ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मे ध्वजारोहण के साथ महाशिवरात्रि पर्व के सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत
मधुबनी : आजादी के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर लहेरियागंज के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केन्द्र के स्वदर्शन भवन के सभागार में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित की गई। शिवरात्रि पर्व के सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर ज्ञान मुरली कार्यक्रम के बाद उपस्थित सैकड़ों लोगों ने राजयोग शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम में सेवा केन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी संगीता बहन ने कहा कि समूचे देश में आजादी के 75वें वर्षगांठ को सालभर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केन्द्र जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आध्यात्मिक विषयों की जानकारी देकर लोगों को भारत के प्राचीन स्वर्णिम काल की विरासत तथा अहिंसामुक्त समाज के निर्माण का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने कही कि आत्मा के परिचय से अनुशासित जीवनशैली की प्रवृत्ति बढती है।इससे समाज संगठित होकर सभी में भाइचारे का संबंध प्रगाढ़ होता है।
कार्यक्रम में राजयोगिनी विभा बहन ने कही कि जब समाज में अंधविश्वास एवं भ्रष्टाचार का बोलबाला हो जाता है, तो घोर अंधेरे रात्रि में परमात्मा शिव अवतरित होकर सभी प्राणियों के आत्मा को पवित्रता का अलख जगाने का कार्य करते हैं। कलियुग के अंतिम चरण में भगवान शिव हम सभी आत्माओं को शांति, शक्ति, ज्ञान, पवित्रता, सुख, दया एवं सहनशीलता के गुण धारण करने का उपाय बताते हैं। संसारिक सुखों में लिप्त लोगों को पापाचार एवं कदाचार मुक्त समाज के निर्माण का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में लोगों को व्यसन मुक्ति से छुटकारा पाने के लिए संकल्पित किया गया। कार्यक्रम में नृत्य एवं मनमोहक संगीत कार्यक्रम का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम में जयवीर सिंन्हा, इन्द्रकुमार, लक्ष्मण, दयानंद, शिवकुमार, कमल, दीपक, सुधीर, आरती सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
सरपंच संघ की हुई बैठक, लिए गए निर्णय
मधुबनी : जिले के जयनगर अनुमंडल कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष देवधा उत्तरी पंचायत के सरपंच सुजीत साह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सरपंच संघ अध्यक्ष सुजीत साह ने कहा कि पंचायत चुनाव को तीन महीने से अधिक हो गया है।
लेकिन प्रखंड स्तर के अधिकारियों के द्वारा अब तक सरपंच और पंच के साथ बैठक नहीं किया या बैठक के माध्यम से सरपंचों व पंचों को न्याय व्यवस्था के जानकारी के लिए प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। सुजीत साह ने कहा कि बीडीओ या एसडीओ के न्याय प्रणाली व्यवस्था को लेकर अब तक प्रशिक्षण नहीं दिए जाने के कारण सरपंच व पंच को जानकारी नहीं मिल रही है। जबकि इससे पूर्व पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद सरपंच और कचहरी पंच को बीडीओ के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता था।
इस बैठक में मो० जहांगीर हाशमी, राम अवतार ठाकुर, राम चन्द्र मंडल रिकी देवी, मसीमा खातून, चंदेश्वरी देवी, हाजरा खातून,गुलाब दास, मो जाहिद, चंदेश्वर यादव, वशी अहमद, मीतीन खातून, विजय कुमार यादव एवं संतोष कुमार महतो समेत सभी पंद्रहों पंचायतों के सरपंच व पंच उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाली पीएम नेपाली ट्रेन का उद्घाटन करेगें, आधिकारिक मोहर लगना बांकि
मधुबनी : नेपाली ट्रेन के उद्घाटन को लेकर लेकर नेपाल के अधिकारीयों ने दो तिथि का निर्धारित किया है। नेपाल रेल सूत्रों के अनुसार भारतीय रेलवे, कोंकण ने रेलवे के जयनगर-कुर्थ खंड के आधिकारिक उद्घाटन के लिए दो तिथियों का प्रस्ताव दिया है। कोंकण ने 16 मार्च (28 फरवरी) और 17 मार्च (1 मार्च) की तारीखें प्रस्तावित की हैं। जैसा कि भारत और नेपाल के प्रधान मंत्री वस्तुतः इसका उद्घाटन करेंगे, नेपाल रेलवे कंपनी ने कहा है कि उन्होंने तदनुसार तिथि तय करने का प्रयास किया है। कोंकण ने भारतीय दूतावास को दो तारीखें भेजी थीं। दूतावास ने कहा कि नेपाल सरकार की ओर से एक प्रस्ताव आना चाहिए, कंपनी के महाप्रबंधक निरंजन झा ने कहा।
झा ने कहा, “कोंकण ने हमसे परामर्श करने और उद्घाटन की तारीख तय करने के बाद दूतावास भेजा है। हम पहले ही कह चुके हैं कि हम उद्घाटन के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा, “कोंकण से एक प्रस्ताव भौतिक बुनियादी ढांचा और परिवहन मंत्रालय को सौंपा जाएगा और एक तारीख तय की जाएगी। हम रविवार को औपचारिक रूप से मंत्रालय को सूचित करेंगे।” उद्घाटन दो में से एक तारीख को होता है, हम अभी इसमें देरी करने के पक्ष में नहीं हैं।’
16 महीने पहले भारत से लाए गए दो ट्रेन सेट 20 मार्च से बिना यात्री के चल रहे हैं। ट्रेन संचालन प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके साठ नेपाली कर्मचारी अब अभ्यास कर रहे हैं। कोंकण के चौदह कर्मचारी उन्हें तकनीकी चीजें सिखाने में मदद कर रहे हैं। झा ने कहा कि 26 भारतीय तकनीशियनों में से 14 अब आ चुके हैं और शेष 12 ट्रेन के चलने तक पहुंच चुके हैं। उनके अनुसार कुर्था से जयनगर का किराया साधारण सीट के लिए 70 रुपये और एसी सीट के लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है।
बता दें की पिछले कई सालों से इस अंतरराष्ट्रीय रेल परियोजना का आमान-परिवर्तन के लिए छोटी रेल लाइन बन्द कर दी गयी थी, उसके बाद से यहां के व्यापारी और सीमा पास के लोग केवल इसी रेलखंड के उद्धघाटन के इंतजार में हैं। बरहाल देखना होगा कि ये भी महज पिछले कई तारीखों की तरह मजाक बनके रह जायेगा, या सच मे लाखों-करोड़ों लोगों का सपना सच हो पायेगा।
मुखिया संघ का अध्यक्ष बने वरिष्ठ नरायन झा बधाइयों की लगा तांता
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन के सभागार में गुरुवार को रघेपुरा पंचायत के मुखिया सतीश कुमार मेहता की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित मुखिया का एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखिया ने सर्वसम्मति से प्रखंड मुखिया संघ का चुनाव किया।बैठक में ग्राम पंचायत नाहस रुपौली उत्तर के नवनिर्वाचित मुखिया वशिष्ठ नारायण झा को निर्विरोध मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चुना गया।
नवनिर्वाचित मुखिया संघ अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा ने बताया कि उपाध्यक्ष मो० सवाउद्दीन, महासचिव अविनाश कुमार पासवान, सचिव अमरेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष ललिता देवी एवं संयोजक सुनील कुमार चौधरी को बनाया गया है। इस बैठक में मुखिया सुधीर कुमार, सतीश मेहता, सुरेश कुमार, राजेंद्र पासवान, बेचन सहनी, मो० हसनैन, ललिता देवी, गुंजा देवी, जिवछी देवी, शहनाज बेगम, सबीहा परवीन, फुल कुमारी आदि उपस्थित थे।
विधायक समीर महासेठ ने विश्वप्रसिद्ध उग्रनाथ महादेव मंदिर मे महाशिवरात्रि पर्व समारोह के आयोजन का लिया जायजा
मधुबनी : जिले के पंडौल प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर में स्थित विश्वप्रसिद्ध मंदिर उग्रनाथ महादेव मंदिर में श्रीश्री 108महादेव मेला समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व का धूमधाम से आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर मधुबनी नगर से राजद विधायक सह राष्ट्रीय प्रवक्ता समीर महासेठ ने मंदिर एवं मंदिर के सभी परिसर का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर कमिटी के पदाधिकारियो एवं सदस्यों के साथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ कई अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिये।
चर्चा में मंदिर की जमीन को असामाजिक तत्वों द्वारा की गई अतिक्रमण पर भी की गई। कमिटी के सदस्यों ने मंदिर के जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का विधायक से निवेदन किया। इस मुद्दे पर विधायक समीर महासेठ ने सहमति जताते हूये कहा की जल्द ही प्रशासनिक पदाधिकारियो से बातचीत करके मंदिर के जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर अंचलाधिकारी नन्दन कुमार, सचिव गणेश नारायण ठाकुर, कोषाध्यक्ष मोहन झा, उपाध्यक्ष अमरेन्द्र मोहन झा एवं सदस्यों में राघवेंद्र झा, जीबछ यादव, सज्जन महतो, नरेंद्र कुमार झा, रामदेव दास, रोहित कुमार यादव, गुणा साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मेला महाप्रबंधक ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये बताया की दिनांक 28फरवरी 2022को उगना महोत्सव,01मार्च 2022को शिव विवाह महोत्सव एवं 02मार्च को शिव दर्शन का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया जायेगा। जिसके लियॆ मेला समिति द्वारा की जा रही तैयारी अंतिम चरण में है। मेले में नेपाल सहित कई राज्यों के श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओ की सुविधा एवं स्वागत के लियॆ महाशिवरात्रि मेला प्रबंध समिति एवं स्थानीय ग्रामीण पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे।उन्हें किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा। मेला में अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुये मेला समिति द्वारा कड़ी सुरक्षा की भी व्यवस्था की जा रही है। आपको बता दे की मिथिला के महान कवि कोकिल विधापति प्रेम भक्ति से प्रभावित होकर त्रिलोकपति श्री महादेव जी स्वयं उगना का रूप धारण कर विधापति के साथ नौकर बनकर रहने लगे।
वर्षों बीत जाने के बाद मां पार्वती बहुत व्यथित हो रही थी। श्री महादेव जी को कैलाश लाने के लियॆ व्यग्र थी। एक समय विधापति राजा शिवसिंह के दरबार में उगना के साथ उसी स्थान होकर जा रहे थे। निर्जन स्थान पाकर माँ पार्वती के माया शक्ति के प्रभाववश विधापति को जानलेवा प्यास लगी। विवशतावश उगना,श्री महादेव जी के रूप में प्रकट होकर अपनी जटा से गंगाजल लेकर विधापति की प्यास बुझाई। मिथिला के प्रख्यात महादेव स्थलों में एक श्री उग्रनाथ महादेव मंदिर भवानीपुर के नाम से प्रसिद्ध है, जहां भक्तों की हर मनोकामनाए सरलता एवं सहजता से पूरी होती है। यहाँ प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यह स्थान मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड मुख्यालय से 02किलोमीटर पूरब में अवस्थित है।
जिले में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हमारी प्राथमिकता में :- जिलाधिकारी
मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा आगामी राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के मद्देनजर नगर भवन, मधुबनी का निरीक्षण किया गया।
बताते चलें कि दिनांक 14 से 16 मार्च 2022 के दौरान जिले में राज्य स्तरीय बैडमिंटन बालक अंडर 14, 17 एवं 19 के टूर्नामेंट का आयोजन वॉटसन उच्च विद्यालय स्थित खेल भवन एवं नगर भवन स्थित बैंडमिंटिन कोर्ट में आयोजित किया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।जिलाधिकारी द्वारा नगर भवन में पूर्व से निर्मित बैडमिंटन कोर्ट की स्थिति को देखते हुए इसे अविलंब मरम्मत करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि नगर भवन, मधुबनी के सम्पूर्ण काया कल्प के लिए विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा जा चुका है, जिसकी राशि शीघ्र ही जिले को प्राप्त हो जाएगी। चूंकि राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए आसन्न राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को देखते हुए इसे तत्काल मरम्मत कर दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने नगर भवन में पर्याप्त रौशनी के लिए बिजली की अच्छी व्यवस्था करने और साफ सफाई के बेहतर इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए राज्य भर से आने वाले लगभग पांच सौ खिलाड़ियों के अतिरिक्त खेल पदाधिकारियों एवं तकनीकी स्टाफ के लिए आवासन की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि समूचे राज्य से खिलाड़ियों का मधुबनी जिले में आगमन हो रहा है। वे अपने साथ जिले की सुखद यादें ले कर वापस जाएं, यह सुनिश्चित करना जिला प्रशासन, मधुबनी की प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों को ठहरने एवं भोजन हेतु उत्तम सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को विभिन्न कोषांगों जैसे स्वागत कोषांग, आवासन कोषांग, कार्यक्रम आयोजन कोषांग आदि के माध्यम समय समय पर आयोजित होने वाली गतिविधियों की सटीक जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने आवासन एवं टूर्नामेंट आयोजन स्थल पर समुचित पेयजल, रौशनी एवं शौचालय के इंतजाम के साथ साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और विधि व्यवस्था संचालन हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि पारदर्शी खेलों के आयोजन से राज्य और देश को बेहतर खिलाड़ी मिल सकेंगे। अतः रिजल्ट की जानकारी को वेबसाइट के माध्यम से भी जारी किया जाए।
उन्होंने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु अलग अलग कोषांगो में बेहतर समन्वय पर बल दिया और एक सफल आयोजन के लिए तत्परता से सभी दायित्वों के निर्वाहन के निर्देश दिए। इस मौके पर अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधुबनी, विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी, आलोक कुमार, जिला सूचना पदाधिकारी, मधुबनी सहित आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट