डीएम ने किया अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार की समीक्षा
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में अधिनियम एवं नियमों के उपलब्धियों के अनुसार लंबित वादों/अनुसंधान अभियोजन की समीक्षा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) के तहत् पीडि़त आश्रितों को दी जाने वाली अनुदान की समीक्षा, विशेष लोक अभियोजक द्वारा गवाहों एवं वादी को यात्रा भत्ता की विस्तृत समीक्षा की गयी।
स्पीडी ट्रायल के स्पेशल पीपी ने बताया कि कुल 28 केस हैं। सभी केसों को जिलाधिकारी के द्वारा विस्तृत समीक्षा की गयी। स्पेशल पीपी ने बताया कि एससीएसटी थाना के थानाध्यक्ष के स्तर से अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और समन्वय के साथ कार्य करने की नसीहत दी। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभाग द्वारा कुल 272 लाभुकों के बीच 177.51 लाख रूपये दिये गए। केस में सुनवाई के समय आने वाले गवाहों को एक दिन का मजदूरी और भाड़ा दिया जाता है। जिलाधिकारी ने एससीएसटी के थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी केसों का तामिला कराना सुनिश्चित करें।
स्पीडी ट्रायल को गवाही और सुनवाई को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को एक व्हाट्सएप ग्रूप बनाने का निर्देश दिया जिसके माध्यम से सभी केसों की समीक्षा ससमय की जायेगी। बैठक में आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, चन्द्रप्रकाश जिला कल्याण पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, विशेष लोक अभियोजक वकील के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बालू का अबैध खनन जारी, नहीं हो रही कार्रवाई
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय खुरी नदी काली मंडा के पास बालू का अबैध खनन जारी है। शाम ढलते ही बालू माफिया सक्रिय हो जा रहे हैं। कारण स्पष्ट है स्थानीय स्तर पर कार्रवाई का नहीं होना। शुक्रवार की देर शाम से पुनः बालू का खनन जारी है।अधिकारियों के मुख्यालय में न रहने का फायदा बालू माफिया उठा रहे हैं।
पुलिस के स्तर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में बालू माफिया की चांदी कट रही है तो सरकारी राजस्व को जबर्दस्त नुकसान पहुंच रहा है। बता दें इसके पूर्व बुधवार को खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई में बालू लदे एक हाइवा जब्त कर जुर्माना लगाया गया था लेकिन पोकलेन मशीन को यूं ही छोड़ दिया गया था। इससे लोगों को आशंका थी कि कहीं न कहीं अधिकारियों का वरदहस्त बालू माफिया को प्राप्त है। गुरुवार को खनन बंद रहने के बाद शुक्रवार की देर शाम से खनन चालू होने की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती सो चोरी से पर्दा उठाने के लिए काफी है।
घर के आगे खड़ी बाइक की हुई चोरी
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गढ़ पर मोहल्ले के प्रभात कुमार के घर के आगे लगी बाइक की चोरी वाहन चोरों ने कर ली। घटना शुक्रवार की देर रात उस समय की बतायी जाती है जब लोग घर में सो रहे थे।
प्रभात ने बताया कि रोज की तरह अपनी बाइक हीरो हौंडा सीडी डीलक्स BR 27 6682 रात को घर के आगे खड़ी कर दिया करता था। सुबह उठा तो अपने घर के आगे बाइक खड़ी नहीं पाया। आसपास काफी खोज बिन की कुछ नहीं पता चलने पर घटना से हताश पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है.
अल्पसंख्यकों की शिक्षा के लिए खोला गया विद्यालय सरकार को दिखा रहा आईना, विद्यालय का हाल बेहाल
नवादा : जिले के सदर प्रखण्ड क्षेत्र के पटना रांची एनएच 31 मुख्य मार्ग पर ग्राम सोनसिहारी में अल्पसंख्यकों की शिक्षा के लिए खोला गया विद्यालय सरकार को आईना दिखा रहा है। 380 घरों के अल्पसंख्यक बच्चों की पढ़ाई के लिए 82 वर्ष पूर्व उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निर्माण किया गया था। पिछले कई वर्षो से विद्यालय की छत टूट कर उसका बड़ा टुकड़ा गिरने लगा। एक-दो बार दो छात्रा जख्मी हो गई थी। फिलहाल एक से आठ वर्ग के कुल 300 छात्र छात्राओं का नामांकन हैं।
मो. मिराज आलम ने बताया कि पिछले कई वर्षों से विद्यालय भवन जर्जर होने के चलते छात्र छात्राओं को खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश हैं। छोटे-छोटे बच्चों की बेसिक पढ़ाई कमजोर होती जा रही हैं। उन्होंने बताया विद्यालय जर्जर होने की सूचना विभाग को पिछले कई वर्षो से दी जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
ग्रामीण प्रहलाद कुमार, मो राशिद, रोहित कुमार, नदिम्म उद्दीन, मो तहज़ीब, मो नदीम,शाहरियाज आलम, शिशुपाल कुमार, मो जाहिद, मो अली सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया लिखित व मौखिक जानकारी विभाग को देकर भवन निर्माण की मांग कर रहा हूं, परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं हैं।
महिला ने बार बार प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, थाने में आवेदन दे लगायी न्याय की गुहार
नवादा : जिले के अकबरपुर थानाक्षेत्र के नेमदारगंज गांव के संतोष गोस्वामी की पत्नी चांदनी गोस्वामी ने थाने में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उनके साथ घर में घुसकर कुछ शरारती तत्वों ने मारपीट तथा छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था। मामले से सम्बंधित थाने में प्राथमिक दर्ज करवाई गयी थी। जिसका कांड संख्या 84/18 दर्ज है। केस न्यायालय में चल रहा है।
आरोपितों द्वारा केस उठा लेने का दबाव बनाया जा रहा है अन्यथा जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। इसी सदर्भ में शनिवार को उनके और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया। हल्ला करने पर महल्ला के लोग दौड़े तो सभी आरोपी भाग खड़े हुए। इस मामले में विरेंद्र गोस्वामी, रंजीत गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी आदि कई लोगों के विरुद्ध पुनः थाने में मामला दर्ज करवाया गया। दर्ज मामले के अलोक में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा यथोचित कानूनी कारवाई करने का भरोसा दिलाया।
ससुर की हरकतों से परेशान बहू ने पहुंचाया जेल
नवादा : जिले के नगर थाना पुलिस ने मिर्जापुर मोहल्ले से शराब के नशे में धुत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मिर्जापुर निवासी राजेंद्र प्रसाद शराब के नशे में घर में हंगामा कर रहा था। इससे परेशान बहू ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत ससुर को गिरफ्तार कर लिया। जेल भेजने से पूर्व कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। गिरफ्तार ससुर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना देकर मुझे गिरफ्तार करवाया है। उन्होंने कहा कि मैं शराब के नशे घर आया था। इस दौरान बहू आराम कर रही थी। उस समय मेरी जुबान फिसल गई और मेरे मुंह से गंदी गाली निकल गयी। इसके कारण गुस्से में आई बहू ने सूचना पुलिस को फोन कर दे दी।
राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बहू की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि हमारी गलती के कारण बहू ने इतना बड़ा कदम उठया है।