रदेश युवाध्यक्ष डॉ० गुड्डू कुमार सिंह व गायत्री हॉस्पिटल के संचालक डॉ० सुनील कुमार ने बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। यही सोच के साथ हमलोगों ने निःशुल्क शिविर लगाकर श्रद्धालुओं का सेवा की है।
इस मौके पर उमगांव सीएचसी के पूर्व प्रभारी डॉ० उमेश प्रसाद, मुखिया रमेश मिश्र, आरएमपी संघ के संयोजक डॉ० अविनाश कुमार, डॉ० अमर राम, डॉ० मुनिदेव सिंह, डॉ० प्रवीण रंजन, डॉ० उदय चंद्र यादव, डॉ० श्याम कुमार ठाकुर, डॉ० अरुण कुमार सिंह, डॉ० दुर्गानंद लाल कर्ण, डॉ० राम स्वार्थ यादव, डॉ० विजय साह, डॉ० राम हिर्दय ठाकुर, डॉ० शंकर सिंह, डॉ० राम स्नेही ठाकुर, डॉ० रामवृक्ष मंडल, डॉ० राकेश कुमार, डॉ० वागीश लाल कर्ण, डॉ० रामप्रवेश केसरी, डॉ० अवध नारायण मल्लिक समेत अन्य ग्रामीण चिकित्सक शिविर में सेवा दे रहे थे।
एमएसयू का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रायोगिग परीक्षा व छात्रहित में स्थगित, महाविद्यालय प्रशासन वार्ता को तैयार
मधुबनी : पूर्व से आयोजित मिथिला स्टूडेंट यूनियन का आज से सरकार द्वारा घोषित सभी वर्गों के छात्राओं और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों का मुफ्त शिक्षा व्यवस्था महाविद्यालय में लागू करने के समर्थन में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल होना था, पर महाविद्यालय प्रशासन ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के पूर्व प्रायोगिग परीक्षा एवं छात्रहित का बहाना बना हड़ताल स्थगित कर वार्ता करने को पत्र लिखा महाविद्यालय प्रशासन ने उन्हें मना लिया।
वहीं, छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया छात्र हित को और प्रायोगिग परीक्षा को ध्यान में रखते हुये आज से होने वाली अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तत्काल स्थगित कर दिया गया हैं, लेकिन प्रायोगिग परीक्षा के बाद तक महाविद्यालय प्रशासन अगर हमारी मांगे पूरी नहीं करती है, तो वापिस फिरसे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जाएगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन डी.बी. कॉलेज जयनगर इकाई के प्रतिनिधि मंडल आज 11 बजे महाविद्यालय प्रशासन से वार्ता किया।
परिक्रमा मेला में श्रद्धालुओं की उमड़ी जनसैलाब
मधुबनी : जिले के हरलाखी में मिथिलांचल का ऐतिहासिक पन्द्रह दिवसीय मध्यमा परिक्रमा यात्रा शुरू हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को जनकपुरधाम से विदा होकर भगवान मिथिला बिहारी व किशोरी जी का डोला सीताराम जयघोष के साथ हरलाखी के कल्याणेश्वर स्थान पहुंची। भगवान की डोला के पीछे भजन कीर्तन करते हुए हजारों के संख्या में साधु महात्मा चल रहे थे। भगवान का डोली कल्याणेश्वर स्थान पहुंचते ही भक्तों द्वारा पुष्प की वर्षा कर भव्य स्वागत की किया गया।
वहीं हजारों की संख्या में पहले से मौजूद श्रद्धालुओं ने मिथिला बिहारी एवं किशोरी जी के डोली का दर्शन व पूजा अर्चना की। कल्याणेश्वर परिसर में विश्राम स्थल पर जगह जगह रामलीला, रासलीला, भजन-किर्तन सहित अन्य झांकी होती रही, जिससे क्षेत्र में भक्तिमय का वातावरण बना रहा। ग्रामीणों के द्वारा ठहरने, खाने पीने जैसे अन्य जरूरतों को पूरा किया गया।
हरलाखी बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ सौरभ कुमार व थानाध्यक्ष अनोज कुमार के नेतृत्व में परिक्रमा स्थल पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया। परिक्रमा मेला में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था, महिला पुलिस को भी ड्यूटी पर लगाया गया था। भीड़ को काबू करने में पुलिस के अलावे ग्रामीण युवाओं ने भी अपनी भागीदारी दी।
श्री साईं हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ
मधुबनी : मधुबनी-राजनगर मार्ग में लहरिया गंज मुख्य सड़क किनारे श्री साईं हॉस्पिटल का शुभारंभ हो गया है।हॉस्पिटल का शुभारंभ अवकाश प्राप्त शिक्षक श्यामसुंदर दास एबं अजय लाल गुप्ता की मौजूदगी में संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस अवसर पर अजय लाल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी। इस अस्पताल में बच्चे का इलाज का उत्तम व्यवस्था है।एक ही छत के नीचे हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा आसपास के ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाएगी।इससे यहां आसपास के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा
इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक मुख्य चिकित्सक डॉ० कृष्ण कुमार दास जो एक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं, उन्होंने बताया कि यहां पर बच्चे के इलाज की सारी सुविधाओं के साथ-साथ गायनिक सर्जरी एवं मेडिसिन के इलाज की सारी सुविधाएं मौजूद रहेगी। इस अवसर पर समाजसेवी विजय रमन, कमलेश मिश्र, डॉ० राकेश कुमार, संजय मिश्रा, गणेश पासवान, प्रमोद लाल दास, डॉ० शैलेश, डॉ० सुनील, डॉ० सुमन एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।