27 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की होगी शुरुआत
मधुबनी : बच्चों में विकलांगता होने के प्रमुख लक्षणों में से एक पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए मधुबनी जिले में भी अंतर्राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 27 फरवरी से की जाएगी. अभियान के दौरान जिले में 6.76 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का है लक्ष्यसिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जो किसी व्यक्ति के शरीर को लकवाग्रस्त कर देता है।
चूंकि छोटे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है इसलिए उसे इस बीमारी से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है. इसे होने से पहले ही खत्म कर देने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. उन्होंने जिले के सभी परिजनों से अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें पोलियो की दवा पिलाकर अभियान को सफल बनाने में जिला स्वास्थ्य विभाग की पूरी तरह सहयोग करने की अपील की। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस के विश्वकर्मा ने बताया पल्स पोलियो अभियान के तहत 27 फरवरी से तक 5 दिनों तक चलने वाले चक्र में जिले के 8,17,715 घरों को लक्षित किया गया है तथा 6,76,759 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना लक्ष्य है।
अभियान की सफलता के लिए टीम का हुआ गठन
अभियान की सफलता के लिए टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में एक आशा और एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलएंगी, दवा पिलाने के बाद बच्चों के और उनके माता -पिता का नाम, गृह संख्या आदि फार्म में भर कर अपने केंद्र में जमा करवाएँगी।
खतरनाक लकवाग्रस्त बीमारी है पोलियो
डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर आदर्श वर्गीज ने बताया कि पोलियो एक खतरनाक लकवाग्रस्त वायरस जनित रोग है. बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उसे पोलियो का खतरा ज्यादा है.यह बीमारी विशेष रूप से रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुँचता है. इससे बचाव के लिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए. पोलियो ड्रॉप के साथ बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण भी करवाना चाहिए जो 12 जानलेवा बीमारियों से बचाए रखता है।
कोविड संक्रमण से बचाव का रखा जाएगा ध्यान
यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा. कर्मियों द्वारा दवा पिलाने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह से मास्क व ग्लव्स का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है।
बीच बाजार से वाहन में लदे भाड़ी मात्रा में शराब समेत धंधेबाज गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कमला रोड के समीप बीच बाजार से पुलिस के द्वारा गस्ती के दौरान एक तीन पहिया वाहन से भाड़ी मात्रा में लदे शराब समेत के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।
इस बबात जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बातया गया पुलिस के द्वारा शराब मामले लगातार करवाई की जा रही हैं। वहीं, रात्रि गश्ती के क्रम में क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल के द्वारा शराब मामले में करवाई की गई हैं। एएसआई बेचन प्रसाद के द्वारा पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्ती के दौरान जयनगर बाजार के मेन रोड स्थित कमला रोड के समीप से एक टेम्पू तीन पहिया वाहन में बोरियों को देखा गया। सन्देह होने पर टेम्पू में रखें बोरियों की जाँच की गई, तो बोरियों में सशराब की बोतलों को पाया गया।
पुलिस बल के द्वारा बीआर07पी6152 नम्बर प्लेट की टेम्पू तीन पहिया वाहन में लदे शराब की खेप जब्त कर समेत धंधेबाज को गिरफ्तार थाना लाया गया। टेम्पू से बोरियों में रखें तीन सौ एमएल की 450 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ है। मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही हैं। वही टेम्पू के साथ जब्त शराब समेत गिरफ्तार धंधेबाज आरोपी दरभंगा निवासी तारकेश्वर राय बातया जाता हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं। वही एक शराबी को भी गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस के द्वारा लगातार करवाई से शराब धंधेबाज और पियक्कड़ों में हड़कम मचा हुआ है।
मिथिला वाहिनी की बैठक हुई, राजकुमार बने नए जिलाध्यक्ष
मधुबनी : आज शुक्रवार को ललित कर्पूरी स्टेडियम, झंझारपुर में मिथिला वाहिनी के झंझारपुर जिला इकाई की बैठक हुई। जिसमें मिथिला वाहिनी प्रमुख सह संस्थापक मिहिर कुमार झा की उपस्थिति मे उपस्थित कार्यकर्ताओं की सहमति से राजकुमार मंडल को मधुबनी जिला प्रमुख के रूप में मनोनीत किया गया। राजकुमार मंडल को जिला प्रमुख के रूप में घोषणा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजकुमार सामान्य सदस्य से शुरुआत करके विभिन्न दायित्वों का निर्वहन और लगातार संगठन के कार्यों को मजबूती प्रदान करते हुए आज झंझारपुर में जिला प्रमुख के रूप में मनोनीत हुए हैं।
सभी कार्यकर्ताओं को इनसे प्रेरणा लेते हुए संगठन के उद्देश्य और कार्यौं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मिथिला वाहिनी मिथिला, मैथिली और मैथिल के चहुंमुखी विकास हेतु संकल्पित संगठन है और राजकुमार इसको और मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने घरों सहित आस पास के लोगों और सरकारी तथा अन्य कार्यालयों में मैथिली भाषा का ही प्रयोग करें, साथ ही दुसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
वहीं, नव मनोनीत जिला प्रमुख झंझारपुर राजकुमार मंडल ने संगठन द्वारा दायित्व दिये जाने पर संगठन और मिथिला वाहिनी प्रमुख के प्रति आभार व्यक्त किया, साथ ही विश्वास दिलाया कि झंझारपुर जिला अंतर्गत आने वाले सभी पंचायतों और गांवों में मिथिला वाहिनी का मजबूत संगठन खड़ा किया जायेगा, जो क्षेत्रीय समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर मजबूती से कार्य करेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक सदस्य विजय कुमार यादव ने संगठन के उद्देश्य और कार्यों को विस्तार पूर्वक बतलाया तथा कहा कि अतिशीघ्र झंझारपुर जिला की इक्कीस सदस्यीय समिति का गठन कर के संगठन के कार्य को गति देना चाहिए। संगठन के कार्यों में सहयोग करने और मजबूती प्रदान करने के दृष्टिकोण से रामलाल तांती को जिला सह प्रमुख के रूप में घोषणा की गई। उपस्थित सभी लोगों ने नव मनोनीत जिला प्रमुख एवं सह प्रमुख को बधाई दिया।
इस कार्यक्रम में बबलु सदाय, ललित झा, श्याम मंडल, रूदल मंडल, राजीव झा, विरेन्द्र कुमार पूर्वे, वैधनाथ पासवान ने भी अपने विचार रखे। इसके अलावा लक्ष्मण सदाय, रणजीत सिंह, रुद्रनाथ राउत, सेवानिवृत्त फौजी देवचंद्र ठाकुर, भोला तांती, सुरेश सदाय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का हुआ समापन
मधुबनी : विशेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय, राजनगर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का समापन हुआ। समापन के दौरान छात्राओं के द्वारा स्वागत गान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत को प्रस्तुति की गई। साथ ही मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० विनोद बैठा को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा उन्हें पाग, माला एवं दोपट्टा से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभ आरंभ में पहले दीप प्रज्वलित किया गया। इस मौके पर वीएसजे कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य हीरानंद आचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। वही राजनगर प्रखंड प्रमुख सुलेखा देवी, उनके पति रविंद्र कुमार ठाकुर, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मिहिर कुमार झा, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० राजकुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के आगामी कार्यक्रम एवं चल रहे कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक स्वयंसेवकों को जानकारी दी, साथ ही इसके फायदे एवं गुण का वर्णन भी किया। साथी से जुड़े रहने पर स्वयंसेवकों को क्या लाभ मिल सकता है, इसका विस्तार जानकारी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं समन्वयक विनोद बैठा ने जानकारी दी। सभी स्वयंसेवकों को सात दिवसीय शिविर में किए गए कार्यों का सराहना करते हुए उन्होंने स्वयंसेवकों को अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया गया, साथ ही मेडल एवं पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ० मिहिर कुमार झा ने की।
वही, कार्यक्रम पदाधिकारी राजकुमार राय के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का संक्षिप्त प्रारूप प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात सात दिवसीय शिविर में स्वच्छता, स्वास्थ शिविर, करोना जागरूकता अभियान, कोरोना से हुई सामाजिक और आर्थिक क्षति पर संगोष्टि पर डॉ० पंकज ने विस्तार जानकारी दी। उसी कड़ी में कोरोना जागरूकता रैली भी निकली गई। शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, साथ ही विषय वस्तु पर विस्तार से चर्चा और दलित बस्ती को गोद लेकर लोगों को किया गया जागरूकता फैलाई गई।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग लेने वाले डॉ० पंकज कुमार, डॉक्टर राजगोपाल संजय श्रेष्ठ, अजीत कुमार, सुमित कुमार, नेहा कुमारी, मधु कुमारी, आरती कुमारी, काजल, दीपा, अंजलि, रीना, माधुरी, संध्या, रुचि आदि छात्राओं ने इस सत्र में भाग लिया।
दो अलग-अलग मामले के आरोपी को भेजा जेल
मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र के स्थानीय बेहटा गांव में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना के मुख्य आरोपी एवं बेहटा गांव निवासी राम चरित्र दास को स्थानीय थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्थानीय मंगती गांव से 37 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया।
इस बबात स्थानीय थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा मंगती गांव में छापेमारी कर 37 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ धंधेबाज बंटी सिंह उर्फ सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ बाद शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि राम चरित्र दास मारपीट की घटना का मुख्य नामजद आरोपी था, उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
भारतीय चेतना पार्टी नगर निगम के सभी पदों पर लड़ेगी चुनाव, मूलभूत समस्याओं को लेकर करेगी परिवर्तन रैली
मधुबनी : नगर के सूरतगंज में स्थित भारतीय चेतना पार्टी कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता मे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल संजय कुमार महतो का कार्यकर्ताओ ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग,माला एवं दोपट्टा पहना कर स्वागत किया।भारतीय चेतना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये कहा की आज देश में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, जिससे आम जनता बुरी तरह त्रस्त है। लोगो का गुजारा चलना मुश्किल हो रहा है। अत्यधिक बेरोजगारी का लोग दंश झेल रहे है।
आर्थिक रूप से लोग कमजोर हो रहे है। आपराधिक वारदाते तेजी से बढ़ रही है। अपराधियों का हौसला बुलंद है। कई जरूरी मूलभूत समस्याओं से लोग महरूम है। सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है।रिश्वतखोरी बढ़ गई है। इन सभी मुद्दों एवं पूनम देवी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पार्टी दिनांक 28फरवरी को समाहरणालय के सामने आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास भूख हड़ताल के साथ प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
दिनांक 06मार्च को पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर अपने विभिन्न पदों के लियॆ चुनाव कराने की घोषणा करेगी। इसके अलावा नगर निगम की समस्याओं को लेकर दिनांक 27मार्च को पार्टी टाऊन क्लब मैदान में विशाल परिवर्तन रैली किया जायेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने घोषणा करते हुये कहा की पार्टी नगर निगम के होने वाले चुनाव में मेयर,उपमेयर एवं जिला पार्षद के सभी सीटों पर पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी।इस मौके पर जिले से आये कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अज्ञात कारणों से कौवों की मौत बनी रहस्यमयी पहेली, जांच में जुटा प्रशासन
मधुबनी : जिले में दो दिनों लगभग दो दर्जन भर कौवों की रहस्यमय तरीके से हुई मौत से इलाके महामारी फैलने की आशंका से लोग परेशान है। मामला मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी केथाही के नसरुद्दीन टोल का है, जहाँ आम के बगीचे में कौवे के मरने से लोगों में दहशत फैल गया है। क्षेत्र के आम बगीचे में कौआ के मरने से लोगों में महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है, जिसको लेकर जिला पशु चिकित्सक को सूचित किया गया है।
मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सकों के टीम के के द्वारा बोन्स सैंपल लेकर लेबोरेटरी में भेजा। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि इसकी जाँच रिपोर्ट एक सप्ताह में आएगा, तब ही कुछ बता पायेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार कौवा एक खेत से दूसरे खेत तक आसानी से पहुंच जाते हैं और पीड़ित कौए एक दूसरे के आसपास मे इकठा हो जाते है। शायद उसी दुर्गंध से हो रही है इन कौवों की मौत। वही, प्रशासन ने कौवों की मृत स्थान और आसपास के क्षेत्रों को सेनेटाइज भी किया गया।
वहीं, मृत कौए की चिकित्सकों की टीम ने जांच सिंपल उठाकर लेबोरेटरी में बंगाल एवं भोपाल के लिए भेजा गया। वही मौके पर पहुंचकर लोगों को सचेत रहने को भी कहा गया है। फिलहाल जिस जगह पर कौवे की इस तरह से मौत हो रही है, इसके वजह से आसपास नहीं जाने की हिदायत भी दी, साथ ही डिस्पोज कर देने से यह कौवों की मृत्यु अब कम होगी।
बीडीओ ने की विकास मित्रों के साथ बैठक
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड के विकास मित्रों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाजिक सुरक्षा पेंशन बृद्धजन पेंशन का जीवन प्रमाणीकरण कबीर अंत्येष्ठि, कन्या विवाह योजना एवं आयुष्मान भारत योजनाओं की प्रगति की बिंदूवार समीक्षा की गई।
इस क्रम में उन्होंने विकास मित्रों को निदेशित करते हुए कहा कि समाजिक सुरक्षा पेंशन एवं बृद्धजन पेंशन के वैसे लाभुक जिनका जीवन प्रमाणीकरण फरवरी 2022 तक नहीं हुआ है, वैसे पेंशनधारी को चिहिन्त कर उनका जीवन प्रमाणीकरण करवा दें। वहीं कबीर अंत्येष्ठि योजना में अबतक प्राप्त आवेदन तथा वैसे लाभुक जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनसे आवेदन प्राप्त कर मुखिया या पंचायत सचिव के पास जमा कर दें।
उन्होंने कन्या विवाह योजना के शेष पुराने एवं नए आवेदनों का निबंधन कराने में भी सहयोग करने तथा पंचायत को लोगों को आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में लोगों को जागरुक करने का निदेश दिया। इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रशांत पटेल, विकास मित्र राजेश्वर राम, विनोद सदाय, लीला देवी, भरत साफी, जगतारणी देवी, रामदेव पासवान, कृष्ण कुमार राम, कृष्णदेव राम अन्य उपस्थित थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट